Back
मंडला में मूसलाधार बारिश: जान जोखिम में डालकर नाला पार करते लोग!
VMVimlesh Mishra
FollowJul 08, 2025 09:01:18
Mandla, Madhya Pradesh
मंडला - जिले में जारी है मूसलाधार बारिश का दौर ।
जान जोखिम में डाल उफनते नाला को पार कर रहे लोग ।
जंतीपुर पहुंच मार्ग का नाला पार करते दिखाई दिए लोग ।
अपनी जान की परवाह किए बगैर नाला पार करने का वीडियो आया सामने ।
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAJEET SINGH
FollowJul 08, 2025 15:31:27Jaunpur, Uttar Pradesh:
अजय राय का योगी सरकार पर हमला, कहा – यूपी में कानून नहीं, जंगल राज चल रहा है
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। जौनपुर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में अजय राय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों का भी खुलासा किया।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन निर्माण के कार्य में जुटी है और बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मज़बूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी और जिन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया जाएगा।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अजय राय ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है, यहां जंगल राज चल रहा है। कभी पैर में गोली मार दी जाती है, तो कभी फर्जी एनकाउंटर कर दिया जाता है।" उन्होंने जौनपुर निवासी मंगेश यादव के मामले का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि उसे फर्जी एनकाउंटर में मारा गया और झूठा लुटेरा बताकर उसकी छवि खराब की गई, जबकि उसके घर में तो सीमेंट की छत तक नहीं थी।
अजय राय ने बताया कि बनारस में सुबह-सुबह दो हत्याएं हो गईं, जिससे साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। उन्होंने गाजियाबाद के मुरादनगर की घटना का भी उल्लेख किया, जहां एक युवक को बदमाशों ने उसके घर पर और फिर थाने के बाहर गोली मार दी, जब उसके पिता थाने में शिकायत दर्ज करा रहे थे।
उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ का जंगल राज अब जनता समझ चुकी है। 2027 में जनता उन्हें वापस मठ भेज देगी।"
अजय राय की इस प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 15:31:19Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन... देवरिया
एंकर.. देवरिया जनपद में आज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित और इनामिया अपराधी चंदन यादव के गांव में मुनादी कराई।
पुलिस ने बाकायदा गांव में डोल बजाकर मुनादी कराई।
गांव के लोग जब इकट्ठे हो गए तो पुलिस ने बताया कि चंदन यादव इनामिया अपराधी है।
जो भी उसकी सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम भी दिया जाएगा।
भलूअनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस दौरान भलुअनी कस्बे और गांव में बाकायदा ढोल बजाकर मुनादी कराई और अपराधी चंदन यादव के घर पर नोटिस भी चस्पा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही ।
वही आपको बता दे इस मुनादी अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को सतर्क करना और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश देना और जनता का सहयोग प्राप्त करना है ।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 08, 2025 15:31:13Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
दारोगा की साथियों संग मिलकर विलेन वाली करतूत का खुलासा।
ACP पनकी की जाँच में हुआ चौकाने वाला खुलासा।
MP क्राइम ब्रांच बनकर व्यापारी को घर से उठाया।
दारोगा ने अपनी चौकीक्षेत्र के होटल में रातभर रख की पिटाई।
व्यापारी व उसके परिजनों को धमकाकर वसूले 3 लाख।
3 लाख वसूलने के बाद व्यापारी को छोड़ दिया।
डीसीपी वेस्ट से शिकायत के बाद पनकी ACP दी गई थी जाँच।
ACP की जाँच में किदवई नगर चौकी प्रभारी दरोगा प्रवास शर्मा दोषी।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर बोले जल्द खुलासा कर कठोर कार्रवाई होगी।
सचेंडी के सिद्धपुर गांव निवासी को अगवाकर वसूले गए 3 लाख रुपये।
स्लग:_दरोगा बोला-5 लाख नहीं दिए तो एनकाउंटर कर दूंगा
- कानपुर में व्यापारी को अगवा कर होटल में बनाया बंधक, 3 लाख लेकर छोड़ा।
एंकर:_कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक खाकी वर्दी धारी दरोगा ने अपने साथियों के साथ सचेडी थाना क्षेत्र से एक व्यापारी को अगवा कर लिया। इसके बाद उससे 5 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर धमकाते हुए कहा-'अगर पैसे नहीं दोगे, तो तुम्हारा एमपी में एनकाउंटर कर दूंगा।' जिसके बाद पीड़ित व्यापारी को दरोगा ने होटल में बंद करके जमकर पीटा और अपनी ही गाड़ी में शहर में घूमता रहा इसके बाद व्यापारी ने अपनी पत्नी से 3 लाख रुपये मंगवा कर दरोगा को दिए इसके बाद दरोगा ने व्यापारी को छोड़ दिया। पूरे मामले की पीड़ित व्यापारी ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की जिसमें आरोपी दरोगा पर जांच के बाद दोषी पाया गया है।
V/O-दरसल पूरा मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का है । सचेंडी के सिद्धपुर सीढ़ी गांव निवासी दुकानदार राम बहादुर ने बताया कि 2 जुलाई को पांच लोगों ने एक साथ मेरी दुकान छापा मारा था। पहले दो लोग कार से उतरकर सिगरेट लेने आए थे। हमने कहा कि हमारी दुकान पर सिगरेट नहीं है। इसके आधे घंटे बाद वापस आए और खुद को एमपी क्राइम ब्रांच पुलिस बता पांच लोग काली गाड़ी से अगवा कर किदवई नगर के एक होटल ले गए थे। जहां रातभर पीटा गया। इसके बाद छोड़ने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड रखी। अगले दिन सुबह किदवई नगर चौकी ले जाया गया, जहां फिर मारपीट कर पैसे मंगवाने का दबाव बनाया गया। मैं बार-बार हाथ पैर जोड़कर यही पूछता रहा कि साहब मेरा कुसूर क्या है, दरोगा जी बस बार-बार यही कह रहे थे कि 5 लाख मंगा ले नहीं तो तेरा एमपी ले जाकर एनकाउंटर कर दूंगा।
इसके बाद दरोगा ने घर पर फोन कर पैसे मंगवाने के लिए दवाब बनाया।जिसके बाद व्यापारी ने पत्नी से पैसे मंगवाए। तमाम बार हाथ-पैर जोड़ने के बाद दरोगा जी 3 लाख में राजी हो गईं। इसके बाद उसे बर्रा बाइपास होते हुए पनकी, गंगा बैराज घुमाते हुए वापस उसी होटल पर लाया गया। उसी रात पीड़ित की पत्नी, साला और मौसा रुपये लेकर पहुंचे। इस पर पीड़ित के मौसा को साकेत नगर के पराग दूध डेयरी के सामने बुलाया गया और कार में बैठाकर रुपये लिए गए। इसके बाद कुछ आगे जाने के बाद दोनों को उतार दिया गया।
जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर अपने घर पहुंचे तो परिवार में बात करने के बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत सचेंडी थाने में जा पहुंचा और अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी सचेंडी पुलिस को दी, इसके साथ ही इस पूरे मामले से पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया।
इसके बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच पनकी एसीपी शिखर को सौंपी गई । इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की साथ ही पीड़ित के बताए हुए घटनास्थलों पर जाकर मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिली है मगर एसीपी से बात करने पर जानकारी मिली है जिसमें किदवई नगर थाने के दरोगा की भूमिका संदिग्ध मिली है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई और सस्पेंड किया जाएगा।
बाइट:_राम बहादुर (पीड़ित व्यापारी)
बाइट:_ आशुतोष कुमार(एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर)
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 15:31:03Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ...0807ZUP_SRN_CHATURMAS_R
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....राष्ट्रीय योगी राष्ट्र गौरव भाव लिंगी संत दिगंबर आचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी महाराज ने आज दिगंबर चर्या के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए चतुर मांस कलश स्थापना और एक मुनि के जीवन चर्या पर प्रकाश डाला
दिगंबर आचार्य श्री 108 विर्मसागर महाराज जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिगंबरमुनि की चर्या पर प्रकाशडालते हुए कहा कि एक व्यक्ति के जीवन में जब भी वैराग्य की भक्ति उत्पन्न होती है और वह संत मार्ग पर चलना चाहता है तो उसे पहले भारतीय त्याग तो हो जाते हैं परंतु सबसे अधिक जरूरी है अंदरूनी त्याग अपने मन से राग द्वेष को दूर करना सभी को समान समझना सभी को एक देश में समझते हुए आशीर्वाद देना यह नहीं सोचा कि यह मेरा प्रिय है यह मेरा दुश्मन है क्योंकि बाहर से त्याग करना दूसरों को दर्शन आसान है परंतु सबसे अधिक मुश्किल है अपने अंदरूनी राग द्वेष लालच को खत्म कर सभी पर प्रेम की वर्षा करना सभी को समान भाव देखना उन्होंने कहा कि दिगंबर मुनि दीक्षा के साथी नंगे पांव यात्रा करते हैं क्योंकि वहां से चलने पर वहां के नीचे किसी भी जीव के आने का खतरा है और दिगंबर मुनि अहिंसा परमो धर्म में यकीन करते हैं चाहे वह परिवार हो समाज हो देश या संपूर्ण सभी को अहिंसा परमो धर्म का पालन करना चाहिए और यही एक भावना ऐसी है जिससे सभी राग द्वेष क्लेश और दुश्मन की भावना भी समाप्त हो जाती है उन्होंने कहा कि मनी चार पग की दूरी नीचे देखते हुए विहार करता है ताकि कोई भी चीज उसके पैरों के नीचे ना आ जाए वह 24 घंटे में एक बार आहार लेते हैं और वह भी विधि लेकर उठाते हैं और यदि वह विधि नहीं मिलती तो उसके बाद अगले दिन आहार के लिए उठते हैं उन्होंने बताया कि स्वाध्याय समायिक प्रतिक्रमण आहार धर्म का प्रचार प्रसार धार्मिक कक्षाएं के द्वारा ज्ञान की प्रभाव ना फैलाना प्रभु की भक्ति सभी मुनि की चर्या में आते हैं मुनि की चोरियां सुबह 3:30 बजे प्रारंभ हो जाती है और भक्तों के लिए केवल 10:00 बजे तक रहती है। उसके बाद मुनि श्रीजी आर्यिका जी प्रतिक्रमण और स्वाध्याय करती हैं जो की तपस्या का एक अंगहै। आचार्य श्री जी ने बताया कि 10 जुलाई 2025 को सहारनपुर के जैनबाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर की में चातुर्मास कलश स्थापना होगी जिसमें बाहर अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे जो भी पुण्यशाली श्रावक होगा उसी के कर कमल से उनके निर्देशन में कलश स्थापना होगी उन्होंने बताया कि अब चार माह सावन और भाद्र पक्ष सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति हो जाती है जिसके कारण जीवों की मृत्यु होने की संभावना प्रबल हो जाती है ऐसे में जैन संत चार महा एक स्थान पर रुकते हैं ताकि जीवो की मृत्यु ना हो। उन्होंने बताया कि इस दौरान संत अपने ज्ञान रूपी गंगा से श्रावको को सराबोर करते हैं और बताते हैं कि सूर्य अपनी प्राचीन से उग रहा है केवल आपको अपने मन और दिमाग के खिड़की दरवाजे खोलने हैं ताकि ज्ञान की रोशनी से आप स्नानीभूत हो सके। उन्होंने बताया कि संत नंगे पांव इसलिए चलते हैं क्योंकि वह सभी का त्याग कर चुके होते हैं ना वह धन रखते हैं ना वस्त्र रखते हैं ना ही किसी चीज की लालसा करते हैं वह केवल अपनी तपस्या में ही रहते हैं प्रभु की आराधना करते हैं।
इस दौरान जैन समाज सहारनपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन संरक्षक राकेश जैन से सहित जैन समाज के महामंत्री संजीव जैन और अन्य लोग उपस्थित रहे
बाइट.... दिगम्बर आचार्य श्री 108 विर्मसागर महाराज जी
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 08, 2025 15:30:37Varanasi, Uttar Pradesh:
कैंट रेलवे स्टेशन पर देह व्यापार में शामिल महिलाओं ने काटा बवाल वीडियो वायरल.
वीडियो में मारपीट करते दिख रही महिलाओं को देह व्यापार में बताया जा रहा लिप्त.
कुछ दिन पहले वीडियो में दिख रही एक महिला को मारपीट के आरोप में भेजा गया था जेल.
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 15:30:31Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
खुद बीमार हुआ जिला अस्पताल,खुद इलाज की जरूरत
जिला अस्पताल में अवस्थाओं का अंबार
मरीजों को नहीं मिलती व्हीलचेयर और स्ट्रेचर
रेडियोलॉजिस्ट विभाग के पास लगा दी है बेरिकेडिंग
बुजुर्ग और गंभीर बीमार मरीजों की बढ़ गई है मुश्किलें
मरीज के रूप में कंधे पर ढो रहे जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं
मरीजों को चिकित्सकों तक पहुंचने में होती परेशानी
साईं की तकिया चौराहे वाला गेट कर दिया है बंद
जिला अस्पताल की बेबसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 15:30:23Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और प्रशासनिक अव्यवस्था बना जलभराव का कारण
समाजसेवी सावित्री चाहत ने किया अनोखा प्रदर्शन
जलभराव में सावित्री चाहत ने ली समाधि
कई घंटे तक जल समाधि में रही सावित्री चाहर
वीडियो वायरल होते ही मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी
सावित्री देवी जलभराव खत्म न होने तक समाधि में रहने की बात पर अड़ी
ग्राम विकास अधिकारी बोले,जल्द ही कराई जाएगी जल निकासी
इसी क्षेत्र में है कई स्कूल और धार्मिक स्थल
आगरा के अकोला ब्लॉक के मनकेड़ा गांव का मामला
बाइट ग्राम विकास अधिकारी
बाइट सावित्री चाहर
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
SMUGLER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने गश्ती के दौरान 344 किलोग्राम गांजा जब्त के साथ लक्जरी कार बाइक और मोबाइल किया बरामद।
बासोपट्टी थाना के जानकीनगर कंपनी ने की कार्रवाई। SSB कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ एक लावारिस कार से बरामद किया गया। तस्करी का प्रयास भारत में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख बतायी जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त कार बाइक और मोबाइल के नंबर से तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। कार का नंबर बिहार का ही है।
2
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या,बारदात फुलपरास थाना क्षेत्र के बोहरवा गांव के पास की है। मृतक की पहचान बोहरवा गांव निवासी बद्री यादव के तौर पर हुई है। बद्री यादव का शव गांव से तीन किलो मीटर दूर गेहूंमां नदी के पास से बरामद हुआ है।। ग्रामीणों की माने तो अपराधी बद्री यादव को रात में उसके घर से अपहरण कर ले गया और गोली मारकर हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।हालांकि अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
14
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।एक ओर जहां नगाड़ा झूम कर बजाया जा रहा था तो वहीं अलम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।आज निकलने वाले तीजे के जुलूस में मेवे से बना अलम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं गुलाब और चमेली के फुलों से बना अलम श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर उमस भरी गर्मी को देखते हुए चौक, दालमंडी,नई सड़क, शेख़ सलीम फ़ाटक,पितरकुंडा, लल्लापुरा, फातमान तक के पुरे रास्ते सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर श्रृद्धालुओं को खानेका सामान और पानी बांटे।
14
Share
Report
Madhubani, Bihar:
ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी पुलिस ने सीता देवी हत्या कांड का किया खुलासा। 24 घण्टे के अंदर हत्यारे पति को किया गिरफ्तार। औंसी थाना के बिचला टोला गांव स्थित घर से नवविवाहिता का शव बरामद हुआ था । मृतका के पिता खजौली निवासी सुधीर मेहता के आवेदन पर पुलिस ने कांड दर्ज किया।आवेदन में मृतिका के पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी पति को बभनगामा गांव के बगीचे से गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी अमित कुमार ने बताया चार माह पूर्व शादी हुई थी और पत्नी के साथ मारपीट करता था। नशे की हालत में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की सहायता से हत्या आरोपी पति को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
14
Share
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowJul 08, 2025 15:08:07Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा।
पुलिस ने 12 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों ने जसोल रोड स्थित देवी कृपा पेट्रोल पंप के मैनेजर मफतलाल के साथ की थी लूट।
जसोल समदड़ी व डीएसटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपीयो को दबोचा।
बैंक का कर्ज चुकाने के लिए तीन दोस्तों ने रची साजिश।
आरोपियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 4 लाख 81 हजार की थी लूट।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 76 हजार चार सौ रुपये किए बरामद।
पुलिस ने सुरेश कुमार माली,सवाई राम भील, पेमाराम माली को किया गिरफ्तार।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल उदय सिंह व चंद्रपाल सिंह की रही विशेष भूमिका।
बालोतरा एसपी अमित जैन ने दी जानकारी
14
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 08, 2025 15:07:58Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गाड़ोदा गांव में जलभराव की बड़ी समस्या, आमजन है परेशान, समस्या को लेकर शर्मसार करने वाला विडियो हो रहा है वायरल
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या हो रही है। जलभराव की समस्या से आमजन परेशान हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है जिम्मेदार भी इस समस्या को लेकर अनदेखी कर रहें हैं। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ोदा गांव का धार्मिक केंद्र शिवमठ धाम में आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामुली बारिश होने के साथ ही गांव में जलभराव की समस्या की स्थिति बद से बद्तर हो जाती है। हाल ही में जलभराव की समस्या से परेशान स्कूली बच्चों का नेताओं ओर गांव के विकास की पोल खोलता एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन मजेदार बात है कि जिम्मेदार प्रशासन या जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान देता या समस्या के समाधान का प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। आश्चर्यजनक बात है कि पिछले दिनों लक्ष्मणगढ़ आये पंचायत राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया था कि साफ सफाई को लेकर सरकार प्रति माह एक लाख रुपए प्रति पंचायत को देती है। लेकिन गाड़ोदा गांव के हालात तो ओर ही बयां कर रहे हैं। हालाकि पिछले दिनों गाड़ोदा गांव के शिवमठ धाम में आये डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी शिवमठ धाम के पीठाधीश्वर संत महावीर जती महाराज ने इस समस्या से अवगत करवाया था।
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 15:07:49Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__सरवाना पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया" के तहत अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्थान निर्मित देशी शराब के 15 कार्टुन एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त इनोवा कार को जब्त किया है जब्त शराब एवं वाहन की बाजार कीमत करीब 12.50 लाख रूपये आंकी गयी है वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं
जानकारी के अनुसार सीलू की सरहद में पुलिस ने नाकाबन्दी कर गाडी को रूकवाई गयी।जिसमे से राजस्थान निर्मित 15 कार्टून शराब जब्त की।आरोपी अवैध शराब को गुजरात सप्लाई
करने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर अवैध शराब के खरीद फरोख्त के बारे में जांच कर रही है
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-जब्त अवैध शराब व पुलिस गिरफ्त में आरोपी
14
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 08, 2025 15:07:39Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। कोटा रोड स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में खेल कोच लगाने को लेकर एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है, जिसमें कार्यवाहक खेल अधिकारी विशाल सिंह के द्वारा 14 कोच लगाए हुए हैं जिनमें से ज्यादातर कोच बाहर के हैं 4 कोच कोटा से बताए जा रहे हैं वहीं कुछ मांगरोल से है तो कुछ बारां क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से हैं, वही साथ ही ऐसे खेलों में भी कोच लगा रखे हैं या पैसा उठाया जा रहा है जिनकी संसाधन या सुविधा बारां में मौजूद ही नहीं है जैसे की कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूडो आदि खेलों को लेकर खिलाड़ियों का कोई रुझान नहीं है उसके बावजूद भी ऐसे खेलों के नाम पर फर्जी कोच लगाकर पैसा उठाया जा रहा है। कार्यवाहक खेल अधिकारी विशाल सिंह ने फर्जीवाड़े पर तर्क देते हुए कहा कि खेल कोच का समय 2 घंटे सुबह को 2 घंटे शाम का होता है ऐसे में सुबह-शाम कोटा से आकर कोई कोच प्रशिक्षण दे ऐसा संभव नहीं है, वही साथ ही यह सभी कोच अन्य संस्थाओं में भी काम कर रहे हैं।
बाइट _विशाल सिंह जिला खेल अधिकारी।
14
Share
Report