Back
योगी सरकार की गौशाला में गायों की संख्या 360 पार, जानें कैसे!
Etah, Uttar Pradesh
लोकेशन - एटा यूपी
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी।
एंकर - खबर एटा जनपद से है जहां उत्तरप्रदेश की योगी सरकार गायों को लेकर काफी गंभीर है वही एटा जनपद की गौशालाओं में इसका असर देखने को मिल रहा है जहा एटा में "श्री गोपाल गौशाला" में 360 से ज्यादा गौ वंश इस गौशाला में मौजूद है जिनकी योगी सरकार और मंडी समिति वो अन्य समाज सेवियों द्वारा कुशलता से संचालित की जा रही वही योगी सरकार की गंभीरता की पहल देखने को मिल रही है वही यहां 100 से ज्यादा गाय यहां दूध दे रही है जिसको गौशाला के संचालक सैकड़ों लीटर दूध बेचकर जिससे आमदनी का जरिए बना हुआ है उस रुपए को गायों के चारा और देख रेख मे खर्च किया जाता है वही एक और आय का श्रोत बताया जाता है जो गाय माता का गौमूत्र और गोबर बेचकर जो रुपए आते है वो गायों की देख रेख और उनकी भूसा रातव और चारे की व्यवस्था में स्तेमाल किया जाता है और इस श्री गोपाल गौशाला में गाएं एक दम मस्त और काफी हद तक स्वस्थ दिखाई पड़ रही है, वही योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोवंश को न केवल संरक्षित किया है, बल्कि इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बनाकर युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अनगिनत अवसर भी दिए हैं और गोबर और गोमूत्र से बने उत्पादों ने इस क्रांति को और गति दी है। यह स्थिति 2017 से पहले की अखिलेश यादव सरकार के दौर से बिल्कुल उलट है जब निराश्रित गोवंश को सड़कों पर भटकने या कत्लखानों में काटने के लिए छोड़ दिया जाता था और तब गोकशी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं था लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गाएं और समस्त गौवंश पूरे तरीके से सुरक्षित देखी जा रही है।
वी ओ - वही उत्तरप्रदेश में योगी सरकार द्वारा गायों को बचाने के साथ साथ हजारों की संख्या में गौ आश्रय खोले गए है जहां गाए आज सुरक्षित है और योगी सरकार किसानों और लोगों को गाय पालने के लिए बैंकों से गाय खरीदने और पालने के लिए प्रोत्साहित कर लोगों को गाय पालने की सलाह दे रही हैं और लोगों का रोजगार बन रही है, गायो को पालकर उसका दूध और मूत्र और गोबर बेचकर लोग अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे है और गाय माता को कटने से बचाया जा रहा है वही ये प्रदेश के मुख्यमंत्री की काफी क्रांतिकारी और सराहनीय पहल देखने को मिल रही है, वही बात करें सन 2017 से पहले की उन सरकारों को तो उन सरकारों में गायों के साथ क्या बर्ताव किया जाता था ये आप सबको भली भांति पता है और तब गायों को ये गौ तस्कर की तरीके से गायों को सड़को से गाड़ियों में डालकर ले जाकर कटवा देते थे ये किसी से छुपा नहीं है। वही आप सभी को पता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो स्वयं गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और गायों के प्रति कितना गहरा स्नेह रखते हैं वो ये गाएं उनको हृदय से आशीर्वाद देते दिख रही है और 2017 के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गोवंश संरक्षण को अत्यधिक प्राथमिकता दी गई जिसमें 2 जनवरी 2019 को देश में पहली बार निराश्रित गोवंश संरक्षण नीति उत्तर प्रदेश में लागू किया गया जिसका असर आज तक हर जनपद में देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश सरकार प्रतिदिन हर गाय को 50 रुपये के हिसाब सभी गौशालाओं को खाना खर्चा देते है उससे गायों की और अच्छी देख रख और उनके भोजन की व्यवस्था हो जाती है।
रिपोर्टर पीटीसी- हर्ष द्विवेदी,एटा।
बाइट -1- अमितोश तिवारी, स्थानीय युवक।
बाइट -2- तूफान सिंह, स्थानीय व्यक्ति।
बाइट -3- राहुल यादव, स्थानीय युवक।
बाइट -4- राजीव कुमार, स्थानीय व्यक्ति।
बाइट -डा पन्ना लाल गौपालक, गौशाला की देखरेख करने वाले व्यक्ति।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement