Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamba176310

कुठेड़ स्कूल में मिली महिला की नग्न लाश, इलाके में मचा हड़कंप!

SPSomi Prakash Bhuveta
Aug 20, 2025 08:17:33
Chamba, Himachal Pradesh
एंकर प्राइमरी स्कूल कुठेड़ के परिसर में महिला की लाश मिलने से सनसनी तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती कुडनू पंचायत के अंतर्गत आता है यह स्कूल पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर शुरू की जांच वीओ चंबा। तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती कुडनू पंचायत के प्राइमरी स्कूल कुठेड के प्रांगण में एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी सुबह पता तब लगी जब स्थानीय लोग रास्ते से गुजर रहे थे। तब उन्होंन देखा कि नग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मघर सिंह गांव कुठेड़ के रूप में हुई है। Element...घटनास्थल से संबंधित शॉट Byte... DSP योगराज की बाइट
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 20, 2025 10:32:12
:
Stringer..............Bhat Shahzad Location............ Bandipora 2008ZS_BPR_FREEMEDICAL_R CRPF Organizes Free Medical Camp in Bazipora Ajas Anchor:-The 45th Battalion of the Central Reserve Police Force (CRPF) on Wednesday organized a free medical camp under its Civic Action Programme at Bazipora Ajas village in North Kashmir’s Bandipora district. The camp was formally inaugurated by Commandant of 45 Bn, Apoorva, in the presence of Assistant Commandant Upendro and several senior citizens of the area. The event witnessed active participation from the local community, including the Headmaster of Government Boys Middle School Bazipora Ajas and other prominent residents. Speaking to the media, Commandant Apoorva of 45 Bn CRPF said that the primary objective of the initiative was to provide free healthcare facilities to the people, particularly those living in remote areas with limited access to medical services. He further added that the CRPF remains committed not only to ensuring security but also to working for the welfare and well-being of the local population. Local residents expressed gratitude to the CRPF for the medical support and appreciated the efforts made under the Civic Action Programme to address the healthcare needs of communities in remote and far-flung areas.
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 20, 2025 10:31:49
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडोरी में एक बार फिर zee मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है आपको बता दें कि मेंहदवानी विकासखंड के कठोतिया गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा ताला अब खुल गया है,, नवनिर्मित अस्पताल का ताला खुल जाने से ग्रामीण बेहद खुश हैं, ग्रामीण एकदूसरे को मिठाई बांटकर खुशियाँ मना रहे है, ये वही अस्पताल जहाँ ताला लटका रहता था लेकिन फिलहाल प्रशासन ने यहां स्टॉफ तैनात कर दिया है और ग्रामीणों को इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। zee मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तब जाकर अधिकारियो की नींद खुली और अब ताला खुल गया है... हालांकि अभी भी यहां डॉक्टर की कमी बताई जा रही है। byte जगदीश यादव अतिरिक्त कलेक्टर डिंडोरी byte कृष्णा साहू ग्रामीण byte प्रहलाद परस्ते ग्रामीण
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Aug 20, 2025 10:31:19
Delhi, Delhi:
Wt... बिल्डिंग के मलबे को हटाते हुए जेसीबी और एनडीआरएफ Wt... एनडीआरफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना मिलते ही राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है। तीन लोगों के शवों को मलबे से निकाला गया। इनकी पहचान जुबैर, गुलसागर, तौफीक के तौर पर हुई है। शवों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली पुलिस का पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, क्या मकान को तोड़ने के लिए या निर्माण कार्य करने के लिए निगम और प्रशासन से परमिशन ली गई थी। मौके पर मौजूद जेसीबी और एनडीआरएफ की टीम मलबे को हटाने में जुटी हुई है, एनडीआरएफ की 32 लोगो की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Aug 20, 2025 10:31:09
Delhi, Delhi:
दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब शासन और प्रशासन डॉग शेल्टर के लिए तैयारियों में जुट गया है. इसी को लेकर सरकार की तरफ से दिल्ली के घोघा गांव में 82 एकड़ की जमीन को डॉग शेल्टर के लिए प्रस्तावित किया गया है. यानी दिल्ली में जितने भी आवारा कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं वह अब घोघा गांव में रखे जाएंगे. घोघा गांव की जमीन पर डॉग शेल्टर से यहां रहने वाले ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. घोघा गांव के निवासी इस डॉग शेल्टर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है यह जमीन ग्रोथ सेंटर के तौर पर आवंटित की गई थी, लेकिन इस पर अब डॉग शेल्टर बनाया जा रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. लोगों का कहना है कि पहले ही यहां पर डेयरी बना दी गई है जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब डॉग शेल्टर बनने से यहां महामारी का भी ठिकाना बन जाएगा.
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 20, 2025 10:30:52
Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला के साहा के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में भारी बरसात के कारण पास बहते नाले का 2 फुट गन्दा पानी घुस गया जिससे स्कूल के प्रांगण समेत, स्कूल के क्लास रूम भी पानी में डूब गए। स्कूल प्रशासन ने सिर्फ नौवीं वा दसवीं को छोड़ कर बाकी बच्चों की छुट्टी कर दी ताकि कोई हादसा ना हो जाए। वीओ : पहाड़ों के साथ साथ मैदानी इलाकों में हो रही बरसात ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। एक तरफ पहाड़ों में नदियाँ नाले उफान पर हैँ तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बरसात के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है। अंबाला के साहा में भी बरसाती पानी आफत बना हुआ है। बरसात के कारण नालों का गन्दा पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। अंबाला के साहा में गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल मेँ पास बहते नाले का गन्दा पानी स्कूल के प्रांगण और कक्षाओं में घुस गया। दो दो फुट हुए जलभराव के कारण स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को चमड़ी रोग का डर सताने लगा है। बाइट 01 : स्कूली छात्रा बाइट 02 : स्कूली छात्रा वीओ : स्कूल में नाले का गन्दा पानी घुसा और कक्षाओं में भी दो दो फुट मार कर गया, जिसके कारण स्कूल प्रशासन को मजबूरी में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टी करनी पड़ी ताकि कोई हादसा ना हो जाए। शिक्षा विभाग के आदेशों और मजबूरी के कारण नौवीं वा दसवीं की छात्राओं को स्कूल बुलाया गया ताकि वह अपने इम्तिहान दे सकें। स्कूल संचालक को भी भय है की जिस तरह स्कूल में नाले के पानी ने मार करी है कहीं यह यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को किसी बिमारी की चपेट में ना ले लें। बहरहाल जिला प्रशासन को इस और ध्यान जरूर देना चाहिए और स्कूल से पानी निकासी के लिए कोई विशेष प्रबंध करने चाहिए। बाइट 03 : स्कूल इंचार्ज
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 20, 2025 10:30:42
Kaithal, Haryana:
कैथल न्यूज रिपोर्टर विपिन शर्मा 2008ZDN_KTH_BIKE_PC_R कैथल पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा, 8 चोरी की बाइक बरामद, डीएसपी हेडक्वार्टर वीरभान ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा एंकर : कैथल पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी हेडक्वार्टर वीरभान ने खुलासा करते हुए बताया कि एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर सीआईए-1 पुलिस ने गांव पाडला निवासी 27 वर्षीय संजीव को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 8 चोरी की बाइक बरामद हुईं। यह कार्रवाई गांव कौल निवासी विनोद की शिकायत पर शुरू हुई, जिनकी बाइक 22 जुलाई को जिला अदालत के बाहर से चोरी हुई थी। सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ा, जिसने पाडला रोड पर एक खंडहर में बाइक छुपाई थीं। इनमें 7 बाइक कैथल और 1 रोहतक से चोरी की गई थी। आरोपी स्पलेंडर प्लस और डीलक्स बाइकों को निशाना बनाता था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया पुलिस ने जनता से अपील की है कि वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें, मजबूत ताले लगाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें। Byte वीरभान डीएसपी हेडक्वार्टर
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 20, 2025 10:30:30
Panchkula, Haryana:
बरवाला : बरवाला तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग पंचकूला की टीम ने अचानक चैकिंग की। टीम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर हितेंद्र कुमार कर रहे थे। उनके साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस कार्रवाई के दौरान डिप्टी मजिस्ट्रेट सुमित शर्मा, एक्सन पब्लिक हेल्थ और नायब तहसीलदार बरवाला भी मौके पर उपस्थित रहे। कार्रवाई के चलते तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 20, 2025 10:30:23
Panipat, Haryana:
3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA फर्जी जाति सर्टिफिकेट से चुनाव लड़ने पर काजल देशवाल पर धोखाधड़ी का केस पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन काजल देशवाल पर IPC की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज सीएम शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई, काजल देशवाल पर जालसाजी और षड्यंत्र का मामला दर्ज बीजेपी नेता प्रदीप शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई – पूर्व चेयरपर्सन पर बड़ी गाज पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल देशवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी गई शिकायत के बाद हुई बड़ी कार्यवाही हुई। उन पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर चुनाव लड़ने के आरोप में धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि प्रदीप कुमार की शिकायत पर पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन काजल देशवाल के खिलाफ झूठा जाति प्रमाण पत्र बनाने का जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि जांच के दौरान जाति प्रमाण पत्र गलत मिला था । डॉ पंकज ने कहा कि उपायुक्त आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंप दी गई थी। पूरा मामला ​भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा ने सीएम को शिकायत भेजी थी कि काजल देशवाल ने पिछड़ा वर्ग (BC-A) का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पानीपत जिला परिषद के वार्ड-13 से चुनाव लड़ा। ​ ​भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को शिकायत भेजी थी। शिकायत में लिखा था कि काजल ने धोखे से पिछड़ा वर्ग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच करवाई गई। डीएम की रिपोर्ट में भी सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया। इसके बाद काजल देशवाल को चेयरपर्सन पद से बर्खास्त कर दिया गया और अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया। बता दे कि ​पानीपत जिला परिषद का वार्ड-13 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। काजल देशवाल ने इस वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन में खुद को कश्यप राजपूत बताया। इसके साथ ही एक जाति प्रमाणपत्र भी लगाया गया। उसमें उल्लेख था कि कश्यप राजपूत पिछड़ा वर्ग में आते हैं। जबकि जांच में यह सामने आया कि उत्तर प्रदेश, जहां काजल का जन्म हुआ, वहां कश्यप राजपूत पिछड़ा वर्ग की बजाय सामान्य श्रेणी में आते हैं। डीएम की रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि यह जाति प्रमाणपत्र अवैध है। वह भाजपा नेता प्रदीप कुमार की पत्नी ज्योति शर्मा को कुर्सी से हटाकर चेयरपर्सन बनी थी। बाद में जब उनकी जाति प्रमाणपत्र की जांच शुरू हुई तो भाजपा में शामिल हो गई थी। ​इस दौरान इनको प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आशीर्वाद दिया था और बीजेपी का पटका पहनाया। तब काजल ने कहा था- बड़ौली के निर्देश पर काम करेंगे। ​जांच में जाति सर्टिफिकेट फर्जी साबित हुआ और उन्हें जून 2025 में पद से हटा दिया गया। अब पानीपत सिटी थाना में IPC की धाराओं 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर बाइट डॉक्टर पंकज यादव अतिरिक्त उपायुक्त
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 10:28:00
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली मे रज़ा की सरज़मीं पर आज रूहानी नूर बिखरा हुआ है। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां फ़ाज़िले-बरैलवी का 107वां उर्स-ए-रज़वी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। देश-विदेश से लाखों जायरीन बरेली पहुंचे हैं। दरगाह-ए-आला हज़रत और उर्सगाह मैदान जायरीन से खचाखच भरे हुए हैं।आज दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर आला हज़रत के कुल की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद फ़ातिहा होगी और मुल्क की तरक़्क़ी, अमन-ओ-शांति और भाईचारे के लिए दुआ की जाएगी। कुल की रस्म में शरीक होने के लिए जायरीन सुबह से ही दरगाह पर पहुंच रहे हैं और माह
3
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 20, 2025 10:18:33
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner खाजूवाला मोबाइल की दुकान में चोरों ने बोला धावा, लाखो रुपये के नये मोबाइल किए चोरी, देर रात को मोबाइल दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी की सुचना पर खाजूवाला पुलिस टीम पहुचीं मौके पर, आसपास मार्केट में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, खाजूवाला मंडी में लगातार हो रही चोरीयों को लेकर आमजन में आक्रोश, खाजूवाला के सहु मार्केट की है घटना।
1
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 20, 2025 10:18:11
Jaipur, Rajasthan:
राजस्थान में अनुसूचित जातियों पर अपराधों में कमी आई,अध्यक्ष ने योजनाओं पर मंथन किया आशीष चौहान, जयपुर-राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना दो दिन जयपुर दौर पर है.इस दौरान उन्होंने राज्य में अनुसूचित जातियों की योजनाएं पर जानकारी ली.इसके साथ ही राज्य में अपराधों को लेकर भी रिपोर्ट पर मंथन हुआ.आखिर अनुसूचित जाति पर क्या फोकस है सरकार का देखे इस रिपोर्ट में! सामाजिक सहयोग ज्यादा जरूरी- अनुसूचित जाति पर केंद्र और राज्य सरकार का पूरा फोकस है.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने राजस्थान में अनुसूचित जाति की योजनाएं और अपराधों पर मंथन किया. मकवाना ने सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली.इस दौरान किशोर मकवाना ने कहा कि अपराधों में कमी लाने और समाज में समरसता लाने के लिए सामाजिक सहयोग ज्यादा जरूरी है. सकारात्मक कार्य करने वाली संस्थाओं, साधु-संतों और सामाजिक रूप से प्रभावशाली लोगों के सहयोग से बढ़ते अपराधों में कमी लाई जा सकती है. इस दौरान आयोग के सदस्य वड्डेपल्ली रामचंदर और लवकुश कुमार मौजूद रहे आयोग ने अनुसूचित जाति वर्ग के एट्रोसिटी एक्ट (अत्याचार निवारण नियम) के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए. अपराधों में कमी आई- गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पिछले डेढ़ वर्ष में अनुसूचित जाति वर्ग के अपराधों में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अपराध मुक्त राजस्थान बनाना है। हालांकि अभी और सुधार की जरूरत है. आयोग से प्राप्त सुझावों पर अमल कर आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत किया जाएगा.आयोग की पुलिस महानिदेशक सनमीत कौर ने पुलिस अधिकारियों से अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े दर्ज अपराध, चालान, चार्जशीट, प्रकरण निस्तारण, वर्ग को दी जाने वाली सहायता राशि आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और सुधारात्मक सुझाव भी दिए. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते- पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने आयोग को बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के केसेज में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पुलिस दर्ज होने वाले केसों का सूक्ष्म रूप से विश्लेषण करेगी, गंभीर प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में शामिल करेगी और घोड़ी पर न चढ़ने जैसी कुरीतियों तथा उनकी मानसिकता में परिवर्तन लाने के लिए जागरूकता लाने के प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तुरंत राहत और शिकायत दर्ज करवाने के लिए 18001806025 हेल्पलाइन भी 24 घंटे प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है। इस खबर की फीड 2 सी में अटेच है। -- ASHISH CHAUHAN ZEE MEDIA JAIPUR 096102-22689
1
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 20, 2025 10:17:41
Chittorgarh, Rajasthan:
मंत्री गुरु खुशवंत साहब से एक्सक्लुसिव बातचीत.. विभाग बटवारे को लेकर मंत्री खुशवंत साहब ने कहा- मुझे आपके माध्यम से पता चला कौन से विभाग मुझे मिले.. जो जिम्मेदारी मिली उसे बखूबी निभाने की बात कही..  Tt- गुरु खुशवंत साहब, मंत्री
1
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 20, 2025 10:17:27
Noida, Uttar Pradesh:
*रीवा में कॉलेज की परीक्षा में खुलेआम नकल,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो से मचा हड़कंप* - रीवा जिले के चाकघाट में एक प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है... - जिसमें छात्र छात्राएं धड़ल्ले से किताब खोलकर कॉपी में लिखते नजर आए, इन्हें किसी बात का ना डर था और ना ही चिंता। इन्हें देखकर ऐसा लग रह था मानो परीक्षा नहीं कोई खेल चल रहा है। - पूरा मामला यूपी की सीमा से लगे एक निजी कॉलेज चाकघाट का है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रबंधन ने छात्रों से रुपए लेकर इस तरह से परीक्षा संचालित कराई मानो यह कोई मजाक हो। नकल करने के लिए कोई चिट चुटका नहीं बल्कि पूरी किताब इनके हाथ में पकड़ा दी गई। जो छात्र नकल करने में कमजोर थे, उनके लिए अलग से विद्यार्थी लगा दिए गए। बकायदा छात्र-छात्राएं टेबल में बैठकर किताब से उत्तर कॉपी में लिखते नजर आए। इतना ही नहीं नकल में आने वाली समस्या को, आपस में बातचीत कर समाधान निकालने की भी व्यवस्था यहां थी। इस अंधेरगर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। संचालित परीक्षा की जांच के निर्देश दिए है और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। रीवा जिले का चाकघाट नकल के लिए बदनाम है यहां पर कई प्राइवेट कालेज है। जहां पर खुलेआम नकल की जाती है, इसके पहले भी नकल के कई वीडियो सामने आ चुके है... बाइट- प्रो. आर.पी सिंह (अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा)
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 20, 2025 10:17:22
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL *मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की निंदा की* - एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के कार्यों के लिए उनके बीच जाते हैं। हमलावरों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए। - उदंडता बर्दाश्त नही है... (बाइट - डॉक्टर मोहन यादव सीएम मध्यप्रदेश)
3
comment0
Report
SMSamruddhi M Kolhe
Aug 20, 2025 10:17:07
Karjat, Maharashtra:
रायगड पाऊस अपडेट ब्रेकींग* पेण मधील हेटवणे धरण तर खालापूर मधील मोरबे धरण तुडुंब दोन्ही धरण 100 टक्के भरली मोरबे धरणाचे दोन वक्र दरवाजे उघडले धरणातून मोठ्या प्रमाणात विसर्ग... आजूबाजूच्या गावांना पुराचा धोका अँकर : रायगड जिल्ह्यातील पेण तालुक्यातील हेटवणे धरण तुडुंब भरला असून या धरणातील काही दरवाजे उघडण्यात आले आहेत त्यामुळे पेण शहरातून वाहणारी भोगावती नदी तुडुंब भरून वाहते आहे. धरणाचा विसर्ग वाढला असून पेण तालुक्यातील नदीकाठच्या आजूबाजूच्या गावात पाणी शिरले आहे. त्यामुळे पेण मधील अंतोरे आणि आजूबाजूची गावे पाण्याखाली गेली आहेत. त्यामुळे येथील जनजीवन विस्कळीत पडले आहे. प्रशासनाकडून नागरिकांना सुरक्षित स्थळी जाण्याच्या सूचना देण्यात आल्या आहेत. तर तिडके खालापूर मधील नवी मुंबई महानगर पालिकेच्या मालकीचा असलेला मोरबे धरण सुद्धा 100 टक्के भरला असून या धरणात आताच्या घडीला 192.229 दशलक्ष घनमीटर पाणी साठा तयार झालाय.त्यामूळे या धरणाचे दोन दरवाजे वक्र अंशतह उघडण्यात आलेत. त्यामुळे या धरणाचे विसर्ग करण्यात आलेले पाणी धावरी नदीच्या प्रवाहात सोडल्याने या नदीकिनारी असलेल्या चौक, जांभवली, आसरे, धारनी, तुपगाव, आसरोटी, कोपरी या गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. पेण मधील काही वाहतुकीचे पूल देखील पाण्याखाली गेल्यामुळे वाहतूक ठप्प पडली आहे. पावसाचा वेग मंदावल्यास धरणाचे विसर्ग बंद करण्यात येईल अशी माहिती पाटबंधारे विभागाकडून देण्यात आली आहे. *लोकेशन - पेण/खालापूर*
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top