Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की आत्महत्या, आरोपी फरार!

PPPraveen Pandey
Jul 18, 2025 14:31:47
Kanpur, Uttar Pradesh
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या, आरोपी फरार एंकर-रावतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली थी और करीब एक महीने पहले अपनी बड़ी बहन के घर रावतपुर आई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाले युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी कुछ तस्वीरें खींच लीं और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। V/O-दरसल कानपुर देहात की रहने वाली युवती के कानपुर के रावतपुर में अपनी बहन के यहां आई थी। बहन के यहां फरवरी में बेटी के छठी कार्यक्रम था ।तब से युवती अपनी बहन के यहाँ है। इसी दौरान युवक से उसकी जान-पहचान हुई ।मिलना जुलना हुआ। जिसके बाद युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवक ने युवती को रात में मिलने के लिए दबाव बनाना शुरू किया और मना करने पर फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती के जीजा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने युवती को फटकार लगाई और मिलने से मना किया। लेकिन युवक के लगातार दबाव और बदनामी के डर से युवती ने देर रात कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही रावतपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इस बीच, आरोपी युवक और उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट_कपिल देव सिंह एडीसीपी पश्चिम
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top