Back
भागलपुर के स्कूलों में चोरों का राज, पुलिस बेबस!
AKAshwani Kumar
FollowJul 13, 2025 05:00:42
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर में चोर स्कूलों को निशाना बनाते हैं एफआईआर होती है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाती है न ही चोरों की पहचान हो पाती है एफआईआर के बाद भी चोर पुलिस को चुनौती देते हैं। भागलपुर के कहलगाँव के रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय का मामला है जहाँ चोरों ने स्कूल में तीन तीन बार हाथ साफ किया सेनेटरी पेड मशीन, कम्प्यूटर कक्ष में लगे 12 कम्प्यूटर सेट, दो वेब कैमरा, दो साउंड बॉक्स की चोरी हुई। पहली चोरी 17 जून को हुई थी इसके बाद एफआईआर हुआ लेकिन चोर गिरफ्त में नहीं आया पुलिस की कार्यशैली तब कटघरे में आई जब 20 जून को फिर चोरी हुई अब स्मार्ट क्लास में चोरों ने हाथ साफ किया था फिर मामला दर्ज हुआ इसके बाद चोरों का दुस्साहस बढ़ गया पुलिस की शिथिलता रही फिर चोरों ने चोरी की। तीन दफा चोरी के बाद 7 लाख के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिस स्कूल के स्मार्ट क्लास में बच्चियां तकनीकी शिक्षा ग्रहण करती थी उस स्कूल में सिर्फ बेंच डेस्क बचा है पुलिस की शिथिलता से कहीं बेंच डेस्क की भी चोरी न हो जाये। छात्राओं की महामारी को लेकर सेनेटरी पेड मशीन लगाया गया था लेकिन चोरों ने उसे भी नहीं छोड़ा। इलाके में स्मैकर्स का आतंक है जो इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस बस कार्रवाई का दावा करते नजर आती है।
Byte to byte - छात्रा
Byte- विकास सिंह, प्रिंसिपल
Byte- कल्याण आनंद, एसडीपीओ
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 13, 2025 14:03:22Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 35000 रुपये के इनामी आरोपी को ट्रक का खलासी बनकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है
जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनr टीम ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ द्रव्यों की तस्करी के मामले में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़ा गया आरोपी मगाराम बाड़मेर का रहने वाला है और इससे पहले भी तस्करी करते हुए जेल जा चुका है आरोपी पिछले 9 वर्षों से मध्य प्रदेश से मारवाड़ में अवैध मादक पदार्थों को लाने का काम कर रहा है आरोपी मगाराम के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश में आधा दर्जन मामले दर्ज है मगाराम 6 वर्ष पुराने तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जिसे साइक्लोनर टीम ने गिरफ्तार किया है
मगाराम ड्राइविंग का काम करता था और जोधपुर में रसद विभाग के ट्रक से गेहूं सप्लाई का कार्य करता था मगाराम गेहूं बेचने और मिलावट करने के आरोप में एक मुकदमे में पकड़ा गया था बड़ा परिवार होने के चलते कमाई से परिवार नहीं चल पा रहा था और उसके बाद वह तस्करी की दुनिया में आ गया मगाराम शुरुआत में एक दो किलो डोडा पोस्त भेज कर काम चला रहा था और उसके बाद इस धंधे का रिंग मास्टर बन गया महीने में चार से पांच चक्कर मध्य प्रदेश से मारवाड़ तक नशा लाने के लिए जाता और फिर एक मोटी रकम कमाने लगा
मध्य प्रदेश में डोडा पोस्त तस्करी करते हुए पकड़ा गया और 1 साल बाद जमानत पर आने के बाद फिर से अपने दोस्त के साथ अवैध गोरख धंधे में लग गया 2019 में भी पचपदरा में मगाराम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ वर्ष 2023 में मगाराम स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त सप्लाई के दौरान आर जी टी थाने में पकड़ा गया और इस मामले में जेल भी गया
आरोपी को आठ बेटियां होने के बाद सोशल मीडिया पर दत्तात्रेय धाम के बारे में जानकारी हुई माता का उपासक बन माता के पुत्र की कामना मांगी धाम के महंत जी के कहने पर परिवार के दबाव के आगे अवैध धंधे से तौबा कर लिया
दिखावे को ट्रक ड्राइवर का काम अपनाया माता की उपासना से एक पुत्र भी प्राप्त हुआ आरोपी अवैध मादक पदार्थों के काम से कहने को तो तौबा कर गया पर रिंग मास्टर बन गया
पुलिस कई बार घर पर गई लेकिन पकड़ नहीं पाई जिसके चलते पुलिस ने उसे पर 35000 का इनाम घोषित कर रखा था लंबे समय तक सुराग नहीं मिलने से साइक्लोनर एक्टिव ने मुख्य तंत्र सक्रिय किया मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आजकल मगाराम कोई ऑनलाइन पेमेंट का तरीका सिखा है और मिर्ची बड़ा खाकर भी ऑनलाइन पेमेंट करता है परिवार के सारे बैंक विवरण से भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो साइक्लोनर टीम ने दूसरा तरीका अपनाया
मगाराम के टायर की दुकान वाले दोस्त और दत्तात्रेय मंदिर के उपवास आसपास के व्यापारियों की गहन छानबीन करने पर फर्जी और अंजान अकाउंट का सुराग लगा इस अकाउंट में कई बार पेट्रोल पंप से हो रहे भुगतान से अंदाजा लगाया गया कि मगाराम ट्रक लेकर गुजरात जाता है शातिर मगाराम भुगतान करते ही फोन में नेट ऑफ कर देता है आखिरकार एक ऐसे ही पेट्रोल पंप पर भुगतान से मगाराम के गुजरात की और ट्रक लेकर जाने की तकनीकी जानकारी प्राप्त हुई पेट्रोल पंप से विवरण मिलने की बाद पुलिस की टीम गुजरात के सूरत के कडोदरा गांव तक पहुंच गई मगाराम वहां एक प्रतिष्ठान पर गाय का चारा उतार कर राजस्थान वापसी के लिए खाली ट्रक में माल भरवाने में व्यस्त था ट्रक की पहचान होते ही साइक्लोनर टीम वहां पहुची ओर
रआखिरकार एक होटल में पैसे देकर रोटी खाता दिखे मगाराम को पुलिस ने पकड लिया
बाईट विकास कुमार ig जोधपुर रेंज
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 13, 2025 14:03:01Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- जिले भर में रातभर से जारी है बारिश,
- शहर के कई इलाकों में भरा पानी ,
- जिले के कई मार्गो का टुटा संपर्क,
- जिले की बहादुरपुर तहसील में नदी किनारे लोगो ने खाली की दूकाने,
- 2020 में आई थी बहादुरपुर में बाढ़,
- 2020 जैसे ही हालत बनना हुए शुरू, केथन का लगातार बढ़ रहा जलस्तर,
- वहीँ जिला मुख्यालय पर रातभर बारिश के चलते थोक सब्जी मंडी में भरा पानी,
- आरोन रोड पर है बनी है नवीन सब्जी मंडी,
- मंडी परिषर में भरा 4 फ़ीट पानी,
- निकासी नही होने के कारण सब्जी मंडी में भरा पानी,
- सब्जी से भरे वाहनों को निकालने में उठानी पड़ी परेशानी,
- पानी से होकर निकले सब्जी विक्रेता,
- जानकारी के बाद जेसीबी लेकर मंडी पहुँचे, नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया
- नपाध्यक्ष ने सब्जी मंडी पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं,
- जेसीबी से पानी निकासी का बनाया रास्ता,
बाइट - सब्जी विक्रेता
बाइट - सब्जी विक्रेता
बाइट - ग्रामीण
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 13, 2025 14:02:43Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर- आठ वर्षों से मौत के गड्ढों में तब्दील हो चुकी डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य सड़क पर रविवार को कांग्रेस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। विरोध का नेतृत्व कर रहीं डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल खुद सड़क पर बैठ गईं। वर्षों से आवाजाही और विकास की राह रोक कर बैठी यह सड़क अब राजनीति का मंच बन चुकी है, जहां पहले भाजपा प्रदर्शन करती थी, अब कांग्रेस कर रही है। खैरागढ़ जिला मुख्यालय को धर्मनगरी डोंगरगढ़ और महाराष्ट्र से जोड़ने वाली यह सड़क ढारा से सिदार खपरी तक इतनी जर्जर है कि सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से हादसों का डर बना रहता है। मां बमलेश्वरी और करेला भवानी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी खस्ताहाल सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
बीते पाँच वर्षों में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा ने इस सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, आज भाजपा की सरकार है तो कांग्रेस सवाल उठा रही है। इस बीच सड़क पर नारे बदलते गए, नेता बदलते गए, पर गड्ढे वहीं के वहीं रह गए। यह सड़क अब जनता के लिए आवाजाही का मार्ग नहीं, बल्कि राजनीतिक दलों के लिए फोटो खिंचवाने और बयानबाजी का मंच बन गई है। जब सत्ता में रहते हैं, तब फाइलें चुप रहती हैं, सड़कें टूटी रहती हैं। विपक्ष में जाते ही सड़कें भी याद आने लगती हैं, और जनता भी। इस सड़क पर गिरते संभलते लोगों के मन में अब सिर्फ एक सवाल है – सड़क कब बनेगी?
बाइट- हर्षिता बघेल, विधायक डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 14:02:34Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के वल्लभनगर कस्बे में शीतला माता मंदिर में हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं होने से आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर सर्व समाज ने सोमवार को वल्लभनगर कस्बा पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया है, जिसे सभी समाजों और व्यापारियों का समर्थन मिला है। कस्बेवासी अनूप पुजारी ने बताया कि मंदिर से अज्ञात चोर करीब 25 किलो चांदी और 5 तोला सोने के आभूषण चुरा ले गए। वारदात के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे लोगों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ चोरी नहीं बल्कि आस्था पर हमला है। आमजन अब इस मामले में निष्पक्ष जांच और शीघ्र खुलासे की मांग कर रहे हैं। बंद के दौरान दशहरा चौक पर एक आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बाइट - अनूप, पुजारी
बाइट - बसंत सुराणा, स्थानीय व्यापारी
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 13, 2025 14:02:28Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : 13 जुलाई से कांवड़ यात्रा पर पंचक का साया, 17 के बाद जल भरना और कांवड़ शुरू कर सकेंगे कांवड़ यात्री
एंकर : 13 जुलाई की शाम से 17 जुलाई तक कावड़ यात्रा पर पंचक का साया लगा रहेगा। पंचक में किसी भी प्रकार के शुभ काम को नहीं किया जाता है। कावड़ उठाना भी पंचक के दौरान शास्त्रों के अनुसार वर्जित है। यही वजह है कि 11 जुलाई से शुरू हुए सावन के महीने में आने वाली कावड़ियों की भीड़ अभी तक सीमित दिखाई दे रही है। हरिद्वार ऋषिकेश और नीलकंठ आने वाले कावड़ियों की संख्या 18 जुलाई से अचानक लाखों में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाइट : जनार्द्धन केरवान ( ज्योतिष आचार्य )
वी.ओ : ब्राह्मणों का कहना है कि पंचक चंद्रमा की स्थिति पर आधारित एक खगोलीय घटना है। जो पांच नक्षत्र के संजोग से बनती है। पंचक में कावड़ यात्रा शुभ नहीं मानी जाती है। बता दे कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों द्वारा गंगा से पवित्र जल लेने और उसे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में चढ़ाने की एक धार्मिक यात्रा है। यात्रा आमतौर पर श्रावण मास में की जाती है। जो हिंदू कैलेंडर का एक पवित्र महीना है। चूंकि कांवड़ यात्रा में जल लेकर लंबी दूरी तय करनी होती है,। इसलिए पंचक काल में यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़ियां 11 जुलाई से ही अपनी कावड़ यात्रा को शुरू कर चुके हैं। उनका मानना है कि पंचक से पहले उठाई गई कावड़ यात्रा पर पंचक का कोई असर नहीं पड़ता है।
बाइट : केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ( प्रबंधक, शंकराचार्य आश्रम )
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 14:02:17Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- वैशाली के कटहरा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, उसके लिए लाया गया मुजफ्फरपुर, गंभीर स्थिति में चल रहा है निजी अस्पताल में इलाज
Anchor - वैशाली के कटहरा में अपराधियों ने एक युवक को फोन कर घर से बुलाया और फिर गोली मार दिया.जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घायल युवक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के शेरपुर जलालपुर गांव निवासी किशोरी राय के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है.परीजनो के अनुसार घायल रौशन को किसी ने कल देर शाम फोन कर के घर से बुलाया और घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर रौशन को गोली मार दी गई.गोली लगते ही रौशन घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और अपराधियों ने रोशन को कमर में गोली मारी है.गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि रोशन खून से लथपथ है और लोगों ने रोशन के घर वालों को सूचना दी जिसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ घर रोशन को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इलाज कर रहा है चिकित्सक डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कटरा थाना क्षेत्र से गोली लगी एक युवक को इलाज के लिए भर्ती किया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बाइट - डॉ गौरव वर्मा, चिकित्सक
बाइट - देव प्रसाद यादव, उप मुखिया, बिशनपुर अरारा पंचायत
बाइट - किशोरी राय, घायल के पिता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 13, 2025 14:02:04Sikar, Rajasthan:
सीकर
विशाल किसान महापंचायत का हुआ आयोजन
नगर विकास न्यास और नगर परिषद सीकर के मास्टर प्लान प्रारूप के विरोध में हुआ आयोजन
खेतीहर किसान वह मास्टर प्लान में प्रभावित 50 गांव के किसानों ने लिया महापंचायत में हिस्सा
सीकर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन में हुआ महापंचायत का आयोजन
एंकर
सीकर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन में आज विशाल किसान महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें नगर विकास न्यास और नगर परिषद सीकर द्वारा मास्टर प्लान 2023 से 2041 का विरोध हुआ कार्यक्रम के दौरान खेतीहर किसान वह मास्टर प्लान में प्रभावित होने वाले 50 गांव के किसानों ने भाग लिया जिसमें सरकार के खिलाफ आने वाले समय में किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा उसकी रणनीति भी बनाई गई किसान नेता गणेश बेरवाल ने बताया कि ये जो यूआइटी की तरफ से नया प्रस्ताव आया है, 2041 का हम इसका पूर्णतःविरोध करते है। हम इसको खारिज कराने के लिए प्रयत्नशील है और जो सात व्यक्तियों की कमेटी बनी हुई है।उसमें हमने बिलकुल ही एक नया ट्रेंड लिया है। पहली बार की हमने उन लोगों को बुलाया है जो वास्तव में पीड़ित ह जिनकी जमीने जा रही है और यहाँ इस हॉल में आपने देखा होगा पहली बार हमने एक अंग्रेजी व्यवस्ता को समाप्त किया है।अंग्रेजों में एक सिस्टम था, बड़े आदमी ऊपर बैठते थे, छोटे आदमी नीचे बैठते थे हमने ऐसा कुछ नहीं रखा। सिर्फ बोलने वाला ऊपर जायेगा। बाकी सब बराबर बैठेंगे और इन सब की राय से इनकी सबकी सहमति से अभी सहमति से हम हाथ खड़े करके उनसे इजाजत लेंगे।की। हम इसके बाद में बड़ा जो प्रदर्शन करेंगे, ताकत करेंगे क्योंकि ये आंदोलनों की लड़ाई है। हमने जो बरसो तक यही काम किया है की उसमें हमें कम जोर आए और दुश्मन को ज्यादा ज़ोर आये। ऐसा एक कायदा होता है। उस कायदे के अनुसार हम चलेंगे और हम सरकार को झुकाएंगे इस प्रारूप को बढ़ाएंगे। जिनको ये हालत ये है की उसमें इतनी तकनीकी खामियां उसको ये पता नहीं सीकर में पावरहाउस कितना बड़ा ह। उसको झीगर लिखना नहीं आता और किसी चीज़ का पता नहीं और जो हो रहा है जनता के सामने उनको पानी नहीं दिख रहा है। सीकर में पानी इकट्ठा हो रहा लोग जो लोग परेशान हो रहे है।उनको नानी के बीड को कचरा पात्र बना दिया। वो नहीं दिख रहा है। जो गंदा पानी बढ़ा रहा है वो नहीं दिख रहा है नवलगढ़ रोड पर जल भराव की समस्या है वह नहीं दिख रहा है और इनको लोगों की जमीन के पैसे खाने हैं और ये सारे मिले हुए हैं। राजव्यवस्था में ऊपर से ले के नीचे अफसरों तक सारे एक हैं, ये उगाते हैं।वो वहाँ तक पहुंचाते हैं। हम इनकी सारी प्रक्रिया को जो पीड़ित लोग हैं, हम सब मिलकर लड़ेंगे। दूसरा ये है की हमने राजनेताओं को देख लिया यदि राजनेता उनके बिना ये ऐसा हो नहीं सकता। आज भढाढर में कौन सा नेता है जिसका फार्महाउस नहीं है उनको कैसे पता चला की भड़ाढर में ये योजना है और सबने फार्म हाउस बना लिया। इसलिए हम किसी धोखाधड़ी में नहीं आएँगे। किसीके में और हम वही करेंगे जिससे किसान की जमीन बचे, वो अपनी जमीन में खुद पैदा करे, अपने बच्चों को पाले, अपने बच्चों को पढ़ाये। वो लोग आगे बढ़े, इन्हीं शब्दों के साथ है। मुख्य मांग हमारी ये है की ये इस प्रारूप जो पेश किया गया है 2041 इसको समाप्त किया जाए और जमीन और जमीन जिस कास्तकार की है उसके पास रखा जाए और बात अगर सड़कों की है तो पूरी दुनिया में सड़के पिलरों पर बनती है यहां भी सड़के पिलर पर बना दी जाए खेत के अंदर भी एक पिलर गाड़ दिया जाए
बाईट गणेश बेरवाल किसान नेता
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 13, 2025 14:01:51Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है,एसपी हरीशंकर के निर्देशन और टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 48 घंटे मे लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,शुक्रवार शाम को फतेहगढ़ खिलेरीबास गांव में चाकू की नोक पर एक पैट्रोल पंप से 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था।पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल और आरोपियों से पूछताछ मे जुटी है की पकड़े गये आरोपी क्या किसी और लूट मे भी शामिल है या नही,सारी वारदात CCTV मे भी कैद हो गईं थी
बाईट: सुभाष कच्छावा,थानाधिकारी,टाउन थाना
3
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 14:01:44Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और प्रतिबंधित शराब की खेप पकड़ी। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया और उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह चुंडावत के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। सूचना मिली थी कि सस्ती शराब पर नकली लेबल लगाकर अन्य राज्यों की प्रतिबंधित शराब उदयपुर में सप्लाई की जा रही है। इस पर सघन नाकाबंदी कर दो संदिग्ध वाहनों का पीछा किया गया। नाथद्वारा के राजमहल होटल परिसर से एक पिकअप वाहन से 135 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की गई। इसके बाद मावली क्षेत्र के खेमली गांव में एक रिहायशी मकान से विशेष कैबिन में छिपाकर लाई जा रही 13 पेटी विदेशी शराब भी पकड़ी गई। साथ ही उदयपुर शहर के सवीना इलाके से भी 300 बोतल शराब जब्त की गई है
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 13, 2025 13:56:38Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के औसा स्थित नूरी रिज़वी के अज़ाख़ाने में 17 मुहर्रम की मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना क़ौसर अब्बास रिज़वी ने पढ़ा। इसके बाद अंजुमनों ने नौहा पढ़ा और सीनाजनी की। मजलिस के बाद जुलजनाह बरामद हुआ, जिसकी जायरीनों ने ज़ियारत की और रसूले अकरम (स) को उनके नवासे का पुरसा दिया।
5
Share
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। थाना कन्धई पुलिस व स्वॉट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 05 लाख की फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, मोटर साइकिल, मोबाइल फोन बरामद किया गया।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल की बाइट
12
Share
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
शोभायात्रा में महिलाओं व हनुमान भक्तों की उमड़ी भीड़ लगे हर-हर महादेव के जयकारे
श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर हनुमान जी महाराज की कृपा से सावन मास में शिव महापुराण कथा का आज कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ।सुबह 10:00 बजे से ही सैकड़ो महिलाओं ने कलश सर पर धारण कर भजन गीत गाते हुए चल रही थी। जब परम पूज्य अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज वृंदावन के नेतृत्व में यात्रा निकली पूरा चिलबिला भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से चलकर चिलबिला स्टेशन चौराहा होते हुए भगवान भोले नाथ के मंदिर स्टेशन रोड से पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंचकर विश्राम हुई। कलश यात्रा में महिला एवं हनुमान भक्त हर हर महादेव के जयकरें लगाते हुए चल
7
Share
Report
Govardhan, Uttar Pradesh:
गिरिराज धाम गोवर्घन पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री।हनुमान बाग आश्रम पर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर हनुमान बाग के महंत सियाराम दास महाराज से की मुलाकात कर।ब्रज की संस्कृति को लेकर की चर्चा
2
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 13, 2025 13:39:15Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
समर्थन मूल्य खरीदी से पहले भैरुंदा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 900 बोरी मूंग और ट्रक जब्त
सीहोर जिले के भैरुंदा क्षेत्र में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदा जिले से लाई गई 900 बोरी यानी लगभग 450 क्विंटल मूंग जब्त की है। यह मूंग समर्थन मूल्य पर किसानों के नाम से बेचने की तैयारी में रखी गई थी।
सूचना मिलते ही भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनीश कुरैशी और हल्का पटवारी के साथ एक टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम श्यामपुर में कपिल जाट के घर के पास बने एक गोदाम पर छापा मारा, जहां ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5521 में भरी मूंग unload की जा रही थी।
ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मूंग हरदा जिले से लाकर सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी की जा रही थी, जो नियमों के विरुद्ध है।
एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि हरदा से अवैध रूप से मूंग लाकर श्यामपुर में समर्थन मूल्य पर किसानों के नाम से बेची जानी है। कार्रवाई के तहत ट्रक सहित 450 क्विंटल मूंग जब्त की गई है। आगे जांच की जा रही है कि यह मूंग किस व्यापारी की है और इसमें कौन-कौन शामिल है।
बाइट - मदन रघुवंशी एसडीएम
5
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 13, 2025 13:39:05Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित आजाद चौक में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की ससुराल में संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। मृतक की पहचान उमेश कोल के रूप में हुई है, जो अपने गांव झिरिया से टीकर ग्राम स्थित ससुराल में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लेकिन वहां ससुराल के घर के पीछे ही उसका शव संदिग्ध हालत में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
VO 01 - परिजनों ने इस मौत को साजिशन हत्या बताते हुए मृतक के ससुर कंछेदी कोल पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उमेश की मौत सामान्य नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश का नतीजा है। घटना की जानकारी मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर विजयराघवगढ़ के आजाद चौक पहुंचे और सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने जाम हटाने के लिए प्रयास शुरू किए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं परिजन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल व पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मृतक के परिजनों के आक्रोश को शांत करते हुए चक्का जाम समाप्त कराया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी कटनी
0
Share
Report