Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panna488001

पन्ना में दरगाह पर तिरंगा फहराने की अनोखी कहानी!

PSPIYUSH SHUKLA
Aug 15, 2025 08:47:57
Panna, Madhya Pradesh
पन्ना जिले में ZEE MPCG ने दरगाह में जाकर मजहबी झंडे को उतारकर फहराया तिरंगा अलमारी में बंद रखे तिरंगे को 11 बजे दोपहर में फहराया , राष्ट्रीयगान भी गाया। एंकर --पन्ना पन्ना जिले में जहां सभी शासकीय एवं धार्मिक स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर झंडा रोहण किया गया। वहीं जिले में अनेक जगहों पर झंडा रोहण नहीं किया गया है। विशिष्ट स्थान पर झंडा रोहण देखने के लिए जी मीडिया की टीम जब पहुंची , तब पाया कि पन्ना शहर के बीचो-बीच स्थित बादशाह साईं दरगाह में झंडा रोहण नहीं हुआ था । दरगाह में जाकर जब हमने बातचीत की तो बताया गया कि जो यहां के व्यवस्थापक (मुल्ला जी) है । वह कुछ बीमार चल रहे हैं। इसलिए झंडा रोहण नहीं किया गया । लेकिन जी मीडिया की टीम वहीं रुकी रही और वहां के लोगों ने तिरंगे जो अलमारी में जो बंद रखा हुआ था , उसे लेकर आए इसके बाद झंडारोहण के लिए लगाए गए खंबे पर लगे मजहबी झंडा को उतारा गया एवं सम्मान पूर्वक तिरंगे को लहराया गया । वहां उपस्थित दरगाह के सेवादारों ने यह अपील की की हम भी उनके झंडा वंदन में शामिल हो । तो जी मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए झंडावंदन किया और राष्ट्रगान भी गया। वहां उपस्थित लोगों ने यह भी बताया कि उनके देश के प्रति श्रद्धा और समर्पण पूरा है । वह देश के लिए जान देने के लिए तैयार हैं । साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि अगले स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर समय के अनुसार ही झंडा रोहण किया जाएगा। इस बीच जानकारी लगने के बाद कोतवाली की पुलिस भी दरगाह पर पहुंच गई और सभी ने एक दूसरे को झंडा रोहन के बाद मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। हमारी जिम्मेदारी और संदेश यही है की देशभक्ति के जज्बे को देश के कोने-कोने में हर धर्म हर मजहब हर स्थान पर बराबरी से मनाया जाना चाहिए तभी देश की अखंडता और लोकतंत्र की परिभाषा सुनिश्चित हो पाएगी।
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Aug 15, 2025 11:00:23
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
फील्ड नेशनल सर्वर पर इंजस्ट है। गाजियाबाद में कुछ देर की बारिश के बाद ही सड़के तालाब बनी हुई नजर आई तस्वीर राष्ट्रीय राजमार्ग अनोखी है जहां सड़कों पर खास जल भर देखा गया पानी साइड में बने नाले के जलस्तर तक पहुंचता हुआ नजर आया ऐसे मानले का पानी सड़क पर और सड़क का पानी नाले में मिलता हुआ नजर आया वहां के टायर भी डूबते हुए नजर आए ऐसे में वाहनों की लंबी कतार सड़कों पर देखी जाने लगी, लोगों ने बताया अक्सर यहां थोड़ी देर की बारिश के बाद पानी भर जाता है जिसके बाद जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से हजारों करोड़ की परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है ऐसे में अंदर पास के सामने से वहां पानी में से होते हुए गुजर रहे और लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। Wkt nh9 से पानी में खड़े होकर लोगों से बातचीत करते हुए
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 15, 2025 11:00:10
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. फूल तोड़ने गए दो भाइयों को लगा करंट,एक की मौत दूसरा घायल,15 अगस्त पर स्कूल में ले जाने के लिये तोड़ने गए थे फूल! बहराइच से बड़ी ख़बर, 15 अगस्त के लिये फूल तोड़ने गए 02 भाईयों को लगा करंट, स्कूल में फूल ले जाने के लिये गए थे दोनों भाई फूल तोड़ने, कक्षा 04 व कक्षा 06 के छात्र है दोनों भाई, क्लास 4th में पढ़ने वाले 10 वर्सीय छात्र मुकेश की करंट की चपेट में आकर हुई मौत, 12 वर्सीय राजाराम हुआ घायल, थाना पयागपुर क्षेत्र के मधनगरा गांव की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा, गांव निवासी एक ग्रामीण जानवरों से फसलों की रखवाली के लिये अपने खेत में करा रखी ही लोहे के तार की फेंसिंग, तार की फेंसिंग में लगा रहा था बिजली का करंट, फूल तोड़ते समय करंट की चपेट में आकर 10 वर्सीय मासूम ने तोड़ा दम, घटना से इलाके में मचा हड़कम्प, पुलिस जाँच में जुटी, आपको बता दें कि बहराइच में एक कक्षा चार के छात्र मुकेश की करंट लगने से मौत हो गयउ,मृतक छात्र गांव में ही प्राथमिक विद्यालय का छात्र है, 15 अगस्त के लिए फूल तोड़ने के लिए दो सगे भाई सुबह सुबह गये हुए थे,फूल स्कूल ले जाना था,तभी गांव के ही राम धीरज मिश्रा के खेत में जानवरों से फसल की रखवाली के लिये तार फेंसिंग लगा था,वहीं पर एक दूसरा 12 वर्सीय भाई राजाराम भी फूल तोड़ रहा था,जो कक्षा 6 का छात्र है,गांव के बनकटा में स्थित जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता है जिसको करंट लग गया इसका इलाज जारी है, वहीं जिला अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई है,पुलिस जांच में जुटी हुई है। बाईट.. मृतक के परिजन,
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:58:40
Bhopal, Madhya Pradesh:

हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को बोट क्लब पर आयोजित 'नौका तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यहां मौजूद जनता का अभिवादन किया।सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं। तालाब की लहरें उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने, 'ये देश है वीर जवानों का..,; गाना भी गाया। बोट क्लब से पहले सीएम डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।

14
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:57:23
New Delhi, Delhi:

कश्मीर के किश्तवार में बादल फटने से भारी तबाही, 60 की मौत और करीब 140 से ज्यादा घायल है,  इस हादसे के बाद अब सिर्फ लोगों की दर्द भरी कहानी रह गई है…

0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 15, 2025 10:54:51
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर  79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने पीएम-सीएम के विजन की सराहना की, सपा पर जमकर साधा निशाना सपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने अखिलेश यादव को बताया भगतसिंह पर ओपी राजभर का पलटवार ओपी राजभर का सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज, अंबेडकर बनने के लिए 100 जन्म लेने होंगे विधायक पूजा पाल को सपा से निकाले जाने को बताया पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक का अपमान ओपी राजभर ने पीएम-सीएम के 2047 विजन की सराहना की कहा, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना को बताया ऐतिहासिक कदम आतंकवाद पर भारत की वैश्विक बातचीत का जिक्र ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों की सफलता पर जताया गर्व अमेरिका को खरी-खोटी पर शायराना अंदाज भारत से पाला पड़ा है गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर रहे मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानियों, परिजनों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित बच्चों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गाजीपुर के विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वे गाजीपुर आए हैं और 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों और जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के 2047 तक देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के विजन की सराहना की। राजभर ने कहा कि गांव-गांव, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से सुझाव लेकर इस सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के एक लाख करोड़ की योजनाओं से युवाओं को जोड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पीएम का हमेशा यही प्रयास रहता है कि युवाओं को रोजगार और अवसर मिले, ताकि देश के विकास में उनका योगदान बढ़ सके। अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना पर उन्होंने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि चांद पर जा सकेंगे, लेकिन आज तकनीक ने असंभव को संभव बना दिया है। मोहन भागवत के बयान पर कि आजादी के बाद भी शांति, सुरक्षा और सौहार्द के समाधान नहीं मिले, राजभर ने कहा कि आतंकवाद से पूरी दुनिया जूझ रही है और भारत इस पर वैश्विक स्तर पर बातचीत कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि भारत ने स्वदेशी हथियारों से 100 किलोमीटर दूर जाकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने का इतिहास रचा है। सपा सांसद अफजाल अंसारी के अखिलेश यादव को भगत सिंह बताने पर राजभर ने कहा कि इससे पहले उन्हें आधा अंबेडकर कहा गया था, लेकिन अंबेडकर बनने के लिए 100 जन्म लेने होंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को विरासत का नेता बताते हुए तंज कसा कि विदेश में पढ़े हैं, अगर देश में पढ़े होते तो अधिक ज्ञान होता। सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाले जाने पर राजभर ने कहा कि यह पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का अपमान है। पूजा पाल ने केवल इतना कहा था कि उनके पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने और उन्हें न्याय दिलाने का काम योगी सरकार ने किया, इसमें गलत क्या है? वहीं प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से अमेरिका को खरी-खोटी सुनाने पर राजभर ने शायराना अंदाज में कहा – "उनको भी पता है कि भारत से पाला पड़ा है।" बाइट- ओमप्रकाश राजभर- कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 15, 2025 10:54:14
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह द्वारा 5 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। जहां 2 किलोमीटर तक खुद भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह तिरंगा झंडा लिए हाथ में चले। इस दौरान हजारों लोगों का हुजूम भी भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह के साथ इस विशाल तिरंगा यात्रा में था। इस तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्थानीय लोगों ने फूल वर्ष का स्वागत किया इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लिए सड़कों पर भारत माता की जय जयकार लगाते हुए शामिल हुए है। वही तिरंगा यात्रा के बाद विधायक करनैलगंज अजय सिंह से मीडिया से बात करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा में एक जन समूह है। लोगों में देखने को मिल रहा है लोग हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा में निकले हैं। आज देश की आजादी के दिवस पर लोग जश्न मना रहे हैं। योगी बाबा जिंदाबाद लोग बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है सीएम योगी का सम्मान बढ़ाने के लिए बुलडोजर स्वागत करते हैं। वीओ- वही सपा विधायक पूजा पाल के सपा से निष्कासन को लेकर कहा कि सपा तुष्टिकरण की राजनीति में अग्रिम भूमिका निभा रही है। हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति समाजवादी पार्टी ने किया है बहन की तरह पूजा पाल है। जिनके साथ घोर अन्याय हुआ था सपा शासनों में हुआ है उनके पति दौड़ा-दौड़ा कर तीन बार में उनकी हत्या की गई थी। ऐसे कृत्य के लिए योगी सरकार ने दोषियों सजा दी है उनको मिट्टी में मिलाने का काम किया। इसके लिए बहन पूजापाल ने सदन में सबके सामने मुख्यमंत्री योगी धन्यवाद दिया है। सपा के मुंह में जो कालिख लगी उसको डबल पोत दिया है अखिलेश यादव के पास निष्कासन के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। बाइट- अजय सिंह- विधायक करनैलगंज। Visual
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:53:35
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नौतनवां थाना क्षेत्र में पीआरवी-112 पर तैनात कांस्टेबल सूरज कुमार,कांस्टेबल कृष्ण मुरारी यादव,चालक मुन्नर प्रसाद,कांस्टेबल जितेंद्र यादव एवं कांस्टेबल विजय बहादुर यादव को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में मौजूद अधिकारियों ने इन जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, समय पर घटनास्थल पर पहुँचने, जनसुरक्षा सुनिश्चित करने और आपात स्थितियों में साहसिक भूमिका की सराहना की। सम्मानित जवानों ने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 15, 2025 10:52:15
Thane, Maharashtra:
भिवंडी... भिवंडी तिरंगा यात्रेदरम्यान भाजपा प्रदेशध्यक्ष रवींद्र चव्हाण यांचा विरोधकांवर हल्लाबोल... ॲंकर... भिवंडीत भाजपा वतीने तिरंगा यात्रेचे आयोजन केले होते या यात्रेत प्रमुख पाहुणे म्हणून भाजपचे महाराष्ट्र प्रदेशध्यक्ष आमदार रवींद्र चव्हाण, केंद्रीय राज राज्य मंत्री कपिल पाटील उपस्थित होते. दिघे चौक ते श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौक पर्यंत पदयात्रा तिरंगा रॅली काढण्यात आली. या वेळी विद्यार्थी सह हजारो देश प्रेमी उपस्थित होते. रवींद्र चव्हाण यांना विचारले असता मतदार यादी आणि मतचोरीच्या विरोधकांच्या आरोपांना जोरदार प्रत्युत्तर दिले. देशातील जनतेला सर्व काही माहित आहे. पराभवाच्या भीतीने विरोधक चुकीची माहिती पसरवत आहेत. ते जे बोलत आहेत ते पूर्णपणे खोटे आहे. नरेंद्र मोदीवर जनतेचा पूर्ण विश्वास आहे, म्हणूनच ते तिसऱ्यांदा पंतप्रधान म्हणून निवडून आले. महाराष्ट्रातील जनतेने त्यांचे लाडके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनाही पूर्ण बहुमताने निवडून दिले आहे. आता हे लोक त्यांच्या समर्थकांना जोडण्यासाठी फक्त अफवा पसरवत आहेत. परंतु देशातील आणि राज्यातील जनता त्यांना चांगले ओळखते आणि विरोधकांना कोणताही दर्जा नाही हे त्यांना चांगलेच माहिती आहे असे ही चव्हाण यांनी सांगितले. बाईट : भाजपा प्रदेशध्यक्ष रवींद्र चव्हाण
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 15, 2025 10:51:44
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को रिज मैदान से मेगा डॉग वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की। यह अभियान 15 अगस्त से 29 अगस्त तक चलाया जाएगा। शिमला नगर निगम के सभी 34 वार्डों में करीब 4,000 आवारा कुत्तों को रैबीज़ का टीका लगाया जाएगा। पहली बार अंतरराष्ट्रीय संगठन मिशन रैबीज़ हिमाचल प्रदेश में इस तरह का अभियान चला रहा है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुत्तों की समस्या काफी बड़ी समस्या है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले को लेकर सुनवाई हो रही है। शिमला पर्यटन नगरी होने के साथ प्रदेश की राजधानी है। हर रोज कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं। यहां पर एंटी रेबीज वैक्सीनेशन अभियान एक अच्छी पहल है। बाइट—- मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 15, 2025 10:51:14
Sambalpur, Odisha:
କୋଟିଆ ବାସୀ ଏବେ ଓଡିଶା ସରକାର ଙ୍କ ଯୋଜନାର ଲାଭ ପାଉଛନ୍ତି |ସେଥିପାଇଁ ସେମାନେ ଏବେ ଆନ୍ଧ୍ର ସରକାର ଆଉ ତାଙ୍କୁ ପ୍ରଲୋଭିତ କରି ପାରିବ ନାହିଁ |ନିକଟ ଅତୀତରେ ଉପ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ପ୍ରଭାତୀ ପରିଡା କୋଟିଆ ଗସ୍ତ କରି ସ୍ଥିତି ର ସମୀକ୍ଷା କରିଛନ୍ତି ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ରାଜସ୍ବ ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ପୂଜାରୀ | Byte - ସୁରେଶ ପୂଜାରୀ,ମନ୍ତ୍ରୀ,ରାଜସ୍ବ ଓ ବିପର୍ଯ୍ୟୟ ପରିଚାଳନା ବିଭାଗ,ଓଡିଶା ସରକାର
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:50:56
Chandausi, Uttar Pradesh:
.यूपी में आज स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिदों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने के विवाद के बीच आज संभल में विवादित जामा मस्जिद पर मुसलमानों के द्वारा शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । यही नहीं , आज जुमा की नमाज के दौरान विवादित जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने मुस्लिमों के साथ देश की तरक्की , शांति और सौहार्द के लिए खास दुआ की । आज स्वतंत्रता दिवस और विवादित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज के मद्देनजर विवादित जामा मस्जिद परिसर और मस्जिद के आसपास के इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस RAF के जवानों के साथ मुस्तैद रही ।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 15, 2025 10:50:03
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
फीड नेशनल सर्वर पर इंजस्ट है। गाजियाबाद में महज कुछ देर की बारिश के बाद जहां सड़के तालाब में तब्दील होती हुई नजर आई हुई गौशाला अंडरपास पर पानी भर गया तस्वीरों में देख सकते हैं यहां कमर तक पानी भरा हुआ है ऐसे में रास्ते को बंद कर दिया गया स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य पर पहना है थोड़ी देर की बारिश के बाद ही यहां अक्सर पानी भर जाता है जिसके बाद1 कई कई घंटे तक यह रास्ता बंद रहता है लोगों को यहां से निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में रास्ता बदल जाने के बाद कुछ देर का सफर कई किलोमीटर और बढ़ जाता है लोगों को दूसरे रास्ते से घूम कर शहर तक पहुंचाना पड़ता है आपको बताते समय गाजियाबाद का गौशाला अंडा पास मुख्य शहर को प्रताप विहार सिद्धार्थ विहार विजय नगर जैसे इलाकों से जोड़ता है ऐसे में यह रास्ता बंद हो जाने के बाद लोगों को कई किलोमीटर घूम कर शहर पहुंचना पड़ता है तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से यहां पानी भरा हुआ है और लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हमने जब अंदर तक जाने का प्रयास किया तो अपनी कमर तक भरा हुआ था आप देख सकते हैं अगर और आगे बढ़ा जाए तो और पानी की गहराई बढ़ सकती है ऐसे में बड़े हादसे का डर भी यहां बना रहता है। Wkt गौशाला अंडरपास के अंदर पानी में खड़े होकर तस्वीर दिखाते हुए लोगों से बातचीत करते हुए
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:49:42
Anjad, Madhya Pradesh:
लोकेशन – बड़वानी रिपोर्टर – विजय निकुम Date _ 15.08.25 स्लग _ स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय मुख्य परेड ग्राउंड पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गौतम टेटवाल द्वारा झंडावंदन कर परेड की सलामी ली । साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर शहीदों के परिजनों का स्वागत किया। मुख्य परेड ग्राउंड में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी,लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल,बड़वानी विधायक राजन मंडलोई,पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
3
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 15, 2025 10:49:11
Barh, Bihar:
दानापुर मंडल के शहरी और रैली इंग्लिश हाॅल्ट के बीच एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बिट्टू कुमार (22) लखीसराय का रहने वाला था। वह अपनी बहन के यहां बाढ़ आया हुआ था। वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था और रिटेन एग्जाम पास कर चुका था। घर लौटने के दौरान वह ट्रेन से गिर गया और लगभग डेढ सौ मीटर तक ट्रेन के पहिए के साथ घसीटाता चला गया। काफी देर तक बाढ़ और मोकामा रेल थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। करीब दो घंटे बाद मोकामा आरपीएफ मौके पर पहुंची। मोकामा आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। बाइट स्थानीय लोग
3
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Aug 15, 2025 10:48:52
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - आज 15 अगस्त को जहाँ देश एक तरफ आज़ादी के वर्षगांठ का उत्सव मना रहा है। वहीं आज के दिन तिरंगे में लिपटकर भागलपुर का लाल अंकित यादव अपने घर पहुँचा। हर तरफ माँ भारती के सपूत के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा नवगछिया अनुमण्डल भारत माता के जयकारे से गूंज उठा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया से पहले प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने बिहार सरकार की ओर से परिजनों को 21 लाख रुपये का चेक सौंपा साथ ही अंकित यादव के परिवार के लिए हमेशा खड़े होने की बात कही। इधर बाढ़ के बीच पैतृक गांव चापर में पार्थिव शरीर को घुमाया गया। अंकित यादव के अदम्य साहस और वीरता को हर कोई याद कर रहा है। शहीद के चार वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी वहीं शहीद की वीरांगना पत्नी के चीत्कार से हर कोई दहल गया। बता दें अंकित यादव जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में मंगलवार रात बॉर्डर पर घुसपैठियों के घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद हो गए। सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान सेना के बॉर्डर एक्शन टीम ( बैट टीम) के हमले को विफल किया भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई के बाद बैट दस्ते को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस दरमियान दोनों ओर से हो रही फायरिंग में सेना के जवान अंकित यादव वीरगति को प्राप्त हो गए। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना बैट दस्ते पर हावी रही और घुसपैठियों को खदेड़ दिया। जहां एक तरफ परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है वही दूसरी और अंकित यादव के शहादत पर लोग खुद को गौरवान्वित भी महसूस कर रहे है। इस गांव में सेना के कई जवान है लेकिन पहली बार कोई जवान इस गांव से शहीद हुआ है। अंकित यादव 2009 में बिहार रेजीमेंट में बहाल हुए थे उनके और तीनों भाई सेना में रह चुके हैं। अंकित यादव अपने पीछे दो बेटे, पत्नी, माता पिता समेत भरा पुरा परिवार छोड़कर गए हैं। अंकित यादव 1 महीने पहले ही गांव आये थे और कुछ दिनों तक रहकर फिर ड्यूटी पर चले गए थे। चार दिनों पहले उन्होंने अपने वार्ड सदस्य को फोन किया था और पत्नी का वोटर कार्ड बनाने की भी बात की थी। Byte- कर्नल जे एस राणा, एनसीसी ग्रुप भागलपुर Byte- विक्टर यादव, शहीद के परिजन Byte- संतोष सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top