Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

श्रावणी मेले में कांवरियों की भीड़ ने बारिश में भी बढ़ाया उत्साह!

BSBIRENDRA SINHA
Jul 22, 2025 03:31:20
Banka, Bihar
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-17-7-25 Slug-Sarbni mela Anchor-विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज 12वा दिन जो 11-जूलाई शुरु हुआ था और 9अगस्त को समापन होगा।शिवभक्तो भीड़ बढ़ रही लाखो लाखो श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ से नंगे पांव बोलबम का जयकारा करते जा रहे हैं । Vo-55किलोमीटर बांका जिला मैं पड़ता है ।जो बांका जिला प्रशासन शिवभक्तो की सेवा मैं मुस्तैद है ।सरकार का व्यस्था से काफी शिवभक्त खुश हैं। बांका डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा श्रावणी मेले का खुद मोनेटरीग कर है -विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।  कांवरियों के लिए बेहद खास आसमान में छाए बादलों और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं कांवरिया पथ पर शिवभक्तों की भीड़ भी पहले से अधिक नजर आई। नमी भरे मौसम और रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं की आस्था नाचते झूमते अपने बाबानगरी जा रहे है । सुबह से ही तेज बारिश ने कांवरियों की यात्रा को ठंडक दी। पथ में जगह-जगह भीड़ लगी रही। नंगे पांव, कंधों पर कांवर और मन में बाबा भोलेनाथ की भक्ति लिए कांवरिया पथ पर हजारों श्रद्धालु लगातार आगे बढ़ते दिखे। कुछ स्थानों पर तेज फुहारों ने थोड़ी देर के लिए राह रोकी, लेकिन श्रद्धालुओं के कदम नहीं थमे। बारिश के बीच भी कांवरियों का उत्साह देखने लायक था। भीगे वस्त्रों में कांवरिए कभी गीतों में झूमते दिखे, तो कभी भक्ति भाव से मंत्रोच्चार करते हुए "बोल बम" के नारे लगाते रहे। कई भक्तों ने तो बारिश को भोलेनाथ की कृपा मानकर यात्रा जारी रखी।  Byite-Kawaria Report-Birendra banka  
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSUNIL YADAV
Jul 22, 2025 10:32:39
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ : कांवड़िए को डंडे से खदेड़ने का वीडियो वायरल पुलिस का डंडा देख कांवड़ियों में मची भगदड़ बैरिकेडिंग टूटने से किया बल का प्रयोग - सीओ बड़ा हादसा रोकने के लिए किया गया पीछे - सीओ बाबा घुइसर नाथ धाम का बताया गया वीडियो
0
Report
MSManish Sharma
Jul 22, 2025 10:32:31
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ धर्मांतरण व महिलाओं की मिसिंग कंप्लेंट को लेकर अलीगढ़ पुलिस है सजग, 2025 में लापता हुई 10 महिलाओं को ढूंढने को पुलिस टीमें है सक्रिय, अभी तक जनपद में धर्मांतरण के मामले की नहीं है कोई शिकायत, फिर भी धर्मांतरण को लेकर पुलिस सजग होने के साथ बनाए हुए हैं पैनी नजर। वीओ। अलीगढ़ जनपद से 97 महिला लापता होने की बात निराधार है। 2025 में 10 महिलाओं के लापता होने की कंप्लेंट है। पुलिस टीम में सभी दसों महिलाओं को ढूंढ रही है। अभी तक जनपद में धर्मांतरण से संबंधित कोई मामला नहीं हुआ है और ना ही कोई शिकायत है। फिर भी पुलिस टीम धर्मांतरण को लेकर सजग बनी हुई है और धर्मांतरण के मामलों की सुरागरस्सी में पैनी नजर बनाएं हुए है। बाइट... ममता कुरीन (एस पी क्राइम )
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 22, 2025 10:32:05
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में पहुंचे थे नेशनल लोक दल के सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला उन्होंने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पर की थी टिप्पणी कहा था मंत्री श्याम सिंह राणा का दिमाग घुटनों में आ गया है आज पहुंचे कुरुक्षेत्र में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अभय चौटाला पर किया पलटवार, कहा-हमारा दिमाग तो चाहे जहां भी हो लेकिन धारा दिमाग तो खोपड़ी में था उसने क्यों नहीं किया काम,ढांडा बोले-टीचरों के प्रदर्शन कि नहीं है जानकारी बाईट,,,, अभय सिंह चौटाला बाईट,,, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
4
Report
NZNaveen Zee
Jul 22, 2025 10:31:56
Rewari, Haryana:
8वीं में पढ़ने वाली छात्रा से रेप...... उल्टियां होने पर मां को हुआ शक, टेस्ट करने पर रिपोर्ट आईं पॉजिटिव ..... पड़ौसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज..... एंकर - रेवाड़ी में 8वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने रेप किया। आरोपी के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज करा दिया गया है। आरोपी युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया जिसकी पुलिस उसके सम्भावित ठिकानों पर लगातार तलाश कर रही है। विओ- छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मूलरूप से यूपी की रहने वाली हैं और मजदूरी की तलाश में बेटी के साथ रेवाड़ी आई थी। उसकी बच्ची आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की जिस कॉलोनी में रहती है, वहीं पर इनके पड़ौस में बिहार का एक युवक शंकर भी रहता है। 20 जुलाई की शाम को उसकी बेटी को उल्टियां लग गई। इस बारे में जब पूछा तो वह डरी व सहमी हुई दिखाई दी। संदेह होने पर उसने प्रेग्नेंसी किट लाकर टेस्ट किया। टेस्ट पॉजीटिव आया। बाद में छात्रा ने पूरी जानकारी दी। पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को कहा कि पड़ोसी शंकर उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाता था ऒर उससे अवैध सम्बन्ध बनाता था। कहा कि आरोपी के बारे में वह ज्यादा कुछ नहीं जानती है। केवल इतना पता है कि वह बिहार का रहने वाला है। मां ने 20 जुलाई की शाम को ही मॉडल टाउन थाना से संपर्क किया और आरोपी शंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और सोमवार को उसके अदालत के बयान कलमबद्ध कराये। मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने कहा कि मां की शिकायत पर आरोपी शंकर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बाइट- सीमा कुमारी, थाना प्रभारी मॉडल टाउन रेवाड़ी।
1
Report
TKTANAY KHANDELWAL
Jul 22, 2025 10:31:45
Ranchi, Jharkhand:
राज्य भर के 108 एंबुलेंस कर्मी लगातार अपने वेतन और अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ विभाग के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। लगभग 3 महीने से राज्य के एंबुलेंस कर्मी जो कि एक निजी फाउंडेशन के तहत NHM के अधीन काम करते है उनको वेतन नहीं मिला है । दरअसल 108 एंबुलेंस सेवा राज्य की लाइफलाइन मानी जाती है । इनकी संख्या करीब 3000 से ज्यादा राज्य भर में है। वही लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तमाम एंबुलेंस कर्मी सरकार से अपनी मांग रखते रहे है। स्वास्थ्य सचिव और एचएम निदेशक द्वारा भी निजी फाउंडेशन को निर्देश दिया जा चुका है कि एंबुलेंस कर्मियों का भुगतान किया जाए लेकिन इस पर आपका कोई पहल नहीं होने के कारण कर्मी हड़ताल पर है। 28 जुलाई से राज्य में एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से बाधित रहेगी । बाइट//एंबुलेंस कर्मी
4
Report
ASArvind Singh
Jul 22, 2025 10:30:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 district- Sawai Madhopur सवाई माधोपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश से बनास नदी पूरी तरह उफान पर चल रही है जिसके चलते आज बनास नदी की भूरी पहाड़ी रपट पानी के तेज बहाव में बह गई। भूरी पहाड़ी बनास नदी की रपट का करीब 100 मीटर हिस्सा टूटकर पानी के तेज बहाव में बह गया जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई जिससे सवाई माधोपुर का करौली जिले से संपर्क कट गया। दरअसल बनास नदी में उफान के चलते पिछले 15 दिन से बनास नदी की भूरी पहाड़ी रपट के ऊपर से पानी की चादर चल रही थी मगर पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बनास नदी पूरी तरह उफान पर चल रही है जिसके चलते बनास नदी की रपट का एक तरफ का करीब 100 मीटर का हिस्सा पानी में बह गया जिससे सवाई माधोपुर का करौली से संपर्क कट गया। गौरतलब है कि आने वाले समय में बीसलपुर बांध के गेट खुलना प्रस्तावित है जिसके चलते बनास नदी उफान पर रहेगी जिससे बनास नदी रपट का निर्माण कार्य होना संभव नहीं है जिससे संभावना जताई जा रही है कि करौली सवाई माधोपुर मार्ग लंबे समय तक बंद रहेगा।
7
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 22, 2025 10:30:27
Bhiwani, Haryana:
बाइट: भिवानी रोडवेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू भिवानी से CET के लिए 428 बसें रवाना होंगी भिवानी, हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित करवाई जा रही 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के लिए भिवानी जिले में हरियाणा रोडवेज ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।सरकार के निर्देश के अनुसार भिवानी जिले से हरियाणा रोडवेज की बसें 5 जिलों में जाएंगी। भिवानी रोडवेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने कहा कि रोहतक, महेंद्रगढ़, दादरी, हिसार सोनीपत, जिले में भिवानी से बसें जाएंगी।भिवानी जिले से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी रोहतक जिले में जाएंगे, जिनकी संख्या 16 हजार से अधिक है। दूसरे नंबर पर महेंद्रगढ़ नारनौल जिले में जाएंगे, जिनकी संख्या 6 हजार से अधिक है और शेष अभ्यर्थी हिसार, सोनीपत और दादरी जिले में जाएंगे. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आरटीए भी सहायता कर रहा है, जो पांच जिलों में एक शिफ्ट में 428 बसें लेकर जाएंगे।हिसार से 14 हजार से अधिक विद्यार्थी भिवानी में परीक्षा देंगे, जिसको लेकर भी भिवानी जिले में 36 लोकेशन पर 50 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज द्वारा ऐप लांच किया गया है, जिसके द्वारा विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी 25 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, ताकि हरियाणा रोडवेज को अगर जरूरत पड़े तो और अधिक बसें लगाई जा सके।उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी के साथ एक परिवार का सदस्य भी फ्री में जा सकता है। सुबह की शिफ्ट के लिए बस 5.30 बजे रवाना होंगी तो अभ्यर्थी समय पर बस स्टैंड पर पहुंचे।
3
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 22, 2025 10:30:14
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना इलाके में गोडवा गांव के पास तालाब में कई दिनों से अपना आशियाना बनाए बैठा मगरमच्छ पकड़ा गया है जिसे ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है क्योंकि आए दिन यह मगरमच्छ तालाब के बाहर आ जाता था जिससे इसका खौफ ग्रामीणों में फैला हुआ था।
2
Report
Jul 22, 2025 10:26:05
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर डिविजनल इंडेन वितरक संगठन की ओर से गैस सिलेंडर वितरण में आने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया,मीडिया प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने बताया की इंडेन मंडलीय कार्यालय की ओर से मांग से अधिक घरेलू सिलेंडर अन्य उत्पाद जबरदस्ती भेजा जा रहा है,जिसे खरीद से भी कम कीमतों पर डीलर बेचने की मजबूर है,बाजार में भारी मात्रा में उधार पैसा फंसा हुआ है, मंडलीय कार्यालय की ओर से नैनो कटर,एफटीएल, चाय की पत्ती और अप्रैन आदि बेचने का भी दबाव बनाया जा रहा है,कंपनी द्वारा जबरदस्ती घरेलू उत्पाद भेजने के कारण बराबर आर्थिक क्षति हो रही है,इसको लेकर पहले भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी हैं,लेकिन स्थिति जस की तस दिखाई दे रही है,फिलहाल मांगों को लेकर न्याय की उम्मीद है ।
17
Report
Jul 22, 2025 10:22:48
Anupshahar, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने अनूपशहर के बवस्टरगंज गंगा घाट का दौरा किया। उन्होंने कांवड़ियों के जल भरने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कांवड़ियों से बातचीत कर उनके गंतव्य स्थलों की जानकारी ली। साथ ही उनकी सफल यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गहरे पानी में बैरिकेड लगाए गए हैं। घाट पर नाव और गोताखोर तैनात किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। महिला श्रद्धालुओं के लिए आवश्यकता के अनुसार चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है।
18
Report
Jul 22, 2025 10:20:05
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी।अमेठी के पुलिस लाइन मे रात करीब 9:30 बजे हेड कांस्टेबल राजन प्रताप वर्मा अपने कमरे में मौजूद थे. इसी बीच पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश सिंह मौके पर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही हेड कांस्टेबल द्वारा राकेश से उसके परिवार का हाल-चाल पूछा और सिपाही की मां को भाभी कहकर हालचाल पूछा जिस पर सिपाही राकेश उत्तेजित हो गया और पास में ही रखे पुलिस के डंडे से राजन को पीट दिया।उसके बाद लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सिपाही राजन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अमेठी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन प्रताप वर्मा को लेकर अमेठी सीएचसी पहुंची, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया
12
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 22, 2025 10:07:44
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित नगर पालिका और चिकित्सा विभाग की संयुक्त पहल, 101 मरीजों की नि:शुल्क जांच सादुलपुर नगर पालिका और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मानसून के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से आमजन को बचाव के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना था। इस शिविर में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 101 रोगियों की जांच की गई। जांच के बाद सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर का आयोजन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार आरोड़ा की देखरेख और विशेष पहल पर किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से PMO डॉ. हर्षिता राव के नेतृत्व में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने शिविर में सेवाएं दीं। शिविर में भाजपा नेता महावीर पूनिया ने भी पहुंचकर व्यवस्था का जायज़ा लिया और चिकित्सा विभाग तथा नगर पालिका की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बेहद जरूरी हैं। नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति को इलाज और जानकारी सुलभ रूप से प्राप्त हो सके। साथ ही नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे अपने घरों और आसपास की स्वच्छता बनाए रखें ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। शिविर के दौरान उपस्थित चिकित्सा टीम ने भी लोगों को नियमित हाथ धोने, साफ पानी पीने और गंदगी से बचाव जैसे उपायों के बारे में जानकारी दी।टीम में डॉ. संजीव, डॉ. नीरज, लैब टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ के सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने मरीजों की जांच में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर (बिना चश्मा के जो है वो ) बाइट : महावीर पूनिया भाजपा नेता सादुलपुर बाइट : डॉ. संजीव कुमार सादुलपुर (sky शर्ट में जो है वो )
1
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 22, 2025 10:07:18
Delhi, Delhi:
दिल्ली नारायणा रिंग रोड कावड़ के रिज़र्व रास्ते पर रहड़ियों का कब्जा हुआ जी मीडिया के कमरे में प्रशासन की पोल खुली कावड़िया पैदल यात्रा के दौरान अगर निकलेंगे तो कहां से गाड़ी टकराई तो हो सकता है बडा बवाल प्रशासन ने कावड़िया यात्रा के दौरान कई जगह चिन्हित की हुई है उस जगह रेहड़ी वालों ने रस्सी तोड़कर रेहड़ी पर बाँधी दी और जगह पर रहड़ी खड़ी कर दी लोकेशन.... नारायण एंकर.... दिल्ली कैंट विधानसभा के क्षेत्र नारायण रिंग रोड पर प्रशासन ने कावड़ियों के यात्रा के दौरान चिन्हित जगह की हुई है और जगह को रिजर्व भी करवाया कावड़ियों के लिऐ प्रशासन ने यहाँ पर रास्ता दिया है लेकिन रेडी पटरी वालों का कब्जा किस तरीके से है कि कानून का मजाक बना कर रख दिया प्रशासन की रस्सी तोड़कर रेडी में बांध दी गई और रेडी को फुटपाथ पर चढ़कर कब्जा कर लिया रिंग रोड पर अगर कावड़िया चलेगा तो गाड़ी से टकरा सकता है और एक बड़ा बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां कांवरिया चलनी चाहिए वहां रेडी पटरी वाला का कब्जा हो गया है Z मीडिया के कमरे में कैद हुई प्रशासन की बड़ी लापरवाही पिटुसी.... शरद भारद्वाज
7
Report
Jul 22, 2025 10:07:12
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में हिंदू मुस्लिम सौहार्द की तस्वीरें सामने आई हैं। संभल में मुस्लिमों ने आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल करते हुए जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा की है ,मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों को फल भी वितरित किए । खास बात यह थी , कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी , एस पी कृष्ण विश्नोई ने मुस्लिम समाज के लोगों की इस पहल की तारीफ की है ।
11
Report
MCManish Chaudary
Jul 22, 2025 10:06:45
Pithoragarh, Uttarakhand:
पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला डीडीहाट कानालीचीना के सभी भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतराष्ट्रीय झूला पुल बंद । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मध्यनजर सीमाओं को किया गया सील । 24 जुलाई तक बंद रहेगी सीमाएं । अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती हैं तो इसके मद्देनजर दोनों देशो से वार्ता कर खुलेंगे झूला पुल । 72 घंटे बाद चुनाव सम्पन्न होने के बाद फिर से झूला पुल को पूर्व के भांति खोल दिया जाएगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 जुलाई को हैं
5
Report
Advertisement
Back to top