Back
मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में 344 किलो गांजा के साथ कार बाइक बरामद।
Madhubani, Bihar
SMUGLER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने गश्ती के दौरान 344 किलोग्राम गांजा जब्त के साथ लक्जरी कार बाइक और मोबाइल किया बरामद।
बासोपट्टी थाना के जानकीनगर कंपनी ने की कार्रवाई। SSB कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ एक लावारिस कार से बरामद किया गया। तस्करी का प्रयास भारत में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख बतायी जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त कार बाइक और मोबाइल के नंबर से तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। कार का नंबर बिहार का ही है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 08, 2025 19:57:38Raipur, Chhattisgarh:
मैनपाट में भाजपा के सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दौरान आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संध्या ने सबका मन मोह लिया। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की माटी, परंपरा और भाजपा के संगठनात्मक उत्साह का प्रतीक बना। जनप्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास के साथ इस जीवंत क्षण को साझा किया। भाजपा ने संस्कार, संस्कृति और संगठन को अपनी पहचान बताया
14
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में बगवाड़ा गांव के पास चंबल दाहिनी मुख्य नहर में मंगलवार शाम को दरार पड़ गई। नहर की दीवार धंसने से करीब 15 फीट चौड़ी दरार बन गई। पानी का तेज बहाव खेतों को पार करते हुए बगवाड़ा गांव की तरफ बढ़ रहा है।
बगवाड़ा और टर्रामाफी के बीच ढोटी के खुर्रे के पास नहर टूटी है। गांव को बचाने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मिलकर बोरियों से अस्थाई बांध बना रहे हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद ग्रामीण दिन-रात काम में जुटे हैं।मौके पर पहुंचे कलेक्टर अर्पित वर्मा चम्बल कैनाल का किया निरीक्षण, अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।
14
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 08, 2025 19:30:56Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....लखनऊ में छांगुर बाबा के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई पर मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दिए उन्होंने कहा की जो छांगुर बाबा ने किया वह बेहद गलत है और इसका फैसला अभी कोर्ट में लंबित है कोर्ट के फैसले आए बगैर उसके घर पर बुलडोजर कार्रवाई करना बेहद गलत है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर झांकुर बाबा ने जो करतूत की उसको जो भी सजा मिले उसे उसकी कोई मतलब नहीं है लेकिन कोर्ट के फैसले आए बगैर उसके घर पर बुलडोजर कार्रवाई करना कहां तक सही है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 19:30:43Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में फायरिंग की घटना हुई। नावेद और शाहरुख नाम के दो बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर इंतजार नाम के युवक पर 5 से 7 राउंड फायर किए। इंतजार के पैर में गोली लगी।
घायल इंतजार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज जारी है। इंतजार ने बताया कि यह घटना दो-तीन दिन पहले हुई कहासुनी का नतीजा है। उसने आरोपियों को घर के बाहर चक्कर लगाने से मना किया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली थी इसमें पीड़ित ने दो बाइक सवारों के विरुद्ध नाम जज मामला दर्ज करायाहै ऐसे में बाइक सवारों को अपने घर केबाहर बार-बार चक्कर लगाने से मना किया था जिसके बाद उन्होंने रंजिशन इस पर फायर कर दिया
बाइट.... सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 19:30:36Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....OPEN PTC- सहारनपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मार दिया
CLOSE PTC- तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है...पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी
14
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 08, 2025 19:30:27Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी रेल मंडल के कोटरा और सोनागिर रेलवे सेक्शन में हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जाने वाली ट्रेन नंबर 12646 मिलेनियम एक्सप्रेस के एसी कोच के पहिया से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं एसी कोच में भर गया। जिसे देखकर कोच में आग लगने की आशंका से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। तत्काल ट्रेन को कोटरा और सोनागिर के बीच किलोमीटर 1268/22 पर रोका गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री कोच से नीचे उतर आए। वहीं सूचना मिलने पर ट्रेन लोको पायलट के साथ रेलवे के अन्य कर्मचारी एसी कोच के पास पहुंचे। उन्होंने कोच का मुआयना किया। जिसमें पाया गया कि कोच के पहिया में लगे ब्रेक पैड जाम हो रहे। जिससे धुंआ निकल रहा था। कोच का व्हील ब्रेक पैड के जाम होने से लाल हो गया था। स्टाफ ने तत्काल अग्निशमन यंत्र फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग किया और पहिया को नार्मल कर जाम ब्रेक पैड को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन करीब आधे घंटे विलम्ब के बाद आगे के लिए रवाना हुई। जिसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने वायरल कर दिया। अगर समय से ट्रेन रोककर उसमें सुधार न किया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाइट- मनोज कुमार सिंह.... जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल झांसी
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 19:30:15Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर में भीषण हादसा मिशन कंपाउंड में चर्च के पास तेज रफ्तार कार ने कई राहगीरों को टक्कर मारी कर घायल किया, आरोपी चालक घर में छिपा, भीड़ का हंगामा
सहारनपुर शहर के पॉश इलाके मिशन कंपाउंड में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चर्च के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को टक्कर मारी दी। हादसे में कई राहगीर घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बेकाबू रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और पास ही के एक घर में जाकर छिप गया।जब लोगों को आरोपी की लोकेशन का पता चला, तो गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को संभाला
14
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 08, 2025 19:01:46Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
एंकर-पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल के अंतिम छह महीनों में लिए गए फैसलों की समीक्षा प्रक्रिया लगातार टलती जा रही है। इस संबंध में गठित कैबिनेट सब कमेटी ने अब सभी विभागों को दो माह की समय-सीमा देते हुए निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपें।सचिवालय में हुई बैठक में कैबिनेट सब कमेटी ने यह निर्णय लिया कि सितंबर के पहले सप्ताह तक सभी विभागों से फीडबैक एकत्र किया जाएगा। इसके बाद समिति अपनी सिफारिशों के साथ अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके अक्टूबर तक सामने आने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, जो इस कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि कई मामलों में विभागों को अपने स्तर पर निर्णय देने के लिए भेजा गया है और संबंधित रिपोर्टों के आधार पर ही समिति आगे की कार्रवाई करेगी। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जमीन आवंटन जैसे महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की गई है। जिन प्रकरणों में लीज राशि जमा कर कब्जा ले लिया गया है, उन्हें अलग श्रेणी में रखा गया है, जबकि जहां कब्जा नहीं लिया गया है, उन मामलों की अलग से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि गहलोत सरकार के अंतिम महीनों में जमीन आवंटन से जुड़ी कई फाइलों पर सवाल खड़े हुए थे। इन्हीं बिंदुओं की विस्तृत जांच के लिए समिति गठित की गई थी। अब जब विभागों को सितंबर तक का समय मिल गया है। तब जाकर समिति द्वारा अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा सकेगी।
bite- गजेंद्र सिंह खींवसर, स्वास्थ्य मंत्री।
bite-जोगाराम पटेल, मंत्री
14
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 08, 2025 19:00:48Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़*
*खैर थाना क्षेत्र के नगौला गांव में दो पक्षों के बीच ईंट-पथराव, आठ लोग हिरासत में*
*अलीगढ़:* थाना खैर क्षेत्र के ग्राम नगौला में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते ईंट-पथराव में बदल गया। घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने शांति भंग की आशंका में सभी आरोपियों के खिलाफ 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। एहतियातन गांव में पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी खैर वरुण सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी पक्ष द्वारा तहरीर दी जाती है तो आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
*बाइट :-वरुण कुमार सिंह (क्षेत्राधिकारी खैर अलीगढ़)*
14
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 08, 2025 19:00:42Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में थाना तुलसीपुर क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की घर से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर पर अपने मन को कपड़ा देने जा रही थी तभी रास्ते में बैठे एक युवक ने उसके साथ खींचकर जबरन दुष्कर्म किया है।
मामला बलरामपुर जनपद के थाना क्षेत्र तुलसीपुर का है जहां पर मंगलवार सुबह 11:00 बजे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय लड़की अपने एक घर से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर पर अपनी मां को कपड़े देने जा रही थी तभी रास्ते में एक युवक उसे जबरन खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। जानकारी के अनुसार दुष्कर्म करने वाला युवक नाबालिक लड़की के पाटीदारी का है और उसका रिश्ते में चाचा लगता है।
मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटित की गई है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं मौका का मुआयना किया गया है। लड़की को प्रशिक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया हैआरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की और आरोपी दोनों आपस में जान पहचान वाले हैं।
बयान -बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे
14
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 08, 2025 19:00:17Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: जिलाधिकारी अमन समीर ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग को लेकर सारण जिला के सभी मुखियागण एवं पंचायत समिति के सदस्यों के साथ आज संवाद किया । जिलाधिकारी अमन समीर ने इस गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं अपेक्षाओं के साथ साथ पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सभी को अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को स्पष्ट एवं सही जानकारी देने तथा बीएलओ को सक्रिय सहयोग देने का अनुरोध किया गया।
BYTE: अमन समीर डीएम सारण
14
Share
Report
पिपरिया के ग्राम धनाश्री में सरपंच सचिव द्वारा तार की फेंसिंग कर रास्ते को किया बंद भारी बारिश के चल
RMRajendra Malviya
FollowJul 08, 2025 18:42:23Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया विकासखंड में 4 दिन से हो रही लगातार बारिश से पुल पुलिया ऊपर से पानी हो गया है इसी के चलते आज मंगलवार को शाम 6:00 खापरखेड़ा धनाश्री मार्ग परसंखनी नाला भी बंद है अधिक पानी होने के कारण आवागमन रोक गया है आम लोगों की सुरक्षा के लिए तार का बैरिकेट्स कर ग्राम कोटवार दरबार सिंह मेहरा एवं पंचायत के चौकीदार हरभजन सिंह सराठे द्वारा यह अभिनव पहल आम जनता के हित में की गई
14
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 08, 2025 18:32:04Sidhi, Madhya Pradesh:
*कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन में लिप्त 4 ट्रैक्टर जप्त, 4 प्रकरण दर्ज।*
अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई में ₹22 लाख से अधिक की रेत व ट्रैक्टर किए गए जप्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं प्रभारी एस.डी.ओ.पी. कुसमी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी उप निरीक्षक कप्तान सिंह के नेतृत्व में थाना कुसमी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर चार ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी कुसमी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोतरा के समीप गोपद नदी से कुछ लोग अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना की गई,
*प्रकरण क्रमांक 1:*
ग्राम गोतरा से गोपद नदी से अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर MP-17-A-6888 को पकड़ा गया।
चालक: प्रदीप शुक्ला (निवासी गोतरा) वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 2:*
ग्राम गोतरा में बिना नंबर का महिन्द्रा ट्रैक्टर अवैध रेत लोड कर पाया गया।
चालक मौके से फरार हो गया।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
अज्ञात व्यक्ति पर धारा: 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 3:*
बिना नंबर का आयसर ट्रैक्टर (चालक: आशीष गुप्ता, निवासी गोतरा) अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया।
कुल मूल्य: ₹4,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 4:*
ग्राम गोतरा से बिना नंबर का स्वराज 742 ट्रैक्टर (चालक: ऋषिकेश गुप्ता, निवासी गोतरा) रेत लोड करते पकड़ा गया।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*जप्त कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य: ₹22,20,000/- (चार ट्रैक्टर सहित रेत)*
14
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 08, 2025 18:31:55Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा भले ही मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक मानी जाती है लेकिन यहां आजादी के बाद से ग्रामीण इलाकों में सड़क को लेकर ग्रामीण रह वासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है,ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में यहां पक्की सड़क न होने की वजह से लोग पुराने ख्यालात में कच्ची और पगडण्डी सड़कों के सहारे गुजारा कर रहे हैं जहां बरसात के समय सड़क से आना-जाना दुर्लभ हो जाता है, यही वजह है कि यूट्यूबर लीला साहू अपने गांव की खराब सड़क को लेकर पिछले 1 वर्षों से लगातार सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री तक से मदद की गुहार लगा चुकी है बावजूद इसके आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होने से अब यूट्यूब पर लीला साहू नाराज है जो दोबारा वीडियो वायरल कर प्रदेश भर के नेताओं को बघेली भाषा में नारी सशक्तिकरण का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है, लीला साहू ने यहां तक कह डाला है कि नेताओं को महिलाओं की आवाज सुनने की औकात नहीं होती है, इसके बाद भी नेता नारी सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पिछले 1 वर्षों से गांव की खराब कच्ची सड़क को लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर नेताओं तक से मदद की गुहार लगा चुकी हूं लेकिन आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है साथ ही लीला साहू ने यह भी बताया है कि मैं गर्भवती हूं नौवां महीना चल रहा है यहां बरसात की वजह से सड़क का बुरा हाल हो चुका है एंबुलेंस वहां गांव में नहीं पहुंच सकता है ऐसी स्थिति में अगर मैं प्रसव पीड़ा के दरमियान ट्रैक्टर या डोली खटोली से अस्पताल पहुंची तो वापस आने के बाद नारी सशक्तिकरण की औकात क्या है होता है यह नेताओं को समझ में आ जाएगा, फिलहाल यूट्यूब पर लीला साहू का गांव खड्डी खुर्द है जहां खड्डीखुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर की सड़क आजादी के बाद से ही कच्ची सड़क है जहां बरसात के समय आने जाने पर ग्रामीण जनों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि लगातार गांव में पक्की सड़क बनवाने को लेकर लीला साहू लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है लेकिन अब तक कोई ठोस सुनवाई नहीं हो सकी है मामले में प्रशासनिक अर्चन यह है कि यह इलाका डूब क्षेत्र के साथ ही फॉरेस्ट एरिया का इलाका है, साथी दो विधानसभा की सीमा है यही वजह है कि सड़क बनाने को लेकर फॉरेस्ट और गुलाब सागर नहर परियोजना की स्वीकृति जरूरी है, एक तरफ सीधी जिले के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने लीला साहू की सड़क की प्रतिक्रियाओं को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा जो हमारे कांग्रेस के नेताओं ने वीडियो वायरल करवाया है इस समय कांग्रेस दिशाहीन है कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, जिस तरीके से महाभारत के युद्ध में किसी दूसरे को सामने करके युद्ध लड़ते थे बड़े-बड़े अस्त्रधारी शास्त्र नहीं चलाते थे मैं यहां नाम नहीं लेना चाहता हूं, आज उनकी यही स्थिति हो चुकी है, खुद तो किया ही नहीं आज तक अब किसी न किसी महिला को पकड़ लिया किसी व्यक्ति को पकड़ लिया अन्य लोगों को पकड़ लिया उनको सामने करके उनके पास बात करने को लेकर कोई अचित है ही नहीं हमारे कांग्रेस की सरकार थी 18 महीने के मंत्री रहे कमलेश्वर पटेल पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मिला था उनको और आज तक एक रोड तक नहीं बनवा पाए जबकि विभाग ही उनको मिला था उसे 18 महीने में क्या आज तक उन्होंने दौरा किया एक पंचवर्षीय छोड़कर के कांग्रेस के लगातार विधायक थे उन्होंने क्या किया क्या कभी उसे रोड पर गए क्या कभी विधानसभा में प्रश्न उठाया मेरी जानकारी में अभी तक कुछ नहीं है, मेरे सांसद बनने के बाद उनको ऐसा लगता है हमको लड़ने के लिए डायरेक्ट हम आमने-सामने लड़ तो नहीं सकते मैं सांसद बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को मैंने पत्र लिखा सभी पात्र मेरे पास है उनके जवाब उनके कारवाइयां सभी चल रही है ए प्लस में स्वीकृत करने के लिए प्रश्न रखा मुझे लगा कि इसमें थोड़ा लेट लगेगा मैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखा जिनके पास ग्रामीण विकास का दायित्व है उन्होंने पत्र लिखने के 15 दिन के बाद जब्बा अपने विभाग को भेजा इसके बाद मध्य प्रदेश को भेजो उसमें पूरी कार्रवाई हो रही है देखिए कोई भी सड़क बनती है उसमें टाइम लगता है टाइम प्रोसीजर कंप्लीट होने के बाद ही सड़क बन पाएगी , धीरे-धीरे सड़क को लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने लीला साहू के घर में जाकर निरीक्षण किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा कि यह सरकार निकम्मी है, लीला जी को बार-बार यूट्यूब के माध्यम से अपील नहीं करना पड़ता या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से लेकर संसद से लेकर सभी से रोड बनवाने के लिए गुहार लगा चुकी है
बाइट1 लीला साहू
बाइट2 डॉ राजेश मिश्रा सांसद
बाइट 3पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
14
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 08, 2025 18:31:47Fazalpur, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE BREAKING....
Note :- अभी विजुअल और डिटेल किसी पर नहीं है, हमपर भी सिर्फ अभी डिटेल है जिसपर ब्रेकिंग भेजे है।
बिग ब्रेकिंग....
तालाब मे नहाने गई 3 बच्चियों की डूबने से हुई मौत,
खेत मे घास काटने गयीं थी 4 बच्चियां,
खास काटने के दौरान 4 मे से 3 बच्चियों तालाब मे नहाने कों उतर गयीं,
पानी अधिक होने के कारण तालाब मे नहाने उतरी तीनो बच्चियों की हुई मौत,
हादसे मे 8 साल की प्रियांशी, 10 साल की उदमा एवं 9 साल की निखत की गई जान,
साथी बच्चियों कों डूबता देख तालाब के बाहर खड़ी बच्ची ने भागकर घर पहुंच बताई तीनो के डूबने की घटना,
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन एवं पुलिस ने किसी तरह बच्चियों कों निकाल कर अस्पताल ले पहुंचे,
अस्पताल मे डॉक्टरों ने तीनो बच्चियों कों किया मृत घोषित,
पुलिस ने तीनो बच्चियों के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेजे,
शाम करीब 5 बजे के बाद की बताई जा रही घटना,
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र की चौकी मानपुर के ग्राम ढीरिया दान की घटना।
14
Share
Report