Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

तिरुमला गरुड़ा सेवा: पांचवें दिन ब्रह्मोत्सव की सबसे बड़ी चमत्कारिक झलक!

DSDM Seshagiri
Sept 28, 2025 11:31:40
Hyderabad, Telangana
Tirumala Garuda Seva 5th day The Grand Highlight of Brahmotsavam “Tirumala Garuda Seva” is one of the most awaited and spiritually significant events during the annual Brahmotsavam at the world-famous Tirumala Sri Venkateswara Swamy Temple. This divine spectacle draws lakhs of devotees from across the globe, making it the true highlight of the festival. TTD Chief priest said the significance of Garuda Seva. `On this day, Lord Venkateswara Swamy is majestically taken out in a grand procession seated on Garuda Vahanam, the celestial eagle and vehicle of Lord Vishnu. Garuda is revered as the king of birds and the supreme devotee of Lord Vishnu, making this seva deeply sacred. Garuda Seva is usually observed on the fifth day of Brahmotsavam. The temple streets of Tirumala come alive with lights, music, and Vedic chants as devotees eagerly wait for hours to witness the divine darshan. ``Considered the most auspicious day of Brahmotsavam, bkz Lakshmi haram which will be decorated to main dirty will be decorated to malayappa swami this haram will be brought for procession.`` Belief: Having darshan of Lord Venkateswara on Garuda Vahanam washes away sins and grants immense blessings. Lakhs of devotees gather to catch a glimpse of Lord Venkateswara during Garuda Seva. Many plan their pilgrimage months in advance, as witnessing the Lord atop Garuda Vahanam is considered a once-in-a-lifetime spiritual experience. Byte: Shri Venugopal Dekshitulu, Chief Priest, TTD End: For devotees, Garuda Seva is not just a ritual it is a divine moment of surrender, faith, and blessing in the presence of Lord Venkateswara Swamy.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 28, 2025 14:14:16
Uttar Pradesh:बलिया बैरिया श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज, रानीगंज (बैरिया) के वर्तमान प्रधानाचार्य आलोक कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानाचार्य अशोक पांडेय पर पूर्व में 46 लाख रुपए के गबन का आरोप था, जिसकी जांच मेरे द्वारा शासन स्तर कराया जा रहा है। अब जब यह मामला पुनः सुर्खियों में आया है, तो उन्हें इसे वापस लेने के लिए लगातार डराया और धमकाया जा रहा है।विद्यालय प्रबंध संचालक ओमप्रकाश सिंह यादव को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। प्रधानाचार्य का आरोप है कि अशोक पांडेय ने प्रबंधक पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की, जबकि प्रबंधक स्वयं शारीरिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अशोक कुमार पांडे के ऊपर जांच में 46 लख रुपए का
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 28, 2025 14:01:55
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां करनैलगंज से भाजपा विधायक द्वारा अजय सिंह जीएसटी में मिली छूट को लेकर के करनैलगंज बाजार में व्यापारियों के दुकानों पर जाकर पोस्टर लगा करके उन्हें जानकारी दी गई है और ग्राहकों को उसका लाभ देने को लेकर के भी कहा गया है। साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में आयोजित रक्तदान शिविर में भी करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह शामिल हुए। और बढ़-चढ़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। मीडिया से बात करते हुए आई लव मोहम्मद के पोस्ट को लेकर के आई लव इंडिया भारत माता की जय का नारा देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी मे सौहार्द बिगड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पूरे देश और प्रदेश में पूरी दुनिया में योगी सरकार का डंका बजता है। कहीं पर कोई प्रशासन को चुनौती देगा या ऐसा कृत करेगा तो उसका सर्वनाश होना तय है विधायक ने आई लव इंडिया और भारत माता की जय का नारा दिया है विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने जब मौका दिया तो काम नहीं किया अब लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। विधायक ने क्षेत्र वासियों से किसी भी प्रकार के अफवाहों में आने की अपील की है। बाइट- अजय सिंह- कटरा बाजार करनैलगंज। Visualr
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 28, 2025 14:01:45
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस रामलीला के दौरान मचा हड़कंप मंच पर पहुंचा नशे में धुत युवक त्रिशूल लेकर काटा हंगामा रोकना पड़ा रामलीला का मंचन पुलिस कर्मी ने हालात को संभाला नशेबाज को हिरासत में लिया हाथरस के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई... जब एक नशे में धुत युवक त्रिशूल लेकर मंच पर चढ़ गया... इस घटना के कारण कुछ देर के लिए रामलीला का मंचन रोकना पड़ा... देर रात मंचन के दौरान यह युवक अचानक मंच पर पहुंचा... और एक कलाकार से त्रिशूल ले लिया... इसके बाद वो मंच पर अजीब हरकतें करने लगा... जिससे दर्शकों और कलाकारों में खलबली मच गई... मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया... उन्होंने युवक के हाथ से त्रिशूल लिया और उसे रोकने का प्रयास किया... युवक ने पुलिसकर्मियों से भी उलझने की कोशिश की... काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने युवक को मंच से नीचे उतारा और उसे हिरासत में ले लिया... इस घटना के बाद रामलीला का मंचन दोबारा शुरू हो सका... इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है...
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 28, 2025 14:01:35
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच को लेकर अयोध्या के कामाख्या धाम पहुंची और वहा पर एशिया कप में भारत के विजय के लिए पूजा अर्चना किये।राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से आज भी भारत जीतेगा। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंह की तरह दहाड़ की और कहा कि 56 इंच का सीन कभी छोटा नहीं होगा। कभी हमारे भारतवर्ष का सिर नहीं झुकेगा उसी तरह से भारत आज भी मैच जीतेगा। भाजपा पर विपक्ष द्वारा लगातार आरोप लगाए जाने पर अपर्णा यादव ने कहा कि यह सब राजनीति में चलता रहता है। मगर भाजपा सबका विकास सबका साथ लेकर चल रही है। प्रधानमंत्री का जो 2047 का मिशन है कि हम ऐसा कर देंगे जो पिछली सरकारों ने कुछ नहीं कर पाई और भाजपा सरकार ने करके भी दिखाया है। Byte - अपर्णा यादव, उपाध्यक्ष महिला आयोग
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 28, 2025 14:01:23
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। सावर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सात पैदल यात्रियों को कूचला, हादसे में दो साल की मासूम की हुई मौत, एक मासूम बच्ची को किया रेफर सरदारशहर उपखण्ड के भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव सावर के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे पैदल यात्रियों को कुचलने का मामला सामने आया है। सरदारशहर तहसील के गांव ढाणी दूदगिरी से पल्लू माता जी के पैदल जा रहे महिला पुरुष व बच्चे गांव सावर के पास सड़क किनारे एक होटल के आगे बैठकर चाय पी रहे थे कि अचानक सरदारशहर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने सड़क किनारे होटल पर बैठे यात्रियों पर चढ़ा दी। जिससे 6 यात्री घायल हो गए। वहीं एक दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के सहयोग से राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मासूम बच्ची के शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। भानीपुरा पुलिस ने कार चालक सहित कार को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी। भानीपुरा थाने के हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह ने बताया कि ढाणी दूदगिरी से पल्लू धाम माताजी के पैदल यात्री एक संघ जा रहा था। जिसमें 26 वर्षीय पूर्णराम पुत्र सेठाराम, 25 वर्षीय सुगना पत्नी पूर्ण राम, 8 वर्षीय गीता पुत्री पूर्णराम, 2 वर्षीय मनीषा पुत्री पूर्णराम, 4 महीने का योगेश पुत्र पूर्णराम, 25 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र कालूराम, 25 वर्षीय कालूराम पुत्र राम सिंह हादसे की चपेट में आ गए। हादसे में 2 वर्षीय मनीषा की मौत हो गई। वहीं एक 8 वर्षीय गीता को उपचार के बाद हायर सेंटर बीकानेर रैफर कर दिया। भानीपुरा पुलिस ने मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने की जांच शुरू कर दी है। बाइट- प्रहलादसिंह, हेडकांस्टेबल
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 28, 2025 14:01:12
Gumla, Jharkhand:*गुमला के घाघरा-गुटुवा रोड की बदहाल स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने NH-143A जाम कर यातायात ठप किया* गुमला – घाघरा-लोहरदगा पथ पर करंजटोली मोड़ के समीप सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को NH-143A को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। सड़क की जर्जर स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने आवाज़ उठाते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कच्ची सड़क वर्षों से गड्ढों में तब्दील है और बरसात में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क की खराब स्थिति से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वृद्ध महिलाओं ने कहा की हमने बचपन से अब तक सड़क बनते नहीं देखा। जब सब्र की हद पार हो गई, तो हम सैकड़ों महिला-पुरुष सड़कों पर उतर आए और निर्माण की मांग पर अड़े। सड़क जाम की सूचना पर घाघरा अंचल अधिकारी खाखा सुशील कुमार और थाना प्रभारी पुनीत मिंज मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर लिखित आश्वासन दिया और सड़कों के बरसात के बाद निर्माण कार्य का वादा किया। इसके बाद जाम हटाया गया। सड़क जाम के दौरान उच्च न्यायालय के लोकपाल को मूल मार्ग से नहीं गुजरने दिया गया और उन्हें गम्हरिया के रास्ते नवडीहा से गंतव्य तक भेजा गया। जाम के कारण व्यावसायिक, निजी और सवारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। एक ग्रामीण महिला ने कहा की सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात में हमें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासन को अब हमारी सुननी होगी। इस दौरान सड़क जाम में सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे, जिन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से स्थायी समाधान की मांग की। वाइट - ग्रामीण महिला
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 28, 2025 14:01:03
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 28, 2025 14:00:19
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - दोवड़ा थाने में युवक की तबीयत बिगड़ने का मामला, आसपुर विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ परिजनों का थाने के बाहर धरना, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी की तबियत खराब होने का मामला गर्माता जा रहा है। आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ परिजन पुलिस पर युवक के साथ मारपीट के आरोप लगाते हुए थाने के बाहर धरना दे रहे है। वही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े है।  बॉडी - मामले के अनुसार दोवड़ा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को शुक्रवार को अलसुबह डूंगरपुर शहर में उसकी बुआ के घर से चोरी के एक प्रकरण में पकड़ा था। उसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने आई। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान दिलीप की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। इधर परिजनों को पता चलने पर परिजन व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर दिया। वही दोवड़ा थाना पुलिस पर दिलीप के साथ बेहरमी से मारपीट के आरोप लगाए और मारपीट से युवक की तबीयत बिगड़ने के आरोप लगाए। वही युवक की हालात गंभीर होने से उसे डूंगरपुर से उदयपुर के लिए रेफर किया गया। इधर शाम को बीएपी से आसपुर विधायक उमेश डामोर ओर उनके समर्थक ओर कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ से उर्मिला अहारी समेत कई जनप्रतिनिधि युवक के परिजनों के साथ थाने पहुंच गए। परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की मारपीट से युवक की तबीयत बिगड़ने के आरोप लगाने के साथ पुलिस पर गुंडागर्दी करने के भी आरोप लगाए है। विधायक उमेश डामोर ने  मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  वही पुलिस ने कहा कि युवक की तबियत ठीक है। उससे चोरी के मामले में थाने पर लाए थे। वही लोगो की भीड़ को देखते हुए थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। बाइट - उमेश डामोर  बीएपी विधायक आसपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 28, 2025 13:52:46
Ratlam, Madhya Pradesh:चंद्रशेखर्व सोलंकी/ratlam रतलाम के सातरुन्दा माता पहाड़ी पर आज नवरात्र और रविवार के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ के चलते वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि ट्रैफिक अनियंत्रित हो गया और कई वाहन पहाड़ी पर फंस गए। इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के टायरों के आगे पत्थर डालकर उसे रोका और यात्रियों की जान बचाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने समय रहते ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण क्षमता से अधिक वाहन पहाड़ी पर चढ़ गए। लोगों की मांग है कि प्रशासन नवरात्र जैसे अवसरों पर ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ उनकी सुरक्षा भी बनी रहे। बाइट - किसन सिंघाड़ ( ग्रामीण Rarlam चनाद्रशेखर सोलंकी 9039441511
1
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top