Back
किसान मिहीलाल ने तेंदुए को हराकर बचाई जान, अखिलेश यादव ने किया सम्मानित!
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर के धौरहरा रेंज में रहने वाले किसान मिहीलाल गौतम ने पिछले महीने तेंदुए के हमले का डटकर मुक़ाबला करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए उसे हराकर अपनी जान बचाई।
इस बहादुरी के लिए आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में मिहिलाल गौतम को दो लाख रुपए का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में कदमा बाजार मे ज्वेलरी दुकान मे ग्राहक बनकर आए युवकों ने लाखों रुपए के सोने के अंगूठी पर हाथ साफ किया, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, एक युवक अंगूठी दिखाने के नाम पर दुकान मालिक को फसाया रहा, दूसरे युवक ने समय रहते सोने की अंगूठी पर अपना हाथ साफ किया, हालांकि जब दुकान मालिक सामान की गिनती कर रहा था तब पूरे मामले का खुलासा हुआ, ज्वेलरी दुकान मालिक ने इसकी शिकायत करना खाने में किया, पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी में कैद तीन युवकों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार हुए युवकों ने पुलिस को कहा कि दुकान के मालिक के भाई के कहने पर यह चोरी की गई, फिलहाल पुलिस में दुकान मालिक के भाई को विरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है, वही चोरी की गई सोने की अंगूठी की भी तलाश की जा रही है l
1--- पकज, दुकान मालिक l
2-- मनोज ठाकुर, डीएसपी, कदमा थाना l
0
Share
Report
Dwarka, Gujarat:
વીઓ 01 :- ભદ્રકાળી ચોક વિસ્તારમાં ફરી એકવાર ભારે વરસાદને કારણે પાણી ભરાવાની સમસ્યા સર્જાઈ છે. દર વર્ષની જેમ આ વખતે પણ વરસાદી પાણી ભરાવવાની સમસ્યા યથાવત રહેતા સ્થાનિકો અને વાહનચાલકો મુશ્કેલીનો સામનો કરી રહ્યા છે.ભારે વરસાદના કારણે ભદ્રકાળી ચોક અને ગામને જોડતા મુખ્ય માર્ગ પર વરસાદી પાણી ફરી વળ્યા છે, જેના લીધે વાહનવ્યવહાર ખોરવાઈ ગયો છે. પાણી ભરાવાને કારણે વાહનચાલકોને પસાર થવામાં ભારે હાલાકી પડી રહી છે અને ટ્રાફિક જામના દ્રશ્યો પણ સર્જાયા છે. આ સમસ્યાના કાયમી નિરાકરણ માટે તંત્ર દ્વારા યોગ્ય પગલાં લેવાય તે જરૂરી છે.
WKT
વીઓ 02 :- દ્વારકામાં વરસેલા ૧૧૩ MM જેટલા ભારે વરસાદને કારણે ભદ્રકાલી ચોક વિસ્તારમાં ઘૂંટણસમા પાણી ભરાઈ ગયા હતા. આ પરિસ્થિતિનો તાગ મેળવવા માટે પ્રાંત અધિકારી અને ચીફ ઓફિસર દ્વારા ભદ્રકાલી ચોકની રૂબરૂ મુલાકાત લેવામાં આવી હતી. પ્રાંત અધિકારીએ પાણી ભરાયેલા વિસ્તારોનું નિરીક્ષણ કર્યું હતું અને ચીફ ઓફિસરને વરસાદી પાણીના નિકાલ માટે તાત્કાલિક પગલાં લેવા તાકીદ કરી હતી. ગત વર્ષે પણ આ વિસ્તારમાં પાણી ભરાયા હતા અને નગરપાલિકા દ્વારા આશ્વાસન આપવામાં આવ્યું હતું. આ જોતાં, આ વર્ષે પાણીનો યોગ્ય નિકાલ થશે કે કેમ, તે જોવું રહ્યું.વહીવટી તંત્ર દ્વારા ભારે વરસાદને ધ્યાનમાં રાખીને મામલતદારની ટીમને એલર્ટ પર રાખવામાં આવી છે અને ઇમર્જન્સી રેસ્ક્યુ ટીમને પણ સ્ટેન્ડબાય રાખવામાં આવી છે. આ ઉપરાંત, સ્થાનિક તંત્ર દ્વારા ઇમરજન્સી હેલ્પલાઇન નંબર પણ જાહેર કરવામાં આવ્યો છે, જે લોકોની મદદ માટે ૨૪ કલાક કાર્યરત રહેશે.
બાઈટ :- અમોલ આવતે, પ્રાંત અધિકારી, દ્વારકા
વીઓ 03 :- તંત્ર દ્વારા ઝડપથી અને અસરકારક રીતે પાણીના નિકાલની વ્યવસ્થા કરવામાં આવશે, જેથી ભદ્રકાલી ચોકના રહેવાસીઓને વધુ હાલાકીનો સામનો ન કરવો પડે.
અલગ અલગ મોકલાવેલ છે પેકેજ ગણવું
સ્ટોરી whatsapp કરેલ છે માત્ર એન્ટ્રી માટે છે
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर ब्रेकिंग-लगातार बारिश से नदी नाले ऊफान पर।
पुल के अभाव में गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस।
युवाओं ने बुजुर्ग बीमार महिला को कन्धे में लादकर किया नदी पार।सोशल मीडिया में हो रहा है वीडियो वायरल।
बीमार महिला को नदी पार कर एम्बुलेंस तक पहुचाया।
ग्राम पंचायत नाहगीदा के नेड़गांव की मामला।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
एडीजे कोर्ट संख्या 4 का अहम फैसला
कोर्ट ने कुल 53 अभियुक्तों को मामले में दोष मुक्त करार देते हुए किया बरी
53 को दोष मुक्त करार देते हुए किया बरी
सीकर के बहुचर्चित जाट बोर्डिंग लाठीचार्ज और पुलिस से झड़प मामले में आज 10 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व विधायक पेमाराम सहित सभी 53 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले में सीकर में करीब 1 साल तक जबरदस्त आंदोलन हुआ था। पुलिस ने पूर्व विधायक पेमाराम माकपा के जिला सचिव किशन पारीक सहित विभिन्न छात्र नेताओं और युवा नेताओं को आरोपी बनाया था। पूरा मामला छात्र आंदोलन से जुड़ा हुआ था जिसमें लाठी चार्ज के बाद पुलिस जाट बोर्डिंग में घुस गई थी और यहां पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई थी। जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर 2015 को सीकर में छात्र संगठन एसएफआई का फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन चल रहा था। इसके साथ-साथ सीकर में संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन भी होना था। 20 दिसंबर को छात्र नेता सुभाष जाखड़ पर हमला हुआ था। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने अगले दिन आक्रोश रैली निकाली थी और एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हो गई थी जिसमें पुलिस कर्मियों को चोट लगी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जबरदस्त लाठी चार्ज किया था और जाट बोर्डिंग के अंदर घुसकर मारपीट की थी पूर्ण ग्राम इस दौरान कई पुलिसकर्मी झड़प में चोटिल हो गए थे और पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ चालान पेश किया था आज कोर्ट ने सभी को बड़ी कर दिया है।
बाइट राजेंद्र हुड्डा, एडवोकेट
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
ट्यूबवेल में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या,हत्या से इलाके में फैली सनसनी,आक्रोशित परिजनों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में लगाया जाम..।।
ANK-:यूपी के हमीरपुर जिले में ट्यूबवेल में सो रहे एक बुजुर्ग किसान की दिनदहाड़े अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी....जब परिजनों ने इस बुजुर्ग के शव को लहुलुहान हालत में देखा तब उनके होश उड गए और फिर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई...सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी...।।
V/O-:मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव का है...जहां के निवासी किसान विजय बहादुर राजपूत (68) हर रोज की भांति अपने ट्यूबवेल में सोया हुआ था तभी अज्ञात हत्यारों ने दिनदहाड़े उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी....और मौके से फरार हो गए...जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी...सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लहुलुहान हालत में मिले इस किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी... घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं...और इन अधिकारियों ने भी बरीकी से तहकीकात की है...इधर घटना के बाद नाराज हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया...जिसके बाद मौके पर पहुंचे अपर एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया है...।
V/O-:आपको बता दें कि यह वही चिल्ली गांव है जहां विगत महीने चोरी की नियत से इसी परिवार के चचेरे भाई के घर में घुसे हत्यारे ने दंपति पर जानलेवा हमला किया था...जिसमें पत्नी को इस हत्यारे ने मौत के घाट उतार दिया था जबकि पति को गंभीर रूप से लहुलुहान कर यह हत्यारा मौके से फरार हुआ था...हालांकि पुलिस ने कुछ दिनों बाद इस हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था....हालांकि परिजन उन्हीं के परिवार के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सकते में है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि उनके परिवार के साथ ही अप्रिय घटनाएं घटती जा रही हैं..इसी के चलते परिजनों ने आक्रोशित होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में जाम लगा कर मामले की सीबीआई या एसआइटी जाँच की मांग की है...।।
BYTE:-धर्मेंद्र (परिजन)
V/O-:घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिल्ली गांव में एक किसान की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी...पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है..परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी...।।
BYTE-:मनोज गुप्ता (अपर पुलिस अधीक्षक)
0
Share
Report
Dwarka, Gujarat:
વીઓ :- કલ્યાણપુર, ખંભાળિયા, દ્વારકા, અને ભાણવડ તાલુકાના ગ્રામ્ય પંથકમા વહેલી સવારથી જ મેઘ મહેર શરૂ થઈ છે. ખંભાળિયા તાલુકાના લાલપરડા, ભાળથર, લાલુકા, હંજડાપર સહિતના ગામડાઓમાં વરસાદથી ખેતરોમાં પાણી વહેતા થયા છે, જ્યારે કલ્યાણપુર પંથકના હરિપર અને ખીરસરા સહિતના ગ્રામ્ય વિસ્તારમાં વરસાદ શરૂ થતાં ખેડૂતોમાં ખુશીનો માહોલ છવાયો છે. દ્વારકા શહેરમાં પણ વહેલી સવારથી જ વરસાદી માહોલ હોય, અડધો ઇંચ વરસાદ ખાબકતા બજારોમાં પાણી વહેતા થયા હતા. ભાણવડ પંથકમાં પણ વહેલી સવારથી જ વરસાદી માહોલ જામ્યો છે. આ સારા વરસાદથી મગફળી, કપાસ, સોયાબીન સહિતના પાકને ફાયદો થશે, અને સતત વરસી રહેલા વરસાદથી ગ્રામ્ય વિસ્તરમાં નદી, નાળા અને તળાવોમાં નવા નીરની આવક થઈ છે.
Anchor voiceover + phono
સ્ટોરી whatsapp કરેલ છે એન્ટ્રી માટે છે
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
सहरसा से चलकर आनंद विहार जा रही थी सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, छपिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर शार्ट सर्किट किया जा रहा ठीक।
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के छपिया रेलवे स्टेशन पर सहरसा से आनंद विहार जा रही सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अचानक बिना किसी स्टॉपेज के छपिया रेलवे स्टेशन पर रुक गई और एक-एक कर यात्री उतरने लगे। जब छपिया रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने जानकारी की तो पता चला कि छपिया रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले ही एसी बोगी में धुआं उठता। देख यात्रियों में हड़कंप मच गया था दो यात्री ट्रेन की स्पीड कम होने पर कूद गए जिन्हें मामूली चोटे आई हैं। तत्काल छपिया रेलवे स्टेशन और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा शार्ट सर्किट को देखा गया। जहां शार्ट सर्किट से धुआं उठ रहा था उसे फिलहाल डेढ़ घंटे से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक ठीक नहीं हो सका है। गोंडा के छपिया रेलवे स्टेशन पर ही डेढ़ घंटे से सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन खड़ी हुई है जो अभी तक आनंद विहार के लिए रवाना नहीं हुई है। पहले इस ट्रेन का नाम गरीब रथ स्पेशल था लेकिन बाद में इस ट्रेन का नाम चेंज करके सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस कर दिया गया है।
वीओ- वही इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन का नाम पहले गरीब रथ था बाद में इसको स्पेशल ट्रेन बना दिया गया है। यह सहरसा से चलकर के दिल्ली के आनंद विहार तक जाती है वहां से चलकर के आ रही थी। बस्ती से निकली है यह ट्रेन और गोंडा से पहले ही 2 किलोमीटर पीछे गाड़ी रुकी थी लाइन क्लियर नहीं था। एसी बोगी के चार्जिंग पॉइंट में कहीं शार्ट सर्किट हो गया था पूरे एसी बोगी में धुआं उठ गया था तब तक अफरा तफरी मच गया लोग भागने लगे और कूदने लगे हैं दो लोगों को मामूली चोटे आई है। बाकी मौके पर यहां पर सब अधिकारी आ गए हैं जहां दिक्कत थी जहां से धुआं उठा था उसे सुधारा जा रहा है अधिकारी लगे हुए है।
बाइट- चश्मदीद यात्री।
Visual
0
Share
Report
Jind, Haryana:
*कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का बड़ा बयान*
*कांग्रेस के तीनों सांसद हिसार से जेपी, सिरसा से शैलजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी--एक्सीडेंटल सांसद ---कृष्ण बेदी*
कांग्रेस ने की लूट खसूट की राजनीति---बेदी
भूपेंद्र हुड्डा व राहुल गांधी भी संतुष्ट नही कर सकते तीनो सांसद को---बेदी
कांग्रेस के विधायक व एमपी भी करते है नायब सैणी की तारीफ----बेदी
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर हरियाणा सरकार के कॅबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जींद के जयंती मंदिर में पहुंचे । जयंती मंदिर में चल रही कथा में मत्था टेकने के पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा, हिसार सांसद जयप्रकाश, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी एक्सीडेंटल सांसद बताया
वीओ--–--- जींद में कुमारी शैलजा, जेपी व सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा बीजेपी सरकार के कार्य से असंतुष्ट होने के पलटवार जवाब में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमे हरियाणा प्रदेश की जनता ने जिम्मेदारी दी है ओर जनता हमसे सन्तुष्ट है तभी जनता ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है । उनकी संतुष्टि से जनता को कोई सरोकार नही है , वे तो एक्सीडेंटल सांसद है , अचानक हालात बने की वो एमपी बन गए , चुनाव तो वो रोते पीटते लड़ रहे थे । उनकी सन्तुष्टि हमारी जिम्मेदारी नही है उनकी सन्तुष्टि राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा करवाये । राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा से वे तीनो सन्तुष्ट हो नही सकते ।
वीओ। कांग्रेस सांसद जेपी के द्वारा मोहन लाल बडौली को बेचारा व दुखी आत्मा बताए जाने पर बेदी ने कहा कि कोई कुछ बोल दे उसकी जुबान पर लगाम हम तो लगा नही सकते , जनता जनार्दन सब देखती है कौन किन शब्दो का प्रयोग करता है । 5 साल जनता इनकी वाणी ,विचार देखती है फिर चुनाव के बाद गिनती वाले दिन कहते है ईवीएम हैक हो गयी ,लोग 5 साल इन्हें देख रहे है, लोग व वोट तो आपका आईना है । कांग्रेस वाले अर्नगल आरोप लगाते रहते है जैसे इनकी सोच वैसे इनकी वाणी ।
वीओ। शेलज के ग्रुप डी के रिज़ल्ट को ढ़कोसला बताए जाने के जवाब में बेदी ने पलट वार करते हुए कहा कि शैलजा चिल्लाकर कहती थी हमने 500 लड़के लगा दिए , कांग्रेस ने सिस्टम बिगाड़ दिया था मेरिट के लोगो की अनदेखी करके बईमानी से नॉकरी देते थे हमने पारदर्शिता से काम किया है । इन्हें लगता है तो कोर्ट में जाए ।
वीओ-- इनके लगाए गेस्ट टीचर,अडोगीक जवानो को आज भी हम भुगत रहे है इन्होंने लूट खसूट की राजनीति की है । इनके विधायक भी अब नायब सैणी की तारीफ करते है पर्दे बीके पीछे तो ये भी तारीफ करते है हमारे वाला तो बनता नही ।
जलद ही जीन्द पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेगे 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
बाईट कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
0
Share
Report
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर की शिवपुरी बी कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। 29 वर्षीय मनीष कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष कुछ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ इस कॉलोनी में रहने आया था। वह प्राइवेट नौकरी करता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था। हाल ही में उसकी शादी हुई थी – करीब छह महीने पहले ही उसने जीवन की नई शुरुआत की थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
वीओ -- मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मनीष ने अपनी पत्नी को मायके छोड़कर लौटने के बाद से काफी तनाव में रहना शुरू कर दिया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान था और धीरे-धीरे उसका संतुलन भी बिगड़ने लगा था। घरवाले भी उसकी हालत से चिंतित थे, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगा। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जाट अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि शिवपुरी कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।”
बाइट -- बलबीर सिंह, जाँच अधिकारी
Last वीओ -- इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मनीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब सवाल यह है कि एक युवा, जो हाल ही में शादी करके नया जीवन शुरू कर रहा था, आखिर ऐसी परिस्थिति में कैसे पहुंचा कि उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा?
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में फायरिंग कर दहशत फैलाने का वीडियो आया सामने,गुटबाजी के चलते दो समुदायों के युवकों के बीच हुई थी भिड़ंत
एंकर -- हरदोई में आपसी वर्चस्व और गुटबाजी के चलते दो समुदायों में हुई भिड़ंत के मामले का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जिसमें समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले युवक दूसरे मोहल्ले में जाकर युवकों को दौड़ाते और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल कल दो समुदायों के युवक आपस में भिड़ गए थे जिसमें समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले एक युवक के सीने में गोली लगी थी जबकि पिटाई से गंभीर रूप से घायल दूसरे समुदाय के युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।एक युवक को लखनऊ रेफर किया गया था इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से प्रकरण की जांच कर रही है।
Vo--हरदोई में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार में दो समुदायों के बीच हुई भिड़ंत का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से बाइक पर सवार होकर कुछ युवक हाथ में अवैध तमंचे और ईंट पत्थर लेकर आते हैं और फायरिंग कर दहशत फैलाते हैं मारपीट करते हैं और भीड़ को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल यह मामला शुक्रवार की शाम का है जब मंगली पुरवा के रहने वाले शामीन गाजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महोलिया शिवपार मोहल्ले में जाकर दूसरे समुदाय के युवकों पर धावा बोल दिया।शामीन गाजी और उसके साथियों ने जमकर फायरिंग की और उत्पात मचाया।इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में शामीन गाजी को गोली लगी थी जबकि दूसरे सामुदाय से ताल्लुक रखने वाले शिवा गुप्ता नाम के युवक को मारपीट के दौरान गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां से शामीन गाजी को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।पुलिस ने शामीन गाजी की बहन रोशनी की तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया और आज आरोपी रजत गुप्ता,मन्नू और रिंकू गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रिंकू गुप्ता का शामीन गाजी के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद रिंकू गुप्ता और उसके साथियों ने शामीन गाजी के घर पर ईंट पत्थर चलाए थे।घटना के बाद शामीन गाजी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और बदला लेने के लिए महोलिया शिवपार में रिंकू गुप्ता के मोहल्ले में जाकर अवैध असलहों से लैस होकर हमला कर दिया था और फायरिंग व मारपीट की वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ भाग निकले थे लेकिन इस दौरान शामीन को गोली लगी थी जबकि मोहल्ले में खड़े शिवा गुप्ता को शामीन गाजी और उसके साथियों ने जमकर पीटा था जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था उसका उपचार किया जा रहा है।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस नए सिरे से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर वर्चस्व की इस जंग में दूसरे मोहल्ले में जाकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक कौन हैं।
0
Share
Report