Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812002

नवगछिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, 10 से अधिक घायल!

Ashwani Kumar
Jul 06, 2025 15:34:20
Bhagalpur, Bihar
एंकर - नवगछिया पुलिस जिला में मुहर्रम के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी। ताजिया को मस्जिद के सामने से नहीं लेकर जाने देने को ले विवाद हुआ। इसके बाद मस्जिद पर से ईंट और पत्थर बरसाए गए तो वहीं दूसरे पक्ष ने नीचे सड़क से ही पत्थर बाजी की। घटना में दोनों पक्षों से 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मामला नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव स्थित मस्जिद ए बिलाल का है। जहां एक समुदाय के मोहम्मद हारुन मस्जिद के सामने से ताजिया जुलूस लेकर अपने सहयोगियों के साथ जा रहे थे। मोहम्मद हारुन ने स्थानीय ग्यास अली समेत कई लोगों पर मस्जिद पर से पथराव का आरोप लगाया है। मोहम्मद हारुन ने कहा कि कल ही उन लोगों ने कहा था कि वह भी जुलूस में शामिल होंगे लेकिन हमने कहा था कि हम अलग जुलूस निकालेंगे इसी बात को लेकर सुबह से ही छत पर ईंट पत्थर जमा करके रख दिया था। जैसे ही जुलूस मस्जिद के सामने पहुंचा पत्थर बाजी कर दी गई थाना प्रभारी खान सर के आदेश पर उस रास्ते से हम लोग जा रहे थे। दूसरे पक्ष के मोहम्मद शमसुल ने मोहम्मद हारून, इजराइल ,सायिम व अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे दुकान के सामने इनलोगों ताजिया रख दिया उसके बाद दुकान में तोड़फोड़ कर दी, समान लूट लिया पैसा लूट लिया। घटना की सूचना पर भवानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन स्थिति अनियंत्रित ही रही इसके बाद नवगछिया एसडीपीओ व कई थानों की पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे काफी देर के बाद दोनों पक्ष को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से जुड़ा दो वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह देखा का सकता है की मस्जिद के छत पर से कैसे ईंट पत्थर बरसाए जा रहे हैं। NOTE - 30 sec और 41 sec का फुटेज लाइव है मस्जिद से पथराव करते हुए Byte - मोहम्मद शमशुल, घायल, एक पक्ष ( 1:03 sec वाली बाइट ) Byte- मोहम्मद हारून, घायल ,दूसरा पक्ष ( 1:13 sec वाली बाइट )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement