Back
स्कूली वैन पलटी, बच्चों की चीखें सुनकर गांव में मच गया हड़कंप!
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 20, 2025 06:00:32
Balrampur, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग बलरामपुर
निजी स्कूल के बच्चों से भरी स्कूली वैन चेरा गांव में पलटी
बच्चों की मची चीख पुकार
वैन में 15 से 20 बच्चे थे सवार
यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए ठूस ठूस कर वैन में बैठाया गया था बच्चों को
ड्राइवर की लापरवाही से खेत मे पलटी वैन
ग्रामीणो की सूझबूझ से सभी बच्चों को निकाला गया सुरक्षित
कुछ बच्चों को आई मामूली चोटें, जिनको इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
जिले के कई स्कूल यातायात नियमो की कर रहे है अनदेखी,, जिससे नौनिहालो की जान पर अक्सर बना रहता है खतरा
डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेवपुर गांव में संचालित है मॉडल पब्लिक स्कूल
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TCTathagata Chakraborty
FollowAug 20, 2025 08:18:04Jainagar, Bihar:
दक्षिण २४ परगना में रक्तदान शिविर के मंच पर तृणमूल नेता का डांस
जयनगर के 2 नंबर ब्लॉक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर शाम के वक़्त एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था और उसी कार्यक्रम में एक महिला डांसर को बुलाया गया जिसने भोजपुरी गाने में खूब ठुमके लगाए . और इसी डांसर के साथ मंच पर पहुंच गए TMC नेता वाहिद मोल्ला जो वहां के विधायक बिश्वनाथ दास का काफी करीबी माना जाता है . उनका यही डांस सोशल में मीडिया भी भर्थना का कारण भी बन गया .
जयनगर के बीजेपी के जिला संगठन अध्यक्ष उत्पल नस्कर ने आरोप लगाते हुए कहा - जो बंगाल की संस्कृति की रक्षा करने की बात करते हैं वही इस तरह के अश्लील नाच में हिस्सा ले रहे हैं .जनता यह सब कभी भी नहीं स्वीकारेगी .
वही सी.पी.एम. नेता अपूर्व प्रामाणिक ने कहा - यह बंगाल की संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश है ."आज, समाज के मूल्य सत्तारूढ़ दल के नेताओं के हाथों में सुरक्षित नहीं हैं।"
हालांकि, तृणमूल नेता वाहिद मुल्ला ने विपक्ष की आलोचना को नज़रअंदाज़ करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका दावा है, "मैंने रक्तदान शिविर में स्थानीय माताओं और बहनों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर नृत्य किया था। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है।
इस घटना को लेकर जयनगर में राजनीतिक सरगर्मी अभी भी तेज़ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है और शासन-विरोधी संघर्ष में एक गर्म विषय बन गया है।
बाइट - वाहिद मोल्लाह ( आरोपी तृणमूल नेता)
बाइट -उत्पल नस्कर (भाजपा के जॉयनगर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष)
बाइट -अपूर्बा प्रमाणिक (सीपीएम जिला नेता)
0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowAug 20, 2025 08:17:33Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
प्राइमरी स्कूल कुठेड़ के परिसर में महिला की लाश मिलने से सनसनी
तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती कुडनू पंचायत के अंतर्गत आता है यह स्कूल
पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर शुरू की जांच
वीओ
चंबा। तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती कुडनू पंचायत के प्राइमरी स्कूल कुठेड के प्रांगण में एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी सुबह पता तब लगी जब स्थानीय लोग रास्ते से गुजर रहे थे। तब उन्होंन देखा कि नग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मघर सिंह गांव कुठेड़ के रूप में हुई है।
Element...घटनास्थल से संबंधित शॉट
Byte... DSP योगराज की बाइट
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 20, 2025 08:17:19Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
यूथ कांग्रेस के जिला और प्रदेश पदाधिकारीयो ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर चौधरी धर्मशाला में उनके चित्र पर पुष्प अर्पीत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 20, 2025 08:16:17Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति का विरोध तेज
पूर्व जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने राहुल गांधी को लिखा अपने खून से खत
प्रवीण सक्सेना को बताया फूल छाप कांग्रेसी
राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर खून से लिखा खत
राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर को खून से किया तिलक
बाइट..मोनू सक्सेना, कांग्रेस नेता
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 20, 2025 08:16:11Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर - राजस्थान के सीकर जिले के रैवासा मे बाबा बागेश्वर पाकिस्तान पर गरते हुये जमकर खबर ली , धीरेंद्र शास्त्री ने सीकर के रैवासा धाम में चल रहे 9 दिवसीय ''''सियपिय मिलन महोत्सव'''' में ये बात कही।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- रैवासा धाम और इसके आसपास के लोग परम भाग्यशाली है उन्होने कहा कि एक घंटा हिंदू राष्ट्र के लिए निकालना प्रारंभ करेंगे। हम दावे के साथ कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र भी बनेगा, धर्म विरोधियों के मुंह पर तमाचा भी लगेगा। जो कायदे में रहेगा, वह फायदे में रहेगा, नहीं तो पाकिस्तान खुला हुआ है। "
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- मैंने युगांडा में टीवी पर देखा कि पाकिस्तान के मुनीर भाईसाहब ने कहा- हम भारत पर मिसाइल दाग देंगे। उनसे कहना कि तुम्हारी मिसाइल चीन की है। कम चलती हैं। हमारी वाली 900 किलोमीटर तक छोड़ती नहीं है। अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। कश्मीर तो लेंगे ही और साथ में दहेज में पाकिस्तान भी उठा लेंगे।
बाइट- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 20, 2025 08:16:03Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी चीफ दीपक बैज का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान..
प्रदेश में सीएम सहित 14 मंत्री बावजूद आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक मंत्री नहीं बन पाए.. वरिष्ठता, अनुभव और सक्रियता को किया गया नजरअंदाज.. वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हुई.. अंतर्कलह बढ़ने वाला.. आज से उल्टी गिनती शुरू.. वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर मार्गदशक मंडल में डालकर उपेक्षा की गई.. सरकार को भुगतना पड़ेगा..
अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक की अनुपस्थिति पर कसा तंज..
महत्वपूर्ण दिन भी अजय चंद्राकर की अनुपस्थिति, धरम लाल कौशिक भी बाहर हैं.. मतलब उपेक्षा हुई.. आज से सरकार की उल्टी गिनती शुरू..
दीपक बैज का नए मंत्रियों को लेकर बयान
कई वरिष्ठ नेता शूट सिलवाकर बैठे थे, नाराजगी तो रहना स्वाभाविक..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 20, 2025 08:15:58Ranchi, Jharkhand:
लोकसभा अध्यक्ष एवं बिरला ने मंगलवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया कि अब लोकसभा की कार्यवाही का अनुवाद संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा। पहले यह सुविधा केवल 18 भाषा तक सीमित थी लेकिन अब इसमें कश्मीरी कोंकणी और संताली को भी शामिल कर लिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने इसका स्वागत करते हुए कहा कहा कि बहुत अच्छी पहल है कि हमारी झारखंड की जनता बहुत बड़ी संख्या में संथाली भाषा बोलते हैं अब सदन में भी संथाली की गूंज सुनाई देगी.झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने कहा कि संथालियों की आवाज अब सदन में सुनाई देगी यह बहुत अच्छी पहल है अन्य भाषाओं को भी तेजी देने चाहिए सुखी क्षेत्रीय भाषा जब बोला जाता है सुना जाता है तो लोगों के बीच अपनी पहचान बनती है।
बाइट _ सीपी सिंह, विधायक बीजेपी
बाइट _ मनोज पांडेय प्रवक्ता JMM
बाइट _सतीश पाल, कांग्रेस
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 20, 2025 08:15:48Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के मानपुर में इन दिनों बन्दरो का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो बन्दर आये दिन घरों के आगे रखी बाईक व गाडियो के सीसे तोड देते हैं वहीं सामान उठाकर ले जाते है वही राह चलते लोगों पर हमला भी करते है जिससे ग्रामीण परेशान हैं
0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
FollowAug 20, 2025 08:15:39Vasai-Virar, Maharashtra:
* * *पालघर जिल्ह्यातील मासेमारीसाठी गेलेल्या 9 बोटी अद्याप परतल्या नाहीत*
* * *तर वसईतील 3 बोटिंशी अद्याप संपर्क नाही..* * * *मासेमारी बोटी बेपत्ता असल्याने मच्छिमारंमध्ये चिंतेचे वातावरण*
*तर, सातपाटी बंदरातील 4 बोटी आणि खोचिवडे येथील 2 बोटींनी गुजरात च्या जाफराबाद मधील नवा बंदरात घेतला आसरा*
* * *पालघर जिल्ह्यातील खोल समुद्रात मासेमारीसाठी गेलेल्या एकूण 19 बोटी समुद्रात अडकल्या होत्या*
* * *यामधील 13 बोटी वसई, 2 खोचिवडे * *तर 4 सातपाटी बंदरातील बोटी होत्या*
* * *वसई बंदरातील 13 बोटिंपैकी बोटी 10 बोटी वसई बंदरात रात्री उशिरा परातल्या. मात्र 3 बोटी अद्याप बेपत्ता*
* * *समुद्र खवळलेला असून वाऱ्याचा वेग ताशी 60 ते 65 किमी प्रति तास असण्याचा हवामान विभागाचा इशारा*
* * *प्रशासनाकडून तीन दिवसांपूर्वीच खोल समुद्रात मासेमारीसाठी गेलेल्या बोटींना परतण्याच्या दिल्या होत्या* सूचना*
Location :
पालघर जिले में मछली पकड़ने गईं 9 नावें अभी तक वापस नहीं लौटे *
वसई में 3 नावों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
मछुआरे चिंतित हैं क्योंकि मछली पकड़ने वाली नावें लापता हैं।
हालांकि, सतपति बंदरगाह से 4 और खोचिवड़े से 2 नावों ने नए बंदरगाह में शरण ली है। गुजरात के जाफराबाद में
पालघर जिले के गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गईं कुल 19 नावें फंस गईं।
इनमें से 13 नावें वसई, 2 खोचिवड़े और 4 सतपति बंदरगाह से थीं।
वसई बंदरगाह से आई 13 नावों में से 10 नावें देर रात वसई बंदरगाह लौट आईं। हालाँकि, 3 नावें अभी भी लापता हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि समुद्र में लहरें उठ रही हैं और हवा की गति 60 से 65 किमी प्रति घंटा है।
प्रशासन ने तीन दिन पहले मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में गई नावों को वापस लौटने के निर्देश जारी किए थे।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 20, 2025 08:15:29Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा के कोलवा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते खुद एसपी सागर राणा मध्य रात्रि को क्षेत्र की गस्त पर निकले साथ ही ग्रामीणों से भी जागरूक रहने की अपील की वहीं इलाके में गस्त बढ़ाते हुए एक पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 10 पुलिस कर्मियों को लगाया है जो लगातार इलाके में गस्त करेंगे साथ ही पिछली चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा करने के लिए बांदीकुई डिप्टी एसपी को जिम्मेदारी सौंपी है
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 20, 2025 08:15:23Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर में आज महिलाओं ने बच्छ बारस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने विधि विधान के साथ गाय और बछड़े की पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने गाय और बछडे के तिलक लगाकर और चुंदडी की साडी ओढाकर गाय माता का आर्शीवाद लिया। हिंदू शास्त्रों के अनुसार भादवे के कृष्ण पक्ष की द्वादशी को बच्छ बारस का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु और घर परिवार में खुशहाली तथा सुख समृद्धि के लिए व्रत रखकर गाय और बछड़े की पूजा करती हे। इस दौरान महिलाएं गाय के तिलक लगाती है, माला पहनाती है और उन्हें बाजरे की रोटी, चने, गुड, मोठ और हरे फल आदि अर्पित किए जाते है। गाय माता की पूजा करने के बाद महिलाएं व्रत रखकर कथा का श्रवण करती है।
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 20, 2025 08:15:07Gulmarg, :
Body of Missing Sopore Fisherman Recovered After Four Days*
The body of a fisherman who went missing four days ago was recovered on Wednesday from the Jhelum river near Tulbal Bypass Bridge in Sopore.
the body of Ali Mohammad Dar, who had been missing since he went fishing on Saturday evening, was retrieved by rescue teams.
The massive search operation had been underway for the past four days, with teams from the State Disaster Response Force (SDRF), Police, and local
The body has been shifted to Sub District Hospital (SDH) Sopore for medico-legal formalities,
the incident has been taken and further investigation started
0
Report
Delhi, Delhi:
संसद के अंदर और बाहर SIR को लेकर विपक्ष का लगातार विरोध जारी है. आज संसद भवन परिसर में विपक्ष नेताओं के वोट चोरी, SIR के बोर्ड लेकर विरोध जताया.
3
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 20, 2025 08:06:51Jodhpur, Rajasthan:
यह नजरा आज जोधपुर की सड़कों का है जहां तीन आरोपियों को उदय मंदिर थाना पुलिस पैदल लेकर सड़क पर निकली और फायरिंग करने वाली जगह पर ले जाया गया और मौका मुआयना करवाया गया
जोधपुर में एक के बाद एक अपराध की घटनाओं के बाद पुलिस ने आज एक ऐसा काम किया जिसे देखने के के बाद बदमाश बदमाशी करने से पहले सोचेगा जरूर दरअसल शहर के स्टेडियम सिनेमा के पास कुछ दिनों पूर्व स्टेडियम कुछ दिनों पूर्व फायरिंग की घटना हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई शहर के बीचो-बीच हुई इस घटना के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन पुलिस की टीमों ने मेहनत करते हुए जोधपुर से पहले रोहिट फिर ब्यावर और फिर अजमेर में जाकर छुपे तीनों बदमाशों मोहित आकाश और दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है आज रिमाइं का आखिरी दिन था इसी के चलते पुलिस इन्हें मौका मुआयना करवाने के लिए घटनास्थल पर ले गई थानाधिकारी सीताराम खोज और पुलिस का जाप्ता थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित घटनास्थल के लिए पैदल ही निकल गए बीच बाजार इस तरह आरोपियों को ले जाते देख हर कोई पुलिस की तरफ देख रहा था पुलिस इन्हें मौका स्थल पर ले गई और इसे मौका मुआयना किया मुआयना करवाने के बाद इन्हें फिर थाने लाया गया
दो गैंगों में है विवाद
दरअसल शहर में एनसीआर गैंग और टांटिया गैंग में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है टांटिया गैंग ने एनसीआर गैंग को स्टेडियम सिनेमा के पास राजीनामा के लिए बुलाया दोनों पक्षों में बात हो रही थी इसी दौरान बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पेचकस निकालकर हमले की कोशिश की एनसीआर गैंग ने मौके से भागते हुए फायरिंग कर दिया और दूसरा पक्ष भाग कर पुलिस की चौकी में जा पहुंचा दोनों गैंगों में आपसी लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है
बाईट सीताराम खोजा थानाधिकारी उदयमंदिर
3
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 20, 2025 08:06:45Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली में अपने किस्सा खाकी का तो सुना होगा जिसमें पुलिसकर्मी अपराधियों पर नकेल कस्ते हुए दिखाई देते हैं । ठीक ऐसे ही एक तिमारपुर इलाके से CCTV फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें एक PCR पर तैनात हेडकोंस्टेबल दीपक नाम के पुलिस कर्मी जान पर खेलकर एक मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे स्नैचर को धरदबोचा और उसे हिरासत में लेकर तिमारपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी की कमी कर प्रशंसा हुई।
वीओ 1
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही एक स्नैचर ने 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मोबाइल्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया । वहीं कुछ ही कदमों पर खड़ी PCR वेन की काउंटिंग कर रहे पुलिस कर्मी ने देखा कि एक स्नैचर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा है। PCR पर तैनात हेडकोंस्टेबल दीपक नाम के पुलिस कर्मी ने न ही 112 PCR कोल का इंतजार किया न ही किसी शिकायत एन्टीजार किया । जान की परवाह किये बिना ही पुलिस कर्मी ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए।बदमाश का पीछा किया और करीब 3 मीटर तक दौड़ कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी से लौटा हुआ समान बरामद कर आरोपी की तिमारपुर थानां पुलिस को शॉप दिया।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
उतरी दिल्ली की DCP राजा बांठिया के मुताबिक जानकारी के आरोपी प्रकाश के ऊपर पहले ही वजीराबाद व तिमारपुर थाना में चोरी व छीनाझपटी समेत 3 आपराधिक मामले दर्ज है। तिमारपुर थाने समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आपको बता दे राजधानी दिल्ली में इस तरह के वीडियो कई सामने आते हैं कि पुलिसकर्मी सिनेचर्स को पकड़ने के चक्कर में अपनी जान गवा देते हैं लेकिन बार-बार ऐसी घटना होने के बाद भी दिल्ली पुलिस अपनी ड्यूटी को बखूबी करती दिखाई दे रही है और एक खतरनाक सिग्नेचर को जान पर खेल कर गिरफ्तार कर लिया। तिमारपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
तिमारपुर दिल्ली
1
Report