Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251001

कावड़ियों के हंगामे के बीच सड़क हादसे में तीन घायल!

AMAnkit Mittal
Jul 10, 2025 14:02:34
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 10.07.2025 सड़क हादसे पर कावड़ियों का हंगामा एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर आज उस समय चीख पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी शिव भक्त कांवड़ियों की एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें तीन कावड़िए जहां गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो अन्य को मामूली चोटे आई है घटना के बाद शिव भक्त कावड़ियों ने किसी तरह ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़ियों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही नुकसान के हर्जाने की मांग करते हुए शिव भक्त कावड़ियों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया जिस पर आलाधिकारियों ने घंटो की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से कावड़ियों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया । बताया जा रहा है कि भनडोला से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर 25 शिवभक्त कावड़ियों की एक टोली हरिद्वार कावड़ लेने जा रही थी इस दौरान मुजफ्फरनगर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर यह टोली आज सुबह सवेरा सड़क किनारे अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चाय पीने के लिए रुकी थी। इस दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से इनकी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें 3 शिवभक्त कुलदीप, रजत और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो लोगों को मामूली चोट लगना बताया जा रहा है। घटना के बाद आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जहां घायल शिव भक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं नुकसान के हर्जाने की मांग को लेकर इन शिव भक्तों ने हाईवे पर घंटो तक जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इन लोगों को समझा-बुझाकर जहां मामले को शांत कराया तो वही इनसे शिवभक्तों ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में अपने आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए जहां एक पीडीत शिव भक्त कावड़िया ने बताया कि हम भडोला से आ रहे हैं हम आ रहे थे अपने भड़ोला से यात्रा करने हरिद्वार की तो हम यहां चाय पीने के लिए रुके थे यहां हमारा एक्सीडेंट हुआ है हमारी खड़ी गाड़ी थी उसमें टक्कर मार दी फुल नशे में था उसका ड्राइवर हमने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी भी वहां दूर जाकर रोकी एक भोले की हमको हेल्प मिली हमने उसके पीछे गाड़ी लगाई जब जाकर हमने उसको पकड़ा फिर हमने उसको पुलिस चौकी में दिया है यह सुबह 4:00 बजे का मामला है इसमें पांच लोग घायल हैं दो हल्के घायल हैं तीन सीरियस हालत में है सीरियस जो है उनमें से एक रजत है एक कुलदीप है एक अजय है जो हल्के घायल हैं उनमें एक तो मैं हूं और एक मेरे ताऊ है हमने ट्रक वाले को पकड़ लिया है वह पुलिस चौकी में है हमरा ट्रैक्टर ट्रॉली टूट चुका है हमारा पूरा सेटअप टूट गया है और हमारी कलशे भी बेकार हो चुकी हैं हमें इनकी भरपाई चाहिए हमने फोन किया था 112 पर हमारी कोई सुनवाई जब नहीं हुई पुलिस आई और चली गई फिर हम अस्पताल में गए यहां किसी ने डॉ ने पकडा नहीं फिर हम सरकारी अस्पताल में गए वहां उन्होंने हमें इंजेक्शन लगाया ना हमें कोई पट्टी की ना हमें कोई दवाई दी फिर हमने एक एंबुलेंस बुलवाई और फिर हम गए संतोष हॉस्पिटल में वहां हमसे बहुत ज्यादा पैसे लिए गए एक टैबलेट के ₹300 लिए गए एक हल्का सा कट लगा हुआ था उसके भी हमसे ₹5000 लिए गए हैं हमारे साथ ऐसा बुरा हुआ है हम सब 25 लोग हैं यह सब ट्रॉली में थे पीछे एक के माथे पर पाइप लगा है और बाकी डीजे के नीचे आकर चोट लगी है। तो वही सीओ नई मंडी रुपाली राव की माने तो आज दिनांक 10 जुलाई को सुबह 4:30 बजे थाना नहीं मंडी के बिलासपुर कट पर एक ट्रैक्टर जिसमें करीब 15 लोग गाजियाबाद की तरफ से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे उसे ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए तुरंत सूचना मिलते ही खाना नहीं मंडी के पुलिस वहां पहुंचती है और उनके द्वारा चारों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है ट्रक और उसका ड्राइवर पुलिस के कब्जे में है और उसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाइट - पीडीत शिवभक्त कावड़िया बाइट - रुपाली राव ( सीओ नई मंडी - मुजफ्फरनगर )
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top