Back
कानपुर में दरोगा ने व्यापारी को अगवा कर मांगे 5 लाख!
PPPraveen Pandey
FollowJul 08, 2025 15:31:13
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
दारोगा की साथियों संग मिलकर विलेन वाली करतूत का खुलासा।
ACP पनकी की जाँच में हुआ चौकाने वाला खुलासा।
MP क्राइम ब्रांच बनकर व्यापारी को घर से उठाया।
दारोगा ने अपनी चौकीक्षेत्र के होटल में रातभर रख की पिटाई।
व्यापारी व उसके परिजनों को धमकाकर वसूले 3 लाख।
3 लाख वसूलने के बाद व्यापारी को छोड़ दिया।
डीसीपी वेस्ट से शिकायत के बाद पनकी ACP दी गई थी जाँच।
ACP की जाँच में किदवई नगर चौकी प्रभारी दरोगा प्रवास शर्मा दोषी।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर बोले जल्द खुलासा कर कठोर कार्रवाई होगी।
सचेंडी के सिद्धपुर गांव निवासी को अगवाकर वसूले गए 3 लाख रुपये।
स्लग:_दरोगा बोला-5 लाख नहीं दिए तो एनकाउंटर कर दूंगा
- कानपुर में व्यापारी को अगवा कर होटल में बनाया बंधक, 3 लाख लेकर छोड़ा।
एंकर:_कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक खाकी वर्दी धारी दरोगा ने अपने साथियों के साथ सचेडी थाना क्षेत्र से एक व्यापारी को अगवा कर लिया। इसके बाद उससे 5 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर धमकाते हुए कहा-'अगर पैसे नहीं दोगे, तो तुम्हारा एमपी में एनकाउंटर कर दूंगा।' जिसके बाद पीड़ित व्यापारी को दरोगा ने होटल में बंद करके जमकर पीटा और अपनी ही गाड़ी में शहर में घूमता रहा इसके बाद व्यापारी ने अपनी पत्नी से 3 लाख रुपये मंगवा कर दरोगा को दिए इसके बाद दरोगा ने व्यापारी को छोड़ दिया। पूरे मामले की पीड़ित व्यापारी ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की जिसमें आरोपी दरोगा पर जांच के बाद दोषी पाया गया है।
V/O-दरसल पूरा मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का है । सचेंडी के सिद्धपुर सीढ़ी गांव निवासी दुकानदार राम बहादुर ने बताया कि 2 जुलाई को पांच लोगों ने एक साथ मेरी दुकान छापा मारा था। पहले दो लोग कार से उतरकर सिगरेट लेने आए थे। हमने कहा कि हमारी दुकान पर सिगरेट नहीं है। इसके आधे घंटे बाद वापस आए और खुद को एमपी क्राइम ब्रांच पुलिस बता पांच लोग काली गाड़ी से अगवा कर किदवई नगर के एक होटल ले गए थे। जहां रातभर पीटा गया। इसके बाद छोड़ने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड रखी। अगले दिन सुबह किदवई नगर चौकी ले जाया गया, जहां फिर मारपीट कर पैसे मंगवाने का दबाव बनाया गया। मैं बार-बार हाथ पैर जोड़कर यही पूछता रहा कि साहब मेरा कुसूर क्या है, दरोगा जी बस बार-बार यही कह रहे थे कि 5 लाख मंगा ले नहीं तो तेरा एमपी ले जाकर एनकाउंटर कर दूंगा।
इसके बाद दरोगा ने घर पर फोन कर पैसे मंगवाने के लिए दवाब बनाया।जिसके बाद व्यापारी ने पत्नी से पैसे मंगवाए। तमाम बार हाथ-पैर जोड़ने के बाद दरोगा जी 3 लाख में राजी हो गईं। इसके बाद उसे बर्रा बाइपास होते हुए पनकी, गंगा बैराज घुमाते हुए वापस उसी होटल पर लाया गया। उसी रात पीड़ित की पत्नी, साला और मौसा रुपये लेकर पहुंचे। इस पर पीड़ित के मौसा को साकेत नगर के पराग दूध डेयरी के सामने बुलाया गया और कार में बैठाकर रुपये लिए गए। इसके बाद कुछ आगे जाने के बाद दोनों को उतार दिया गया।
जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर अपने घर पहुंचे तो परिवार में बात करने के बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत सचेंडी थाने में जा पहुंचा और अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी सचेंडी पुलिस को दी, इसके साथ ही इस पूरे मामले से पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया।
इसके बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच पनकी एसीपी शिखर को सौंपी गई । इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की साथ ही पीड़ित के बताए हुए घटनास्थलों पर जाकर मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिली है मगर एसीपी से बात करने पर जानकारी मिली है जिसमें किदवई नगर थाने के दरोगा की भूमिका संदिग्ध मिली है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई और सस्पेंड किया जाएगा।
बाइट:_राम बहादुर (पीड़ित व्यापारी)
बाइट:_ आशुतोष कुमार(एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement