Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

रीवा में साइबर धोखाधड़ी: बुजुर्ग ने आत्महत्या की, तीन आरोपी गिरफ्तार!

AMAjay Mishra
Jul 09, 2025 13:34:35
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा में साइबर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ठगी का शिकार होकर एक बुजुर्ग ने अपनी जान दे दी। रीवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 38 निवासी सरोज दुबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि सरोज दुबे ने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें पुराने नोटों और सिक्कों के बदले भारी रकम का लालच दिया गया था। इस झांसे में आकर सरोज दुबे ने ठगों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपियों ने उनसे टैक्स और अन्य चार्जेस के नाम पर 37,000 रुपये ठग लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के बाद भी आरोपी लगातार और पैसों की मांग कर रहे थे और फोन व व्हाट्सएप पर दबाव बना रहे थे। इसी मानसिक तनाव से परेशान होकर सरोज दुबे ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। एक संयुक्त टीम को राजस्थान के अलवर भेजा गया, जहां से जुबेर खान, यासीन मोहम्मद और शब्बीर खान नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों राजस्थान के किशनगढ़ बास के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को रीवा लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी से बचाव और जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया है। बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top