Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

रामनगर में 17 अवैध मदरसों पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई!

GJGaurav Joshi
Jul 09, 2025 13:34:04
Nainital, Uttarakhand
एंकर.-उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक कुल 17 अवैध मदरसों को सील किया गया है. रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ माह में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, वे सभी रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। प्रशासन द्वारा की जा रही यह कार्रवाई शिक्षा एवं भवन मानकों की जांच के आधार पर की जा रही है,जिन मदरसों की वैधता,पंजीकरण और संचालन संबंधी दस्तावेजों में खामियां पाई गईं,उन्हें चिन्हित कर बंद किया गया है. अब तक सील किए गए मदरसों की सूची इस प्रकार है: 1.-मदरसा अनवार उल कुरान, एजुकेशनल सोसायटी बिलाली मस्जिद गुलरघट्टी रामनगर. 2.-मदरसा गुलशन-ए-गोसिया, नूरी मस्जिद, खताड़ी, रामनगर. 2.-मदरसा दारूल उलूम गुलशने रजा, इन्द्रा कॉलोनी, खताड़ी रामनगर. 4.-मदरसा फेज़ाने रजा, आशियाना कॉलोनी, भवानीगंज, रामनगर. 5.-मदरसा मिफतुल उलूम, जामा मस्जिद रामनगर. 6.-मदरसा अरबिया शिफा उल उलूम अहले सुन्नत बल जमात, पूछड़ी फौजी कॉलोनी, रामनगर. 7.-मदरसा नासिर उल उलूम एजुकेशनल सोसायटी, कदीमी मस्जिद, गुलरघट्टी. 8.-मदरसा इस्लामिया आर्बिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशनल सोसायटी रामनगर. 9.-मदरसा गुलशन ए बगदाद एजुकेशनल प्रबंध समिति, साबरी रामनगर. 10.-मदरसा मुफ्ती-ए-आज़म-ए-हिंद एजुकेशनल सोसायटी, आला हजरत मस्जिद शक्तिनगर रामनगर. 11.-मदरसा इमाम अहमद रजा, आदर्श नगर, गुलरघट्टी, रामनगर. 12.-मदरसा दारूल उलूम चिश्तिया, मनिहार मस्जिद, ढिकुली रामनगर. 13.-मदरसा रजा दारूल उलूम, छप्पर वाली मस्जिद, रामनगर 14.-मदरसा बनातुल उलूम, मोहल्ला खताड़ी, निकट छप्पर वाली मस्जिद, रामनगर 15.-मदरसा गुलशने अज़ीज़िया, जामा मस्जिद, टांडा मल्लू, पुरानी बस्ती, रामनगर 16.-मदरसा तुल मदीना, हुसैन रजा मस्जिद, भवानीगंज, काशीपुर रोड, रामनगर 17.-मदरसा फेज़ानी आला हजरत रजा, चांद मस्जिद, टांडा मल्लू, रामनगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेजों और अनुमति के संचालित किसी भी संस्थान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,यह कार्रवाई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है. Byte.-प्रमोद कुमार(एसडीएम रामनगर)
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top