Back
गर्भवती महिला की तस्वीर ने प्रशासन को किया सक्रिय, नवाटांड़ में सड़क निर्माण की शुरुआत!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 15, 2025 09:06:37
Chatra, Jharkhand
ज़ी मीडिया की ख़बर का असर: गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल ले जाने की खबर पर प्रशासन हुआ हरकत में, नवाटांड़ की सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी
चतरा : टंडवा प्रखंड के नवाटांड़ गांव की गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल ले जाने की मार्मिक तस्वीरें जब ज़ी मीडिया पर चलीं, तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। खबर का व्यापक असर हुआ और आखिरकार जिला प्रशासन को संज्ञान लेना पड़ा।
डीसी ने भेजी इंजीनियरों की टीम, डीपीआर तैयार
चतरा उपायुक्त कृतिश्री जी ने खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल इंजीनियरों की एक टीम नवाटांड़ गांव भेजी। टीम ने सड़क निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कीं और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।
मुखिया बोले – अब भी अधूरी है उम्मीद
राहम पंचायत के मुखिया ने ज़ी मीडिया को बताया कि, "नवाटांड़ क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। डीपीआर तो बन गया है, लेकिन काम कब शुरू होगा, यही सबसे बड़ा सवाल है।"
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक यहां सड़क क्यों नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार हो गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
वहीं कार्यपालक अभियंता देवशरण सहाय कहते हैं कि कार्य डीएमएफटी मद से कराया जसएगा। डीपीआर तैयार है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
1500 करोड़ DMFT फंड के बाद भी विकास को तरसा क्षेत्र
जानकारों की मानें तो चतरा जिला खनन क्षेत्र होने के कारण DMFT (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद में 1500 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध है। इसके बावजूद नवाटांड़ जैसे इलाके अब तक सड़क, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जो न सिर्फ प्रशासनिक विफलता है, बल्कि ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी।
अब उम्मीद की किरण
प्रशासन की सक्रियता और मीडिया की भूमिका ने इस बार नवाटांड़ के लोगों के लिए उम्मीद की किरण दिखाई है। लोगों को अब इंतजार है कि कागजों से निकलकर सड़क हकीकत में कब बनेगी
बाइट 1: मुखिया उमेश गंझू
बाइट 2 : देवशरण सहाय कार्यपालक अभियंता ।
बाइट 3 : सांसद
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 15, 2025 15:03:53Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी।
स्लग - एटा में जलभराव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी,
मुख्य मार्ग पर भरा गंदे पानी से गर्भवती महिलाएं और स्कूली बच्चे परेशान को हो रही काफी दिक्कत,
एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र के शाहपुर टिमरूआँ पंचायत के उप ग्राम नगला गाड़ियांन में मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गांव के मुख्य मार्ग पर जमा बदबूदार पानी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।गंदे पानी में लोग निकलने को मजबूर हैं ।गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है बही स्कूली बच्चों को भी शिक्षण कार्य के लिए जाते वक्त काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।
स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं और गर्भवती आशा कार्यकर्ता को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जलेसर और आगरा मार्केट जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सालों से जलभराव की शिकायत कर रहे हैं। और जल जमाव जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।ग्राम प्रधान उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में भी इस मुद्दे को उठाया था। शिकायत के दस दिन बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। गांव के ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया है।
बाइट - मीरा (ग्रामीण)
बाइट - मिथलेश (आशा)
बाइट - विकास (ग्रामीण)
बाइट - रिंकू (ग्रामीण)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 15, 2025 15:03:45Kaushambi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है...आरोप है कि टॉफी का लालच देकर आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया
CLOSE PTC- पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच की कार्रवाई की जा रही है...वहीं पुलिस जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कर रही है
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 15, 2025 15:03:39Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में 7 वर्षीय किशोरी के साथ एक शख्स पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी की पत्नी व बेटे का कहना है कि एक दिन पहले लड़ाई हुई थी फसाने के उद्देश्य से मुकदमा लिखवाया गया है। उसने भी तहरीर दी है लेकिन उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं हुई।
बताया जा रहा है पीड़ित परिवार काशीराम कॉलोनी में रहता है जबकि नीचे वाले फ्लैट में आरोपी तनवीर का परिवार रहता है। आरोप है कि तनवीर सुनसान जगह पर 7 वर्षीय बालिका को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि आरोपी की पत्नी व बेटे का कहना है कि एक दिन पहले ऊपर वाले फ्लैट में रह रही महिला से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसने फसाने की धमकी दी थी। इसी के चलते तनवीर को पहले बुरी तरह मारा पीटा गया और बाद में मुकदमा लिखवा दिया आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
बाईट- विक्रम दहिया अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
बाइट- आरोपी की पत्नी व बेटा
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 15:03:30Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का मकराना दौरा,
वसुंधरा नगर में किया गया भव्य स्वागत
INTRO - राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मंगलवार को मकराना दौरे पर रहे।
BODY- इस दौरान उन्होंने वसुंधरा नगर स्थित श्री बागेश्वर बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जहां कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता महेश्वरी, प्रधान सुमिता भींचर, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, श्रीराम भींचर, दिलढाणी सरपंच नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह का आयोजन वसुंधरा नगर में पाइपलाइन के लिए लगभग ₹50 लाख रुपये की परियोजना के कार्य पूर्ण होने, कॉलोनी को राजस्व ग्राम घोषित करने तथा मकराना नगर परिषद में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में किया गया था। अपने संबोधन में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि वसुंधरा नगर कि यह उपलब्धि कॉलोनी वासियों की एकजुटता, मेहनत और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है। उन्होंने "जल ही जीवन है का संदेश देते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा 'एक पेड़ अपनी मां के नाम' अभियान के तहत हर व्यक्ति से एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।
BG- वहीं समारोह में शहर मंडल अध्यक्ष कपिल तोषनीवाल, कमल पहाड़िया, भाजपा नेता रणजीत सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौधरी, हनुमान गढ़वाल, राजेन्द्र रांदड़, वसुंधरा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, पवन चाडक, विमल शर्मा, दामोदर राजपुरोहित, दामोदर लकोटिया, सनल सर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
------------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
1
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 15, 2025 15:03:23Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
*अनूपपुर पुलिस ने गेमिंग ऐप में दो गुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश 07 आरोपी गिरफ्तार*
स्लग
धोखाधड़ी
एंकर
अनूपपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा कोतमा में गेमिंग ऐप 11Xplay और Myfairplay के जरिए धन दो गुना तीन गुना करने और ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा है और लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है उक्त सूचना पर अनूपपुर पुलिस एवं साइबर सेल टीम को संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस ने कोतमा से 02और इंदौर से 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
वी ओ 01
अनूपपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि इस गिरोह का संचालन इंदौर के प्लेटिनम पैराडाइज कॉलोनी से मोहम्मद कैफ एवं मोहम्मद रिजवान के द्वारा किया जा रहा था अनूपपुर पुलिस ने दबिश देकर इंदौर से 5 और अनूपपुर जिले के कोतमा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें प्रवीण पंडित पिता इंद्रदेव पंडित उम्र 25 वर्ष निवासी मधुबनी बिहार शानित मानिकपुरी पिता धनेश्वर मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी डिंडोरी सारिक अली पिता सलीम खान 23 वर्ष निवासी भिलाई रोहित जोशी पिता महाजन जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी भिलाई संस्कार जायसवाल पिता भारत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी कोतमा घनश्याम बशोर उम्र 22 वर्ष निवासी कोतमा आकाश कटारे पिता ओमप्रकाश कटारे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 350/25 धारा 318(4),3(5) 112 बी एन एस 4 (क) पब्लिक गैंबलिंग एक्ट पंजीबद्ध किया गया है
वी ओ 02
पुलिस द्वारा आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए 03 टेबलेट 13एंड्रॉयड फोन 20 सिम कार्ड 55 ए टी एम कार्ड 40 बैंक पास बुक 25 हजार रु नकद जप्त किया गया है और आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है
बाइट 01
मोती उर रहमान
पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 15, 2025 15:03:15Balrampur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बहराइच के विकास भवन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच में लंगूर महाराज पहुंच गए
CLOSE PTC- लंगुर के धरना प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 15, 2025 15:03:07Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- पानी के सैलाब में बही कार... बा-मुश्किल चालक की बची जान।
एंकर :--- विकासनगर के कटा पत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अचानक पानी का सैलाब आ गया।
यहाँ नरु खाले को पार करते हुए एक कार पानी के सैलाब की चपेट में आ गई।
देखिए कैसे पानी के तेज बहाव में चालक कार को संभालने में नाकाम हो गया।
पानी के सैलाब में ये कार तिनके की तरह बह गई।
हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक की जान बच गई।
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 15, 2025 15:02:59Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल, कांवड़ मेला व्यवस्था को लेकर डीएम-एसएसपी संग की अहम बैठक।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शिवभक्त कांवड़ियों का किया सम्मान और फल वितरण।
राज्यपाल बोले ,कांवड़ियों का सेवा करना सौभाग्य, लेकिन मारपीट-तोड़फोड़ की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण।
हरिद्वार से सामने आ रही हिंसा की तस्वीरों पर जताई नाराजगी, कांवड़ियों से की शांति बनाए रखने की अपील।
राज्यपाल से सम्मान पाकर झूम उठे शिवभक्त, कांवड़ियों के चेहरों पर दिखी खुशी।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 15:02:50Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल मामले में गिरफ्तार युवतियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने इस पूरे मामले को संगठित अपराध मानते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक विशेष जांच टीम भी बनाई है जो नकल रैकेट से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवतियों ने परीक्षा से करीब 8 से 10 दिन पहले हाईटेक इक्विपमेंट, डिवाइस, कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीदे थे। इसके अलावा परीक्षा के दिन भी दोनों एक और खास डिवाइस खरीदने की फिराक में थीं, लेकिन डिवाइस उपलब्ध नहीं हो सका। अगर वह डिवाइस मिल जाता तो आरोपी मोबाइल ले जाने की बजाय उसी से नकल को अंजाम देते।एसएसपी रजनीश सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले को ऑर्गेनाइज्ड क्राइम की तरह देखा जा रहा है। पुलिस हर एक कॉल डिटेल, गैजेट्स की खरीद-फरोख्त, नेटवर्क और संभावित लिंक की जांच में जुटी है। पुलिस का साफ कहना है कि इस रैकेट में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा......
बाइट–रजनेश सिंह
SSP बिलासपुर
0
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 15, 2025 15:02:43Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम सुठोली की 32 महिलाएं मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझते हुए घुटनों के बल चलकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के पास पहुंचीं। उन्होंने सड़क, पानी और कीचड़ की समस्या से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि आजादी के बाद से उनके गांव को कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं मिली है।
सुठोली गांव की इन महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि उनका गांव राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज नहीं है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि किस तरह खराब सड़कों, पीने के पानी की कमी और कीचड़ के कारण गांव में गंदगी फैली हुई है, जिससे उन्हें हर दिन संघर्ष करना पड़ता है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सुठोली गांव की मुख्य दो समस्याओं सड़क और नल-जल आपूर्ति को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि सड़क की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं और गांव को जल जीवन मिशन योजना के तहत शामिल कर लिया गया है। कलेक्टर ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि दोनों समस्याओं का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।
बाईट 01 कंचन बाई, ग्रामीण
बाईट 02 हजारी लाल , ग्रामीण,
बाईट 03 हिमांशु चंद्रा, कलेक्टर नीमच
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 15, 2025 15:02:11Chatra, Jharkhand:
हिजाब पहनकर स्कूल आने पर रोकने पर बवाल
जाति उन्माद फैलाकर स्कूल की गरिमा धूमिल करने का प्रयास
एसडीओ की जांच में आरोप निकला निराधार
चतरा : एक जाति विशेष की छात्राओं ने राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जाति पति करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि प्रधानाध्यापिका के द्वारा हिजाब पहनकर आने पर न सिर्फ रोक लगाया गया बल्कि हिजाब पहनी हुई छात्राओं के साथ बुरी तरह मारपीट करने का भी आरोप लगा दिया। इधर छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल भी ले आया गया। इधर सदर अस्पताल में कुछ छुटभैये नेताओं ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक माहौल को अशांत रखा। इधर अस्पताल में जांच के दौरान छात्राओं के शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं पाए गए। छात्राओं ने स्कूल में हिन्दू मुश्लिम छात्राओं के लिए अलग अलग सेक्शन रखने का भी आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को समझते हुवे एसडीओ जहूर आलम सदर अस्पताल पहुंचे वहां सबसे बातचीत करने के बाद वे विद्यालय पहुंचे। जांच के क्रम में मारपीट करने, हिन्दू मुस्लिम का सेक्शन अलग अलग करने सहित अन्य आरोपी निराधार पाए गए। जबकि हिजाब पहनने के मामले में प्रधानाध्यापिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्कूल का एक ड्रेस कोड है, यह सबके लिए लागू होता है। उन्होंने बताया कि हमने छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से नहीं रोका, बल्कि घर से स्कूल आने के बाद हिजाब को उतार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुकी स्कूल में सभी लड़कियां ही पढ़ती है, लड़के तो हैं नहीं परन्तु इनके द्वारा गलत आरोप लगाकर स्कूल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। एसडीओ जहूर आलम ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और ये बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के एक एक शिक्षक पर 175 छात्राओं के भविष्य बनाने की जिमनेवारी है। ऐसे में शिक्षा के मंदिर में राजनीतिक से लोगों को बाज आने को कहा। उन्होंने कहा कि 21 वी सदी की ये लड़कियां हैं ये अभिभावक और शिक्षक से भी आगे निकल गयी है। उन्होंने कहा कि इनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ड्रेस सहित अन्य मामलों को लेकर वे जल्द स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठक करने की बात कही।
बाइट : जहूर आलम, एसडीओ चतरा।
0
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 15, 2025 15:02:03Muju, Jeonbuk State:
स्क्रिप्ट अपडेट
एंकर - कोरिया जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमापारा स्थित हरिजन मोहल्ले में दर्दनाक हादसा हो गया...आग की चपेट में आने से 26 वर्षीय राजू कुर्रे और उसका 5 वर्षीय पुत्र समर कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई... दोनों अपने ही घर के कमरे में मौजूद थे, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई...आग इतनी भीषण थी कि दोनों की लाशें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं...घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है...फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं... पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
कोरिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सभी बिंदुओं पर जांच कीजिए...फॉरेंसिक टीम भी मदद ली गई है,उन्होंने बताया आज सुबह 11 बजे बैकुठपुर थाना को सूचना मिल की आमापारा में एक घर मे आग लग गई है, जिसमे एक पिता और पुत्र की आग में जलकर मौत हो गई सूचना मिली है तत्काल थाना बैकुठपुर से पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम जाकर जांच किया और स्पार्ट पर शव जल चुका था उसका केवल कुछ हिस्सा दिख रहा था और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पिता शराबी प्रवित्ति का था और खिड़की के पास मच्छर वाला क्वाइल लगा हुआ था जो बिस्तर पर उसका रखा जल कर गिरा रहा था।संभावना है उज़के कारण आग लगा और बाकी हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है, उसकी पत्नी पड़ोस में सोई थी बता रहे है कि पति पत्नी में विवाद हुआ था। उसका पति शराबी प्रवित्ति का था इस लिए पड़ोस में जाकर सोई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच रही है जल्द खुलासा करेगी ।
बाइट - रवि कुमार कुर्रे ,पुलिस अध्यक्ष कोरिया
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 15, 2025 15:01:48Bihar:
सांपों का मेला ..बच्चे बूढ़े सभी के हाथों में ये विषैले सांप ।आस्था के नाम पर ये कैसा अन्धविश्वास जहां इन जीवो के साथ होती है ऐसी क्रूरता ।
एंकर :बिहार के समस्तीपुर जिले में नागपंचमी पर एक ऐसा मेला जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। क्योंकि यहां लगता है सांपो का मेला ।इस मेले में सांप इतने जहरीले होते है कि इनके जहर की एक बूंद किसी की भी जान ले सकती । कुछ स्थानीय लोग दावा करते है कि भगत के तंत्र-मंत्र के जरिए नदी से विषैले से विषैले सांप निकालते है और पूजा करने के बाद इन सांपों को फिर से जंगल में छोड़ देते है।इस मेले में बच्चे से लेकर बूढे तक के हाथों में होते हैं सांप और गेल में माले की तरह लपेट घूमते हैं ।
बिओ 1 समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर विभूतिपुर प्रखंड के सिंधिया घाट पर नागपंचमी के दिन ये अनोखा मेला लगता है। क्या बच्चे, क्या बूढे, हर किसी के हाथों में, गले में सांप होते हैं। बताया जाता है की सिंधिया घाट का ये मेला तीन सौ सालों से ज्यादा वक्त से लगातार जारी है। नागपंचमी के दिन सांपों को पकड़ने की प्रथा कई पीढ़ियों से चली आ रही है।मान्यता है कि बरसों पहले ऋषि कुश का सांप बनाकर पूजा करते थे। लेकिन अब लोग असली सांप पकड़कर पूजा करते हैं।स्थानीय लोगों का दावा है कि बरसों से चले आ रहे इस मेले में आज तक किसी को भी सांप ने नहीं काटा ।मृदंग बजाते हुए पुजारी भजन गाते हैं। लोग गले में और हाथों में सांपों को लेकर झूमते रहते हैं।
बाइट :अश्वनी कुमार ठाकुर ग्रामीण
वाइट :राम सिंह भगत
बिओ 2 मेला लगने से 2 से 3 महीने पहले की इसकी तैयारी शुरू हो जाती है भगत के संपर्क की और स्थानीय लोग सांप पकड़ कर घरों में रखना शुरू कर देते हैं और नाग पंचमी के दिन वह सांप लेकर हजारों की संख्या में झुंड बनाकर पहले नदी किनारे झोला या बोरा या गमछा में लपेट कर सांपों को लेकर जाते हैं । उसके बाद भगत के साथ कुछ लोग नदी में जाते हैं । और भगत डुबकी लगाकर उन्हें सांपों को नदी से निकालकर दिखाता है देखने से तो ऐसा मालूम होता है की सांपों को नदी से निकाला जा रहा है और लोग अंधविश्वास का यह खेल देखते रहते हैं । कुछ बुद्धिजीवी बताते हैं कि सांपों के साथ इस तरह की क्रूर व्यवहार ठीक नहीं है यह भी हमारे प्रकृति का हिस्सा है । लेकिन जिला प्रशासन भी सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए वहां खड़ी होती है लेकिन इस अंधविश्वास के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाता है । सभी सांपों के दांतों को तोड़ दिया जाता है। । सा भी हमारे प्रकृति का हिस्सा है इसे हमारा वायुमंडल प्रभावित होगा और होता भी है कुछ दिनों बाद बताया जाता है कि सभी सांप पर मर जाते हैं जिसे इन लोगों के द्वारा पकड़ा जाता है।
वाइट : अर्जुन कुमार ,स्थानीय
वाइट : सन्तोष कुमार ,स्थानीय
बिओ 3 विभूतिपुर प्रखंड के अंतर्गत एक बेलसंडी तारा है जहां के ग्रामीण बताते हैं कि पहले सिर्फ नाग पंचमी की पूजा की जाती थी लेकिन अन्य भगत को सांपों का कर्तव्य देख यहां भी सांप पकड़ने का सिलसिला शुरू हो गया और सांपों को पकड़कर पूजा की जाती है विभूतीपुर प्रखंड के बेलसंडी तारा की रहने वाली इंदु देवी जो भगतीनी (पुजारी)है वह 2 वर्षों से सांपों के साथ अब पूजा करने लगी है अपने गालों में सांप माले की तरह लपेटकर सैकड़ों झुंडों के साथ ढोल की धुन पर थिरकते नजर आती है । बातचीत के दौरान इंदु देवी बताती है कि उसे सपना में सर्प आकार ऐसा करने के लिए कहा गया ।
वाइट : इंदु देवी ,वाइट
वाइट : डॉ .राम कुमार महतो
वाइट : स्थानीय महिला
3
Share
Report
RSRavikant Sahu
FollowJul 15, 2025 15:01:37Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा जिले के अलग-अलग संस्थाओं और लोगों से विभिन्न काम के बदले में 13 लाख रुपए से भी ज्यादा की ठगी एक व्यक्ति के द्वारा की गई । इस मामले में लिखित आवेदन मिलने पर जिले के एसपी एम अर्शी ने मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया । दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन किया और विभिन्न मामलों में ठगी करने के आरोप में चाईबासा निवासी जॉनसन सोया को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि जॉनसन सोया विभिन्न माध्यमों से ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था । उसे पीछे अन्य लोग भी है जिसकी तलाश की जा रही है।
बाइट-1- एसपी- एम अर्शी
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 15, 2025 15:01:19Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
हजारों समर्थकों के साथ श्याम दरबार पहुंचे विधायक मीणा, पत्नी संग लगाई धोक।
कोटड़ी। विधायक गोपीचंद मीणा के 50वें जन्मदिन पर सरसिया से शुरू हुई तीन दिवसीय श्याम पदयात्रा मंगलवार को कोटड़ी पहुंची। 68 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों समर्थक शामिल हुए। हाथों में ध्वज लिए जयकारों के साथ श्याम मंदिर पहुंचे। विधायक मीणा ने पत्नी सरमा के साथ श्याम दरबार में दंडवत धोक लगाई। क्षेत्र की खुशहाली और जनता की सेवा की कामना की।
सोमवार रात बिरधोल में विश्राम के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे पदयात्रा कोटड़ी नगर में दाखिल हुई। कृषि मंडी प्रांगण में भव्य स्वागत हुआ। बैंड-बाजे और भजनों की धुन पर युवा और महिलाएं नृत्य करते हुए श्याम जयकारों के साथ नगर की गलियों से होते हुए मंदिर पहुंचे। जगह-जगह बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
विधायक मीणा के स्वागत में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, प्रबुद्धजन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। मंदिर परिसर में चारभुजा नाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। निर्माणाधीन सिंह द्वार पर क्षेत्रीय महासभा अध्यक्ष गोविंद सिंह राणावत, महारासा दिलीप सिंह बडलियास, नारायण सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेवाड़ी पगड़ी, माला और मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।
अभिजीत मुहूर्त में विधायक मीणा ने मंदिर शिखर पर श्याम ध्वजा फहराई। उन्होंने कहा, "मेरा कुछ नहीं, सब श्याम धणी का है।"
जन्मदिन पर कार्यकर्ता केक लेकर पहुंचे, लेकिन विधायक ने केक नहीं काटा। कहा, "हमारा काम जोड़ने का है, काटने का नहीं।" उन्होंने पौधे लगाने का आह्वान किया। पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में पौधारोपण की शुरुआत की।
इस अवसर पर प्रधान करण सिंह, जहाजपुर प्रधान कौशल देवी शर्मा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, उप प्रधान कैलाश सुथार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, रामप्रसाद टांक, थानाधिकारी महावीर मीणा, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, भाजपा नेता भरत सिंह राठौड़, लक्ष्मण गाडरी, गणेशलाल आचार्य, नदभंवर सिंह, गोपाल सिंह कानावत, विनोद संचेती, रतनलाल बलाई, देवीलाल बेरवा, भेरुलाल गुर्जर, रमेश चंद शर्मा, दुर्गा लाल धाकड़, अशोक शर्मा, राघव आचार्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद रहे।
पारोली, काछोला और कोटड़ी थाना पुलिस एहतियातन तैनात रही।
0
Share
Report