Back
चोर ने मंदिर से चुराया दान पात्र, फिर लौटाया 5100 रुपये के साथ!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0607ZRJ_PRTP_TEMPLE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मंदिर से दान पात्र चुराया, फिर लौटाया भी और चोर ने अपनी और से भी चढ़ा दिए 5100 रुपए
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी के सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने श्रद्धालुओं से लेकर समिति तक सबको हैरानी में डाल दिया। चार दिन पहले मंदिर से रहस्यमयी ढंग से चोरी हुआ दानपात्र शनिवार को उसी स्थान पर दीपक के साथ मिला, जहां से गायब हुआ था। फर्क बस इतना था कि इस बार उस पोटली में चोरी की रकम के साथ 5100 रुपये अतिरिक्त भी थे, जो लाल कपड़े में बांधकर भगवान के चरणों में चढ़ाए गए थे। इस पूरी घटना ने इलाके में आस्था और आत्मग्लानि की चर्चा छेड़ दी है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया था। पुजारी ओमप्रकाश जावरी ने छोटीसादड़ी थाने में शिकायत दी थी। घटना से मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में रोष था। लेकिन शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बालाजी की मूर्ति के सामने दीपक जल रहा है और पास में लाल कपड़े में बंधी पोटली रखी है। समिति के सदस्यों को बुलाया गया और पोटली खोली गई तो उसमें 19,135 रुपये की वही चुराई गई राशि मिली। इसके साथ ही कागज में लिपटे 5100 रुपये और थे, मानो चोर ने भगवान के सामने क्षमा याचना करते हुए दान अर्पित किया हो। घटना की खबर फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर सिंह चौहान, अधिवक्ता प्रकाश चंद्र साहू, भेरूलाल थनेरा, तेजपाल गोदावत सहित कई स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और इस घटना को बालाजी की कृपा और चोर की अंतरात्मा की जागृति बताया। पुजारी ओमप्रकाश का कहना है कि जो लौटा है, वह केवल पैसा नहीं, बल्कि भगवान के दरबार में श्रद्धा और आत्मग्लानि का प्रतीक है। श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement