Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001

जोधपुर में 35000 रुपये के इनामी तस्कर की गिरफ्तारी, जानें कैसे हुआ ये सब!

BBBhupendra Bishnoi
Jul 13, 2025 14:03:22
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 35000 रुपये के इनामी आरोपी को ट्रक का खलासी बनकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनr टीम ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ द्रव्यों की तस्करी के मामले में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़ा गया आरोपी मगाराम बाड़मेर का रहने वाला है और इससे पहले भी तस्करी करते हुए जेल जा चुका है आरोपी पिछले 9 वर्षों से मध्य प्रदेश से मारवाड़ में अवैध मादक पदार्थों को लाने का काम कर रहा है आरोपी मगाराम के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश में आधा दर्जन मामले दर्ज है मगाराम 6 वर्ष पुराने तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जिसे साइक्लोनर टीम ने गिरफ्तार किया है मगाराम ड्राइविंग का काम करता था और जोधपुर में रसद विभाग के ट्रक से गेहूं सप्लाई का कार्य करता था मगाराम गेहूं बेचने और मिलावट करने के आरोप में एक मुकदमे में पकड़ा गया था बड़ा परिवार होने के चलते कमाई से परिवार नहीं चल पा रहा था और उसके बाद वह तस्करी की दुनिया में आ गया मगाराम शुरुआत में एक दो किलो डोडा पोस्त भेज कर काम चला रहा था और उसके बाद इस धंधे का रिंग मास्टर बन गया महीने में चार से पांच चक्कर मध्य प्रदेश से मारवाड़ तक नशा लाने के लिए जाता और फिर एक मोटी रकम कमाने लगा मध्य प्रदेश में डोडा पोस्त तस्करी करते हुए पकड़ा गया और 1 साल बाद जमानत पर आने के बाद फिर से अपने दोस्त के साथ अवैध गोरख धंधे में लग गया 2019 में भी पचपदरा में मगाराम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ वर्ष 2023 में मगाराम स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त सप्लाई के दौरान आर जी टी थाने में पकड़ा गया और इस मामले में जेल भी गया आरोपी को आठ बेटियां होने के बाद सोशल मीडिया पर दत्तात्रेय धाम के बारे में जानकारी हुई माता का उपासक बन माता के पुत्र की कामना मांगी धाम के महंत जी के कहने पर परिवार के दबाव के आगे अवैध धंधे से तौबा कर लिया दिखावे को ट्रक ड्राइवर का काम अपनाया माता की उपासना से एक पुत्र भी प्राप्त हुआ आरोपी अवैध मादक पदार्थों के काम से कहने को तो तौबा कर गया पर रिंग मास्टर बन गया पुलिस कई बार घर पर गई लेकिन पकड़ नहीं पाई जिसके चलते पुलिस ने उसे पर 35000 का इनाम घोषित कर रखा था लंबे समय तक सुराग नहीं मिलने से साइक्लोनर एक्टिव ने मुख्य तंत्र सक्रिय किया मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आजकल मगाराम कोई ऑनलाइन पेमेंट का तरीका सिखा है और मिर्ची बड़ा खाकर भी ऑनलाइन पेमेंट करता है परिवार के सारे बैंक विवरण से भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो साइक्लोनर टीम ने दूसरा तरीका अपनाया मगाराम के टायर की दुकान वाले दोस्त और दत्तात्रेय मंदिर के उपवास आसपास के व्यापारियों की गहन छानबीन करने पर फर्जी और अंजान अकाउंट का सुराग लगा इस अकाउंट में कई बार पेट्रोल पंप से हो रहे भुगतान से अंदाजा लगाया गया कि मगाराम ट्रक लेकर गुजरात जाता है शातिर मगाराम भुगतान करते ही फोन में नेट ऑफ कर देता है आखिरकार एक ऐसे ही पेट्रोल पंप पर भुगतान से मगाराम के गुजरात की और ट्रक लेकर जाने की तकनीकी जानकारी प्राप्त हुई पेट्रोल पंप से विवरण मिलने की बाद पुलिस की टीम गुजरात के सूरत के कडोदरा गांव तक पहुंच गई मगाराम वहां एक प्रतिष्ठान पर गाय का चारा उतार कर राजस्थान वापसी के लिए खाली ट्रक में माल भरवाने में व्यस्त था ट्रक की पहचान होते ही साइक्लोनर टीम वहां पहुची ओर रआखिरकार एक होटल में पैसे देकर रोटी खाता दिखे मगाराम को पुलिस ने पकड लिया बाईट विकास कुमार ig जोधपुर रेंज
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top