Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481661

मंडला के पुलों की बदहाली: क्या प्रशासन बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है?

VMVimlesh Mishra
Jul 10, 2025 09:07:37
Mandla, Madhya Pradesh
मंडला - जिले में नेशनल हाईवे 30 मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले 3 पुल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है.... नेशनल हाईवे 30 मे फूलसागर, बबेहा ओर नारायणगंज पर बने इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । ये गड्ढे इतने गहरे हैं कि उनमें से सरिया बाहर निकल रही है जो किसी भी वक्त बड़े हादसे का सबब बन सकते है । हम दिखा रहे है फिलहाल फूलसागर के इस पुल को जिससे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही होती है । ट्रक, बसें और अन्य बड़े सैकड़ों वाहन दिन-रात इसी पुल से गुजरते हैं । इन गड्ढों के कारण वाहन हिचकोले खा रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है । खासकर रात के समय, जब विजिबिलिटी कम होती है तब स्थिति और भी भयावह हो जाती है । स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों इन महत्वपूर्ण पुलों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है? क्या प्रशासन बड़ोदरा की तरह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? उक्त पुल न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले हजारों यात्रियों ओर मालवाहक वाहनों के लिए भी एक बड़ी समस्या बन गया है जबकि यदि एक भी पल क्षतिग्रस्त होता है तो एमपी से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एनएच 30 ठप्प पड़ सकता है । WT - विमलेश मिश्र - मण्डला ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top