Back
Sopore Fisherman's Body Found After Four Days of Searching!
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 20, 2025 08:15:07
Gulmarg,
Body of Missing Sopore Fisherman Recovered After Four Days*
The body of a fisherman who went missing four days ago was recovered on Wednesday from the Jhelum river near Tulbal Bypass Bridge in Sopore.
the body of Ali Mohammad Dar, who had been missing since he went fishing on Saturday evening, was retrieved by rescue teams.
The massive search operation had been underway for the past four days, with teams from the State Disaster Response Force (SDRF), Police, and local
The body has been shifted to Sub District Hospital (SDH) Sopore for medico-legal formalities,
the incident has been taken and further investigation started
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sharma
FollowAug 20, 2025 12:50:10Noida, Uttar Pradesh:
*ऑनलाइन गेम में एमपी का दीपक बुझते-बुझते बचा तो संजय नामदेव का जीवन हो गया आर्थिक नीरस*
- ऑनलाइन गेम लोगों को आर्थिक रूप से बर्बाद कर रहा है... मध्य प्रदेश के दीपक शर्मा और संजय नामदेव की कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे...
- यह संजय नामदेव है इनके 14 वर्ष के बच्चे ने सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन गेम खेलने की शुरुआत की... इन्हें लगा बच्चा परेशान नहीं कर रहा है मोबाइल से गेम खेल रहा है तो क्या दिक्कत है ...ऑनलाइन गेम को बच्चों ने उनके यूपीआई फोनपे से कनेक्ट कर लिया शुरुआत में 5-10 रुपए कटे इनको पता नहीं चला... फिर अचानक से 50000 मासूम बच्चे ने गेम में उड़ा दिए तो उनके होश उड़ गए... जगह-जगह इन्होंने आवेदन दिए आज तक न्याय नहीं मिला अभी ऑस्ट्रेलिया की तरह ऑनलाइन गेमिंग पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आने वाली पीढ़ी को बचाना है है तो मोदी सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर लगाम लगाई... संजय ने कहा देश की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी भी ध्यान रखें उनके ऐड की वजह से भाभी पीढ़ी आर्थिक रूप से बर्बाद हो रही है...
(121- संजय नामदेव ऑनलाइन गेमिंग पीड़ित)
- यह दीपक शर्मा है जो सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि ऑनलाइन गेम पर लगाम लगा दी जाए...
- ताकि लोग ठगे ना जाएं ...
- दीपक को शुरुआत में ऑनलाइन गेम का चस्का पैसे जीतने से लगा फिर यह इस कदर हरे की घर की पूरी संपत्ति लुटा दी... कर्ज लेकर गेम खेलते रहे पर पैसे नहीं जीते... हालत यह बन गए कि जब यह कर्ज में ऑनलाइन गेम के चक्कर चले गए तो इन्होंने 15 दिन के लिए घर छोड़कर भाग गए... सुसाइड करने की कोशिश की पर गनीमत रही कि इनकी आज जान सलामत है...
(121- दीपक शर्मा ऑनलाइन गेम शिकार)
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 20, 2025 12:50:05Noida, Uttar Pradesh:
*बीजेपी सांसद ने मुस्लिमो को बताया परेशानी का सबब तो भड़के भाईजान बोले मुस्लिम,पाकिस्तान,मदरसा,मस्जिद इन्ही से चल रही राजनीति*
- बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने देश के मुसलमान को परेशानी का सबक बताया तो भाईजान भड़क गए और कहा की तोड़ने की पॉलिटिक्स कर रहे हैं...
- मुसलमान ने भी देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया है...
- जनार्दन मिश्रा जैसे नेताओं की राजनीति मुसलमान के जरिए चल रही है...
- मुसलमान की मस्जिद है मदरसे मुस्लिम धर्म और कब्रिस्तान नजर आ रहे हैं...
- भाजपा नेताओं को बीजेपी ध्यान रखें नफरत की पॉलिटिक्स ज्यादा दिन नहीं चलेगी...
(चौपाल- मुस्लिमो से बातचीत)
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 20, 2025 12:50:00Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिदों को लेकर भोपाल में महाभारत,मुस्लिम बोले NGT कोर्ट कल मस्जिदों उससे पहले की किसी कीमत मस्जिद पर आंच नही आने देंगे हिंदू संगठन की चेतावनी प्रशासन के साथ मिलकर तोड़ने के लिए तैयार*
- NGT कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने दो मस्जिदों को हटाने के आदेश पर आरपार शुरू...वक़्फ़ बोर्ड ने ख़ौफ़ में मस्जिद पर चस्पा की HC की याचिका की सूचना तोड़फोड़ से बचने के लिए...
- भोपाल के मुसलमान भड़के हुए है... मुसलमानो ने दो टूक कहा है कि हमारी मस्जिदों को हम टारगेट नहीं होने देंगे... मस्जिद अल्लाह की इबादत की जगह है... एनजीटी कौन होता है हमारी मस्जिद को तुड़वाने वाला... एनजीटी कल का बना हुआ है मस्जिद है सैकड़ो साल पुरानी है... मुसलमान किसी कीमत पर मस्जिदों पर आंच नहीं आने देगा... भोपाल के भाई जान भड़कते नजर आए...
(चौपाल - मुस्लिमो से बातचीत)
- हिंदुओं ने नारेबाजी करते हुए कहा मस्जिदों को तोड़ा जाएगा... तोड़ा जाएगा ...हिंदुओं ने कहा इस देश में एक निशान एक विधान और एक संविधान लागू रहेगा ... यह देश शरिया से नहीं चलेगा .... जो लोग एनजीटी कोर्ट को नहीं मान रहे हैं और हाईकोर्ट में जा रहे हैं... वक़्फ़ बोर्ड की कब्जा गिरी नहीं चलेगी जब मस्जिद है गैरकानूनी है तो उन्हें तोड़ना ही होगा... हिंदुओं ने प्रशासन से मांग की कि वह मस्जिदों को तोड़ना शुरू करें हिंदू उनके साथ देंगे...
(चौपाल- हिंदुओ के साथ)
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 20, 2025 12:49:31Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 20 अगस्त के ओएफसी पर सीए AI स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंटस संस्थान जयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस "AI इनोवेशन समिट" का आयोजन किया जा रहा है,,,,, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में बिरला आडिटोरियम में 22—23 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे,,,,, ICAI जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 1500 सीए सदस्य शामिल होंगे,,,,,बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में विशेष सत्र,पैनल डिस्कशन और इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन होगा,,,,सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए रोहित अग्रवाल ने सीए सदस्यों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ उनकी प्रोफेशनल स्किल्स को ओर सशक्त बनाएंगे,,,,,कॉन्फ्रेंस निदेशक एवं सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता और सीए डॉ.रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस AI in ICAI की पहल के अंतर्गत आयोजित की जा रही है,,,,बता दे कि इस सम्मेलन में देशभर से विख्यात वक्ता, सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर्स और उद्योग विशेषज्ञ, सीए सदस्यों से रूबरू होंगे,,,,,कॉन्फ्रेंस में में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इनोवेशन के माध्यम से अकाउंटिंग एवं आडिटिंग के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालेंगे,,,,,
बाइट— सीए विकास यादव, अध्यक्ष ICAI जयपुर शाखा
बाइट— सीए रोहित अग्रवाल, सदस्य सेंट्रल काउंसिल
2
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 20, 2025 12:49:25Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में बीते 1 वर्ष में ही 2 बार अंगदान का प्रयास सफल हुआ है। इन सब के पीछे खास प्रयास रहा काउंसलिंग करने वाली उस टीम का जो ब्रेन डेड पेशेंट के परिजनों की काउंसलिंग कर उन्हें अंगदान करवाने हेतु प्रेरित करते है। झालावाड़ जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में अंगदान संभव करवाने में खास योगदान रहा है झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय पोरवाल तथा जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अशोक शर्मा का, जिनके विशेष प्रयासों से बीते 1 वर्ष में ही झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल से अंगदान संभव हो पाया और उन ऑर्गन्स को एयरलिफ्ट करके जयपुर तथा जोधपुर तक भी भिजवाया गया। जिससे डोनेट ऑर्गन्स द्वारा गंभीर रोगों से ग्रसित अन्य मरीजो की जान बच पाई। उस दरमियांन खास सहयोग जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का भी रहा, जिनके द्वारा ऑर्गन्स को एयरलिफ्ट करवाने हेतु हेलीपैड तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था।
4
Report
CPCHETAN PATEL
FollowAug 20, 2025 12:49:17Surat, Gujarat:
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी समेत तीन दिन की छुट्टी के दौरान एक्रे शहर के कापोद्रा इलाके के कपूरवाड़ी में डायमंड किंग और डी.के. एंड संस हीरा कारखाने से 32 करोड़ रुपये के हीरे और अन्य कीमती सामान की चोरी ने पूरे राज्य में भारी हलचल मचा दी थी। तस्करों द्वारा हीरा खाते में जमा तिजोरी को गैस कटर से काटकर हीरे समेत नकदी चुराने की घटना पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और यहां तक कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने 15 टीमें बनाकर इस दिल दहला देने वाली घटना में शामिल कारखाने के मालिक, उसके दो बेटों और ड्राइवर को धर दबोचा। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कारखाना मालिक देवेंद्र चौधरी ने दीवाना पहाड़ी के नीचे फंसने के कारण यह जाल बिछाया था। पुलिस फिलहाल चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। एक ही रात में पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और एक रिक्शे में पांच लोगों को रेलवे स्टेशन की ओर जाते देखा। पुलिस द्वारा रिक्शा चालक से पूछताछ के बाद आगे की जांच में पता चला कि बीमा प्राप्त करने के लिए पूरी साजिश खुद फैक्ट्री मालिक ने रची थी। पुलिस ने डुंभल में पंचवटी सोसाइटी में रहने वाले फैक्ट्री मालिक देवेंद्र कुमार चौधरी और उनके बेटे ईशान के साथ उनके ड्राइवर विकास बिश्नोई और गोडादरा में रहने वाले रामजीवन नामक एक टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद एक के बाद एक नए रहस्यों का पता चलने पर पुलिस हैरान रह गई। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि मुख्य आरोपी फैक्ट्री मालिक वर्तमान में 25 करोड़ रुपये के कर्ज के पहाड़ के नीचे दबा हुआ है। जिसमें से देवेंद्र ने विभिन्न व्यापारियों और व्यापारियों से 10 करोड़ रुपये उधार लिए थे आरोपी फैक्ट्री मालिक पिता-पुत्र ने तीन दिन की छुट्टी के दौरान हीरा खाते से चोरी करने की योजना बनाई थी और इसके लिए अपने ड्राइवर विकास बिश्नोई को 25 लाख रुपये की पेशकश की थी। जिसके बाद, ड्राइवर विकास बिश्नोई ने एक पखवाड़े पहले अपने परिचित हनुमान बिश्नोई को सूरत बुलाया और देवेंद्र चौधरी से मुलाकात तय की थी। दूसरी ओर, आरोपी देवेंद्र चौधरी ने घटना के बाद उसे दुबई भेजने की भी व्यवस्था की थी ताकि अगर इस पूरी घटना में उसके ड्राइवर का नाम सामने आए, तो वह पुलिस के सामने तोते की तरह पूरी साजिश न बोले और उसका हवाई जहाज का टिकट भी बिक गया था। हालांकि, ड्राइवर विकास बिश्नोई को दुबई भागने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। उद्योगपति देवेंद्र चौधरी ने अपना कर्ज चुकाने के लिए अपनी ही फैक्ट्री को लूटने की साजिश रची थी पुलिस जांच में पता चला कि फैक्ट्री का बीमा 22 अगस्त को खत्म होने के बावजूद देवेंद्र चौधरी ने पॉलिसी रिन्यूअल के लिए बीमा एजेंट सागर को पहले ही बुला लिया था और उससे सारी बातें जान ली थीं और फिर बीमा लेने के लिए देवेंद्र चौधरी ने काफी सोच-विचार के बाद पूरा ड्रामा रचा था। फैक्ट्री मालिक देवेंद्र चौधरी के ड्राइवर विकास बिश्नोई ने अपने परिचित टेंपो ड्राइवर रामजीवन बिश्नोई को डकैती की पूरी योजना बताई थी। इसके बाद रामजीवन बिश्नोई के जरिए वह अपने ही शहर में रहने वाले हनुमानराम बिश्नोई के संपर्क में आया। हनुमानराम बिश्नोई 16 अगस्त, माह 8/8 को अपने तीन आदमियों को सूरत लेकर आया और दो दिन तक तिजोरी तोड़ने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहने पर स्टील फैक्ट्री चलाने वाले भागीरथ बिश्नोई को बुलाया और 17 तारीख की रात को गैस पाइप से तिजोरी काटकर डकैती का नाटक रचा। चारा..अनुपम सिंह गहलोत..पुलिस कमिश्नर सूरत
2
Report
STSumit Tharan
FollowAug 20, 2025 12:49:11Jhajjar, Haryana:
झज्जर ब्रेकिंग
---------
भिवानी के मनीषा हत्याकांड पर बोले दुष्यन्त चौटाला
कहा: सरकार और प्रशासन ने किया वहां की जनता को बरगलाने का प्रयास
:पहले ही दिन तथ्य सामने थे तो फिर छिपाया क्यों,सरकार दे जवाब
:झज्जर के गांवों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच पहुंचे थे चौटाला
:हरियाणा में फर्जी वोटों की जांच के मामले में दिपेन्द्र के सुर में सुर मिलाते नजर आए चौटाला
कहा: हम भी चाहते है कि फर्जी वोटों के मामले में सच्चाई आए सामने
:न्यायपालिका से उम्मीद,जल्द ही हो जाएगा फर्जी वोटों का खुलासा
: उचाना विस के रिजल्ट का इंतजार,जल्द ही सच्चाई आएगी लोगों के सामने
:हरियाणा की कानून व्यवस्था को बताया फेल,प्रदेश से गायब है पुलिस
बाइट दुष्यंत चौटाला
झज्जर।सुमित कुमार
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 20, 2025 12:48:48Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा शहर में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर,
शहरवासियों को गर्मी एवं उमस से मिली राहत,
काले घने बादलों के साथ जारी बारिश, तेज हवाओं के साथ लगातार जारी बारिश,
बंगाल की खाड़ी से उठे मानसून की कोटा में जोरदार बरसात,
मौसम विभाग द्वारा पूर्व में मिल चुकी भारी बारिश की चेतावनी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 20, 2025 12:48:39Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-- -भोपालगढ कस्बे के गादेरी गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए मेडता से रामदेवरा जा रहे तीन श्रद्धालुओं की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों हाथ-मुंह धोने के गड्ढे में उतरे थे। यात्रियों और ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। मेड़ता के डांगावास गांव निवासी नरेंद्र 20 , सचिन 19, लखन उर्फ लकी 16 साल की डूबने से मौत हुई है। इन तीनों के अलावा गांव के ही राहुल और चिराग साथ में थे। मेडता से 6 लोगों का ग्रुप एक दिन पहले मंगलवार को यात्रा के लिए निकला था। तेज गर्मी के चलते दोपहर 2 बजे के आसपास हाथ मुंह धोने के लिए गड्ढे के पास रुक गए। पानी कम था तो ये तीनों गड्ढे में उतर गए। नरेंद्र आगे था, उसके पीछे लक्की और उसके पीछे सचिन था। अचानक तीनों डूबने लगे तो उनके साथ के एक युवक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे डूब गए। तीनों के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सरपंच मनीराम मेघवाल, तहसीलदार रामनिवास गोदारा, विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ और भोपालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार अवैध खनन से क्षेत्र में ऐसे खतरनाक गड्ढे आम हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर साल लाखों श्रद्धालु रुणिचा में बाबा रामदेव के दर्शन के लिए आते हैं। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों से तालाबों और गहरे पानी से दूर रहने की अपील की है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 20, 2025 12:48:31Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर -- जोधपुर शहर जिले भर में बुधवार को बच्छ बारस का पर्व धूमधाम से मनाया जा गया है। महिलाओं ने गाय और बछड़े का पूजन कर अपने पुत्र और परिवार में सुख समृद्धि की मंगलकामना की। जिन घरों में गाय हैं, वहां भी महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर व्रत धारी महिलाएं अक्षत, कुमकुम, चंदन, अबीर, गुलाल, मेहंदी आदि पूजन सामग्री लेकर गौशाला पहुंची। महिलाओं ने गाय और बछड़े का माला पहनकर पवित्र जल अर्पित किया। गुलाल,अबीर, कुमकुम आदि पूजन सामग्रियों से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और अपने पुत्र के दीर्घायु की कामना की। व्रतधारी महिलाओं ने पूजन कर बछड़े की आरती उतारी। अपने पुत्र की भांति बछड़े का पल्लू से हवा कर दुलार किया। पूजन के बाद महिलाओं ने व्रत की पौराणिक कथा सुनी। इस पर्व के दिन महिलाएं चाकू से कटी हुई वस्तु का और गाय के दूध से बने उत्पादों का प्रयोग नहीं करती है। इसके स्थान पर बाजरा या मक्का से बनी खाद्य वस्तुओं को काम में लिया जाता है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 20, 2025 12:48:23Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 2008ZRJ_PRTP_BIKE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 24 स्टंटबाजो को गिरफ्तार कर 44 स्पोर्ट्स बाइक की जब्त
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में बाइक पर स्टंट दिखाकर लोगों में आतंक पैदा करने और उनकी जान जोखिम में डालने वाले स्टंटबाजो के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन पंजा की शुरुआत की है। इसी के तहत जिले के अलग-अलग इलाकों में 24 स्टंटबाजो को गिरफ्तार कर 44 स्पोर्ट्स बाइक जप्त की गई। एसपी बी आदित्य ने चेतावनी जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही हैं।
दरअसल पुलिस अधीक्षक बी आदित्य को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिले में अलग-अलग नाम से ग्रुप बनाकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वीडियो अपलोड कर रहे हैं साथ ही स्टंटबाजी कर लोगों में आतंक भी फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर 007,009, आरबीएस, 786, टाइगर ग्रुप ,बिच्छू, सरकार, गैंगलैंड आदि नाम से ग्रुप बनाकर लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं। इस पर एसपी के निर्देशन में साइबर सेल ने ऐसे ग्रुपों पर निगरानी रखी और जिले में ऑपरेशन पंजा की शुरुआत की गई। आज जिले के अलग-अलग इलाकों में तेज गति से बाइक चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले स्टंटबाजो के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जिसमें 24 लोगों को गिरफ्तार कर 44 स्पोर्ट्स बाइक जप्त की है। एसपी बी आदित्य ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की स्टंटबाजी से दूर रहे। लोगों की जान जोखिम में नहीं डाले, यदि किसी को ऐसा करते देखे तो उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 20, 2025 12:48:15Jaipur, Rajasthan:
667 नए आवासों से खुले बेहतर जीवन के द्वार
राजस्थान आवासन मंडल की 5 नई योजनाओं का शुभारंभ
प्रदेश में आवास का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी जयपुर स्थित आवासन भवन से नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आज राजस्थान आवासन मंडल की 5 नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत की।
इस मौके पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह केवल मकानों का निर्माण नहीं है, बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षित, सुविधायुक्त और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।
बाइट– झाबर सिंह खर्रा, UDH मंत्री, राजस्थान
0
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 20, 2025 12:48:10Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-इमामबाड़ा पर PWD का कब्ज़ा
एंकर :- धार के हटवाड़ा स्थित इमामबाड़ा पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय द्वारा एक प्रकरण में मंगलवार की रात को PWD विभाग कों कब्ज़ा दिलवाया गया.... इमामबाड़ा स्थल पर एक आदेश चस्पा किया गया जिसमे लिखा गया यह भवन PWD की संपत्ति है। वीओ :- धार SDM कोर्ट ने एक आदेश पारित करते हुए मध्यप्रदेश लोक परिसर बेदखली अधिनियम अंतर्गत ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान एवं मोहम्मद सिद्दीकी सहित समस्त व्यक्तियों को उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में दो सप्ताह के भीतर उक्त परिसर को खाली करने का नोटिस दिया था आदेश की तामील इमामबाड़ा के दरवाजे पर चस्पा कर दी गई थी । समय सीमा समाप्त होने के बाद आज देर रात प्रशासन ने भवन कों कब्जे में ले लिया......पूर्व में दिए SDM कोर्ट के आदेशानुसार इमामबाड़ा भवन मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग की संपत्ति है। पीडब्ल्यूडी का कब्जा लेने में वैधानिक कार्य करते हुए यह सिद्ध होता है कि ताजिया कमेटी शुद्ध रूप से इमामबाड़ा भवन को किराएदार की हैसियत से उपयोग करती रही है। उक्त भवन का किराया नियमित रूप से जमा नहीं किया गया। ताजिया कमेटी द्वारा उपरोक्त भवन पर वैधानिक रूप से बिना किसी अधिकार के अनाधिकृत कब्जा किया गया रात कों भवन कब्ज़ा करने के बाद से ही इतिहातन के तौर पर भारी पुलिस बल मौक़े और शहर में तैनात किया गाय.....
धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया इमामबाड़ा को लेकर के हाई कोर्ट में पिटीशन लगी थी जिसके निर्णय के आलोक में sdo रेवेन्यू ने एक आर्डर पास किया था.... इसकी अपील भी माननीय कमिश्नर के यंहा हुई थी वहां से निरस्त होने के बाद यह जो संपत्ति थी वह PWD का होना पाया गया जिसको सभी लोगो से लगातार बातचीत करके और कानूनी पहलु बताकर के कल त्यौहार समापन के बाद ईमामबाड़ा कों PWD ने अपने पास अधिग्रहित किया है.... इस पूरी प्रक्रिया में कानून का पालन किया गया है और धार शहर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस सुरक्षा लगाई गई थी......
बाइट :-मनोज कुमार सिंह SP धार
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 20, 2025 12:47:59Churu, Rajasthan:
चूरू से बड़ी ख़बर
चूरू की भालेरी रोड़ पर भीषण सड़क हादसा,
गाजसर, तारानगर तिराहे पर हुआ हादसा,
हादसे में 15 की मौत और 25 जनों के घायल होने की सूचना,
कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव पहुंचे मौके पर,
हादसे की सूचना पर प्रसाशन में मचा हड़कंप,
मौके पर पहुंचे तो निकली मॉक ड्रिल,
बाइट _अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू(जेब में पैन)
बाइट _जय यादव, एसपी चूरू।
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 20, 2025 12:47:50Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह में एक बार फिर से लम्बे समय के बाद नक्सलियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर गिरिडीह पुलिस ओर सीआरपीएफ 154 वी बटालियन की टीम नें पानी फेर दिया है. टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर पारसनाथ की तराई वाले इलाके खुखरा थाना क्षेत्र के जोकाईनाला/चतरो कानाडीह के समीप छापेमारी अभियान चलाकर नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया 300 मीटर कोड़ेक्स वायर ओर 13 लीटर एक्सप्लोसिव केमिकल लिक्विड बरामद किया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने आज प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें और सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी को सूचना मिल रही थी कि पारस के जंगल में नक्सलियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक जमा किया गया है. इसी सूचना के बाद सीआरपीएफ 154 वी बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह एएसपी अभियान सुरजीत कुमार एवं सहायक कमांडेंट सी. एच तोम्बा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम के साथ खुखरा थाना पुलिस की टीम और भारी संख्या में जवान डॉग स्क्वायड की टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू करते हुए पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके में विस्फोटकों की तलाश करने में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को खुखरा थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी के जोकाईनाला/चतरो कानाडीह के समीप नक्सलियों के द्वारा गड्ढे में छुपा कर रखा गया 300 मीटर कोड़ेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक तरल रसायन जिसका उपयोग विस्फोटक निर्माण में किया जाता है को जब्त किया गया.
बाईट : डॉ. बिमल कुमार, एसपी गिरिडीह
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report