Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर के 41 फीट रावण से गुजरात-MP तक दहन की धूम

ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 07:45:58
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - राजस्थान सहित गुजरात व एमपी में कई शहरों में जलेंगे डूंगरपुर में बने रावण, बांसड समाज जुटा पुतले बनाने में एंकर इंट्रो - प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के बांसड समाज के लोगो द्वारा बनाए गए रावण का राजस्थान सहित गुजरात और एमपी में दहन होगा | इस वर्ष बांसड समाज को रावण बनाने के कई ऑर्डर मिले है | जिसके तहत बांसड समाज के लोगो द्वारा रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में लगे है | वही डूंगरपुर में विजयादशमी पर लक्ष्मण मैदान में 41 फीट के रावण व उसके परिवार का दहन होगा | बॉडी- बांस को अपने औजारों से आकार देते हुए हर प्रकार के दैनिक उपयोगी सामान बनाने में माहिर बांसड़ समाज पिछले 200 सालों से रावण और उसके परिवार के पुतले बना रहे हैं। पुतले कम खर्चीले, पर्यावरण के लिए लाभकारी और सुंदर आकर्षक बनाए जाते है। इस बार करीब 20 से ज्यादा शहरों में डूंगरपुर के कारीगर रावण के पुतले बना रहे हैं। यहां के कारीगरों द्वारा बनाए गए रावण परिवार के पुतले राजस्थान सहित समीपवर्ती गुजरात व एमपी राज्य के कई शहरों, कस्बों में दशहरे के दिन आतिशी दहन के साथ जलेंगे। पुतलों का निर्माण करना यहां के बांसड़ समाज का पुश्तैनी पेशा है। यू जुटता है समाज बांसड़ समाज के कुछ लोगों ने दशकों पूर्व बांस की छाबड़ियां, टोकरे बनाने व बांस बेचने के पारंपरिक काम के साथ ही रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले बनाने का काम भी शुरु किया था। यह काम ऐसा फला फूला कि अब परिवारों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। यह परिवार पुतलों का कुछ भाग यहां तैयार कर निर्धारित स्थान पर ले जाकर पुतलों का पूरा ढांचा तैयार किया जाता है। बांसड समाज के करीब 100 परिवारों मुखिया से लेकर बच्चे तक इसमें जुटते है। बांसड़ समाज के युवा बांस की लकड़ी, कागज और आटे की लेई का इस्तेमाल करके पुतले बनाते हैं। इस प्रक्रिया में, सबसे पहले बांस से पुतले का ढांचा तैयार किया जाता है। इसके बाद, आटे की लेई से कागज को चिपकाकर पुतले को आकार दिया जाता है। एक पुतले को बनाने में लगभग पांच दिन का समय लगता है, और हर युवा एक महीने में 6-7 पुतले तैयार कर लेता है। एक पुतले से लगभग 5,000 से 6,000 की कमाई होती है। इस तरह, दशहरा के सीजन में एक युवा 20,000 से 25,000 रुपए तक कमा लेता है। डूंगरपुर में इस वर्ष 41 फीट ऊंचे रावण का दहन डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से इस बार शहर के लक्ष्मण मैदान में 41 फीट ऊँचे रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा | इन पुतलो का निर्माण भी बांसड समाज के युवा कर रहे है | पिछली बार रावण व उसके परिवार के पुतलो की ऊंचाई 30 फीट थी इस बार करीब 11 फीट पुतलो का कद बढाया गया है | बाईट-1 बाबूसिंह बांसड बाईट-2 बाबूसिंह बांसड बांसड़ समाज के हर युवा रावण बनाने के काम के लिए देशभर के अलग-अलग शहर और कस्बों में भी जाता है। ऐसे में अपने रावण से मिलने वाली आय का 10 प्रतिशत हिस्सा बाबा रामदेव मंदिर के लिए देने का प्रावधान है। इसके साथ ही डूंगरपुर नगर परिषद का ठेका भी हर बार रोटेशन पद्वति से अलग-अलग परिवार को मिलता है। रावण निर्माण से होने वाली आय के 10 प्रतिशत हिस्से से बाबा रामदेव मंदिर के माध्यम से उत्सव बनाया जाता है। इसके साथ ही समाज के विकास में काम आता है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAASHISH AMBADE
Sept 27, 2025 09:15:29
Chandrapur, Maharashtra:Feed slug:-- 2709ZT_CHP_4G_ACTIVE_1_2 (2 files sent on 2C) टायटल:-- चंद्रपुरात ताडोबा बफर क्षेत्रातील निंबाळा गावात बीएसएनएल 4G सॅच्यूरेशन मोबाईल साइटचे करण्यात आले उद्घाटन  चंद्रपूर जिल्ह्यातील ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्पाच्या बफर क्षेत्रातील निंबाळा गावात डिजिटल भारत निधी (USOF) अंतर्गत बीएसएनएलच्या 4G सॅच्यूरेशन मोबाईल साइटचे उद्घाटन पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते दूरदृश्य प्रणालीद्वारे झाले. देशभरातील 92 हजार बीएसएनएल टॉवरपैकी निंबाळा गावाच्या टॉवरचे आज उद्घाटन झाले आहे.  या टावर मुळे गावाच्या तीन किलोमीटर क्षेत्रात राहणाऱ्या नागरिकांना व विद्यार्थ्यांना लाभ होणार आहे,  गावातील आरोग्य केंद्र, शाळा व शासकीय कार्यालयाला थेट फायदा होणार आहे, चंद्रपुरात आज 139 पैकी 128 4G सॅच्यूरेशन मोबाईल साईट कार्यान्वित करण्यात आले आहे, 11 साईटचे काम सुरू आहे. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएलने आजपासून देशभरात स्वदेशी तंत्रज्ञानावर आधारित 4G सेवा सुरू केली असून कंपनीचे ९ कोटींपेक्षा अधिक वायरलेस ग्राहक याचा लाभ घेतील. पंतप्रधान मोदी यांनी ओडिशातील झारसुगुडा येथे या नेटवर्कचे उद्घाटन केले. बीएसएनएलचा क्लाऊड आधारित 4G स्टॅक सुमारे 92 हजार साइट्सवर सुरु करण्यात आला असून लवकरच याचे 5G मध्येही अपग्रेडेशन होऊ शकणार आहे. बाईट १) प्रांजल ठाकूर, मुख्य महाव्यवस्थापक, बीएसएनएल, चंद्रपूर आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 09:12:41
Bharthipur, Uttar Pradesh:अमेठी लगभग 50वर्षीय अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,लकडी काटने सुबह घर निकला था व्यक्ति। देर शाम घर ना पहुंचने पर परिजनों ने की थी खोजबीन, किन्तु नहीं लगा था कोई सुराग। राहगीरों ने सडक के किनारे सुबह देखी लाश तो परिजनो को दी सूचना, साईकिल लेकर सडक के किनारे पडा मिला अधेड़। मोहनगंज पुलिस के साथ जनपद की यसओजी टीम एवं मोबाइल टीम मौके पर जाच पडताल मे जुटी। मोहनगंज थाना क्षेत्र के चौकी शंकरगंज अन्तर्गत पूरे घिसई का रहने वाला था अधेड़, गांव के बाहर मिली लाश। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीओ तिलोई प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज सहित जनपद की क्राइमब्रांच की टीम एवं मोबाइल टीम मौके पर जाच मे जुटी।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 27, 2025 09:08:46
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर  तीन कट्टा जमीन को लेकर दो दर्जन से अधिक राउंड चली गोली। गंगा स्नान कर  घर जा  रहे एक युवक को बांये पैर के जांघ के पास लगी गोली।  इलाज के लिए लाया गया मुंगेर सदर अस्त पताल। मुंगेर :  शनिवार करीब  12 बजे मुंगेर - लखीसराय एनएच 80 पर उस समय अफरा तफरी मच गई जहां तीन कट्टा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की घटना हुई इस गोलीबारी घटना के क्रम में नवरात्रा को लेकर गंगा  में स्नान कर घर जा रहे एक 20 वर्षीय युवक अंकुश कुमार को गोली लग गई ,जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने  एनएच 80 को जाम कर दिया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद साफियराय थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख प्रशासन मौन थी जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को  खदेड़ कर भगा दिया । बताता जाता है कि  सिंघिया पंचायत के मम्महपुर फरदा गांव में जमाल मलिक उर्फ़ बबलू मल्लिक और बांक फ़रदा टोला  गांव निवासी  दशरथ यादव के बीच तीन कट्टे  पेट्रोल पंप बगल स्थित गंगा किनारे तीन कट्टा जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था यह मामला कोर्ट में  चल रहा था ।वही दो दिन पूर्व  एक पक्ष बबलू मल्लिक द्वारा विवादित जमीन पर इट  सीमेंट रखकर घेराबंदी कर रहा था इसी को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा इसकी शिकायत सफिया सराय थाना में गई जिसको लेकर दोनों पक्षों को  थाना बुलाया गया ,इसी मामले को लेकर  एक पक्ष बबलू मालिक और  दूसरा पक्ष  दशरथ यादव का परिवार पहुंचे जहां  सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार द्वारा द्वारा दोनों पक्षों को समझाकर कर कहा की विवादित जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य  नहीं करना है। इसी मामले को लेकर आज  विवादित जमीन को लेकर विवाद हुआ जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई और एक युवक को बांए पैर में गोली लगी। एक पक्ष के द्वारा बताया की जमाल मल्लिक  उर्फ़ बबलू मल्लिक से जमीनी विवाद चल रहा है. इसको लेकर दो दिन पूर्ब थाना में शिकायत की जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बबलू मल्लिक के निर्माण कार्य को रोक लगा दिया ,लेकिन आज इसी मामले को लेकर बबलू मल्लिक सहित उसके समर्थको ने मिलकर हमलोगो को देखकर गोली चलाने लगा इसी दौरान  गंगा स्नान कर घर लौट रहे एक युबक को गोली लग गयी।घायल युबक ने कहा हम गंगा स्नान करने के लिए गए थे तभी स्नान कर घर लौटने के क्रम  गांव में गोली चल रही थी तो एक गोली मेरे जांघ में लग गयी। उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा को लेकर दिल्ली से आज गांव आया था।     घटना के बाद एसपी सैयद इमरान सहित कई थाना की पुलिस मोके वारदात  पर पहुंची है जंहा कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। वही एसपी ने शांति व्यवस्था बनाने को लेकर ग्रामीणों से अपील की है।  बाइट  :प्रवीण यादव   बाइट : अंकुंश कुमार घायल युबक  बाइट :  राकेश रंजन ग्रामीण  (नोट  वीडिओ में  फायरिंग  करते हुए  हथियार का शॉर्ट  है )
1
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 27, 2025 09:08:38
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर.....एक दिन की डीएसपी बनी छात्रा ने चलाया अभियान जनसुनवाई के बाद प्रमुख चौराहे से गुजरने वाले वाहनों से हटाए जाति सूचक स्टीकर वीओ.....अलीगढ़ में योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने 11वीं की छात्रा गुनगुन वार्ष्णेय को डीएसपी बनाया। इस दौरान 1 दिन की डीएसपी बनी गुनगुन वार्ष्णेय ने सबसे पहले ऑफिस में आए पीड़ितों की जनसुनवाई की। इसके बाद 1 दिन की डीएसपी बनी गुनगुन वार्ष्णेय ने शहर के मुख्य चौराहे सारसौल पर चेकिंग के दौरान वाहनों पर लिखे जातिसूचक स्टीकरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चौराहे से गुजरने वाले कई मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से पुलिस टीम की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया, वाहनों से जाति सूचक स्टीकर हटाए। चेकिंग अभियान के समय एक बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने वाली महिला को जीवन के सुरक्षित मूल्यों की नसीहत भी दी। बाइट - गुनगुन वार्ष्णेय (छात्रा) बाइट - कमलेश कुमार (सीओ द्वितीय-अलीगढ़)
2
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 27, 2025 09:08:12
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: राम कथा में भाग लेने बरसाना पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, श्रीजी राधा रानी के दर्शन किए मथुरा/बरसाना: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार को अपनी पत्नी के साथ भक्ति और अध्यात्म की नगरी बरसाना पहुंचे। उनका यह दौरा यहां चल रही मुरारी बापू की नौ दिवसीय राम कथा में भाग लेने के लिए हुआ। राम कथा श्रवण से पहले, श्री बिरला ने बरसाना के विश्व प्रसिद्ध श्रीजी राधा रानी के लाड़ली मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उनकी पत्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ राधा रानी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस दौरान, मंदिर के सेवायत पुजारियों द्वारा उन्हें विशेष सम्मान दिया गया। पुजारियों ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया। "बापू जब कथा करते हैं तो देश राम मय हो जाता है" दर्शन के उपरांत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सीधे मुरारी बापू की राम कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे। कथा पंडाल में उन्होंने मुरारी बापू का आशीर्वाद लिया और व्यासपीठ का नमन किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ओम बिरला ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें बरसाना जैसी पवित्र भूमि पर आकर राम कथा श्रवण करने का अवसर मिला है। उन्होंने मुरारी बापू की प्रशंसा करते हुए कहा कि, "जब बापू कथा करते हैं तो देश राम मय हो जाता है।" लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्हें राधा रानी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा और इस आध्यात्मिक वातावरण में उन्हें शांति महसूस हुई है। उनका यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है। बरसाना में मुरारी बापू की राम कथा में लोकसभा स्पीकर जैसे गणमान्य व्यक्ति का शामिल होना कथा के आध्यात्मिक महत्व और बरसाना की पवित्रता को और बढ़ा देता है। बाइट--ओम बिरला
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 27, 2025 09:07:16
Danapur, Bihar:HEADLINE जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने राहुल गांधी को महल का शहजादा बताते हुए कहा उपाधि चोर । तेजस्वी यादव पर कहा कि राहुल गांधी ने तेजस्वी को बनाया ड्राइवर फिर भी नेता नहीं किया घोषित। लालू परिवार पर कहा कि लालू परिवार के अंदर जबरदस्त पारिवारिक कलह पर लालू चुप । महागठबंधन के टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि दोनों में चल रहा कंपटीशन मलिक मजबूत है की ड्राइवर मजबूत। दानापुर राजद विधायक रीत लाल यादव को गिट्टी बालू टैक्स लेने वाला बताया ANCHOR ANCHOR बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं राजनीति पार्टियों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है एक दल दूसरे दल की खामियां गिना रहे है इसी कड़ी में एनडीए की बैठक में पहुंचे जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित लालू परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को अपना भाई प्रिय दिखता है जो महल का शहजादा है ये लोग महल के शहजादे हैं हम लोग जनता के शहजादे हैं नीरज कुमार यही नहीं रुके उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी को उपाधि चोर तक कह डाला BYTE FILE 1 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू आगे नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव को ड्राइवर बना दिया ड्राइवर बनने के बाद भी नेता नहीं घोषित किया वही लालू परिवार पर कहा रोहिणी लालू की बेटी है पिता को प्राण रक्षा की है अपने भाई के सम्मान के लिए गुहार लगा रही है लालू जी इस घर के मुख्य न्यायाधीश हैं पर वह चुप्पी साधे हुए हैं घर के अंदर जबरदस्त कल है तो गठबंधन को तार तार हो ही जाना है BYTE FILE 2 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू महागठबंधन के टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि दोनों में कंपटीशन चल रहा है ड्राइवर मजबूत है कि मलिक मजबूत है आगे नीरज कुमार ने कहा कि वहां आदत है लेनदेन का लेकिन जमाना बदल गया है जो लोग लेनदेन करेगा वह पकड़े जाएंगे BYTE FILE 3 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू नीरज कुमार यही नहीं रुके उन्होंने दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के तरफ इशारा करते हुए कहा कि कि आप लोग गिट्टी बालू टैक्स लेने वालों से मुक्ति लीजिए राजनीति में अपराधी का कोई जगह नहीं होता वहीं नीरज कुमार ने महागठबंधन के समर्थकों से आग्रह किया कि अभी समय है आप लोग महागठबंधन के समर्थक हैं तो अपने घर से बिजली का तार न्यूज़ लालटेन टांग लीजिए तो हम लोग जानेंगे कि आप लोग महागठबंधन के समर्थक हैं BYTE FILE 4 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 27, 2025 09:06:58
Kurukshetra, Haryana:कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने थानेसर अनाज मंडी का लिया जायजा,भाजपा सरकार पर साधा निशाना,कहा- सरकार किसानों के साथ कर रही है भद्दा मजाक,बाढ़ से खराब हुई फसल का जल्द दे मुआवजा कुरुक्षेत्र: कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कुरुक्षेत्र अनाज मंडी का जायजा लिया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसानों से भद्दा मजाक ना करें, वर्ष 2023 और अगस्त 2025 में आई बाढ़ का मुआवजा तत्काल दिया जाए। रणदीप सुरजेवाला के साथ थानेसर विधायक व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा कांग्रेस के अनेक नेतागण भी उपस्थित रहे पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस बार बरसात बहुत ज्यादा हुई है वह बाढ़ भी आई है जिस कारण फसल बहुत कम हुई है सरकार को इसका भी मुआवजा देना चाहिए। वह नमी की मात्रा 17 प्रतिशत की बजाय अधिक करनी चाहिए। सुरजेवाला ने कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल पर कसा तंज बोले की वह आढ़तियों व मजदूरों का धंधा बंद करना चाहता है सारी फसल अडानी की तरह उठाकर अपना धंधा चलाना चाहता है बाईट:- कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बाईट,,,,अशोक अरोड़ा कोंग्रेस विधायक थानेसर
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 27, 2025 09:06:50
Panipat, Haryana:3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA प्रदूषण , स्वास्थ्य विभाग व निगम की संयुक्त टीम अभियान चलाकर बेचने वालों पर जुर्माना लगाएगी हरियाणा प्रदेश में पान मसाला गुटखा व तंबाकू पर पांबन्दी होने के बाद कई पान की दुकानों पर बेचा जा रहा है पान गुटखा खाने वालों व दुकानदार का कहना है कि सरकार ने यह बहुत अच्छा काम किया है लेकिन गरीबों को परेशान नहीं किया जाए । गुटखा खाने वालों ने कहा कि टाइम पास करने के लिए खाते है। उन्होंने कहा कि इसको खाने से कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां होती है। लोगों का कहना है कि कई साल पहले हम खाते थे लेकिन अब बंद कर दिया है । वही एक मजदूर का कहना है कि सरकार ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन अगर यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा तो हमारा भी खाना बंद हो जाएगा उन्होंने बताया कि मेरे जो दांत के मसूड़े खराब हैं वह तंबाकू के खाने की वजह से हो रहे हैं । सभी ने खास तौर पर मजदूर वर्ग से अपील की है कि तंबाकू पान मसाला छोड़े क्योंकि इससे कैंसर जैसी भयंकर बीमारी होती है । वही पानीपत नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा तंबाकू ,खैनी व पान मसाला पर बैन लग गया है प्रदूषण विभाग स्वास्थ्य विभाग व निगम की संयुक्त टीम अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी। WT राकेश भयाना बाइट डॉ पकंज यादव कमिश्नर
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 09:06:31
Prajapatipur, Uttar Pradesh:मिर्जापुर। कोन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्ह में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह (मण्डल अध्यक्ष) ने किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज कुमार एवं नोडल अधिकारी डॉ. सुशील त्रिपाठी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के प्रति जागरूक करना, परिवार के पोषण एवं देखभाल के महत्व को समझाना तथा बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना रहा। मेले में आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं और बच्चों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं। इनमें रक्तचाप, शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, आँख–कान–नाक–गला, प्रजन
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 27, 2025 09:05:26
Bhiwani, Haryana:बाइट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार हरियाणा में HTET रिजल्ट में देरी, चेयरमैन ने बताए 2 कारण, बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व सचिव ट्रांसफर, अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में काफी देरी हो रही है। बोर्ड प्रशाससन ने एक माह में रिजल्ट जारी करने के दावे किए थे, लेकिन करीब 2 माह का समय बीत जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। वहीं अभी भी एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय और लग सकता है। बता दें कि हरियाणा में एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत की तो उन्होंने इसके 2 मुख्य कारण बताए, जिसके कारण एचटेट रिजल्ट में देरी हुई है। पहला कारण बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व दूसरा सचिव का ट्रांसफर होना। हालांकि अब जल्दी ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होने के दावे किए जा रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि काफी बहु प्रतिक्षित एचटेट का रिजल्ट हो चुका है। इसके मुख्य 2 कारण रहे हैं। सबसे पहला कारण यह था कि जो बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन चल रही थी। एचटेट में संभावित सफल अभ्यार्थी थे, उनकी की जा रही थी। काफी परीक्षार्थी ऐसे रहे हैं, जिनका बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन अभी तक भी नहीं हो सका है। उनकी रिपर्जंटेशन आई हुई है। जैसे ही संबंधित फर्म से इसके बारे में एक डेट फिक्स की जाएगी, उसकी सहमति मिल जाएगी तो उसके बाद हम एचटेट का रिजल्ट जारी करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरा कारण यह रहा कि बोर्ड के सचिव का स्थानांतरण भी इसका एक कारण रहा है। एचटेट होने के बाद सचिव का तबादला हो गया। जैसे नए सचिव ने ज्वाइन कर लिया है, अब इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में कोशिश करेंगे कि एचटेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया लगभग 38 हजार परीक्षार्थी अपनी बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन करवा चुके हैं और 7 हजार अभ्यार्थी के करीब अभी पेंडिंग हैं। इन्हें जल्दी ही मौका (समय) देने जा रहे हैं। एक सप्ताह में या फिर दशहरा के एक-दो दिन बाद जैसे भी निर्धारित होगा, समय दिया जाएगा। उससे अगले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट अपने फाइनल स्टेज पर है। अगले एचटेट को लेकर उन्होंने कहा कि सचिव इसको लेकर ध्यानरत हैं। इसको लेकर हमने बातचीत भी की है। वहीं जल्दी ही हम विभाग को लिखने जा रहे हैं। 2025 में ही 2025 का एचटेट होने की संभावना पूरी है। बता दें कि 2024 का एचटेट देरी से हुआ। जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में अब 2025 में होने वाले एचटेट का लोगों को इंतजार ही है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 27, 2025 09:01:40
Delhi, Delhi:दिल्ली के राजौरी गार्डन में अवैध पटाखों का विशाल जखीरा ज़ब्त पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने घर में रेड मारकर किया 3,580.4 किलोग्राम अवैध पटाखों की भारी बरामदगी सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में उड़ाई जा रही थी कानून की धज्जियां राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने राजौरी गार्डन के एक घर में रेड मारकर भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है और इसमें3,580.4 किलोग्राम अवैध पटाखों की भारी बरामदगी भी की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचानसुशील कक्कड़ (53 वर्ष)  उपासना कक्कड़ (50 वर्ष)  शिवम कक्कड़ (28 वर्ष) विशाल एन्क्लेव, राजौरी गार्डन दिल्ली के रूप में हुई है। पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी परिवार मोती नगर में नमकीन और अन्य खाने-पीने की चीज़ों की दुकान चलाता है, लेकिन मुनाफ़ा कमाने के लिए मेरठ, गुरुग्राम और ग़ाज़ियाबाद से अवैध रूप से पटाखे खरीदता था।पुलिस नेएफआईआर संख्या 516/25, विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी और 125/288 बीएनएस, थाना राजौरी गार्डन में मामला दर्ज किया गया।परिवार अपने घर को गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, रसोई सहित हर कोने में पटाखे जमा कर रहा था।पिता, माता और पुत्र को आपूर्ति के लिए पटाखों की पैकिंग करते रंगे हाथों पकड़ा गया। सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में ज़्यादा मुनाफ़े के लिए मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से पटाखे मँगवाए गए। घनी आबादी वाले राजौरी गार्डन इलाके में एक बड़ा हादसा सफलतापूर्वक टल गया। आगामी त्यौहारी सीज़न को देखते हुए, क्षेत्रीय इकाइयों को पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की जाँच करने और थोक आपूर्तिकर्ताओं/भंडारण केंद्रों का पता लगाने के निर्देश दिए गए थे। 25 सितंबर को पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम को तड़के विशिष्ट और विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा छापा मारा गया टीम ने विशाल एन्क्लेव, राजौरी गार्डन में एक आवासीय परिसर की पहचान की और छापा मारा, जहाँ घर के चारों ओर भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए पाए गए। परिवार के सदस्य बिक्री के लिए पटाखों को छोटी खेपों में पैक करते हुए पकड़े गए। इस ज़ब्ती के साथ, पश्चिम ज़िला पुलिस ने न केवल माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया है, बल्कि एक भीड़भाड़ वाले इलाके में संभावित बड़े पैमाने पर आग लगने की दुर्घटना को भी रोका है। बाइट शरद भास्कर डीसीपी पश्चिमी जिला
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top