Back
महराजगंज में भाजपा नेता शिवभूषण चौबे के साथ मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच!
Maharajganj, Uttar Pradesh
स्टोरी हैडलाइन-महराजगंज मोहर्रम के जुलूस के दौरान भाजपा युवा नेता शिवभूषण चौबे के साथ मारपीट का मामला सामने,पुलिस केस दर्ज कर जांच की शुरू
लोकेशन-0507ZUP__MGHJ_JANCH_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भाजपा युवा नेता शिवभूषण चौबे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । घटना शुक्रवार की शाम सक्सेना चौराहे की बताई जा रही है जब वह अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान मोहर्रम जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पहले भाजपा नेता को रोककर गाली-गलौज की और देखते ही देखते कुछ युवक हातापाई पर उतर आए । अचानक हुई इस घटना से इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भाजपा नेता को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकला । भाजपा नेता शिवभूषण चौबे के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है वहीं सीओ आभा सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0507ZUP_FZB_CEC_R )
Date--05/07/2025
मुख्य चुनाव आयुक्त
Anc--मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज एक निजी दौरे पर फिरोजाबाद में आए थे जहां उन्होंने बिहार की मतदाता सूची..... तथा विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर किए जा रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
प्रश्न:
विपक्ष बार-बार चुनाव आयोग पर सवालिया निशान लगता है विपक्ष कहता है कि वह शिकायत दर्ज करते हैं लेकिन शिकायतों का निस्तारण या निर्णय कोई और करता है
उत्तर:- इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग का संवाद लगातार होता रहता है इसलिए पिछले 4 महीना में हर असेंबली कांस्टीट्यूएंसी जो पार्टी मीटिंग करवाई गई हर जिले में जो पार्टी मीटिंग कराई गई और हर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के यहां भी जो पार्टी मीटिंग कराई गई कुल मिलाकर लगभग 5 हजार ऐसी मीटिंग हुई जिसमें 28 हजार लोगों ने राजनीतिक दल के नेताओं ने भाग लिया है यही नहीं चुनाव आयोग स्वयं सभी नेशनल पार्टी और स्टेट पार्टी से मिल रहा है। पांच नेशनल पार्टी भी मिल चुके हैं और चार से अधिक स्टेट पार्टी भी मिल रही है, अगर कोई विषय आता है तो कई बार जो पार्टी डेलिगेट्स भी आती है तो चुनाव आयोग उनसे भी मिलता है। चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से लगातार संवाद बना रहता है। चुनावी प्रक्रिया में सबसे प्रमुख तो मतदाता है लेकिन उसके बाद सबसे इंपॉर्टेंट स्टेक होल्डर है वह हमारे राजनीतिक दल होते हैं और उनसे हमारा संवाद लगातार बना रहता है
प्रश्न: मतदाता सूची के बारे में क्या कहेंगे
उत्तर:- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कई बार का क्या होता है जो चुनाव आयोग के आदेश होते हैं अगर उनको पढ़ने के बाद चर्चा की जाए तो कई सारे विषयों का समाधान उसी में ही निहित है.... जैसे की बिहार में 22 साल पहले एक एक 2003 की जो मतदाता सूची है उसमें जो उसमें प्राथमिक दृष्टि से संविधान के अनुच्छेद 326 के अंतर्गत पात्र माना जाएगा अर्थात जिन लोगों का नाम और सूची में है उनका कोई कागज नहीं देना और उनके बच्चों के मतदाता पात्र बनते हैं तो उनको भी अपने भी माता-पिता के लिए कोई कागज नहीं देना जहां तक समय परिधि की बात है जब 2002 में मतदाता सूची बिहार में ज्ञान परीक्षण हुआ था तब भी 15 जुलाई से 14 अगस्त 31 दिन में हुआ था इस बार भी 24 जून से लेकर 25 जुलाई तक 31 दिन के अंदर ही हो रहा है.
Byte--ज्ञानेश कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में जमीन के लालच में चाची की हत्या, दूसरा आरोपी ओमप्रकाश गिरफ्तार
ANCHOR- कौशांबी जिले में सावित्री हत्याकांड के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव का है, जहां जमीन विवाद में भतीजों ने अपनी ही चाची की हत्या कर दी थी। सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि 29 जून की शाम तीन बीघे जमीन की लालच में भतीजो ने बुजुर्ग चाची सावित्री देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अगले ही दिन यानी 30 जून को मुख्य आरोपी राम प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब पुलिस ने दूसरे आरोपी ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
BYTE- अभिषेक सिंह, सीओ चायल
0
Share
Report
Pithoragarh, Uttarakhand:
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के जनपद पिथौरागढ़ पहुंचने मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, 119BN पंचशूल ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया द्वारा स्वागत किया गया। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत दल प्रकाश रावत एंड पार्टी द्वारा छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ पहले दल का पारंपरिक उल्लास से किया अभिनंदन, बता दे कि आज प्रातः माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दल को टनकपुर से रवाना किया। पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के प्रथम दल का शनिवार को जिला प्रशासन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। पर्यटन आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर ढोल-दमऊ और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालु यात्रियों का आत्मीय अभिनंदन छोलिया नृत्य दल की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया, वहीं पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने तिलक और आरती कर, पुष्पवर्षा तथा
फूलमालाएं पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया। स्वागत समारोह में आध्यात्मिकता और लोकसंस्कृति का सुंदर समागम देखने को मिला, इस दौरान यात्रियों द्वारा कुमाऊनी ढोल की थाप पर नृत्य भी किया गया। प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल है, जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों में छत्तीसगढ़ का 1, दिल्ली के 7, गुजरात के 11, जम्मू कश्मीर के 2, एमपी के 3, महाराष्ट्र के 5, राजस्थान के 6, तमिलनाडु के 2, तेलंगाना का 1, यूपी के 4 और उत्तराखंड के 2 एवं प. बंगाल का 1 यात्री शामिल है। इन यात्रियों ने पिथौरागढ़ पहुंचकर यात्रा की शुरुआत को यादगार बताया।
बता दें कि यात्रा का आयोजन पांच साल बाद हो रहा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है।
बाइट आई. जी. संजय गुंज्याल
बाइट यात्री
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी बबीना थाना क्षेत्र के ललितपुर हाइवे स्थित टोल प्लाजा के पास सेना की क्रेन भैंस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो सैनिक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिर पुलिस ने प्राइवेट क्रेन की मदद से सेना की क्षतिग्रस्त क्रेन को सड़क से उठाकर किनारे खड़ा किया। तब जाकर झांसी ललितपुर हाईवे का आवागमन चालू हुआ। बताया जा रहा है कि सागर से झांसी क्रेन से सेना का वाहन छोड़ने आए हुए थे । जब क्रेन झांसी से सागर जा रही थी तभी बबीना टोल प्लाजा के आगे अचानक भैंस क्रेन के सामने आ गई और उसको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सेना की क्रेन पलट गई थी।
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने सवायजपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने के बाद भरखनी ब्लॉक तीन गांवो विकास कार्य की हकीकत जान सीडीओ ने पांडेयपुर में अमृत सरोवर ,अमिरता में वृहद गौशाला, और खनिख़ला जहांनपुर पानी की टंकी देखी । उन्होंने साफ-सफाई, रखरखाव और पशुओं की देखभाल वृक्षारोपण को लेकर खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण और पानी की टंकी की नियमित सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने जल निगम द्वारा पाइपलाइन खुदाई में क्षतिग्रस्त सड़कों की भी मरम्मत के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम संजय अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख संघ धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी, सचिव प्रमोद यादव ,सोमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
0
Share
Report
Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी । इमाम हुसैन की कुरबानी एक ऐसी मिसाल है जो समय और स्थान की सीमाओं को पार करती है। यह सिखाती है कि सत्य और न्याय के लिए खड़े होना, भले ही कितना भी बड़ा बलिदान देना पड़े, हमेशा मूल्यवान है। उनकी शहादत ने समाज में नैतिकता, साहस और ज़ुल्म के खिलाफ संघर्ष की भावना को मजबूत किया, जो आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती है।
0
Share
Report
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
अमेठी।
अमेठी में अग्नि पीड़ितों के लिए यूपी सरकार की बड़ी सौगात।
अग्नि पीड़ितों को विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित
यूपी में पहली बार अमेठी में अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत किया जाएगा विस्थापित
16 परिवारों को आवास शौचालय सोलर लाइट रास्ते का कराया जा रहा निर्माण।
जिला अधिकारी ने मौके पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण
दो माह पूर्व आग लगने से दलित बस्ती में 16 घरों की गृहस्थी जल कर हो गई थी राख
पन्नी छप्पर डाल कर जीवन यापन करने को मजबूर है पीड़ित परिवार
जिले के बैसडा गांव का है पूरा मामला।
0
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
स्कूल में नहीं बना मध्याह्न भोजन, बच्चे रहे भूखे
शिक्षक ने कहा कि पैसे न होने से भोजन बनाने की सामग्री लेकर नहीं आया
बिरसा। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल में दोपहर के समय कोई भी बच्चा भूखा न रहे, इसलिए मध्याह्न भोजन योजना प्रारंभ है। इसमें रोज बच्चों को भोजन खिलाने का है लेकिन कई स्कूल में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बच्चों को भोजन करने दोपहर के समय घर जाना पड़ता है। शनिवार को ऐसा ही मामला शासकीय प्राथमिक स्कूल मानपुर का सामने आया हैं। स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर बच्चों को घर जाना पड़ा। इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को मिलते ही स्कूल पहुंचे। इसमें पाया गया कि स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक 18 बच्चों की दर्ज संख्या है।
0
Share
Report
Koderma, Jharkhand:
कोडरमा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ सदर अस्पताल में कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं कोडरमा सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के पीछे बनी पार्किंग की दीवार अचानक ढह गई। दीवार टूटने के बाद अस्पताल परिसर में जमा हुआ गंदा पानी पास ही स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले में घुस गया, जिससे करीब 30 घर प्रभावित हुए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी घरों में घुसने से कई लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया तो वहीं पूरा इलाका गंदगी से भर गया। मोहल्ले के लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि यह बाउंड्री वॉल पिछले साल ही बनाई गई थी, लेकिन घटिया निर्माण के कारण एक साल भी नहीं टिक सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। जल जमाव के कारण सदर अस्पताल भी जलमग्न नजर आया और वहां खड़ी मोटरसाइकिल और कार पानी में डूबी रही। जिससे चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और वहां इलाज के लिए पहुंचने वाले परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के कारण एनएच से सटे दुकानों में भी बारिश का गंदा पानी घुस गया है। जिसे लोग बाहर निकलने में जुटे हैं।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक व तीन मोबाइल जब्त — SP हरिश बिन ज़मां ने दी जानकारी*
गुमला - गुमला जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हरिश बिन ज़मां के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने 25 ग्राम ब्राउन शुगर, दो महंगी मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल के साथ तीन नशा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में पुलिस ने देवाकी बाबाधाम के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान KTM और रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार तीन संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर देवाकी-नेतरहाट रोड के पास दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
1. पुनित आशीसन टोप्पो (26) – करमटोली, सरहुल नगर, गुमला (पूर्व से आपराधिक इतिहास)
2. जगदीश उरांव उर्फ मन्नु (28) – करमटोली, सरहुल नगर, गुमला
3. विनय कुमार (33) – चेटर, थाना गुमला
बरामद सामग्री
पुनित टोप्पो के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर, iPhone, KTM बाइक
जगदीश उरांव के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल
विनय कुमार के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर, Vivo मोबाइल, रॉयल एनफील्ड बाइक
एसपी हरिश बिन ज़मां ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही इनके संपर्क और सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी है, आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
उन्होंने दो टूक कहा कि गुमला पुलिस नशा कारोबार के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Share
Report