Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को किया अस्तव्यस्त!

HGHarish Gupta
Jul 12, 2025 10:00:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर मे 24 घंटे हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ,बारिश से नदी नाले उफान पर है जिससे पुलिस और प्रशासन भी चौकस हो गया नदी -नालो को चिन्नित करके पुलिस तैनात कर दी गई है ,रपटा या पुल के ऊपर से पानी वाले मार्ग किए गए बंद किये गये , अनाउंसमेंट कर किया जा रहा सतर्क किया जा रहा है ,बरसात की वजह शहरीय इलाको मे सड़को पर नदी बह रही है और लोग जान जोखिम लेकर निकलने को मजबूर है शहर के कई जगहो पर जलभराव की स्थिति बन गई है ,नगरपालिका की लापरवाही दिखाई दे रही है , बरसात के मौसम में जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई नदी-नाले उफान पर हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।,थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत कुलपहाड़ रोड, थाना सरवई क्षेत्र के ग्राम बिजासन के पास नाला, बहादुरपुर तिगेला के पास कुशयाल नदी का पुल, थाना बंसिया क्षेत्र अंतर्गत नेहरा जाने वाला मार्ग, थाना बमीठा की चौकी चंद्रनगर व राजगढ़ के बीच का नाला, थाना बड़ा मलहरा अंतर्गत बमनी घाट, थाना सटई के ग्राम कदवा, थाना खजुराहो, बमीठा, भगवा क्षेत्र अंतर्गत सहित कई अन्य स्थानों पर पुलों के ऊपर से जल प्रवाह हो रहा है या जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।प्रभावित सभी स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासन टीम तैनात है।,आवश्यक संसाधनों के साथ बैरीगेट्स लगाए गए हैं। ध्वनि यंत्रों (लाउडस्पीकर) के माध्यम से अनाउंसमेंट कर नागरिकों को सतर्क किया जा रहा है।जलमग्न मार्गों, रपटों व पुलों से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है।एसपी ने भी अपील करते हुये बरसात मे लौगो को बाढ जैसे क्षेत्रो से बचने की सलाह दी है। बाईट -अगम जैन -,एसपी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top