Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
ACB रेड जारी: Vinay Singh के छह ठिकानों पर 12 घंटे से छापे चल रहे
KCKumar Chandan
Sept 28, 2025 14:01:03
Ranchi, Jharkhand
एसीबी रेड लगभग पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से जारी है रांची Slug 2809ZBJ_RNC_ACB_UPD_R रांची विनय सिंह के कई ठिकानों पर एसीबी की टीम अब भी मौजूद है , पिछले लगभग 12 घंटे से ज्यादा समय से एसीबी की रेड जारी है। सुबह लगभग 6 बजे के करीब एसीबी की टीम लगभग 6 ठिकानों पर रेड करने पहुंची थी। विनय सिंह के ऑटो मोबाइल शो रुम, घर सहित कई जगहों पर एक साथ रेड शुरु हुई थी। हजारीबाग में जमीन से की गड़बड़ी से जुड़े मामले में एसीबी में विनय सिंह को 25 एक सितंबर को गिरफ्तार किया था और उसी सिलसिले में ये रेड चल रही है। हजारीबाग में जमीन की अवैध जमाबंदी से जुड़ा मामला है। WT - KUMAR CHANDAN
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHARVAN SHARMA
Sept 28, 2025 15:33:28
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग .... ऑनर किलिंग एंकर.....शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेठा में उस समय सनसनी फैल गई।जब एक पिता ने दूसरे लड़के से फोन पर चेटिंग कर रही अपनी ही18 वर्षीय बेटी सना की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती के एक युवक से अवैध संबंध थे। इस बारे में जानकारी होने पर पिता ने झूठी इज्जत की खातिर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता और उसके सहयोगी नाबालिक बेटे को भी विरासत में ले लिया है।और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। .....आपको बता दे।कि मामला शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेडकर का है। जहां पर आज दोपहर जुल्फान किसान ने अपने घर मे अपनी 18 वर्षीय बेटी सना को किसी से फोन पर बात करते हए पकड़ लिया और फिर उसको धोखे से ऊपर छत पर लेजाकर अपने नाबालिक बेटे के सहयोग से गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन शव को ठिकाने लगाने के प्रयाश में जुट गये। लेकिन आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद घटना का खुलासा हुआ।जहां देर शाम मौके पर भारी पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।जहां पुलिस म्रतक लड़की का शव को कब्जे में ले लिया। और आरोपी पिता जुल्फान और उसके नाबालिक बेटे को विरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।मौके पर पहुंचे एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि। आज दोपहर के समय कांधला कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेडकर में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को किसी अन्य लड़के के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया।जिसमें उसने छत पर ले जाकर अपने नाबालिक बेटे के सहयोग से उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।पहले तो आरोपी घटना को छुपाते रहे लेकिन बाद में उजागर होने पर घटना का खुलासा हुआ उक्त मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मौके से ही आरोपी मृतक के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट ... शामली एसपी नरेंद्र प्रताप सिंहः
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 28, 2025 15:32:51
Dantewada, Chhattisgarh: एंकर: - बस्तर में बाढ़ पीड़ितों के लिए गुजरात से भेजा गया 16 टन राशन अब विवादों में है। राशन समय पर ज़रूरतमंदों तक नहीं पहुँचा और अब यह सड़कर मवेशियों को खिलाया जा रहा है, वो भी पॉलिथीन समेत। दंतेवाड़ा में 26 अगस्त को आई बाढ़ से तबाही के बाद बाढ़ पीड़ितों के लिये गुजरात से भाजपा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 05 कंटेनर राशन सामग्री भेजी जिसमे कपडे,बर्तन,सूखा राशन,आलू,प्याज एवं अन्य सामाग्रियां थी. अब राशन बटने के साथ राजनीति भी शुरू हो गयी है. पहुँचे हुये राशन में खाद्य सामग्री से आलू-प्याज दंतेवाड़ा पहुँचते हुये सड़ गया.अब कांग्रेस आरोप लगा रही कि जानबूझकर बाढ़ पीड़ितों को सड़ा-गला खाद्य सामग्री भाजपा गुजरात से भेजकर मजाक बना रही है। वही बीजेपी कांग्रेस के इन आरोपो का खंडन करते हुये इसे ओछी राजनीति बता रही है। 91 गांवों में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई। 1200 से ज़्यादा परिवार बेघर हो गए। मदद के लिए गुजरात से आया 16 टन का राशन किट बस्तर पहुंचा, लेकिन समय पर वितरण नहीं हो सका। नतीजा यह हुआ कि आलू-प्याज और अन्य सामान गोदामों में ही सड़ गया। अब यही राशन खुले में फेंक दिया गया है और इसे मवेशियों को पॉलिथीन समेत खिलाया जा रहा है।" "बस्तर में बाढ़ ने अब तक 558 घर पूरी तरह तबाह कर दिए हैं, 788 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है और 331 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। 495 लोग अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं।" बाइट- बाढ़ पीड़ित ग्रामीण। बाइट- तुलिका कर्मा (जिला पंचायत सदस्य ।) बाइट- दिपक बाजपाई (भाजपा प्रवक्ता ) बाइट- संतोष गुप्ता (भाजपा जिला अध्यक्ष)
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 28, 2025 15:31:45
Hazaribagh, Jharkhand:वन भूमि घोटाला केस में ऑटोमोबाइल कंपनी के संचालक विनय सिंह के ऊपर एसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. एसीबी की टीम ने हजारीबाग पहुंच कर डेमोटांड़ स्थित गाड़ी के शोरूम में छापेमारी की है. लगभग 6 घंटे से अधिक का समय एसीबी की टीम ने बिताया. इस दौरान कर्मियों से पूछताछ की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे परिसर को सुरक्षा घेरा में ले लिया. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. एसीबी की टीम ने बड़ी ही गोपनीय तरीके से यह छापेमारी की है .बताया जाता है कि इस छापेमारी में कई अहम जानकारी टीम के हाथ लगी है. छापेमारी समाप्त होने के बाद कोई भी पदाधिकारी और कर्मी ने जानकारी नहीं दी कि उनसे क्या पूछताछ की गई है. विनय सिंह लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में बंद है. जानकारी के अनुसार, विनय कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से धन भूमि का जमाबंदी करवाई. मामला गैर-मजरूआ खास और जंगल-झाड़ी किस्म की भूमि से जुड़ा है, जो सरकारी रिकॉर्ड में किसी भी व्यक्ति के नाम हस्तांतरित नहीं की जा सकती थी. लेकिन षड्यंत्रपूर्वक इन जमीनों की जमाबंदी करा दी गई.एसीबी ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए हजारीबाग थाना में कांड संख्या 11/25 दर्ज किया है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 28, 2025 15:31:36
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी स्लग - आरएसएस का स्थापना को सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष पर संघ का कार्यक्रम। एंकर - आरएसएस का स्थापना को सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष पर संघ का कार्यक्रम आज खूंटी जिला के खूंटी नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महादेव बस्ती में संघ की शताब्दी वर्ष सह शस्त्र पूजन का भव्य कार्यक्रम किया गया। जो कि आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने सौ वर्ष पूर्व विजयादशमी के दिन स्थापना किये थे। जो इस वर्ष 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन संघ का शताब्दी वर्ष पूर्ण हो रहा है इस उपलक्ष पर संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के लोगों ने भी पथ संचलन जो कि खूंटी क्लब से होते हुए भगत सिंह, चौक नेताजी चौक एवं कर्रा रोड होते हुए महादेव मंडा में संपन्न हुआ। इसके बाद इस स्थल पर शस्त्र पूजन का एवं शताब्दी वर्ष का विजयदशमी उत्सव मनाया गया। मौके पर उत्सव में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। इस मौके पर बैण्ड बाजे के साथ पथ संचलन निकाला गया । जिसमें पूर्ण गणवेश में 250 से अधिक स्वयंसेवकों ने संचलन किया। अजय कुमार ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संघ की अब तक की यात्रा एवं उद्देश्य के बारे में गहनता से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा संघ के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं इन 100 वर्षों में संघ ने पूरे समाज में एक बदलाव लाने का बहुत बड़ा प्रयास किया है एवं अपना विश्वास स्थापित किया है फिर भी संघ, समाज में समरसता का भाव कैसे जागृत हो, समाज सुखी संपन्न कैसे हो, वसुधा का कल्याण कैसे हो, इसके लिए संघ, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध, पर्यावरण इन्ही पंच परिवर्तन पर छोटे-छोटे स्तर पर काम कर रहा है। जिससे कि भारत के सभ्यता संस्कृति का संरक्षण कर भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया जा सके। आने वाले समय में राष्ट्र के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं जिसके लिए स्वयंसेवकों को अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने संघ के ऊपर समाज के विश्वास के बारे में भी बताया। विजुअल।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 28, 2025 15:30:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-ग्रामीणों ने की मुवावजे की मांग-अरविंद सिंह-( घुड़ासी ) सवाई माधोपुर 28 सितंबर 2025 ग्रामीणों ने की सूरवाल बांध की भराव क्षमता बढ़ाने से डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन का मुआवजा देने की मांग एंकर-सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल बांध की भराव क्षमता बढ़ाने से डूब क्षेत्र में आने वाली जमीनो का उचित मुआवजा दिलाने को लेकर पीड़ित किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है। इस को लेकर आज ग्रामीणों ने घुड़ासी गांव स्थित हनुमान मंदिर पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की ओर मीडिया के समक्ष अपनी मांग दोहराई । प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में सूरवाल बांध का भराव क्षेत्र 11 फीट था, जो अब 16 फीट कर दिया गया है। इससे बांध के पानी में ग्रामीणों की जमीन डूब में आ गई है। मतस्य विभाग द्वारा बांध का मछली पकड़ने का ठेका दिया जाात है। डूब में कृषि भूमि आने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं मवेशियों के लिए भी चराई की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने डूब क्षेत्र में आई कृषि भूमि का ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर सूरवाल बांध की भराव क्षमता पूर्व की भांति 11 फीट किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सूरवाल बांध में लगभग 11-12 गांवों की लगभग 11-12 हजार बीघा भूमि डूब में आ गई है। किसानों ने अपनी जमीन पर केसीसी आदि ले रखी है। जमीन के डूब क्षेत्र में आने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मवेशियों के चराई की समस्या भी खड़ी हो गई। ग्रामीणों ने बांध को खाली कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांग पूरी नही की जाती है तो ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है और बड़ा आंदोलन किया जाएगा , जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । बाईट-1-ग्रामीण बाईट-2-ग्रामीण बाईट-3-ग्रामीण बाईट-4-ग्रामीण
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 28, 2025 15:19:32
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा अपडेट ब्रेकिंग भीलवाड़ा के कोटडी से बड़ी खबर बागड़ा गांव में चिमटे से दादी की हत्या। रिश्ते के पोते ने सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। 60 वर्षीय महिला एजी देवी की मौके पर मौत। अचानक रिश्ते को खूनी खेल में बदला। हत्या के बाद आरोपी मक्का के खेत में छिपा। कांस्टेबल प्रवीण और भागीरथ ने 5 घंटे तक खेतों में रेंगकर चलाया सर्च ऑपरेशन। आरोपी लाला उर्फ लालाराम दबोचा गया। वारदात में प्रयुक्त लोहे का चिमटा बरामद। पुलिस कर रही है आरोपी से कड़ी पूछताछ । हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया
1
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 28, 2025 15:19:19
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा में इस बार दशहरा पर्व कुछ खास होने वाला है। यहाँ तैयार हो रहा है एक अनोखा रावण का पुतला, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है उसकी जलेबी मूंछें। जी हाँ, करीब 40 फुट लंबी जलेबी जैसी घुमावदार मूंछों वाला यह रावण का पुतला इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भव्य आयोजन के पीछे हैं दिल्ली के जाने-माने कारीगर बाबा भगत, जो पिछले 40 सालों से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने का काम कर रहे हैं। बाबा भगत का कहना है कि उन्होंने अब तक दिल्ली और सिरसा में मिलाकर हजारों पुतले बनाए हैं। सिरसा में ही पिछले 20 सालों में उन्होंने करीब 4000 छोटे रावण के पुतले तैयार किए हैं जो छोटे बच्चों को काफी पंसद आए है। छोटे बच्चे दशहरा का पर्व मनाने के बाद अपने घरों , गलियों और मोहल्ले में छोटे रावण , कुंभकर्ण के पुतले जलाते है। यही नहीं, बड़े पुतलों की बात करें तो वे अब तक करीब 500 से ज्यादा विशालकाय रावण और कुंभकर्ण बना चुके हैं। वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए कारीगर बाबा भगत जी का कहना है कि छोटे पुतलों की माँग पूरे साल बनी रहती है। लोग इन्हें दशहरे के अलावा सजावट और त्योहारों के लिए भी खरीदते हैं। वे हर साल करीब 100 से ज्यादा छोटे रावण के पुतले तैयार करते हैं। वहीं बड़े पुतले खास तौर पर रामलीला कमेटियों और दशहरा आयोजनों से ऑर्डर मिलने के बाद ही बनाए जाते हैं। इस बार सिरसा में जो रावण का पुतला तैयार हो रहा है, वह करीब 70 फुट ऊँचा होगा। इसकी सबसे बड़ी खूबी होगी इसकी 40 फुट लंबी जलेबी मूंछें, जो इसे बिल्कुल अलग और आकर्षक रूप देंगी। इतना ही नहीं, साथ में कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी विशाल पुतले बनाए जा रहे हैं, जो सिरसा के दशहरे को और भव्य बनाएंगे। वोल 2 बाबा भगत का दावा है कि वे इस कला से पैसे कमाने नहीं आए, बल्कि उनकी असली सोच है नई पीढ़ी को रामायण और रावण की कहानी से जोड़ना। वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी केवल पुतले देखने का आनंद ही न ले, बल्कि इसके पीछे छिपे इतिहास और संस्कृति को भी समझे। हालांकि, मौजूदा समय में महंगाई ने उनका काम कठिन बना दिया है। कागज़, बांस और रंगों की कीमतें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी हैं। इसके बावजूद बाबा भगत और उनका पूरा परिवार इस परंपरा को जीवित रखने में जुटा है। उनका कहना है कि यह केवल रोजगार नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक सेवा है। वोल 3 दिलचस्प बात यह है कि बाबा भगत के परिवार के करीब 20 सदस्य इस काम में हाथ बंटाते हैं। कोई बांस और लकड़ी का ढांचा बनाता है, कोई कागज़ चिपकाता है, तो कोई रंग भरने का काम करता है। सभी मिलकर महीनों की मेहनत के बाद इन विशाल पुतलों को तैयार करते हैं। इस बार सिरसा का दशहरा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि एक अद्भुत नजारा साबित होगा। जलेबी मूंछ वाला 70 फुट का रावण और उसके साथ कुंभकर्ण का विराट स्वरूप, दर्शकों को रोमांचित करेगा। बाबा भगत कहते हैं – “रावण बुरा था या नहीं, ये बहस का विषय हो सकता है, लेकिन उससे जुड़ी कहानी हमें अच्छाई और बुराई के बीच फर्क करना सिखाती है। यही सीख हम पुतलों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाते हैं।” सचमुच, बाबा भगत जैसे कारीगर न केवल दशहरे की रौनक बढ़ाते हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और इतिहास को जीवित रखने का भी काम कर रहे हैं। इस भव्य पुतले को तैयार कर रही है — नई दिल्ली के मशहूर कारीगर बाबा भगत की टीम। बाबा भगत और उनकी टीम पिछले कई दशकों से देशभर में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाते आ रहे हैं, लेकिन सिरसा के इस रावण में कुछ खास बात है। बाबा भगत हर साल कुछ नया करते हैं, लेकिन इस बार पहली बार 40 फुट लंबी मूंछ बनाई है। ये जलेबी की तरह मुड़ी हुई है। सिरसा वालों को कुछ अलग दिखाना था, तो सोचा ये अनोखा प्रयोग किया जाए। इन पुतलों में करीब लाखों रुपये के आतिशबाज़ी वाले पटाखे लगाए जा रहे हैं, जो दशहरे की रात को रंगीन रोशनी से आसमान को जगमग कर देंगे। बाबा भगत का दावा है कि हर साल कोशिश करते हैं कि कुछ नया किया जाए। इस बार बच्चों के लिए खास आकृति दी है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और प्रशासन से अनुमति लेकर सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। गौरतलब है कि दशहरे का भव्य आयोजन 2 अक्टूबर को होने वाला है। फिलहाल रावण और कुंभकरण का चेहरा तैयार कर लिया गया है। अब शरीर — यानी धड़ को आकार दिया जा रहा है। पुतले को तैयार करने में करीब 20 से 25 दिन लगते हैं। बच्चे, बुजुर्ग , जवान – सभी में इस अनोखी मूंछ वाले रावण को देखने का उत्साह है। लोग सेल्फी ले रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस रावण की खूब चर्चा हो रही है। इस बार सिरसा का दशहरा न सिर्फ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा, बल्कि कला, परंपरा और नवाचार का अनोखा संगम भी बनेगा। वोल 4 वही ग्राहक राज करण का कहना है कि दशहरे के पर्व को लेकर छोटे बच्चों में तो काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन बुजुर्गों में उत्साह कम देखने को मिल रहा है। वे भी छोटे बच्चे की फरमाइश पर पहली बार ही बच्चों के लिए छोटा पुतला खरीद रहे है। पिछले काफी समय से रामलीला के द्वारा मनाया जाने वाला दशहरे में रावण , कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले देखने ही जाते है। वे अब रावण , कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले खरीद रहे है। उन्होंने कहा कि महंगाई ने भी त्योहारों पर अपने प्रभाव छोड़ दिया है और इस बार पुतले भी काफी महंगे है। बाइट राजकरण , ग्राहक।
2
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 28, 2025 15:18:38
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 28, 2025 15:18:25
Tonk, Rajasthan:TONK टोंक में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का एक ओर मामला आया सामने पीड़िता नाबालिग छात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देता था गिरिफ्तार आरोपी एंकर :- टोंक में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का एक ओर मामला सामने आया है टोंक शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक दलित नाबालिग छात्रा को मोहम्मद यूनुस खान नाम का युवक पीछा करते हुए छेड़छाड़ करते हुए सोशल मीडिया से ली गई पीड़िता की फ़ोटो को वायरल करने की धमकी देता है पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाते हुए फरियाद दी है कि जब नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी की पत्नी से शिकायत की तो उसने उ अपमानित किया इसके बाद पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग पीडिता के साथ छेडछाड करने ओर उसका पीछा कर एवं मोबाईल पर ली गई फोटोज को वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी यूनुस खान को किया गिरफ्तार कर लिया है । टोंक शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक परिवादी ने टोंक पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा के सामने पेश होकर प्रकरण दर्ज करवाया था कि मेरी नाबालिग पुत्री को आरोपी मोहम्मद यूनुस खान टोकं द्वारा नाजायज रुप से परेशान करता है एवं स्कूल पढने जाते समय छेडछाड करने करता है एवं अपने मोबाईल में स्टाग्राम के द्वारा ली गई नाबालिग पीडिता की फोटोज को वायरल करने की धमकिया देता है उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरिफ्तार किया है आरोपी मोहम्मद यूनुस खान को गिरिफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने पीड़िता की स्टाग्राम पर ली गई फ़ोटो ओर आरोपी का एक एनड्रोईड मोबाईल फोन जब्त किया गया है
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 28, 2025 15:18:17
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित हो रहे कोर्स ऑन न्यूरोसाइंसेज के 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आज समापन हुआ। सम्मलेन के दूसरे दिन वर्तमान भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों में आध्यात्मिकता की भूमिका” विषय पर मंथन किया गया। पीएमसीएच के न्यूरो साइंसेज की ओर से न्यूरोथियोलॉजी विषय पर आयोजित हुए इस सत्र में संत पुलकसागर महाराज ने भारतीय ज्ञान दर्शन, वैज्ञानिकता और आध्यात्म के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का मूल आधार आध्यात्मिकता है। जहाँ हमारी परंपराएं, संस्कार और जीवनशैली सभी आध्यात्मिक मूल्यों से ओत-प्रोत रहती हैं। यही कारण है कि भारत सदियों से ज्ञान, शांति और आत्मकल्याण का मार्गदर्शक रहा है। इस मौके पर पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने कहा कि आध्यात्मिकता और गाइडेड मेडिटेशन जैसे अभ्यास आधुनिक चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में मानसिक संतुलन एवं नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। पेसिफिक समूह की डायरेक्टर प्रीति अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के न्यूरोंसाइन्सेस विभाग की ओर से आयोजित यह मंथन कार्यक्रम आम जनमानस के लिए बेहद फलदायक साबित होगा। उन्होंने आधुनिक परिवेश और आध्यात्मिक परिवेश के अंतर से मानसिक विकारों को दूर करने में इस कार्यशाला को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया। पुलक सागर महाराज के सानिध्य में हुए इस आध्यात्मिक और वैज्ञानिक मंथन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद रहे। बाईट- राहुल अग्रवाल, चेयरमैन, पेसिफिक समूह बाईट- प्रीति अग्रवाल, डायरेक्टर, पेसिफिक समूह
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 28, 2025 15:18:02
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - माता रानी के आगमन को लेकर विधि विधान से की गई बेल न्योति पूजा. एंकर - शारदीय नवरात्रि को लेकर माता रानी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सुपौल जिले के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों जगह लोग धूमधाम से माँ दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज सष्ठी की संध्या को माता रानी के आगमन को लेकर बेल न्योति की पूजा अनुष्ठान संपन्न किया गया. यह तश्वीर भीमनगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की है. जहां संध्या काल में सैकड़ों श्रद्धालू बेल न्योति के लिए निकाली गई शोभा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान ढ़ोल नगारे के साथ वैदिक मन्त्रोंच्चारण के बीच विधि विधान से बेल के पेड़ के पास जाकर माता रानी को न्योता दिया गया. मान्यता है की आज बेल न्योती के माध्यम से माता रानी को न्योता दिया जाता है. जिसके बाद विधि विधान से कल माता रानी को लाकर प्रतिमा में स्थापित कर उसमे प्राण प्रतिष्ठा अर्पित की जाएगी . जिसके बाद माता रानी का नेत्र खोला जाता है. जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए माता रानी का पट्ट खोल दिया जाता है. बेल न्योति के इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे. लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा. बाइट - पुजारी. बाइट - स्थानीय.
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 28, 2025 15:17:50
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top