Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला घाघरा-गुटुवा रोड जर्जर, ग्रामीणों ने NH-143A पर किया एक घंटे तक जाम

RNRandhir Nidhi
Sept 28, 2025 14:01:12
Gumla, Jharkhand
*गुमला के घाघरा-गुटुवा रोड की बदहाल स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने NH-143A जाम कर यातायात ठप किया* गुमला – घाघरा-लोहरदगा पथ पर करंजटोली मोड़ के समीप सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को NH-143A को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। सड़क की जर्जर स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने आवाज़ उठाते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कच्ची सड़क वर्षों से गड्ढों में तब्दील है और बरसात में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क की खराब स्थिति से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वृद्ध महिलाओं ने कहा की हमने बचपन से अब तक सड़क बनते नहीं देखा। जब सब्र की हद पार हो गई, तो हम सैकड़ों महिला-पुरुष सड़कों पर उतर आए और निर्माण की मांग पर अड़े। सड़क जाम की सूचना पर घाघरा अंचल अधिकारी खाखा सुशील कुमार और थाना प्रभारी पुनीत मिंज मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर लिखित आश्वासन दिया और सड़कों के बरसात के बाद निर्माण कार्य का वादा किया। इसके बाद जाम हटाया गया। सड़क जाम के दौरान उच्च न्यायालय के लोकपाल को मूल मार्ग से नहीं गुजरने दिया गया और उन्हें गम्हरिया के रास्ते नवडीहा से गंतव्य तक भेजा गया। जाम के कारण व्यावसायिक, निजी और सवारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। एक ग्रामीण महिला ने कहा की सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात में हमें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासन को अब हमारी सुननी होगी। इस दौरान सड़क जाम में सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे, जिन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से स्थायी समाधान की मांग की। वाइट - ग्रामीण महिला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 28, 2025 15:37:48
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री से संवाद : पंचायत प्रतिनिधियों ने साझा की विकास और बदलाव की कहानियाँ महिला सशक्तिकरण से आय सृजन तक : पंचायतों में नवाचारों की नई मिसालें मेरठ जिला पंचायत के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने सराहा, कहा, अन्य जिला पंचायतों के सामने हो मॉडल का प्रस्तुतिकरण सोनभद्र के आबादी पिकनिक स्पॉट के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने मांगा प्रस्ताव आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में पंचायतों की भूमिका को मुख्यमंत्री ने बताया निर्णायक लखनऊ, 29 सितम्बर:- विकसित यूपी@2047 संवाद कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद का अवसर मिला तो जिला और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र में बीते साढ़े 08 वर्षों में अपने-अपने क्षेत्रों की विकास यात्रा और बदलाव की कहानियाँ साझा कीं। संवाद का यह वर्चुअल मंच न केवल उपलब्धियों को रेखांकित करने का अवसर बना, बल्कि पंचायत स्तर पर नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रमाण बना। अमरोहा जनपद के धनौरा ब्लॉक की प्रमुख आशा चंद्रा ने वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए स्वयं सहायता समूहों और लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं की बदली तस्वीर सामने रखी। उन्होंने विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाली महिलाओं के उदाहरण से बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के कितने अवसर मौजूद हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें यदि स्थानीय आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर योजनाएँ बनाएँ और नवाचार अपनाएँ तो न केवल अपनी आय बढ़ा सकती हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ी छलांग लगा सकती हैं। इसी क्रम में एटा जनपद से शीतलपुर के ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उनका ब्लॉक पूरे अलीगढ़ मंडल में मॉडल ब्लॉक के रूप में पहचाना जा रहा है, जहाँ बीते आठ वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। विकास की इस निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक की प्रमुख उर्वशी सिंह ने वर्षा जल संचयन, पिंक टॉयलेट जैसी योजनाओं और ग्रामीण बाजारों के उन्नयन से जुड़ी पहलें साझा कीं। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में मंडी समिति के सहयोग से ग्रामीण हाट और सामुदायिक हॉल जैसी आय-सृजन गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित करने की बात कही। नवाचार और स्थानीय संसाधनों के उपयोग की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सोनभद्र के चोपन की ब्लॉक प्रमुख लीला देवी ने अमृत सरोवर, चेकडैम, पौधारोपण जैसे कार्यों के साथ महिलाओं द्वारा बकरी के दूध से साबुन बनाने के छोटे उद्योग का उदाहरण रखा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि सोनभद्र के आबादी पिकनिक स्पॉट को थोड़ी और पहचान मिले तो यह गोवा की तर्ज पर पर्यटन मानचित्र पर आ सकता है। मुख्यमंत्री ने इस सोच की सराहना करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा। प्रदेश की भावी विकास परिकल्पना को रेखांकित करते हुए आज़मगढ़ के अजमतगढ़ ब्लॉक की प्रमुख अलका मिश्रा ने मुख्यमंत्री को विकसित यूपी@2047 अभियान से जुड़ी पुस्तिका भेंट की और इस दिशा में अपने योगदान की प्रतिबद्धता जताई। इसी भावना को और ठोस रूप देते हुए वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लॉक की प्रमुख रेनू पटेल ने कैंटीन और ओपन जिम जैसी योजनाओं के बारे में बताया, जिन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयोग न केवल जनता के लिए उपयोगी हैं, बल्कि पंचायतों की आय बढ़ाने का भी माध्यम बन सकते हैं। इसी कड़ी में पीलीभीत की जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर ने बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज, किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज और तालाब निर्माण जैसे कार्यों के साथ-साथ 500 दुकानों से हो रही आय की जानकारी दी। पंचायतों की आय बढ़ाने की इसी सोच को मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने और ठोस उदाहरण के साथ सामने रखा। उन्होंने बताया कि किस तरह हाल ही में 128 दुकानों के निर्माण, खाली पड़ी जमीनों के सदुपयोग और कर चोरी रोकने जैसे कदमों से आय को 3 करोड़ से 10 करोड़ तक पहुँचाया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे एक मॉडल उदाहरण बताते हुए सभी जिला पंचायतों को इससे सीख लेने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने भी आय वृद्धि और जनोपयोगी कार्यों की दिशा में उठाए गए कदम साझा किए। उन्होंने 6 करोड़ की आय, मैरेज हॉल निर्माण और अंत्येष्टि स्थलों के विकास का उल्लेख करते हुए भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें प्रेरक बताया और कहा कि यदि सभी पंचायतें इसी भाव से कार्य करें तो उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
1
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 28, 2025 15:37:11
Bikaner, Rajasthan:Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से बड़ी खबर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक्शन में, गजनेर के गंगापुर इलाके में डीएपी खाद फेक्ट्री पर कार्यवाही, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ख़ुद पहुचे मौके पर, 24 हज़ार बैग के करीब नक़ली खाद,बीज और रो मटीरियल सीज़, मंत्री ने कहा - कैमिकल मिलाया जा रहा,किसान की ज़मीन बंजर हो रही,ये किसान को बर्बाद करने वाली, अधिकारियों के अनुसार 90 प्रतिशत ठीक हुआ है लेकिन कई जगह अब भी गड़बड़ी का खेल, नामी गिरामी कंपनियों के बैग में भरकर ये पहुचाते है, लेकिन एक बड़ा जखीरा यहाँ पकड़ा है, अधिकारियों की लापरवाही है, इतना बड़ा प्लांट चल रहा,अधिकारी क्या कर रहे Logsheet shorts बाईट - किरोड़ी लाल मीणा ( कृषि मंत्री )
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 28, 2025 15:37:03
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत कोटपूतली के होटल दीवान में प्रबुद्धजन सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदर्शनी में मोदी सरकार के सवा ग्यारह साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को विस्तार से दर्शाया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने प्रबुद्धजन व व्यापारियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने हाल ही में पूरे देश में जीएसटी कर सम्मान के महत्व को समझाया और व्यापार जगत को इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते सवा ग्यारह वर्षों में देश को नई दिशा दी है। सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की "वोट चोर और गद्दी चोर राजनीति देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने का काम करती है, जबकि भाजपा सरकार का फोकस सेवा और सुशासन पर है। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने जीएसटी को "एक देश-एक कर की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभावों का उल्लेख किया। संवाद के बाद सांसदों ने शहर के बाजार का दौरा किया और दुकानदारों से मुलाकात कर उनसे जीएसटी कर सम्मान को लेकर विचार जाने। व्यापारियों ने भी इस कदम को सराहा और सरकार की पहल की प्रशंसा की। प्रबुद्धजन सम्मेलन और प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। बाइट:--01....घनश्याम तिवाड़ी, राज्यसभा सांसद...
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 15:36:35
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 28, 2025 15:33:28
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग .... ऑनर किलिंग एंकर.....शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेठा में उस समय सनसनी फैल गई।जब एक पिता ने दूसरे लड़के से फोन पर चेटिंग कर रही अपनी ही18 वर्षीय बेटी सना की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती के एक युवक से अवैध संबंध थे। इस बारे में जानकारी होने पर पिता ने झूठी इज्जत की खातिर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता और उसके सहयोगी नाबालिक बेटे को भी विरासत में ले लिया है।और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। .....आपको बता दे।कि मामला शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेडकर का है। जहां पर आज दोपहर जुल्फान किसान ने अपने घर मे अपनी 18 वर्षीय बेटी सना को किसी से फोन पर बात करते हए पकड़ लिया और फिर उसको धोखे से ऊपर छत पर लेजाकर अपने नाबालिक बेटे के सहयोग से गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन शव को ठिकाने लगाने के प्रयाश में जुट गये। लेकिन आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद घटना का खुलासा हुआ।जहां देर शाम मौके पर भारी पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।जहां पुलिस म्रतक लड़की का शव को कब्जे में ले लिया। और आरोपी पिता जुल्फान और उसके नाबालिक बेटे को विरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।मौके पर पहुंचे एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि। आज दोपहर के समय कांधला कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेडकर में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को किसी अन्य लड़के के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया।जिसमें उसने छत पर ले जाकर अपने नाबालिक बेटे के सहयोग से उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।पहले तो आरोपी घटना को छुपाते रहे लेकिन बाद में उजागर होने पर घटना का खुलासा हुआ उक्त मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मौके से ही आरोपी मृतक के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट ... शामली एसपी नरेंद्र प्रताप सिंहः
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 28, 2025 15:32:51
Dantewada, Chhattisgarh: एंकर: - बस्तर में बाढ़ पीड़ितों के लिए गुजरात से भेजा गया 16 टन राशन अब विवादों में है। राशन समय पर ज़रूरतमंदों तक नहीं पहुँचा और अब यह सड़कर मवेशियों को खिलाया जा रहा है, वो भी पॉलिथीन समेत। दंतेवाड़ा में 26 अगस्त को आई बाढ़ से तबाही के बाद बाढ़ पीड़ितों के लिये गुजरात से भाजपा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 05 कंटेनर राशन सामग्री भेजी जिसमे कपडे,बर्तन,सूखा राशन,आलू,प्याज एवं अन्य सामाग्रियां थी. अब राशन बटने के साथ राजनीति भी शुरू हो गयी है. पहुँचे हुये राशन में खाद्य सामग्री से आलू-प्याज दंतेवाड़ा पहुँचते हुये सड़ गया.अब कांग्रेस आरोप लगा रही कि जानबूझकर बाढ़ पीड़ितों को सड़ा-गला खाद्य सामग्री भाजपा गुजरात से भेजकर मजाक बना रही है। वही बीजेपी कांग्रेस के इन आरोपो का खंडन करते हुये इसे ओछी राजनीति बता रही है। 91 गांवों में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई। 1200 से ज़्यादा परिवार बेघर हो गए। मदद के लिए गुजरात से आया 16 टन का राशन किट बस्तर पहुंचा, लेकिन समय पर वितरण नहीं हो सका। नतीजा यह हुआ कि आलू-प्याज और अन्य सामान गोदामों में ही सड़ गया। अब यही राशन खुले में फेंक दिया गया है और इसे मवेशियों को पॉलिथीन समेत खिलाया जा रहा है।" "बस्तर में बाढ़ ने अब तक 558 घर पूरी तरह तबाह कर दिए हैं, 788 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है और 331 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। 495 लोग अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं।" बाइट- बाढ़ पीड़ित ग्रामीण। बाइट- तुलिका कर्मा (जिला पंचायत सदस्य ।) बाइट- दिपक बाजपाई (भाजपा प्रवक्ता ) बाइट- संतोष गुप्ता (भाजपा जिला अध्यक्ष)
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 28, 2025 15:31:45
Hazaribagh, Jharkhand:वन भूमि घोटाला केस में ऑटोमोबाइल कंपनी के संचालक विनय सिंह के ऊपर एसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. एसीबी की टीम ने हजारीबाग पहुंच कर डेमोटांड़ स्थित गाड़ी के शोरूम में छापेमारी की है. लगभग 6 घंटे से अधिक का समय एसीबी की टीम ने बिताया. इस दौरान कर्मियों से पूछताछ की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे परिसर को सुरक्षा घेरा में ले लिया. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. एसीबी की टीम ने बड़ी ही गोपनीय तरीके से यह छापेमारी की है .बताया जाता है कि इस छापेमारी में कई अहम जानकारी टीम के हाथ लगी है. छापेमारी समाप्त होने के बाद कोई भी पदाधिकारी और कर्मी ने जानकारी नहीं दी कि उनसे क्या पूछताछ की गई है. विनय सिंह लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में बंद है. जानकारी के अनुसार, विनय कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से धन भूमि का जमाबंदी करवाई. मामला गैर-मजरूआ खास और जंगल-झाड़ी किस्म की भूमि से जुड़ा है, जो सरकारी रिकॉर्ड में किसी भी व्यक्ति के नाम हस्तांतरित नहीं की जा सकती थी. लेकिन षड्यंत्रपूर्वक इन जमीनों की जमाबंदी करा दी गई.एसीबी ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए हजारीबाग थाना में कांड संख्या 11/25 दर्ज किया है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 28, 2025 15:31:36
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी स्लग - आरएसएस का स्थापना को सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष पर संघ का कार्यक्रम। एंकर - आरएसएस का स्थापना को सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष पर संघ का कार्यक्रम आज खूंटी जिला के खूंटी नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महादेव बस्ती में संघ की शताब्दी वर्ष सह शस्त्र पूजन का भव्य कार्यक्रम किया गया। जो कि आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने सौ वर्ष पूर्व विजयादशमी के दिन स्थापना किये थे। जो इस वर्ष 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन संघ का शताब्दी वर्ष पूर्ण हो रहा है इस उपलक्ष पर संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के लोगों ने भी पथ संचलन जो कि खूंटी क्लब से होते हुए भगत सिंह, चौक नेताजी चौक एवं कर्रा रोड होते हुए महादेव मंडा में संपन्न हुआ। इसके बाद इस स्थल पर शस्त्र पूजन का एवं शताब्दी वर्ष का विजयदशमी उत्सव मनाया गया। मौके पर उत्सव में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। इस मौके पर बैण्ड बाजे के साथ पथ संचलन निकाला गया । जिसमें पूर्ण गणवेश में 250 से अधिक स्वयंसेवकों ने संचलन किया। अजय कुमार ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संघ की अब तक की यात्रा एवं उद्देश्य के बारे में गहनता से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा संघ के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं इन 100 वर्षों में संघ ने पूरे समाज में एक बदलाव लाने का बहुत बड़ा प्रयास किया है एवं अपना विश्वास स्थापित किया है फिर भी संघ, समाज में समरसता का भाव कैसे जागृत हो, समाज सुखी संपन्न कैसे हो, वसुधा का कल्याण कैसे हो, इसके लिए संघ, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध, पर्यावरण इन्ही पंच परिवर्तन पर छोटे-छोटे स्तर पर काम कर रहा है। जिससे कि भारत के सभ्यता संस्कृति का संरक्षण कर भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया जा सके। आने वाले समय में राष्ट्र के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं जिसके लिए स्वयंसेवकों को अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने संघ के ऊपर समाज के विश्वास के बारे में भी बताया। विजुअल।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 28, 2025 15:30:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-ग्रामीणों ने की मुवावजे की मांग-अरविंद सिंह-( घुड़ासी ) सवाई माधोपुर 28 सितंबर 2025 ग्रामीणों ने की सूरवाल बांध की भराव क्षमता बढ़ाने से डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन का मुआवजा देने की मांग एंकर-सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल बांध की भराव क्षमता बढ़ाने से डूब क्षेत्र में आने वाली जमीनो का उचित मुआवजा दिलाने को लेकर पीड़ित किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है। इस को लेकर आज ग्रामीणों ने घुड़ासी गांव स्थित हनुमान मंदिर पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की ओर मीडिया के समक्ष अपनी मांग दोहराई । प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में सूरवाल बांध का भराव क्षेत्र 11 फीट था, जो अब 16 फीट कर दिया गया है। इससे बांध के पानी में ग्रामीणों की जमीन डूब में आ गई है। मतस्य विभाग द्वारा बांध का मछली पकड़ने का ठेका दिया जाात है। डूब में कृषि भूमि आने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं मवेशियों के लिए भी चराई की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने डूब क्षेत्र में आई कृषि भूमि का ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर सूरवाल बांध की भराव क्षमता पूर्व की भांति 11 फीट किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सूरवाल बांध में लगभग 11-12 गांवों की लगभग 11-12 हजार बीघा भूमि डूब में आ गई है। किसानों ने अपनी जमीन पर केसीसी आदि ले रखी है। जमीन के डूब क्षेत्र में आने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मवेशियों के चराई की समस्या भी खड़ी हो गई। ग्रामीणों ने बांध को खाली कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांग पूरी नही की जाती है तो ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है और बड़ा आंदोलन किया जाएगा , जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । बाईट-1-ग्रामीण बाईट-2-ग्रामीण बाईट-3-ग्रामीण बाईट-4-ग्रामीण
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 28, 2025 15:19:32
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा अपडेट ब्रेकिंग भीलवाड़ा के कोटडी से बड़ी खबर बागड़ा गांव में चिमटे से दादी की हत्या। रिश्ते के पोते ने सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। 60 वर्षीय महिला एजी देवी की मौके पर मौत। अचानक रिश्ते को खूनी खेल में बदला। हत्या के बाद आरोपी मक्का के खेत में छिपा। कांस्टेबल प्रवीण और भागीरथ ने 5 घंटे तक खेतों में रेंगकर चलाया सर्च ऑपरेशन। आरोपी लाला उर्फ लालाराम दबोचा गया। वारदात में प्रयुक्त लोहे का चिमटा बरामद। पुलिस कर रही है आरोपी से कड़ी पूछताछ । हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया
1
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 28, 2025 15:19:19
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा में इस बार दशहरा पर्व कुछ खास होने वाला है। यहाँ तैयार हो रहा है एक अनोखा रावण का पुतला, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है उसकी जलेबी मूंछें। जी हाँ, करीब 40 फुट लंबी जलेबी जैसी घुमावदार मूंछों वाला यह रावण का पुतला इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भव्य आयोजन के पीछे हैं दिल्ली के जाने-माने कारीगर बाबा भगत, जो पिछले 40 सालों से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने का काम कर रहे हैं। बाबा भगत का कहना है कि उन्होंने अब तक दिल्ली और सिरसा में मिलाकर हजारों पुतले बनाए हैं। सिरसा में ही पिछले 20 सालों में उन्होंने करीब 4000 छोटे रावण के पुतले तैयार किए हैं जो छोटे बच्चों को काफी पंसद आए है। छोटे बच्चे दशहरा का पर्व मनाने के बाद अपने घरों , गलियों और मोहल्ले में छोटे रावण , कुंभकर्ण के पुतले जलाते है। यही नहीं, बड़े पुतलों की बात करें तो वे अब तक करीब 500 से ज्यादा विशालकाय रावण और कुंभकर्ण बना चुके हैं। वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए कारीगर बाबा भगत जी का कहना है कि छोटे पुतलों की माँग पूरे साल बनी रहती है। लोग इन्हें दशहरे के अलावा सजावट और त्योहारों के लिए भी खरीदते हैं। वे हर साल करीब 100 से ज्यादा छोटे रावण के पुतले तैयार करते हैं। वहीं बड़े पुतले खास तौर पर रामलीला कमेटियों और दशहरा आयोजनों से ऑर्डर मिलने के बाद ही बनाए जाते हैं। इस बार सिरसा में जो रावण का पुतला तैयार हो रहा है, वह करीब 70 फुट ऊँचा होगा। इसकी सबसे बड़ी खूबी होगी इसकी 40 फुट लंबी जलेबी मूंछें, जो इसे बिल्कुल अलग और आकर्षक रूप देंगी। इतना ही नहीं, साथ में कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी विशाल पुतले बनाए जा रहे हैं, जो सिरसा के दशहरे को और भव्य बनाएंगे। वोल 2 बाबा भगत का दावा है कि वे इस कला से पैसे कमाने नहीं आए, बल्कि उनकी असली सोच है नई पीढ़ी को रामायण और रावण की कहानी से जोड़ना। वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी केवल पुतले देखने का आनंद ही न ले, बल्कि इसके पीछे छिपे इतिहास और संस्कृति को भी समझे। हालांकि, मौजूदा समय में महंगाई ने उनका काम कठिन बना दिया है। कागज़, बांस और रंगों की कीमतें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी हैं। इसके बावजूद बाबा भगत और उनका पूरा परिवार इस परंपरा को जीवित रखने में जुटा है। उनका कहना है कि यह केवल रोजगार नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक सेवा है। वोल 3 दिलचस्प बात यह है कि बाबा भगत के परिवार के करीब 20 सदस्य इस काम में हाथ बंटाते हैं। कोई बांस और लकड़ी का ढांचा बनाता है, कोई कागज़ चिपकाता है, तो कोई रंग भरने का काम करता है। सभी मिलकर महीनों की मेहनत के बाद इन विशाल पुतलों को तैयार करते हैं। इस बार सिरसा का दशहरा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि एक अद्भुत नजारा साबित होगा। जलेबी मूंछ वाला 70 फुट का रावण और उसके साथ कुंभकर्ण का विराट स्वरूप, दर्शकों को रोमांचित करेगा। बाबा भगत कहते हैं – “रावण बुरा था या नहीं, ये बहस का विषय हो सकता है, लेकिन उससे जुड़ी कहानी हमें अच्छाई और बुराई के बीच फर्क करना सिखाती है। यही सीख हम पुतलों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाते हैं।” सचमुच, बाबा भगत जैसे कारीगर न केवल दशहरे की रौनक बढ़ाते हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और इतिहास को जीवित रखने का भी काम कर रहे हैं। इस भव्य पुतले को तैयार कर रही है — नई दिल्ली के मशहूर कारीगर बाबा भगत की टीम। बाबा भगत और उनकी टीम पिछले कई दशकों से देशभर में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाते आ रहे हैं, लेकिन सिरसा के इस रावण में कुछ खास बात है। बाबा भगत हर साल कुछ नया करते हैं, लेकिन इस बार पहली बार 40 फुट लंबी मूंछ बनाई है। ये जलेबी की तरह मुड़ी हुई है। सिरसा वालों को कुछ अलग दिखाना था, तो सोचा ये अनोखा प्रयोग किया जाए। इन पुतलों में करीब लाखों रुपये के आतिशबाज़ी वाले पटाखे लगाए जा रहे हैं, जो दशहरे की रात को रंगीन रोशनी से आसमान को जगमग कर देंगे। बाबा भगत का दावा है कि हर साल कोशिश करते हैं कि कुछ नया किया जाए। इस बार बच्चों के लिए खास आकृति दी है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और प्रशासन से अनुमति लेकर सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। गौरतलब है कि दशहरे का भव्य आयोजन 2 अक्टूबर को होने वाला है। फिलहाल रावण और कुंभकरण का चेहरा तैयार कर लिया गया है। अब शरीर — यानी धड़ को आकार दिया जा रहा है। पुतले को तैयार करने में करीब 20 से 25 दिन लगते हैं। बच्चे, बुजुर्ग , जवान – सभी में इस अनोखी मूंछ वाले रावण को देखने का उत्साह है। लोग सेल्फी ले रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस रावण की खूब चर्चा हो रही है। इस बार सिरसा का दशहरा न सिर्फ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा, बल्कि कला, परंपरा और नवाचार का अनोखा संगम भी बनेगा। वोल 4 वही ग्राहक राज करण का कहना है कि दशहरे के पर्व को लेकर छोटे बच्चों में तो काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन बुजुर्गों में उत्साह कम देखने को मिल रहा है। वे भी छोटे बच्चे की फरमाइश पर पहली बार ही बच्चों के लिए छोटा पुतला खरीद रहे है। पिछले काफी समय से रामलीला के द्वारा मनाया जाने वाला दशहरे में रावण , कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले देखने ही जाते है। वे अब रावण , कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले खरीद रहे है। उन्होंने कहा कि महंगाई ने भी त्योहारों पर अपने प्रभाव छोड़ दिया है और इस बार पुतले भी काफी महंगे है। बाइट राजकरण , ग्राहक।
2
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top