Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

जर्जर स्कूल में दो कमरे, क्या बच्चों की जान खतरे में है?

Randhir Nidhi
Jul 04, 2025 05:03:34
Gumla, Jharkhand
जर्जर भवन, मात्र दो कमरे, शिक्षक भी दो ही, पढ़ाई पहली से आठवीं तक हाल चैनपुर के घुसरी पुरनाडीह में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का गुमला। गुमला जिले से एक चिंतित करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां दो कमरे और दो शिक्षकों के सहारे आठ कक्षाओं की पढ़ाई किसी तरह खींची जा रही है। भवन जर्जर है, सुविधाएं ना के बराबर, लेकिन बच्चों को पढ़ाई तो करनी ही है। जी हाँ, चैनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुसरी पुरनाडीह की जमीनी हकीकत यही है। "ये दृश्य किसी आपदा के बाद के नहीं, बल्कि आज के झारखंड के एक सरकारी स्कूल के हैं।" "चैनपुर के घुसरी पुरनाडीह में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में केवल दो कमरे हैं… और वहीं से चलती है पहली से आठवीं तक की पढ़ाई।" "दो ही शिक्षक हैं, जो सभी क्लासों को एक साथ पढ़ाने के लिए विवश हैं। एक ही कमरे में किचन भी है और ऑफिस का काम भी वहीं होता है।" ग्रामीणों का कनना है कि "बच्चा लोग डर के मारे पढ़ाई करता है… भवन गिरने का डर रहता है, लेकिन कहां जाएं? और स्कूल दूर है…" वहीं शिक्षक बताते हैं - "क्लास चलाना बहुत कठिन हो गया है… दो शिक्षक से कैसे आठ कक्षाएं चलाएं, ऊपर से भवन भी जर्जर है। "विद्यालय भवन की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों की जान को खतरा है। लेकिन क्षेत्र में कोई दूसरा स्कूल नजदीक न होने के कारण ग्रामीण बच्चों को यहीं पढ़ने भेजने को मजबूर हैं।" डीएसई नूर आलम खान का कहना है कि "जिले के करीब 20 से 25 प्रतिशत स्कूल भवन जर्जर हैं। हमने 245 स्कूलों की रिपोर्ट रांची परियोजना कार्यालय को भेज दी है। इस विद्यालय का नाम भी शामिल है। हम डीएमएफटी फंड से जल्द भवन बनवाने का प्रयास कर रहे हैं और जिला प्रशासन और जेईपीसी कार्यालय को भी फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा।" बहरहाल भवन जर्जर है, शिक्षक कम हैं, सुविधाएं नहीं… लेकिन पढ़ाई जारी है — क्योंकि बच्चों का हक है शिक्षा। अब देखना होगा कि प्रशासन कब नींद से जागेगा और इन बच्चों को एक सुरक्षित स्कूल भवन मिलेगा या नहीं। वाइट - 1नूर आलम डीएसई गुमला 2 ईश्वर खेस मुखिया 3 देवसाई उरांव प्रभारी प्रधानाध्यापक 4 मनीयालो देवी (ग्रामीण महिला) 5 चेरु मुंडा (ग्रामीण ) 6 रतिया मुंडा ( ग्रामीण)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement