Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ की छात्रा DSP बनी, चौराहे से जाति सूचक स्टिकर हटवाए

MSManish Sharma
Sept 27, 2025 09:08:38
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर.....एक दिन की डीएसपी बनी छात्रा ने चलाया अभियान जनसुनवाई के बाद प्रमुख चौराहे से गुजरने वाले वाहनों से हटाए जाति सूचक स्टीकर वीओ.....अलीगढ़ में योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने 11वीं की छात्रा गुनगुन वार्ष्णेय को डीएसपी बनाया। इस दौरान 1 दिन की डीएसपी बनी गुनगुन वार्ष्णेय ने सबसे पहले ऑफिस में आए पीड़ितों की जनसुनवाई की। इसके बाद 1 दिन की डीएसपी बनी गुनगुन वार्ष्णेय ने शहर के मुख्य चौराहे सारसौल पर चेकिंग के दौरान वाहनों पर लिखे जातिसूचक स्टीकरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चौराहे से गुजरने वाले कई मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से पुलिस टीम की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया, वाहनों से जाति सूचक स्टीकर हटाए। चेकिंग अभियान के समय एक बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने वाली महिला को जीवन के सुरक्षित मूल्यों की नसीहत भी दी। बाइट - गुनगुन वार्ष्णेय (छात्रा) बाइट - कमलेश कुमार (सीओ द्वितीय-अलीगढ़)
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 10:38:38
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "सात एफआईआर में मौलाना तौकीर रज़ा का नाम सामने आया है। हम इसे अपनी जाँच का हिस्सा बनाएँगे। पुलिस को आश्वासन दिया गया था कि जुमे की नमाज़ के बाद कोई भी इस्लामिया इंटर कॉलेज नहीं जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने ही दावे का खंडन किया और कहा कि हस्ताक्षर जाली थे, जबकि असल में, वे हस्ताक्षर उन्हीं तीन लोगों के थे जिन्होंने किए थे।" उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "कल की हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनमें से कुछ को बंदूक से लगी चोटों के संदिग्ध निशान हैं। उनके अंतिम मेडिकल परीक्षण चल रहे हैं... यह निश्चित है कि प्रदर्शनकारियों ने गोलीबारी की... कल 2500-3000 अज्ञात लोग थे जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।"
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 27, 2025 10:38:09
Jalore, Rajasthan: जालोर। नगर परिषद प्रांगण में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी में दूर-दराज से आए कारीगरों ने अपने अनोखे हुनर का प्रदर्शन कर शहरवासियों को आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी में चितलवाना के खेसले, भीनमाल की मोजड़ियां, ग्रेनाइट उत्पाद सहित कई हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। सरकार की पहल पर आयोजित इस प्रदर्शनी में कारीगरों ने पारंपरिक शिल्प और कलात्मक वस्तुओं को न सिर्फ प्रदर्शन के लिए बल्कि बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराया। इस दौरान शहरवासियों ने इन उत्पादों को उत्साहपूर्वक खरीदा। कारीगरों और बुनकरों ने सरकार द्वारा मंच उपलब्ध करवाने पर आभार जताया। हस्तशिल्प कारीगर बुधराम बुनकर ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय कलाकारों और शिल्पियों को प्रोत्साहन देने का बेहतर अवसर प्रदान करते हैं। इस दौरान लालपुरा चितलवाना के पट्टू, भाखला, कंबल, शाल, डगली व आशन बनाते हैं और देश में इनके नाम से खरीदते हैं लालपुरा गांव के बुनकरों के द्वारा निर्मित पट्टू, शैली व डगली इन दिनों में खूब चर्चित है। डी गांव रानीवाड़ा के ऊनी आशन, शोले, कंबल व पट्टू आदि बनाते हैं और स्थानीय लोग बड़े ही चाव से खरीदते हैं। लेटा व जालौर के खैसले पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है, और दूर दराज के लोग यहां खरीदने के लिए आते हैं। जालौर व भीनमाल कि सुप्रसिद्ध जूतियां फैमस है और प्योर चमड़े से निर्मित है और इनको वो लोग जरूर खरीदते हैं जिनको यहां के बारे में पता है। भंवरानी और आहोर कि दरीयां बिछाने के काम में ली जाती है और केमल वूल के नाम से जानी जाती है। जालौर हस्त शिल्प प्रदर्शनी में जालौर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और स्थानीय उत्पादों को लोगों ने बड़े ही चाव से खरीदारी भी कि और राजस्थान सरकार का खूब खूब आभार जताया। बाईट- बुधराम बुनकर हस्तकला कारीगर ( डगली पहने हुए ) बाईट- नरसिंगाराम प्रजापत ( लाल साफे वाला ) बाईट- संग्राम राम देवासी महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालौर ( सफेद शर्ट में )
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 27, 2025 10:37:50
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 27, 2025 10:36:37
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR...बरेली प्रशासन ने मौलाना तौकीर दरगाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर राजा को गिरफ्तार करके जिला जेल भेज दिया जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी साथ ही ने बताया कि कल बरेली में हुए बवाल पर टोटल 10 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें से सात में मौलाना तौकीर राजा को नामजद किया किया गया है एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मौलाना तौकीर को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्याय खिलाफत में जिला जेल भेज दिया गया है साथी उन्होंने बताया कि 10 फिर में लगभग 2000 से अधिक लोग अज्ञात हैं साथी वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर दंगाइयों की सेनाप्त की जा रही है एंड्राइड गाड़ी ने बताया कि दंगा पूरी तरह से फ्री प्लान था जिसके लिए पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खान का भी नाम इसमें आ रहा है जिन्होंने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अलग-अलग क्षेत्र अलग-अलग क्षेत्र से भीड़ जुटाना का काम किया साथी जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि जैसे ही मौलाना तौकीर राजा ने धरने की चेतावनी दी थी तो उसको समझाया गया था साथ ही वह कैंप कार्यालय में आकर भी बात की गई थी जिसके बाद मौलाना तौकीर ने हस्ताक्षर करके एक पत्र भिजवाया जिसमें धरने का स्थिति करने का बात की गई थी लेकिन सुबह एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मौलाना तौकीर राजा ने अपने कार्यक्रम को तहसीलदार समय पर करने की बात कही इसके बाद एक वीडियो में लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस्लामिया मैदान पहुंचने की अपील की मौलाना तौकीर की इस अपील के बाद हर तरफ से मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लामिया मैदान की तरफ उम्र पड़े और जब पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो भीड़ पुलिस पर पतराव कर दिया बदले में पुलिस प्रशासन ने लाठी जांच करके वहां जमा भीड़ को के दिया इस हादसे में 22 पुलिस कर्मी भी घायल हुए बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बाइट अविनाश कुमार, डीएम
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 27, 2025 10:35:43
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा, "स्थिति सामान्य है... 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। अब तक 39 लोगों की पहचान की गई है और मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है... लोगों को इकट्ठा करने और योजना को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। प्रदर्शनकारियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और पत्थर बरामद किए गए हैं... पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई और पथराव भी किया गया। 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आगे की जांच जारी है... ..."
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 27, 2025 10:35:21
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर द्वारा 27 से 30 सितम्बर 2025 तक न्यायालय परिसर में विशेष मध्यस्था शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में 24, 25 व 26 सितम्ंबर 2025 को रेफर असफल प्रकरणों को भी शामिल किया गया है, ताकि अधिक से अधिक मामलों का त्वरित समाधान आपसी सुलह के माध्यम से किया जा सके। इसके अलावा बीमा क्लेम से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिनमें पक्षकार को उचित मुआवजा राशि समझौते के जरिए तय की जाकर प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। विशेष बात यह है कि 27, 28 व 30 सितम्ंबर के अवकाश के दिनों भी न्यायालय परिसर में मध्यस्ता केन्द्र खुला रहेगा और मध्यस्थ मामलों के समझोतो के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर द्वारा आमजन से अपील करता है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराएं। BITE_विजय प्रकाश सोनी एडीजे 3
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top