Back
HTET रिजल्ट में देरी: बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और सचिव ट्रांसफर वजह
NSNAVEEN SHARMA
Sept 27, 2025 09:05:26
Bhiwani, Haryana
बाइट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार
हरियाणा में HTET रिजल्ट में देरी,
चेयरमैन ने बताए 2 कारण,
बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व सचिव ट्रांसफर,
अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में काफी देरी हो रही है। बोर्ड प्रशाससन ने एक माह में रिजल्ट जारी करने के दावे किए थे, लेकिन करीब 2 माह का समय बीत जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। वहीं अभी भी एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय और लग सकता है।
बता दें कि हरियाणा में एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत की तो उन्होंने इसके 2 मुख्य कारण बताए, जिसके कारण एचटेट रिजल्ट में देरी हुई है। पहला कारण बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व दूसरा सचिव का ट्रांसफर होना। हालांकि अब जल्दी ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होने के दावे किए जा रहे हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि काफी बहु प्रतिक्षित एचटेट का रिजल्ट हो चुका है। इसके मुख्य 2 कारण रहे हैं। सबसे पहला कारण यह था कि जो बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन चल रही थी। एचटेट में संभावित सफल अभ्यार्थी थे, उनकी की जा रही थी। काफी परीक्षार्थी ऐसे रहे हैं, जिनका बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन अभी तक भी नहीं हो सका है। उनकी रिपर्जंटेशन आई हुई है। जैसे ही संबंधित फर्म से इसके बारे में एक डेट फिक्स की जाएगी, उसकी सहमति मिल जाएगी तो उसके बाद हम एचटेट का रिजल्ट जारी करने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरा कारण यह रहा कि बोर्ड के सचिव का स्थानांतरण भी इसका एक कारण रहा है। एचटेट होने के बाद सचिव का तबादला हो गया। जैसे नए सचिव ने ज्वाइन कर लिया है, अब इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में कोशिश करेंगे कि एचटेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया लगभग 38 हजार परीक्षार्थी अपनी बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन करवा चुके हैं और 7 हजार अभ्यार्थी के करीब अभी पेंडिंग हैं। इन्हें जल्दी ही मौका (समय) देने जा रहे हैं। एक सप्ताह में या फिर दशहरा के एक-दो दिन बाद जैसे भी निर्धारित होगा, समय दिया जाएगा। उससे अगले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट अपने फाइनल स्टेज पर है।
अगले एचटेट को लेकर उन्होंने कहा कि सचिव इसको लेकर ध्यानरत हैं। इसको लेकर हमने बातचीत भी की है। वहीं जल्दी ही हम विभाग को लिखने जा रहे हैं। 2025 में ही 2025 का एचटेट होने की संभावना पूरी है। बता दें कि 2024 का एचटेट देरी से हुआ। जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में अब 2025 में होने वाले एचटेट का लोगों को इंतजार ही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowSept 27, 2025 10:39:330
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 27, 2025 10:38:380
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 27, 2025 10:38:090
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 27, 2025 10:37:500
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 27, 2025 10:37:380
Report
ATANKUR TYAGI
FollowSept 27, 2025 10:37:140
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 27, 2025 10:37:040
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 27, 2025 10:36:370
Report
NJNitish Jha
FollowSept 27, 2025 10:36:100
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 27, 2025 10:35:430
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 27, 2025 10:35:290
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 27, 2025 10:35:210
Report