Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
जोधपुर में फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने किया मौका मुआयना!
BBBhupendra Bishnoi
Aug 20, 2025 08:06:51
Jodhpur, Rajasthan
यह नजरा आज जोधपुर की सड़कों का है जहां तीन आरोपियों को उदय मंदिर थाना पुलिस पैदल लेकर सड़क पर निकली और फायरिंग करने वाली जगह पर ले जाया गया और मौका मुआयना करवाया गया जोधपुर में एक के बाद एक अपराध की घटनाओं के बाद पुलिस ने आज एक ऐसा काम किया जिसे देखने के के बाद बदमाश बदमाशी करने से पहले सोचेगा जरूर दरअसल शहर के स्टेडियम सिनेमा के पास कुछ दिनों पूर्व स्टेडियम कुछ दिनों पूर्व फायरिंग की घटना हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई शहर के बीचो-बीच हुई इस घटना के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन पुलिस की टीमों ने मेहनत करते हुए जोधपुर से पहले रोहिट फिर ब्यावर और फिर अजमेर में जाकर छुपे तीनों बदमाशों मोहित आकाश और दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है आज रिमाइं का आखिरी दिन था इसी के चलते पुलिस इन्हें मौका मुआयना करवाने के लिए घटनास्थल पर ले गई थानाधिकारी सीताराम खोज और पुलिस का जाप्ता थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित घटनास्थल के लिए पैदल ही निकल गए बीच बाजार इस तरह आरोपियों को ले जाते देख हर कोई पुलिस की तरफ देख रहा था पुलिस इन्हें मौका स्थल पर ले गई और इसे मौका मुआयना किया मुआयना करवाने के बाद इन्हें फिर थाने लाया गया दो गैंगों में है विवाद दरअसल शहर में एनसीआर गैंग और टांटिया गैंग में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है टांटिया गैंग ने एनसीआर गैंग को स्टेडियम सिनेमा के पास राजीनामा के लिए बुलाया दोनों पक्षों में बात हो रही थी इसी दौरान बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पेचकस निकालकर हमले की कोशिश की एनसीआर गैंग ने मौके से भागते हुए फायरिंग कर दिया और दूसरा पक्ष भाग कर पुलिस की चौकी में जा पहुंचा दोनों गैंगों में आपसी लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है बाईट सीताराम खोजा थानाधिकारी उदयमंदिर
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Aug 20, 2025 13:00:49
Siwan, Bihar:
एंकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र और कई पुस्तकों के लेखक तुषार गांधी बिहार की यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे।जहां वो शहर के चमड़ा मंडी स्थित एक निजी होटल में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिए।वहीं राजीव गाँधी की जयंती को लेकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सेमिनार का विषय “राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका ” रखा गया था। सेमिनार में जिले के कई शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील,सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है। वैसे मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता 29 अगस्त को सीवान आ रहे हैं। वहीं तुषार गांधी ने कहा कि हम सब आज बहुत खतरनाक दौर में हैं जब मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है। बिहार के लिए दुःखद है जहाँ जैसे हमलोग सोते समय उलट -पुलट करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री उलट-पुलट करते रहते हैं। लोकतंत्र में तानाशाही का कोई जगह नहीं है लेकिन मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री हिन्दू राष्ट्र के नाम पर सवर्ण राष्ट्र की परिकल्पना कर रहे हैं, जहां मनुस्मृति को राष्ट्र ग्रंथ बनाने की कोशिश की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Aug 20, 2025 13:00:40
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शेखपुरा के बाजितपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय प्रवक्ता का कार्यालय पहुंचे ही भाजपा जिलाध्यक्ष रेशम भारती ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का तिलक और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज हुसैन का फूल माला देकर स्वागत किया।इस दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई अहम जानकारी दी।साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत का मूल मंत्र भी दिया।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और राजद चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थान पर भी सवाल उठाने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार शून्य सीट पर रहेगी।इसको लेकर एसआईआर पर सवाल उठाया जा रहा है।जबकि उन्होंने वोट चोरी पर चुटकी लेते हुए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद को चोरी शब्द से पुराना रिश्ता होने की बात कही। वाईट - सैयद शाहनवाज हुसैन - राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Aug 20, 2025 13:00:31
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय मे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित की गईं वहीँ कांग्रेस बिधायक दल के नेता बिधायक प्रदीप यादव ने आने वाले 22अगस्त से बिधानसभा सत्र मे एस.आई.आर का बिरोध करने की बात कही है। बिधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा जहाँ के सदन मे एस. आई.आर का बिरोध होगा। एस.आई.आर केवल भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर अपने बिरोधी वोटरों को वोटर लिस्ट से हटाने का सिर्फ साजिश है और इसका पर्दाफास भी हो चूका है हमलोग इसका लोकतान्त्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे ज़ब तक हमारी संबिधान बचाओ लड़ाई मुकाम तक नहीं पहुंचेगा यह लड़ाई जारी रहेगा। BYTE :-प्रदीप यादव बिधायक
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 20, 2025 13:00:20
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल चैनल के लिये है नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर आप परशुराम कर दिया गया है। इसको लेकर जलालाबाद के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि जलालाबाद में परशुराम की जन्म स्थल है जिसको चलते पिछले लंबे समय से उसे परशुराम पूरी घोषित करने की मांग चल रही थी। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कोशिशें के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इसे मंजूरी दे दी है। फिलहाल यहां हिंदू तो बेहद खुश है लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि नाम बदलने से उनकी पहचान खत्म होगी। और तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जलालाबाद तहसील शाहजहांपुर से 32 किलोमीटर दूरी पर है कस्बे में ही भगवान परशुराम का विशाल मंदिर है जहां की लोगों की बड़ी आस्था है। पिछले कई सालों से जलालाबाद के स्थानीय लोग इसे परशुराम पुरी नाम देने की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री तक को ज्ञापन भेजे गए। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जितिन प्रसाद ने कई बार भगवान परशुराम मंदिर के दर्शन और निरीक्षण किया। इसके अलावा करोड़ों रुपए की कीमत से परशुराम मंदिर का सौंदर्य करण किया जा रहा है। आज परशुराम पुरी नाम घोषणा होने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं मुस्लिम समाज के लोग पलक प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि परशुराम पुरी के साथ-साथ जलालाबाद का नाम भी जिंदा रखा जाना चाहिए। बाईट- सलीम खान, स्थानीय नागरिक बाईट - आसिफ अली, स्थानीय नागरिक बाईट -मोहम्मद शमी, स्थानीय नागरिक बाईट-रशीद रशीद स्थानीय नागरिक बाईट -पवन सिंह, स्थानीय नागरिक बाईट- रमाकांत मिश्रा, स्थानीय नागरिक बाईट -गगन अग्निहोत्री, स्थानीय बाईट- विनोद चंद्र शर्मा अध्यक्ष परशुराम पुरी समिति बाईट अर्पित भामाशाह, राष्ट्रीय बजरंगबली बाईट-नितिन मिश्रा, शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर बाईट-अमरीक सिंह, शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर बाईट-नितेश कटियार, शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Aug 20, 2025 13:00:11
Hathras, Uttar Pradesh:
ये क्राइम बुलेटिन के लिये इनपुट है हाथरस में सनसनीखेज हत्या का खुलासा माचिस के विवाद में रेता गला 3 घंटे में हत्या कांड से उठा पर्दा पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी रात को तीनों ने साथ पी थी शराब हाथरस के सासनी में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.... महज 3 घंटे में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी संतोष और उसके सहयोगी कल्लन को गिरफ्तार कर लिया है.... करीब 60 वर्षीय मृतक चौबे सिंह अकराबाद का रहने वाला था... जो पिछले करीब 30 साल से अपनी बहन के यहां रहता था.... पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने खुलासा करते हुए बताया कि... हत्या से पहले तीनों ने शराब पी थी... इसी दौरान माचिस को लेकर विवाद हुआ था... विवाद के चलते संतोष ने चौबे सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया... जिससे चौबे सिंह के गले पर हमला कर दिया... हत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने राहत की सांस ली है... साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है... बाइट- चिरंजीवी नाथ सिन्हा, एसपी
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 20, 2025 12:50:10
Noida, Uttar Pradesh:
*ऑनलाइन गेम में एमपी का दीपक बुझते-बुझते बचा तो संजय नामदेव का जीवन हो गया आर्थिक नीरस* - ऑनलाइन गेम लोगों को आर्थिक रूप से बर्बाद कर रहा है... मध्य प्रदेश के दीपक शर्मा और संजय नामदेव की कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे... - यह संजय नामदेव है इनके 14 वर्ष के बच्चे ने सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन गेम खेलने की शुरुआत की... इन्हें लगा बच्चा परेशान नहीं कर रहा है मोबाइल से गेम खेल रहा है तो क्या दिक्कत है ...ऑनलाइन गेम को बच्चों ने उनके यूपीआई फोनपे से कनेक्ट कर लिया शुरुआत में 5-10 रुपए कटे इनको पता नहीं चला... फिर अचानक से 50000 मासूम बच्चे ने गेम में उड़ा दिए तो उनके होश उड़ गए... जगह-जगह इन्होंने आवेदन दिए आज तक न्याय नहीं मिला अभी ऑस्ट्रेलिया की तरह ऑनलाइन गेमिंग पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आने वाली पीढ़ी को बचाना है है तो मोदी सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर लगाम लगाई... संजय ने कहा देश की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी भी ध्यान रखें उनके ऐड की वजह से भाभी पीढ़ी आर्थिक रूप से बर्बाद हो रही है... (121- संजय नामदेव ऑनलाइन गेमिंग पीड़ित) - यह दीपक शर्मा है जो सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि ऑनलाइन गेम पर लगाम लगा दी जाए... - ताकि लोग ठगे ना जाएं ... - दीपक को शुरुआत में ऑनलाइन गेम का चस्का पैसे जीतने से लगा फिर यह इस कदर हरे की घर की पूरी संपत्ति लुटा दी... कर्ज लेकर गेम खेलते रहे पर पैसे नहीं जीते... हालत यह बन गए कि जब यह कर्ज में ऑनलाइन गेम के चक्कर चले गए तो इन्होंने 15 दिन के लिए घर छोड़कर भाग गए... सुसाइड करने की कोशिश की पर गनीमत रही कि इनकी आज जान सलामत है... (121- दीपक शर्मा ऑनलाइन गेम शिकार)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 20, 2025 12:50:05
Noida, Uttar Pradesh:
*बीजेपी सांसद ने मुस्लिमो को बताया परेशानी का सबब तो भड़के भाईजान बोले मुस्लिम,पाकिस्तान,मदरसा,मस्जिद इन्ही से चल रही राजनीति* - बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने देश के मुसलमान को परेशानी का सबक बताया तो भाईजान भड़क गए और कहा की तोड़ने की पॉलिटिक्स कर रहे हैं... - मुसलमान ने भी देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया है... - जनार्दन मिश्रा जैसे नेताओं की राजनीति मुसलमान के जरिए चल रही है... - मुसलमान की मस्जिद है मदरसे मुस्लिम धर्म और कब्रिस्तान नजर आ रहे हैं... - भाजपा नेताओं को बीजेपी ध्यान रखें नफरत की पॉलिटिक्स ज्यादा दिन नहीं चलेगी... (चौपाल- मुस्लिमो से बातचीत)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 20, 2025 12:50:00
Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिदों को लेकर भोपाल में महाभारत,मुस्लिम बोले NGT कोर्ट कल मस्जिदों उससे पहले की किसी कीमत मस्जिद पर आंच नही आने देंगे हिंदू संगठन की चेतावनी प्रशासन के साथ मिलकर तोड़ने के लिए तैयार* - NGT कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने दो मस्जिदों को हटाने के आदेश पर आरपार शुरू...वक़्फ़ बोर्ड ने ख़ौफ़ में मस्जिद पर चस्पा की HC की याचिका की सूचना तोड़फोड़ से बचने के लिए... - भोपाल के मुसलमान भड़के हुए है... मुसलमानो ने दो टूक कहा है कि हमारी मस्जिदों को हम टारगेट नहीं होने देंगे... मस्जिद अल्लाह की इबादत की जगह है... एनजीटी कौन होता है हमारी मस्जिद को तुड़वाने वाला... एनजीटी कल का बना हुआ है मस्जिद है सैकड़ो साल पुरानी है... मुसलमान किसी कीमत पर मस्जिदों पर आंच नहीं आने देगा... भोपाल के भाई जान भड़कते नजर आए... (चौपाल - मुस्लिमो से बातचीत) - हिंदुओं ने नारेबाजी करते हुए कहा मस्जिदों को तोड़ा जाएगा... तोड़ा जाएगा ...हिंदुओं ने कहा इस देश में एक निशान एक विधान और एक संविधान लागू रहेगा ... यह देश शरिया से नहीं चलेगा .... जो लोग एनजीटी कोर्ट को नहीं मान रहे हैं और हाईकोर्ट में जा रहे हैं... वक़्फ़ बोर्ड की कब्जा गिरी नहीं चलेगी जब मस्जिद है गैरकानूनी है तो उन्हें तोड़ना ही होगा... हिंदुओं ने प्रशासन से मांग की कि वह मस्जिदों को तोड़ना शुरू करें हिंदू उनके साथ देंगे... (चौपाल- हिंदुओ के साथ)
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 20, 2025 12:49:31
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 20 अगस्त के ओएफसी पर सीए AI स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंटस संस्थान जयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस "AI इनोवेशन समिट" का आयोजन किया जा रहा है,,,,, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में बिरला आडिटोरियम में 22—23 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे,,,,, ICAI जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 1500 सीए सदस्य शामिल होंगे,,,,,बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में विशेष सत्र,पैनल डिस्कशन और इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन होगा,,,,सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए रोहित अग्रवाल ने सीए सदस्यों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ उनकी प्रोफेशनल स्किल्स को ओर सशक्त बनाएंगे,,,,,कॉन्फ्रेंस निदेशक एवं सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता और सीए डॉ.रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस AI in ICAI की पहल के अंतर्गत आयोजित की जा रही है,,,,बता दे कि इस सम्मेलन में देशभर से विख्यात वक्ता, सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर्स और उद्योग विशेषज्ञ, सीए सदस्यों से रूबरू होंगे,,,,,कॉन्फ्रेंस में में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इनोवेशन के माध्यम से अकाउंटिंग एवं आडिटिंग के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालेंगे,,,,, बाइट— सीए विकास यादव, अध्यक्ष ICAI जयपुर शाखा बाइट— सीए रोहित अग्रवाल, सदस्य सेंट्रल काउंसिल
2
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 20, 2025 12:49:25
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में बीते 1 वर्ष में ही 2 बार अंगदान का प्रयास सफल हुआ है। इन सब के पीछे खास प्रयास रहा काउंसलिंग करने वाली उस टीम का जो ब्रेन डेड पेशेंट के परिजनों की काउंसलिंग कर उन्हें अंगदान करवाने हेतु प्रेरित करते है। झालावाड़ जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में अंगदान संभव करवाने में खास योगदान रहा है झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय पोरवाल तथा जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अशोक शर्मा का, जिनके विशेष प्रयासों से बीते 1 वर्ष में ही झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल से अंगदान संभव हो पाया और उन ऑर्गन्स को एयरलिफ्ट करके जयपुर तथा जोधपुर तक भी भिजवाया गया। जिससे डोनेट ऑर्गन्स द्वारा गंभीर रोगों से ग्रसित अन्य मरीजो की जान बच पाई। उस दरमियांन खास सहयोग जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का भी रहा, जिनके द्वारा ऑर्गन्स को एयरलिफ्ट करवाने हेतु हेलीपैड तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था।
4
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Aug 20, 2025 12:49:17
Surat, Gujarat:
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी समेत तीन दिन की छुट्टी के दौरान एक्रे शहर के कापोद्रा इलाके के कपूरवाड़ी में डायमंड किंग और डी.के. एंड संस हीरा कारखाने से 32 करोड़ रुपये के हीरे और अन्य कीमती सामान की चोरी ने पूरे राज्य में भारी हलचल मचा दी थी। तस्करों द्वारा हीरा खाते में जमा तिजोरी को गैस कटर से काटकर हीरे समेत नकदी चुराने की घटना पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और यहां तक कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने 15 टीमें बनाकर इस दिल दहला देने वाली घटना में शामिल कारखाने के मालिक, उसके दो बेटों और ड्राइवर को धर दबोचा। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कारखाना मालिक देवेंद्र चौधरी ने दीवाना पहाड़ी के नीचे फंसने के कारण यह जाल बिछाया था। पुलिस फिलहाल चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। एक ही रात में पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और एक रिक्शे में पांच लोगों को रेलवे स्टेशन की ओर जाते देखा। पुलिस द्वारा रिक्शा चालक से पूछताछ के बाद आगे की जांच में पता चला कि बीमा प्राप्त करने के लिए पूरी साजिश खुद फैक्ट्री मालिक ने रची थी। पुलिस ने डुंभल में पंचवटी सोसाइटी में रहने वाले फैक्ट्री मालिक देवेंद्र कुमार चौधरी और उनके बेटे ईशान के साथ उनके ड्राइवर विकास बिश्नोई और गोडादरा में रहने वाले रामजीवन नामक एक टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद एक के बाद एक नए रहस्यों का पता चलने पर पुलिस हैरान रह गई। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि मुख्य आरोपी फैक्ट्री मालिक वर्तमान में 25 करोड़ रुपये के कर्ज के पहाड़ के नीचे दबा हुआ है। जिसमें से देवेंद्र ने विभिन्न व्यापारियों और व्यापारियों से 10 करोड़ रुपये उधार लिए थे आरोपी फैक्ट्री मालिक पिता-पुत्र ने तीन दिन की छुट्टी के दौरान हीरा खाते से चोरी करने की योजना बनाई थी और इसके लिए अपने ड्राइवर विकास बिश्नोई को 25 लाख रुपये की पेशकश की थी। जिसके बाद, ड्राइवर विकास बिश्नोई ने एक पखवाड़े पहले अपने परिचित हनुमान बिश्नोई को सूरत बुलाया और देवेंद्र चौधरी से मुलाकात तय की थी। दूसरी ओर, आरोपी देवेंद्र चौधरी ने घटना के बाद उसे दुबई भेजने की भी व्यवस्था की थी ताकि अगर इस पूरी घटना में उसके ड्राइवर का नाम सामने आए, तो वह पुलिस के सामने तोते की तरह पूरी साजिश न बोले और उसका हवाई जहाज का टिकट भी बिक गया था। हालांकि, ड्राइवर विकास बिश्नोई को दुबई भागने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। उद्योगपति देवेंद्र चौधरी ने अपना कर्ज चुकाने के लिए अपनी ही फैक्ट्री को लूटने की साजिश रची थी पुलिस जांच में पता चला कि फैक्ट्री का बीमा 22 अगस्त को खत्म होने के बावजूद देवेंद्र चौधरी ने पॉलिसी रिन्यूअल के लिए बीमा एजेंट सागर को पहले ही बुला लिया था और उससे सारी बातें जान ली थीं और फिर बीमा लेने के लिए देवेंद्र चौधरी ने काफी सोच-विचार के बाद पूरा ड्रामा रचा था। फैक्ट्री मालिक देवेंद्र चौधरी के ड्राइवर विकास बिश्नोई ने अपने परिचित टेंपो ड्राइवर रामजीवन बिश्नोई को डकैती की पूरी योजना बताई थी। इसके बाद रामजीवन बिश्नोई के जरिए वह अपने ही शहर में रहने वाले हनुमानराम बिश्नोई के संपर्क में आया। हनुमानराम बिश्नोई 16 अगस्त, माह 8/8 को अपने तीन आदमियों को सूरत लेकर आया और दो दिन तक तिजोरी तोड़ने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहने पर स्टील फैक्ट्री चलाने वाले भागीरथ बिश्नोई को बुलाया और 17 तारीख की रात को गैस पाइप से तिजोरी काटकर डकैती का नाटक रचा। चारा..अनुपम सिंह गहलोत..पुलिस कमिश्नर सूरत
2
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 20, 2025 12:49:11
Jhajjar, Haryana:
झज्जर ब्रेकिंग --------- भिवानी के मनीषा हत्याकांड पर बोले दुष्यन्त चौटाला कहा: सरकार और प्रशासन ने किया वहां की जनता को बरगलाने का प्रयास :पहले ही दिन तथ्य सामने थे तो फिर छिपाया क्यों,सरकार दे जवाब :झज्जर के गांवों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच पहुंचे थे चौटाला :हरियाणा में फर्जी वोटों की जांच के मामले में दिपेन्द्र के सुर में सुर मिलाते नजर आए चौटाला कहा: हम भी चाहते है कि फर्जी वोटों के मामले में सच्चाई आए सामने :न्यायपालिका से उम्मीद,जल्द ही हो जाएगा फर्जी वोटों का खुलासा : उचाना विस के रिजल्ट का इंतजार,जल्द ही सच्चाई आएगी लोगों के सामने :हरियाणा की कानून व्यवस्था को बताया फेल,प्रदेश से गायब है पुलिस बाइट दुष्यंत चौटाला झज्जर।सुमित कुमार
1
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 20, 2025 12:48:48
Kota, Rajasthan:
KOTA कोटा शहर में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, शहरवासियों को गर्मी एवं उमस से मिली राहत, काले घने बादलों के साथ जारी बारिश, तेज हवाओं के साथ लगातार जारी बारिश, बंगाल की खाड़ी से उठे मानसून की कोटा में जोरदार बरसात, मौसम विभाग द्वारा पूर्व में मिल चुकी भारी बारिश की चेतावनी
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 20, 2025 12:48:39
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---भोपालगढ कस्बे के गादेरी गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए मेडता से रामदेवरा जा रहे तीन श्रद्धालुओं की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों हाथ-मुंह धोने के गड्ढे में उतरे थे। यात्रियों और ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। मेड़ता के डांगावास गांव निवासी नरेंद्र 20 , सचिन 19, लखन उर्फ लकी 16 साल की डूबने से मौत हुई है। इन तीनों के अलावा गांव के ही राहुल और चिराग साथ में थे। मेडता से 6 लोगों का ग्रुप एक दिन पहले मंगलवार को यात्रा के लिए निकला था। तेज गर्मी के चलते दोपहर 2 बजे के आसपास हाथ मुंह धोने के लिए गड्ढे के पास रुक गए। पानी कम था तो ये तीनों गड्ढे में उतर गए। नरेंद्र आगे था, उसके पीछे लक्की और उसके पीछे सचिन था। अचानक तीनों डूबने लगे तो उनके साथ के एक युवक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे डूब गए। तीनों के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सरपंच मनीराम मेघवाल, तहसीलदार रामनिवास गोदारा, विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ और भोपालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार अवैध खनन से क्षेत्र में ऐसे खतरनाक गड्ढे आम हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर साल लाखों श्रद्धालु रुणिचा में बाबा रामदेव के दर्शन के लिए आते हैं। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों से तालाबों और गहरे पानी से दूर रहने की अपील की है।
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 20, 2025 12:48:31
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर -- जोधपुर शहर जिले भर में बुधवार को बच्छ बारस का पर्व धूमधाम से मनाया जा गया है। महिलाओं ने गाय और बछड़े का पूजन कर अपने पुत्र और परिवार में सुख समृद्धि की मंगलकामना की। जिन घरों में गाय हैं, वहां भी महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर व्रत धारी महिलाएं अक्षत, कुमकुम, चंदन, अबीर, गुलाल, मेहंदी आदि पूजन सामग्री लेकर गौशाला पहुंची। महिलाओं ने गाय और बछड़े का माला पहनकर पवित्र जल अर्पित किया। गुलाल,अबीर, कुमकुम आदि पूजन सामग्रियों से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और अपने पुत्र के दीर्घायु की कामना की। व्रतधारी महिलाओं ने पूजन कर बछड़े की आरती उतारी। अपने पुत्र की भांति बछड़े का पल्लू से हवा कर दुलार किया। पूजन के बाद महिलाओं ने व्रत की पौराणिक कथा सुनी। इस पर्व के दिन महिलाएं चाकू से कटी हुई वस्तु का और गाय के दूध से बने उत्पादों का प्रयोग नहीं करती है। इसके स्थान पर बाजरा या मक्का से बनी खाद्य वस्तुओं को काम में लिया जाता है।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top