Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854105

कटिहार में मछली और कछुए की दोस्ती का वायरल वीडियो सबको हैरान कर रहा!

RKRANJAN KUMAR
Aug 09, 2025 00:31:10
Katihar, Bihar
कटिहार..वायरल वीडियो --- वीडियो मे घर में रखे एक्वेरियम में मछली और कछवा की अनोखी दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी कटिहार से तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा जहाँ एक-दूसरे के बिना नहीं रह रहे और अगर एक भी कुछ देर के लिए दूर हो भी गये दूसरा उसे ढूंढने लगते मछली घर में वास्तु दोषों को कम करने में मदद करती है कछुआ दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है धर्म शास्त्रों के अनुसार सुनहरी मछली और कछुए को घर में रखने को शुभ माना जाता है। मछली घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और धन-समृद्धि का प्रतीक है। कछुआ, विशेष रूप से धातु का कछुआ, घर में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं और सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन कटिहार से तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। वीडियो मे घर में रखे एक्वेरियम में मछली और कछवा की अनोखी दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्वेरियम में मछली और कछवा को रखा गया हैं जिनमे बहुत अच्छे दोस्ती देखी जा रही हैं। जहाँ एक-दूसरे के बिना नहीं रह रहे और अगर एक भी कुछ देर के लिए दूर हो भी गये दूसरा उसे ढूंढने लगते है और फिर एक दूसरे पूरे एक्वेरियम में हर वक्त साथ रहते हैं... माना जाता है कि मछली घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है। साथ ही सुनहरी मछली को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है कुछ मान्यताओं के अनुसार, मछली घर में वास्तु दोषों को कम करने में मदद करती है और मछलियों को देखने और उनकी गतिविधि को देखने से मन शांत होता है। वहीँ कछुआ दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है । साथ ही कछुआ सौभाग्य, समृद्धि और धन को आकर्षित करने में मदद करनें एवं कछुए को भगवान विष्णु का कूर्मावतार से भी जोड़कर देखा जाता है, जो शुभ और भाग्यशाली माना गया है..... -- वायरल वीडियो ---
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Aug 09, 2025 06:01:33
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाओं की फ्री यात्रा से बढ़ी रौनक एंकर रक्षाबंधन त्योहार पर राज्य सरकार की दो दिवसीय मुफ्त यात्रा योजना के तहत महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। झुंझुनूं डीपो मे सुबह की पहली किरण के साथ बस स्टैंड पर महिलाओं की कतारें लगीं, रोडवेज डिपो मे सुबह 5 बजे से बस स्टैंड से बसों का संचालन सुचारू हो गया। इस बार महिला यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ी है। झुंझुनूं डिपो की 64 बसें जयपुर, सीकर, चुरु, बीकानेर और अलवर रूटों पर चल रही हैं, जिनमें जयपुर और सीकर रूट की बसें सुबह से ही फुल रहीं। कई महिलाएं सीटें न मिलने पर भी खड़े होकर सफर करने को तैयार दिखीं। महिला यात्रिओ ने कहा, “ रक्षाबंधन पर यह योजना किराया बचाने के साथ एक अपनापन का भी अनुभव कराती फ्री यात्रा से हम बेफिक्र होकर बाजार जा रहे हैं।” ग्रामीण क्षेत्र खेतड़ी, पिलानी, उदयपुरवाटी से भी महिलाएं पहुंचीं। इस भीड़ से स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हुआ। वहीं चालक परिचालक भी खासे उत्साह नजर आए और बार-बार महिलाओं से अपील कर रहे हैं की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं। बाइट1-राकेश परिचालक बाइट 2-सुभाष चलाक अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 09, 2025 06:01:22
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर -खरगोन में आज प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध विनायक गणेश जी को शुभ मुहूर्त में सबसे बड़ी राखी बांधी गई । कुंदा नदी तट पर स्थित है सिद्ध विनायक गणेश। आदम कद में बैठे गणेशजी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है। शहर की पलक भालसे ने छह बाय चार की बड़ी राखी बांधी। राखी ने संदेश दिया गया भारत विश्व गुरु बने। भगवान गणेश जी से यह कामना की गई है ।राखी में शेषनाग पर पृथ्वी एवं पांच तंत्र लोकतंत्र , रक्षातंत्र , नीति तंत्र , न्याय तंत्र और अर्थ तंत्र को दर्शाया गया है। मंदिर के पुजारी प्रणय भट्ट ने बताया शुभ मुहूर्त में सबसे पहले गणेशजी को राखी के बाद खरगोन में पर्व की शुरुवात होगी। पलक का कहना है भारत विश्व गुरु बने ऐसी कामना के साथ भगवान को सबसे बड़ी राखी बांधी गई है। VISUAL - 1&2&3 WT - मंदिर से RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
5
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 09, 2025 06:01:22
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार एंकर बेगूसराय में एक तरफ जहां लगातार गंगा रौद्र रूप धारण करने के बाद भयावह स्थिति बनी हुई है तो वहीं प्रशासन ने भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है और आज बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह एमएलसी सर्वेश कुमार एवं जिलाधिकारी तुषार सिंगला समेत आला अधिकारियों की एक टीम बेगूसराय के सबसे प्रभावित साम्हो प्रखंड का दौरा करने के लिए निकली है। सांसद गिरिराज सिंह ने दावा किया गया है कि भले गंगा में बाढ़ के बाद थोड़ी परेशानियां हुई है लेकिन इससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और आज से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया जाएगा। केंद्र से टीम भी आएगी जो बाद प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेगी। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था आज से कर दी गई है प्रभावित लोगों के बीच तमाम राहत सामग्रियों का वितरण शुरू कर दिया गया है। पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की गई है । प्रभावित लोगों को जो चाहिए वह सारी व्यवस्था कर दी जाएगी । वोट से जायजा लिया हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने । बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री बाइट राजकुमार सिंह विधायक मटिहानी बाइट - तुषार सिंगला डीएम बेगूसराय वॉक थ्रू जितेन्द्र कुमार संवाददाता बेगूसराय
0
Report
SKSunny Kumar
Aug 09, 2025 06:01:06
Patna, Bihar:
patna राजधानी पटना में वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वन पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने राजधानी वाटिका में पेड़ को बांधा राखी ... जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हर वर्ष मुख्यमंत्री करते हैं रक्षाबंधन... ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करा रही हैं.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को रक्षाबंधन की दी बधाई... visual....
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 09, 2025 06:00:52
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग दो युवको में विवाद बीच बाजार चलाई गई गोली देशी कट्टे से चलाई गई गोली खुले में देशी कट्टा लहराकर दिखाया रौब घटना का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में लात घूंसे और पत्थर मारकर की गई एक दूसरे से मारपीट कुशवाह मार्केट में बीती रात हुई घटना महाराजपुरा थाना पुलिस जांच में जुटी
0
Report
Aug 09, 2025 05:58:35
New Delhi, Delhi:

कनाडा के शहर सुरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर गोलियां चलीं. एक महीने के अंदर कपिल शर्मा के सुरे में मौजूद Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग हुई है. इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे क्यों कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई ने अपने निशाने पर लिया है? क्यों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कपिल शर्मा को धमकी दी गई? दरअसल Kaps Cafe पर हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि इसका मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है. इस बार कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. अब सवाल ये उठता है कि एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा क्यों लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं? सलमान से कपिल का लगाव काला हिरण मामले से सलमान को लॉरेंस गैंग ने अपने टारगेट पर लिया हुआ है. कई बार सलमान के घर की रैकी की गई. वहीं कुछ समय से सलमान से कपिल का लगाव रहा है. ये बात लॉरेंस गैंग को नहीं भा रही. इसलिए कपिल शर्मा के लेकर लॉरेंस गैंग समय-समय पर अपना गुस्सा दिखाता हुआ नजर आया है.

 

14
Report
Aug 09, 2025 05:57:44
New Delhi, Delhi:

15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति टंप की मुलाकात होगी, ऐसा माना जा रहा है कि ये दो महाशक्तियां मिलकर रूस- यूक्रेन युद्ध को रोकने पर कुछ सार्थक पहल कर सकते है…ये मुलाकात अलास्का में होगी….इस मुलाकात पर पूरी दुनिया के नजर बनी हुई है

3
Report
MKMohammad Khan
Aug 09, 2025 05:47:40
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित पांसल चौराहे पर सड़क के बीच में नियम विरुद्ध तरीके से लगाया गया स्वागत द्वार एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस के टकराने से हादसे का कारण बन गया। दरअसल हुआ यू की उदयपुर की ओर से आ रही एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस पांसल चौराहे पर सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए एक कथा के स्वागत द्वार से टकरा गई, हादसे के बाद स्वागत द्वार सड़क पर गिर गया जिसके चलते मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। जाम की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को सुचारू करवाया। वहीं दूसरी ओर बड़ा सवाल यह है कि सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से कई स्वागत द्वार लगाए गए है, जिनकी अनुमति किसने दी और धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित क्यों हो रही है। हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा यदि यह स्वागत द्वार किसी करंट के तार को छू जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
5
Report
SPSatya Prakash
Aug 09, 2025 05:46:41
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षों उल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं है. सेंट्रल जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन त्योहार मनाने की व्यवस्था जेल में कई है. महिलाओं को यहां तीन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिसमें सबसे पहला पड़ाव पंजीयन का है. दूसरा जेल प्रवेश से पहले चेकिंग, वहीं तीसरे पड़ाव में भी जेल प्रवेश के बाद चेकिंग की जा रही है. वहीं महिलाओं को जेल में प्रवेश करने के लिए केवल 100 ग्राम मिठाई, और राखी लेकर प्रवेश करने की सुविधा दी गई है. जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रि ने बताया रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. 100 से ज्यादा सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं उद्देश्य है कि सभी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना सके. कई महिलाएं पहली बार जेल में भाइयों को राखी बांधने आई है तो वहीं कई महिलाओं सालों से अपने भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंच रही है. इन महिलाओं का कहना है कि ईश्वर से यहीं मांगा है कि भाई के साथ अगली बार घर में राखी का त्योहार मनाए बाईट- योगेश सिंह क्षत्री, जेल अधीक्षक, रायपुर सेंट्रल जेल वॉक थ्रू.....
5
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 09, 2025 05:46:12
Sikar, Rajasthan:
रक्षाबंधन महिलाओं ने की एक अनूठी पहल पेड़ों को राखी बांधी सीकर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सीकर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ महिलाओं ने एक अनूठी पहल की जा रही है. महिलाएं पेड़ों को राखी बांध कर मिठाई की जगह उन्हें खाद और पानी अर्पित कर पेड़ो की लंबी उम्र की कामना कर उनके संरक्षण कर रही है. डॉ. अभिलाषा रणवा और उनकी टीम पिछले आठ वर्षों से पेड़-पौधों के साथ रक्षाबंधन मना रही हैं. इस बार भी उन्होंने अपने भाई को राखी बांधने से पहले सीकर के स्मृति वन में जाकर उन पेड़ों को राखी बांधी, जिन्हें उन्होंने खुद लगाया था. राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सजी उनकी टीम ने उन पौधों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है. पांच लाख से अधिक पौधे लगा चुकी डॉ. अभिलाषा रणवा बताती हैं कि उन्होंने वर्ष 2011 में अपने पिता की स्मृति में पेड़ लगाना शुरू किया था. अब तक वे और उनकी टीम पूरे राजस्थान में पांच लाख से अधिक पौधे लगा चुकी हैं. जिनमें से साढ़े तीन लाख पौधे अब बड़े होकर पेड़ बन चुके हैं. वे जब भी कोई पौधा लगाती हैं. तो एक संकल्प के साथ लगाती हैं कि वह पौधा सुरक्षित रहे और पेड़ बनकर बढ़े. इसके लिए वे उसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद उठाती हैं. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हर साल रक्षाबंधन पर वे इन पेड़-पौधों के साथ यह त्योहार मनाती हैं. डॉ. रणवा ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के एक-दूसरे की रक्षा करने की भावना का प्रतीक है. उनकी यह पहल लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के उद्देश्य से की जाती है. ताकि वे पेड़-पौधों की महत्ता समझें और उनकी रक्षा के लिए प्रेरित हों. इसलिए वे और उनकी पूरी टीम भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उन पेड़-पौधों को राखी बांधती हैं. जिन्हें उन्होंने लगाया है. उनका मानना है कि हमारा जीवन और अस्तित्व पेड़-पौधों से जुड़ा हुआ है. ये हमें ऑक्सीजन, छाया और जीवनदायिनी ऊर्जा देते हैं. ऐसे में इनकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य बनता है. डॉ. अभिलाषा रणवा के टीम की सदस्य ममता चौधरी बताती हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन को एक-दूसरे को एक-एक पौधा उपहार में देना चाहिए और उसे मिलकर अपने घर या खेत में लगाना चाहिए. रक्षाबंधन पर लगाया गया यह पौधा उनके प्रेम और रिश्ते का प्रतीक बन जाएगा. जब भी वे उसे देखेंगे, उन्हें एक-दूसरे की याद आएगी. इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से घर में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में ग्रीन गोल्ड यानी पौधों को गिफ्ट के रूप में देना चाहिए. ताकि हर अवसर प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाए। बाइट - डॉ अभिलाषा चौधरी (पिंक कपड़े पहने) बाइट - ममता चौधरी (ग्रीन कपड़े पहने) बाइट - प्रेमलता (चश्मा लगाए)
6
Report
BSBhanu Sharma
Aug 09, 2025 05:46:04
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी शहर में नियम विरुद्ध संचालित मैरिज होमों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख में दिखाया। नगर पालिका प्रशासन ने उपखण्ड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बसेड़ी रोड स्थित दो मैरिज होमो को पालिका अधिनियम 2009 के तहत सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान ईओ और अन्य अधिकारी मौजूद अधिकारी मौजूद रहे। मैरिज होमों के मुख्य गेट और अन्य वैकल्पिक रास्तो पर ताला लगाकर कार्रवाई सीज के नोटिस चस्पा कर दिए। शहर में पहली बार हुई इस कार्यवाही से मैरिज होम संचालकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन की यह कार्रवाई अन्य मैरिज होम और शादी समारोह आयोजन के स्थलों पर अगले सप्ताह भी देखने को मिलेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया की राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसमें बसेड़ी रोड स्थित कन्हैया रिसोर्ट मैरिज होम और बीएस गार्डन मैरिज होम को सीज किया है। पूर्व में इन मैरिज होम को विभिन्न नियमों की अनदेखी करने पर नोटिस भी जारी किए थे जिनका कोई जवाब संचालकों की ओर से नहीं दिया गया। ऐसे में सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया है। ज्यादातर मैरिज होम कर रहे नियमों की अनदेखी : ईओ श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी के सुपरविजन और तहसीलदार उत्तमचंद्र बंसल की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की है। बाड़ी शहर के एक दर्जन से अधिक विवाह स्थल संचालित है लेकिन कुछ मैरिज होम को छोड कर ज्यादातर मैरिजहोम और रिसोर्ट नियम और मापदंडों की पालना नहीं कर रहे है। इनके पास न तो फायर एनओसी है और न पार्किंग सुविधा है। यहां तक की बिल्डिंग स्वीकृति भी नही ली गई है। जिसको लेकर पूर्व में नोटिस भी जारी किए थे। अभी दो मैरिज होम पर कार्रवाई की है। अगले सप्ताह अन्य मैरिज होम के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
2
Report
WJWalmik Joshi
Aug 09, 2025 05:45:47
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0908JALG_ASHOK_UIKE_BYTE Assigned by - Date- 09 -08-25 File _VDO 2Photo Byte -1 जळगाव पारधी ,फास पारधी व चाकणकर समाजासाठी समशेर सिंग पारधी पॅकेज जाहीर आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके यांची घोषणा महाराष्ट्रात विदर्भासह अनेक भागांमध्ये पारधी,फास पारधी व चाकणकर पारधी समाज असून मात्र या समाजाची परिस्थिती बिकट आहे. तसेच पारधी समाज भटका समाज असल्याने या समाजाचे स्थलांतर थांबवून या समाजातील मुलांना शिक्षणाच्या प्रवाहात आणण्यासाठी व समाजाच्या विकासासाठी समशेर सिंग पारधी या नावाने 10 कोटी रुपयांचे पॅकेज जाहीर केल्याची घोषणा आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके यांनी केली आहे. तसेच येणाऱ्या 15 दिवसात या पॅकेज ची अंमलबजावणी केली जाणार असल्याचेही आदिवासी विकासमंत्र्यांनी म्हटले आहे. साउंड बाईट- डॉ. अशोक उईके( आदिवासी विकास मंत्री)
8
Report
Aug 09, 2025 05:43:12
Sisai, Bihar:
सरिसवा में विकास की पोल खोलती तस्वीर नेयाज आलम शाई:-मझौलिया के सरिसवा बाजार से लेकर तेलियापट्टी तक जाने वाली मुख्य सड़क में गढ्ढे कीचड़ और जलजमाव से आमजन स्कूली बच्चे और राहगीरों को होती है काफी परेशानी,इसपर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही, ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय कई नेता वोट मांगने आते है और समस्या से जल्द ही राहत दिलाने की बात करते है लेकिन चुनाव जितने के बाद हमारी खबर लेने कोई नही आता।
14
Report
Aug 09, 2025 05:42:30
New Delhi, Delhi:


दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव..मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट आज रक्षाबंधन है और दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम, गाजियाबाद के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया. जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए. उड़ान संचालन पर भी असर पड़ा है. बड़ी संख्या में उडाने लेट भी हुई है ... 

2
Report
Aug 09, 2025 05:33:24
Madhubani, Bihar:
3 Deat,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में नहर में नहाने के दौरान चार बच्ची डूबी ,तीन लड़की की हुई मौत,एक की हालत गंभीर,घटना रहिका थाना के रहिका गांव की है। अस्पताल में कर्मी नहीं रहने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ,आक्रोशित लोगों ने एनएच 527 B सड़क को घण्टो जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।पांच लड़की नहाने के लिए कमला नहर के फाटक के पास गयी थी,इसी दौरान एक लड़की गहरे पानी मे चली गयी और डूबने लगी।लड़की डूबते देख उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की गयी और इसी तरह से चारो लड़की बचाने क्रम में गहरे पानी मे चली गई।लड़की को डूबते देख चिल्लाने लगी।शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लड़की को निकाला गया।सभी चारो लडकियां बेहोश थी जिसे लोगों ने रहिका अस्पताल पहुंचाया।
9
Report
Advertisement
Back to top