Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

जैन तीर्थ नैनागिरि में चोरी की वारदात, 2-3 लाख रुपये गायब!

Harish Gupta
Jul 05, 2025 10:00:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh
* एकंर -छतरपुर के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात का शिकार हुआ है। अज्ञात बदमाशों ने चौबीसी जिनालय में ग्रांडर मशीन से दरवाजे के ताले काटकर प्रवेश किया। इस दौरान गुप्त भंडार सहित कई अन्य ताले काटे गए और दानपात्रों को भी निशाना बनाया गया , चौबीसी जिनालय क्रमांक 40 के दानपात्र से लगभग 2 से 3 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली गई, जबकि जिनालय क्रमांक 37 का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने लंबे समय तक ग्रांडर जैसे धारदार औजारों का उपयोग किया। ग्रांडर की आवाज सुनकर तीर्थ के कर्मचारियों को संदेह हुआ और उन्होंने त्वरित सक्रियता दिखाते हुए हूटर बजाया तथा पहाड़ की ओर जाकर शोर मचाया, जिससे घबराकर चोर भाग खड़े हुए। चोरों की गतिविधियाँ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से भी जांच कर रही है। पिछले वर्षों—2012, 2016, 2021, 2022 और 2023 के अलावा अन्य वर्षों में भी इस तीर्थ क्षेत्र में इसी तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। बार-बार हो रही इन वारदातों से यह प्रतीत होता है कि नैनागिरि जैन तीर्थ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को योजनाबद्ध तरीके से क्षति पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी ने स्वंय जाकर घटना का जायजा लिया । बाईट-अगम जैन -एसपी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement