Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
खाजूवाला में दिनदहाड़े तीन चोरी, लोग हुए आक्रोशित!
RVRaunak Vyas
Aug 04, 2025 08:49:16
Bikaner, Rajasthan
Rounak vyas bikaner खाजूवाला खाजूवाला मण्डी में हुई एक साथ तीन चोरी का मामला, चोरी की वारदात के बाद आमजन आक्रोशित, चोरो को जल्दी पकङने की मांग, आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाना खाजूवाला पर किया प्रदर्शन, खाजूवाला के वार्ड 5 व 14 में हुई थी कल दिनदहाड़े लाखो की चोरी, थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने कहा- अलग अलग पुलिस टीमें कर रही है चोरों की तलाश, डॉग स्क्वायड व MOB टीम की ली गयी है मदद, चोरों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास है जारी, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम आक्रोशित लोगों ने सौपा ज्ञापन।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDEBASHISH BHARATI
Aug 04, 2025 12:01:22
Jamtara, Jharkhand:
झारखंड आंदोलन के पुरोधा, आदिवासी चेतना के प्रतीक और शोषित समाज के मसीहा शिबू सोरेन, जिन्हें देशभर में 'गुरुजी' के नाम से जाना जाता है, का जीवन एक लंबा संघर्ष और जनसेवा की मिसाल रहा है। जामताड़ा की मिट्टी उनके राजनीतिक जीवन की प्रयोगशाला बनी, जहां से उन्होंने संथाल परगना में एक सामाजिक क्रांति की चिंगारी को ज्वाला बना दिया। नेमरा से जामताड़ा तक: जमीन से जुड़ा नेतृत्व शिबू सोरेन का जन्म झारखंड के हजारीबाग (अब रामगढ़) जिले के नेमरा गांव में 11 जनवरी 1944 को हुआ। लेकिन उनका सामाजिक और राजनीतिक कर्मक्षेत्र बना जामताड़ा। उन्होंने बचपन में ही अपने पिता की हत्या महाजनी उत्पीड़न के चलते देखी थी, जिसने उनके भीतर अन्याय के खिलाफ लड़ने की ज्वाला जगा दी। महाजनी प्रथा, जबरन लगान व भूमि हड़पने जैसी शोषणकारी व्यवस्थाओं के खिलाफ उन्होंने ग्रामीणों को संगठित किया। उन्होंने धनकटनी आंदोलन की शुरुआत की, जिसमें महाजनों द्वारा जबरन काटी जा रही फसलें वापस ली गईं और किसानों को अपनी उपज पर हक का अहसास हुआ। चिरुडीह कांड: आंदोलन का निर्णायक मोड़ 1975 में चिरुडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर एक बड़ा टकराव हुआ जिसमें 10 लोगों की जान गई। इस कांड के बाद शिबू सोरेन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। वे फरार रहे, लेकिन आंदोलन की लौ बुझी नहीं। इस संघर्ष ने उन्हें सिर्फ नेता नहीं, बल्कि 'दिसोम गुरु' यानी 'धरती के गुरु' की पहचान दिलाई। चिरुडीह कांड ने झारखंड आंदोलन को राष्ट्रीय पहचान दिलाई और सोरेन की छवि एक जननायक के रूप में उभरी। रासमेला और कंचनबेड़ा मेला की शुरुआत आदिवासी मेलों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं से आहत होकर उन्होंने रासमेला की जगह एक नया मेला 'कंचनबेड़ा मेला' शुरू किया, जो आज भी सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। यह मेला संथाल युवतियों की गरिमा और आदिवासी अस्मिता की रक्षा का उदाहरण है। राजनीति में प्रवेश और जनआंदोलन की शक्ति 1980 में शिबू सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को पुनर्गठित किया और राजनीतिक मंच से आदिवासियों की आवाज़ बुलंद की। उन्होंने संसद में झारखंड राज्य की मांग को बार-बार उठाया और अंततः 15 नवंबर 2000 को झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला। वे तीन बार लोकसभा सदस्य और कई बार राज्यसभा व विधानसभा सदस्य रहे। 2004 में केंद्र की यूपीए सरकार में उन्हें कोयला राज्य मंत्री बनाया गया। जेल यात्रा और इस्तीफा चिरुडीह कांड में 30 साल बाद 2004 में अदालत में समर्पण करना पड़ा। उन्हें जामताड़ा जेल में रहना पड़ा और इसी कारण कोयला मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। बाद में अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बा-इज्जत बरी कर दिया। यह घटना उनके जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण अध्यायों में से एक रही। संघर्ष, गुप्त रणनीति और वेशभूषा पुलिस से बचने के लिए उन्होंने साथियों को दाढ़ी-मूंछ और बाल बढ़ाने का सुझाव दिया, ताकि वे सब उन्हीं जैसे दिखें और पहचान मुश्किल हो जाए। फतेहपुर के उमानाथ कोल और कुंडहित के बड़ो सोरेन आज भी उनकी उसी वेशभूषा को सम्मान सहित जीवित रखते हैं। संथाल समाज में 'बोंगा' संथाल समाज में उन्हें 'बोंगा' कहा जाता है — यह शब्द एक ऐसे संरक्षक और आदर्श का प्रतीक है जो संघर्षों के बीच समाज का नेतृत्व करता है। शिबू सोरेन आज भी झारखंडी चेतना, संघर्ष और स्वाभिमान की मूर्त प्रतिमूर्ति बने हुए हैं।
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 04, 2025 12:01:16
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर के तेलियान चौपड़ स्थित किन्नर समाज की बडी हवेली में दस दिन पूर्व से विराजित दशा माता का बडे धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया। मेवाड़ की गादीपति गुरू किरण बुआ सा की असीम कृपा से उनकी शिष्य आरती बाईसा व सभी सदस्य सहित श्रद्धालुओं ने दशा माता विसर्जन यात्रा में भाग लिया। गाजे बाजे और डीजे की धुनों पर शुरू हुई विसर्जन यात्रा आरंभ हुई शहर के मुख्य मार्गो से होकर विसर्जन यात्रा बलाड तालाब की पाल पर पहुंचकर संपन्न हुई। विसर्जन यात्रा का शहर के मुख्य मार्गो में पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ साथ ही दशा माता के जयकारों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। बलाड तालाब की पाल पर आरती बाईसा ने सहित सदस्यों ने दशा माता की मूर्ति की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आरती उतारी उसके बाद नम आंखों से उपस्थित सभी ने दशा माता की मूर्ति को तालाब में विसर्जित कर माता को विदाई दी गई।  
0
Report
RSRahul shukla
Aug 04, 2025 12:01:03
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी अमेठी में गोमती नदी भी उफान पर , खतरे के निशान के पास बह रही गोमती गोमती नदी के उफान पर आते ही अलर्ट मोड पर हुआ अमेठी प्रशासन नदी पर बने घाटों को स्नान के लिए किया गया बंद नदी के अंदर स्नान न करने का प्रशासन कर रहा है आवाहन नदी के आस पास के गांवों को किया गया अलर्ट अमेठी के कोषित रानीगंज से गुजरती है गोमती नदी वाल्कथरू बाइट विषपेंद्र मिश्र स्थानीय बाइट अमन सिंह स्थानीय
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Aug 04, 2025 12:00:51
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - सड़क हादसे में मासूम की मौत, 3 की हालत गंभीर। एंकर - उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में तेज रफ्तार राष्ट्रीय टीकाकरण एक्सप्रेस वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास तेज रफ्तार राष्ट्रीय टीकाकरण एक्सप्रेस वैन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक पर सवार एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 04, 2025 12:00:44
Ganderbal, :
All Jammu and Kashmir Shia Association President and Jammu Kashmir People’s Conference Secretary General, Imran Reza Ansari today met Union Home Minister Amit Shah in Delhi. In a post on X, Ansari wrote, “Met the Hon’ble Union Home Minister @AmitShah Ji today in Delhi for a sincere and in-depth conversation regarding the on-ground realities in Jammu & Kashmir. We spoke at length and acknowledged the efforts made by the @OfficeofLGJandK for the rehabilitation of families impacted by terrorism that continues to demand urgent and sustained attention.” “I also expressed appreciation for the support by the Central and State Government during Muharram and brought up the issue of certain banned processions, urging that steps be taken to ensure their peaceful resumption from next year onwards,”the post reads. “We are hopeful that the conversation will lead to tangible outcomes for the people on the ground,”he added.
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Aug 04, 2025 12:00:38
Kulgam, :
MLA Kulgam Chairs Review Meeting on Education Sector; Emphasizes Reforms and Strengthening of Curriculum Kulgam, August 4: Member of Legislative Assembly (MLA) Kulgam, Mohammad Yousuf Tarigami, today chaired a comprehensive review meeting to assess the current education scenario in the district. The meeting was held with the participation of the Chief Education Officer (CEO) Kulgam, Zonal Education Officers (ZEOs), and principals of various schools. During the meeting, the CEO Kulgam presented a detailed briefing on the overall status of the education sector in the district. He highlighted the progress being made under the National Education Policy (NEP) 2020, stating that significant efforts are underway to restructure and modernize schools in line with the new education system. MLA Tarigami reiterated that the education sector remains a top priority and emphasized the need for innovative thinking and systemic changes to further strengthen the district''''s education framework. He urged the Education Department to focus on both academic excellence and co-curricular activities in schools to ensure holistic development of students. "The future of our children depends on the strength of our education system. We must evolve our strategies to meet the current challenges and prepare our students for a better tomorrow," Tarigami said. The meeting was also attended by District Development Council (DDC) Chairperson Mohammad Afzal,DDC Mohd Abas and several senior officers from the district administration. The collective deliberations focused on infrastructure development, quality teaching,, and promotion of creative and extracurricular programs in schools. The MLA appreciated the efforts of the education fraternity and assured full support from his office in overcoming challenges faced by the sector. Byte .MLA Kulgam. M.Y.Tarigami
0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 04, 2025 12:00:25
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --झारखंड आंदोलन के जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 'दिशोम गुरु' का आज 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे धनबाद में शोक की लहर है। साथ ही जेएमएम परिवार भी शोक में डूबा हुआ पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक आंदोलन, एक विचार और झारखंड की पहचान थे। उन्होंने महाजनी प्रथा, शोषण और जल-जंगल-जमीन की लड़ाई को अपनी ज़िंदगी का लक्ष्य बना लिया था। यही धनबाद, जहां से उन्होंने झारखंड अलग राज्य की मांग की आगाज की थी, आज उसी धरती पर उनके निधन की खबर से शोक में डूबा हुआ है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन धनबाद के मनियाडीह में ही जन अदालत लगाकर गरीब आदिवासियों की समस्याओं का समाधान किया करते थे। बाइट --- देबू महतो , जेएमएम नेता बाइट --- आकाश रवानी , जेएमएम नेता
0
Report
Aug 04, 2025 11:56:58
Patna, Bihar:

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 65 लाख वोटर के नाम कटे है, इसे लेकर प्रदेश में राजनीति उबाल पर है, विपक्ष इसे लेकर इलेक्शन कमीशन पर हमलावर है…बिहार में विपक्षी महागठबंधन को लग रहा है कि उसके दबदबा वाले इलाके में वोटरों के ज्यादा नाम कटे है जिससे विपक्ष का पूरा समीकरण बिगर सकता है…

14
Report
Aug 04, 2025 11:55:36
Noida, Uttar Pradesh:

लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया है. ये सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा थामुझे खुद पर भरोसा है, मैं किसी भी सिचुएशन में भारत को मैच जिता सकता हूं'', 5 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़कर भारत को मैच जिताने वाले सिराज ने कहा - एक समय वो 300/3 थे, लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं मैच जितवा सकता हूं . 

2
Report
Aug 04, 2025 11:51:59
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर 87 हजार क्यूसेक बढ़ गया है , गंगा का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है ,जनपद के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने संभल और बदायूं जनपद के सिंचाई विभाग के अफसरों की टीम के साथ गंगा तट क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण कर बाढ़ आशंकित गांवों को बाढ़ आपदा के दौरान प्रशासन के अफसरों को सहायता के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए है । डीएम ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के साथ ही बाढ़ आशंकित गंगा तट इलाके में बैरिकेडिंग कर गोताखोरो की तैनाती की बात कही है ।
4
Report
GBGovindram Bareth
Aug 04, 2025 11:51:04
Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़ सारंगढ़ जिले के भाजपा मंडल की सड़क हादसे में मौत। सारंगढ ,, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हैं। सभी लोग बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मरने वालों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी ​​​​​​ भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
2
Report
GJGaurav Joshi
Aug 04, 2025 11:50:57
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा गोलीकांड और महिला आंदोलनकारियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। राज्य आंदोलनकारी संघ की ओर से अधिवक्ता रमन शाह ने कोर्ट को बताया कि दो अक्टूबर 1994 को पृथक राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में यूपी पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की थी। इस दौरान सात आंदोलनकारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे। इसके अलावा सात महिलाओं के साथ दुष्कर्म और 17 अन्य को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप भी लगे थे। मामले की सीबीआई जांच के आदेश हुए लेकिन न्याय की प्रक्रिया लंबित ही रही। सीबीआई ने तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह सहित आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या, फायरिंग से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर मुजफ्फरपुर कोर्ट को मामला स्थानांतरित किया, परंतु अब तक सुनवाई पूरी नहीं हो पाई न दोषियों पर कार्रवाई हुई। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। बाइट - रमन साह,अधिवक्ता
0
Report
SKSumit Kumar
Aug 04, 2025 11:50:42
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस ड्रोन से मची हलचल! शहर के बीचोंबीच उड़ा ड्रोन! ड्रोन उड़ता देख लोग हैरान काफी देर आसमान में मंडराया हाथरस में शहर के बीचोंबीच राम मंदिर और बागला जिला अस्पताल के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देख लोग आश्चर्य में पड़ गए.. काफी देर तक ये ड्रोन आसमान में मंडराता रहा और फिर अचानक गायब हो गया... लोगों के बीच इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि... आखिर इस ड्रोन को किसने उड़ाया है और इसके पीछे क्या मकसद है... हाल ही में प्रदेश के कुछ हिस्सों में ड्रोन से दहशत फैलाने के मामले सामने आए थे... हालांकि, हाथरस जिले में पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी... इस घटना के बाद लोग अपने सवालों का जवाब खुद ही चर्चाओं में ढूंढते रहे, लेकिन कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई...
0
Report
AKAlok Kumar
Aug 04, 2025 11:50:35
Sithmara, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात ट्रक व स्कोर्पियो में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर स्कोर्पियो में सवार एक महिला सहित चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, घायलों में एक को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित तीनों घायलों की अभी भी है हालात गंभीर, उपचार जारी गजनेर थाना क्षेत्र के कौसम गांव के पास की घटना
0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 04, 2025 11:50:02
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: महज दो दिनों के बारिश में जल जमाव से परेशान हुए छपरा के लोग, शहर के राजेन्द्र कॉलेज जाने वाले रास्ते मे जलजमाव से छात्र सहित आमलोग को बड़ी परेशानी हो रही है, वही सारण प्रमण्डल के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण छपरा कार्यलय तक पानी आ जाने से आफिस का कार्य बंद है, कार्यालय में साँप बिच्छु का डेरा बन गया है, जिस से कर्मी दहसत में है, सड़क पर पानी नगर निगम की कार्यशैली पर लोग प्रश्नचिन्ह लगा रहे है, मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने WT राकेश कुमार सिंह
0
Report
Advertisement
Back to top