Back
रिठाला हादसे के 12 दिन बाद भी शव नहीं मिले, परिवार में मातम!
Delhi, Delhi
रिठाला: हादसे के बीते 12 दिन, अब तक नहीं मिले शव; पुलिस जान गंवाने वालों के शव नहीं सौंप सकी परिजनों को
रिठाला में 24 जून को चार मंजिला प्लास्टिक बैग, टिशू पेपर और रूम फ्रेशनर स्प्रे बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने की घटना को 12 दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों के शव परिजनों के हवाले नहीं कर पाई है। चारों शव अब भी बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल के मुर्दा घर में पड़े हैं। पुलिस भी पिछले 12 दिनों से परिजनों को टालती आ रही है। बृहस्पतिवार सुबह चारों लोगों के परिजनों को अस्पताल बुलाया गया लेकिन डीएनए रिपोर्ट नहीं आने की बात कहकर फिर लौटा दिया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले दिलीप सिंह (62) के घर में पिछले 10 दिनों से चूल्हा नहीं जला है। लगातार उनके पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां से खाना भेजा जा रहा है। दिलीप सिंह की बुजुर्ग पत्नी सुमित्रा की आंखें रो-रोकर सूख चुकी हैं। मोर्चरी में दिलीप सिंह का बेटा धर्म सिंह पुलिस कर्मियों की मिन्नतें कर शव दिलवाने की गुहार लगा रहा था।
धर्म सिंह ने बताया कि पिता की मौत के बाद से घर में कोई ठीक से सोया भी नहीं है। उनके तमाम रिश्तेदार घर में मौजूद हैं। धर्म सिंह नोएडा की एक निजी कंपनी में सीनियर प्रोसेस एक्सपर्ट हैं। पिता की मौत के बाद से वह दफ्तर नहीं जा पाए हैं। छोटा भाई सौरव और उसकी पत्नी भी दफ्तर से छुट्टी लेकर घर पर हैं।
टीटी : धर्म सिंह, मृतक का बेटा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement