Back
दीपक बैज का मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ा बयान, क्या होगी भाजपा की उल्टी गिनती?
RNRajesh Nilshad
Aug 20, 2025 08:16:03
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी चीफ दीपक बैज का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान..
प्रदेश में सीएम सहित 14 मंत्री बावजूद आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक मंत्री नहीं बन पाए.. वरिष्ठता, अनुभव और सक्रियता को किया गया नजरअंदाज.. वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हुई.. अंतर्कलह बढ़ने वाला.. आज से उल्टी गिनती शुरू.. वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर मार्गदशक मंडल में डालकर उपेक्षा की गई.. सरकार को भुगतना पड़ेगा..
अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक की अनुपस्थिति पर कसा तंज..
महत्वपूर्ण दिन भी अजय चंद्राकर की अनुपस्थिति, धरम लाल कौशिक भी बाहर हैं.. मतलब उपेक्षा हुई.. आज से सरकार की उल्टी गिनती शुरू..
दीपक बैज का नए मंत्रियों को लेकर बयान
कई वरिष्ठ नेता शूट सिलवाकर बैठे थे, नाराजगी तो रहना स्वाभाविक..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RVRaunak Vyas
FollowAug 20, 2025 10:18:33Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला
मोबाइल की दुकान में चोरों ने बोला धावा,
लाखो रुपये के नये मोबाइल किए चोरी,
देर रात को मोबाइल दुकान को चोरों ने बनाया निशाना,
चोरी की सुचना पर खाजूवाला पुलिस टीम पहुचीं मौके पर,
आसपास मार्केट में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस,
खाजूवाला मंडी में लगातार हो रही चोरीयों को लेकर आमजन में आक्रोश,
खाजूवाला के सहु मार्केट की है घटना।
1
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 20, 2025 10:18:11Jaipur, Rajasthan:
राजस्थान में अनुसूचित जातियों पर अपराधों में कमी आई,अध्यक्ष ने योजनाओं पर मंथन किया
आशीष चौहान,
जयपुर-राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना दो दिन जयपुर दौर पर है.इस दौरान उन्होंने राज्य में अनुसूचित जातियों की योजनाएं पर जानकारी ली.इसके साथ ही राज्य में अपराधों को लेकर भी रिपोर्ट पर मंथन हुआ.आखिर अनुसूचित जाति पर क्या फोकस है सरकार का देखे इस रिपोर्ट में!
सामाजिक सहयोग ज्यादा जरूरी-
अनुसूचित जाति पर केंद्र और राज्य सरकार का पूरा फोकस है.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने राजस्थान में अनुसूचित जाति की योजनाएं और अपराधों पर मंथन किया. मकवाना ने सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली.इस दौरान किशोर मकवाना ने कहा कि अपराधों में कमी लाने और समाज में समरसता लाने के लिए सामाजिक सहयोग ज्यादा जरूरी है. सकारात्मक कार्य करने वाली संस्थाओं, साधु-संतों और सामाजिक रूप से प्रभावशाली लोगों के सहयोग से बढ़ते अपराधों में कमी लाई जा सकती है. इस दौरान आयोग के सदस्य वड्डेपल्ली रामचंदर और लवकुश कुमार मौजूद रहे आयोग ने अनुसूचित जाति वर्ग के एट्रोसिटी एक्ट (अत्याचार निवारण नियम) के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए.
अपराधों में कमी आई-
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पिछले डेढ़ वर्ष में अनुसूचित जाति वर्ग के अपराधों में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अपराध मुक्त राजस्थान बनाना है। हालांकि अभी और सुधार की जरूरत है. आयोग से प्राप्त सुझावों पर अमल कर आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत किया जाएगा.आयोग की पुलिस महानिदेशक सनमीत कौर ने पुलिस अधिकारियों से अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े दर्ज अपराध, चालान, चार्जशीट, प्रकरण निस्तारण, वर्ग को दी जाने वाली सहायता राशि आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और सुधारात्मक सुझाव भी दिए.
हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते-
पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने आयोग को बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के केसेज में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पुलिस दर्ज होने वाले केसों का सूक्ष्म रूप से विश्लेषण करेगी, गंभीर प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में शामिल करेगी और घोड़ी पर न चढ़ने जैसी कुरीतियों तथा उनकी मानसिकता में परिवर्तन लाने के लिए जागरूकता लाने के प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तुरंत राहत और शिकायत दर्ज करवाने के लिए 18001806025 हेल्पलाइन भी 24 घंटे प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है।
इस खबर की फीड 2 सी में अटेच है।
--
ASHISH CHAUHAN
ZEE MEDIA
JAIPUR
096102-22689
1
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 20, 2025 10:17:41Chittorgarh, Rajasthan:
मंत्री गुरु खुशवंत साहब से एक्सक्लुसिव बातचीत.. विभाग बटवारे को लेकर मंत्री खुशवंत साहब ने कहा- मुझे आपके माध्यम से पता चला कौन से विभाग मुझे मिले.. जो जिम्मेदारी मिली उसे बखूबी निभाने की बात कही..
Tt- गुरु खुशवंत साहब, मंत्री
1
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 20, 2025 10:17:27Noida, Uttar Pradesh:
*रीवा में कॉलेज की परीक्षा में खुलेआम नकल,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो से मचा हड़कंप*
- रीवा जिले के चाकघाट में एक प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है...
- जिसमें छात्र छात्राएं धड़ल्ले से किताब खोलकर कॉपी में लिखते नजर आए, इन्हें किसी बात का ना डर था और ना ही चिंता। इन्हें देखकर ऐसा लग रह था मानो परीक्षा नहीं कोई खेल चल रहा है।
- पूरा मामला यूपी की सीमा से लगे एक निजी कॉलेज चाकघाट का है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रबंधन ने छात्रों से रुपए लेकर इस तरह से परीक्षा संचालित कराई मानो यह कोई मजाक हो। नकल करने के लिए कोई चिट चुटका नहीं बल्कि पूरी किताब इनके हाथ में पकड़ा दी गई। जो छात्र नकल करने में कमजोर थे, उनके लिए अलग से विद्यार्थी लगा दिए गए। बकायदा छात्र-छात्राएं टेबल में बैठकर किताब से उत्तर कॉपी में लिखते नजर आए। इतना ही नहीं नकल में आने वाली समस्या को, आपस में बातचीत कर समाधान निकालने की भी व्यवस्था यहां थी। इस अंधेरगर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। संचालित परीक्षा की जांच के निर्देश दिए है और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। रीवा जिले का चाकघाट नकल के लिए बदनाम है यहां पर कई प्राइवेट कालेज है। जहां पर खुलेआम नकल की जाती है, इसके पहले भी नकल के कई वीडियो सामने आ चुके है...
बाइट- प्रो. आर.पी सिंह (अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा)
4
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 20, 2025 10:17:22Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की निंदा की*
- एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के कार्यों के लिए उनके बीच जाते हैं। हमलावरों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए।
- उदंडता बर्दाश्त नही है...
(बाइट - डॉक्टर मोहन यादव सीएम मध्यप्रदेश)
2
Report
SMSamruddhi M Kolhe
FollowAug 20, 2025 10:17:07Karjat, Maharashtra:
रायगड पाऊस अपडेट ब्रेकींग*
पेण मधील हेटवणे धरण तर खालापूर मधील मोरबे धरण तुडुंब दोन्ही धरण 100 टक्के भरली
मोरबे धरणाचे दोन वक्र दरवाजे उघडले
धरणातून मोठ्या प्रमाणात विसर्ग... आजूबाजूच्या गावांना पुराचा धोका
अँकर : रायगड जिल्ह्यातील पेण तालुक्यातील हेटवणे धरण तुडुंब भरला असून या धरणातील काही दरवाजे उघडण्यात आले आहेत त्यामुळे पेण शहरातून वाहणारी भोगावती नदी तुडुंब भरून वाहते आहे. धरणाचा विसर्ग वाढला असून पेण तालुक्यातील नदीकाठच्या आजूबाजूच्या गावात पाणी शिरले आहे. त्यामुळे पेण मधील अंतोरे आणि आजूबाजूची गावे पाण्याखाली गेली आहेत. त्यामुळे येथील जनजीवन विस्कळीत पडले आहे. प्रशासनाकडून नागरिकांना सुरक्षित स्थळी जाण्याच्या सूचना देण्यात आल्या आहेत.
तर तिडके खालापूर मधील नवी मुंबई महानगर पालिकेच्या मालकीचा असलेला मोरबे धरण सुद्धा 100 टक्के भरला असून या धरणात आताच्या घडीला 192.229 दशलक्ष घनमीटर पाणी साठा तयार झालाय.त्यामूळे या धरणाचे दोन दरवाजे वक्र अंशतह उघडण्यात आलेत. त्यामुळे या धरणाचे विसर्ग करण्यात आलेले पाणी धावरी नदीच्या प्रवाहात सोडल्याने या नदीकिनारी असलेल्या चौक, जांभवली, आसरे, धारनी, तुपगाव, आसरोटी, कोपरी या गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. पेण मधील काही वाहतुकीचे पूल देखील पाण्याखाली गेल्यामुळे वाहतूक ठप्प पडली आहे. पावसाचा वेग मंदावल्यास धरणाचे विसर्ग बंद करण्यात येईल अशी माहिती पाटबंधारे विभागाकडून देण्यात आली आहे.
*लोकेशन - पेण/खालापूर*
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 20, 2025 10:16:34Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- धर्म ध्वजा यात्रा पर अलर्ट, मकबरा विवाद से सबक लेकर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
एंकर- फतेहपुर जिले के मलवां कस्बे में विश्व हिंदू परिषद की परंपरागत धर्म ध्वजा यात्रा आज निकाली गई। हर साल की तरह इस बार भी यात्रा का आयोजन हुआ, लेकिन आबूनगर मकबरा विवाद के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातनियों को संगठित करना बताया गया है। हालांकि, जिले में पहले से लागू BNS 163 (पूर्व धारा 144) के कारण अधिकारियों ने किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। यात्रा मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और पीएसी तैनात रही। मलवां कस्बे में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी भी डटे रहे। सुरक्षा की कमान इस बार खुद डीएम रवींद्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने संभाल रखी। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मौजूद है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि धारा का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन का दावा है कि धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और जिले की कानून-व्यवस्था किसी भी सूरत में प्रभावित न हो, इसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।
बाइट- अनूप सिंह, एसपी, फतेहपुर
बाइट- राहुल अग्निहोत्री, जिला संयोजक, बजरंग दल
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 20, 2025 10:16:25Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक बाइक से 30 किलो 196 ग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चुन्नीलाल भील और अशोक कुमार हरिजन के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने बाइक और तिरपाल में छुपाकर ले जाए जा रहे डोडाचूरा के कट्टे जब्त कर लिए। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 20, 2025 10:16:18Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
बिजली वोल्टेज व बिजली कटौती समस्याओं को लेकर बिजली घर नेवरा के जीएसएस का किया घेराव,
किसान प्पपाराम प्रजापत बताया कि नेवरा,खारड़ा मेवासा, नेवरा रोड़ सहित दर्जनों भर गांवों के किसानों ने ऊर्जा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा समस्याओं का समाधान करने की माँग।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 20, 2025 10:16:12Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के आमेट से बड़ी खबर,
सेलागुड़ा क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक,
मक्के, रतालू, मिर्ची, टमाटर की फसलों को कर रहे चौपट,
ग्रामीणों ने वन विभाग से की पिंजरा या जाल लगाकर इन्हें पकड़ने की मांग,
पहले से ही राजड़ो के आतंक से त्रस्त हैं यहां के किसान,
रात्रि के समय झुंड बनाकर खेतों में घुसकर फसलों को कर रहे चौपट,
जानलेवा हमला करने की प्रवृत्ति के चलते किसान इनके पास में जाने से डर रहे,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र के सेलागुड़ा गांव में इन दिनों किसान दोहरी मुसीबत से जूझ रहे हैं। एक ओर जहां पहले से ही रोजड़ों का आतंक किसानों की नींदें उड़ा रहा था तो वहीं अब जंगली सूअरों ने भी खेतों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सूअरों के झुंड रात्रि के समय खेतों में घुस आते हैं और मक्का, रतालू, मिर्ची, टमाटर जैसी फसलों को पूरी तरह से चौपट कर रहे हैं। इन जानवरों की आक्रामक प्रवृत्ति के कारण किसान इनके नजदीक जाने से भी डरते हैं, जिससे खेतों की निगरानी कर पाना मुश्किल हो गया है।अब पीड़ित किसानों ने वन विभाग से पिंजरा या जाल लगाकर इन जानवरों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो उनकी मेहनत और लागत दोनों पर पानी फिर जाएगा।
बाइट,,1,,किशनलाल कुमावत,किसान (ग्रे शर्ट में)
बाइट,,2,,गंगा सिंह चुंडावत,प्रशासक,सेलागुड़ा,(सफेद शर्ट में)
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 20, 2025 10:15:58Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती आज,
कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि,
पंचशती सर्कल पर राजीव गांधी मूर्ति पर जमा हुए कांग्रेस नेता,
कांग्रेस आज आयोजित कर रही है स्वराज बचाओ रैली,
intro -
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर बीकानेर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में प्रतिमा स्थल पंचशती सर्किल पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान नेताओं ने राजीव गांधी को याद करते हुए नमन किया इस दौरान विधायक सुशीला डूडी,पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी,पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने कहा कि इस राजीव गांधी देश में संचार क्रांति के जनक के रूप में गिने जाते है भारत देश के युवाओं और किसानों के प्रेरणास्पद रहे है यही कारण है की राजीव गांधी को हर वर्ग में आज भी पूजा जाता है आधुनिक भारत की नींव रखते हुए उन्होंने सबसे अधिक अगर किसी को ताकत दी दो वो भारत का युवा था किसानों को उनकी मेहनत के तौर पर अधिक महत्त्व देना राजीव गांधी का महत्वपूर्ण कार्य था इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
Logsheet
shorts
बाईट - गोविंद राम मेघवाल (पूर्व मंत्री )
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 20, 2025 10:15:51Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 2008ZRJ_PRTP_POOJA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : महिलाओं ने गाय और उसके बछड़े की पूजा-अर्चना कर अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की करी कामना
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में वत्स द्वादशी पर्व पर धार्मिक आस्था का अनूठा नजारा देखने को मिला। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने गाय और उसके बछड़े की पूजा-अर्चना कर अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही महिलाएं घरों और मंदिरों में गाय-बछड़े की पूजा के लिए पहुंचीं। पूजा से पहले महिलाओं ने व्रत रखा और पूरे दिन चाकू से कटी हुई वस्तुओं का सेवन नहीं किया। शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाएं सामूहिक रूप से एकत्र हुईं और विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद व्रत कथा का श्रवण किया। पूजन के दौरान फल-फूल, गुड़, गेहूं और हरी घास का भोग लगाया गया। महिलाओं ने परंपरागत परिधान पहनकर आरती उतारी और बच्चों के मंगल की कामना की। बुजुर्ग महिलाओं ने इस व्रत की महत्ता समझाते हुए बताया कि वत्स द्वादशी व्रत से संतान को दीर्घायु और परिवार में सुख-शांति का आशीर्वाद मिलता है।
बाइट : श्रद्धालु
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 20, 2025 10:15:28DMC, Chandigarh:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ विपिन सागवान ने की कांग्रेस सांसद और महासचिव कुमारी सैलजा से दिल्ली में मुलाकात
विपिन सागवान रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन के प्रधान
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 20, 2025 10:15:19Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां ससुराल गए एक व्यक्ति को उसके पत्नी तथा साला ने मिलकर छत से नीचे फेंक दिया। जिससे धनजी कुमार नामक एक व्यक्ति की कमर टूट गई है। उसके सिर में भी गंभीर चोट आया है। बताया जाता है कि अकोढ़ीगोला थाना के चाप गांव का रहने वाला धनजी की शादी सन 2017 में अकोढ़ीगोला के कैथी गांव में हुई थी। उसके तीन संतान भी है। बताया जाता है की पत्नी रिंकी देवी पिछले 3 साल से पति से झगड़ा कर अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही है। कल धनजी अपनी पत्नी रिंकी देवी को अपने घर लाने के लिए मनाने के लिए ससुराल गया, तो वहां फिर से पारिवारिक विवाद में झगड़ा होने लगा। इसी झगड़े के विवाद में आरोप लगाया कि उसका साला तथा उसकी पत्नी ने मिलकर उसे मारा पीटा तथा छत से धक्का दे दिया। जिस कारण वह नीचे गिर गया। रात भर गली में लेकिन कोई मदद करने नहीं पहुंचा। अंत में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब अकोढीगोला थाना की पुलिस कैथी गांव पहुंची तथा धनजी को एंबुलेंस से सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बाइट -- धनजी कुमार (घायल पति)
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 20, 2025 10:07:41Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
युवती के साथ बलात्कार छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तारी को लकेर बैठे धरने पर,
प्रजापत समाज सहित सर्व समाज बैठा धरने पर,
श्रीयादे छात्रावास में शुरू हुआ धरना,
खेतसार के पूर्व सरपंच के पति पर आरोप,आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की कर रहे हैं मांग,
विधायक भैराराम सियोल,पूर्व मंत्री शंभू सिंह खेतासर सहित कई जनप्रतिनिधि पहुँचे धरना स्थल पर।
4
Report