Back
दिल्ली के वजीराबाद गांव का पुल बन गया हादसों का स्थल!
Delhi, Delhi
स्लग :- दिल्ली देहात....वज़ीराबाद गांव का पुल बन रहा हादसों का पात्र।
एंकर
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर वज़ीराबाद गांव सुरघाट के पास नाले के ऊपर बनी पुलिया में हुआ बड़ा होल । जिसे रिपेयर करने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिमेंटिड बेरिगेटिंग कर वाल पर लिख दिया गया यह पुलिया क्षतिग्रस्त है कृपया धीरे वाहन धीरे चलाए। बैरी गेटिंग के चलते सड़क संक्रिया हुई , तो कई बार यहां वाहन चालक होते हैं हादसों के शिकार तो सुबह-श्याम ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान लेकिन नही हो रहा समस्या का कोई समाधान।
वीओ 1
यह इलाका तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद गांव अंतर्गत आता है । रिंग रोड से भजनपुरा की तरफ जाने वाले मोड पर एक नाले के ऊपर बने पुलिया के बीचोबीच बड़ा हॉल हो चुका है । जिससे सीधे सड़क के नीचे बहने वाला नाला साफ नजर आता है.. लेकिन इस नाले की ऊपर बने इस पुलिया को रिपेयर करने की बजाय यहां प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सीमेंटेड बैरिकेडिंग कर उस पर लिख दिया गया है । यह पुलिया क्षतिग्रस्त है कृपया इस पुलिया पर वाहन धीमी गति से चलाएं.. लेकिन बड़े हादसे को दावत देने वाली इस पुलिया को रिपेयर करने का कार्य नहीं किया गया जो कि यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनता हुआ नजर आ रहा है।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ 2
यहां से गुजरने वाले राहगीरो का आरोप है कि वह पिछले ढाई साल से इस सड़क को इसी तरीके से खस्ताहाल देख रहे हैं।पहले यहां गहरा खड्डा था जो की सड़क के बीचों बीच था जिससे नीचे बहने वाला नाला भी साफ दिखाई देता था । वहीं कई बार शिकायत की गई तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यहां चारों तरफ बड़ी बैरिकेटिंग कर दी। जिससे यह सड़क संक्रिय हो गई। साथ ही रिंग रोड से भजनपुरा की तरफ मुड़ने वाले इस मोड पर बेरिगेटिंग चलते कई बार रात के समय यहां वाहन चालक इस बार गेटिंग से टकराते हैं और कई बड़े हादसे के शिकार हो जाते हैं। वहीं इस बैरिकेडिंग के चलते ही सड़क संक्रिय होने के चलते सुबह और शाम के वक्त एक लंबा ट्रैफिक जाम लगता है। जिसे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाईट /121 :- स्थानीय निवासी
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दें इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए कोई तैयार नहीं है। स्थानीय लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं । दिल्ली में सरकार बदल गई तिमारपुर से विधायक बदल गए लेकिन इस पुलिया के हालात नहीं बदले यदि। जल्द इस पुलिया को ठीक तरीके से रिपेयर कर दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह पुल जमीन दोष हो सकता है। जिससे कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। जरूरत है प्रशासन का अधिकारी किसी बड़े हादसे से पहले इस समस्या पर संज्ञान ले और समय रहते इस समस्या का समाधान
रिपोर्ट /नसीम अहमद
तिमारपुर दिल्ली
Zee मीडिया
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement