Back
एटा में सूदखोरों का आतंक: युवक ने गेम हारने पर की आत्महत्या!
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 10, 2025 15:34:55
Etah, Uttar Pradesh
लोकेशन - एटा यूपी।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी।
स्लग - एटा में सूदखोरों का आतंक,ऑनलाइन मोबाइल गेम में 30 लाख रुपए उधार लेकर हारने पर सूदखोर ने बनाए करोड़ों रुपए,तगादे से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड
एंकर/वी.ओ- खबर एटा जनपद से है,जहां सूदखोरों का आतंक देखने को मिल रहा है, उसी को लेकर ऑनलाइन गेम खेलने वाले एक युवक ने महज इसलिए आत्महत्या करली कि उसने सूदखोरों से 30 लाख रुपए उधार लेकर वो गेम हार गया था तभी सूदखोर ने 30 लाख रुपए के एक करोड़ बना दिए और लगातार वो मृतक यतेंद्र पुंडीर पर रुपए वसूलने को लेकर तगादा कर रुपए देने का दबाव बना रहा था वो इतने रुपए देने में असमर्थ था जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया वही ये पूरा मामला एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जिरसिमी गांव का है, वही ये जिरसिमी पंचायत के पूर्व प्रधान सतेंद्र सिंह पुंढीर का 38 वर्षीय मृतक बेटा यतेंद्र पुंढीर है जो ऑन लाइन गेम खेलने का शौक लग गया था जो सूदखोर की जल्द कर्ज के रुपए देने की धमकी और तगादे से तंग और परेशान होकर अपने घर के बाहर बरामदे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, यदि गांव और उसके दोस्तों की माने तो युवक आनलाइन गेम में करीब करोड़ों रूपये हार गया था जिसकी वजह से उसकी लाखों रुपए की प्रापर्टी और गाड़ियां बिक गई थी और अभी भी कुछ साहूकारों का लाखों रुपए कर्जा हो गया जिसकी वजह से युवक आए दिन डिप्रेशन और टेंशन में रहता था। युवक ने बाइट कला सुबह बुधवार को घर के बाहर बरामदे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी आत्मलीला समाप्त कर ली, वही जब आस पड़ोसियों और राहगीरों ने देखा कि युवक मृत अवस्था में लटका हुआ है या उन्होंने परिजनो को युवक की मौत के बारे में बताया तब परिजन एटा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया है और युवक की मौत की सुन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है,वही युवक आनलाइन (James Evitor) के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा रुपए ऑनलाइन हार गया था करीब 30 लाख रुपए युवक ने साहूकारों से कर्जे पर ले लिया था जिसका हर माह दो से तीन लाख रुपया ब्याज का भुगतान कर रहा था, युवक भारी मेहनत कर महज महीने में पंद्रह से बीस हजार रुपया ही ब्याजखोरो को जमा कर पा रहा था जिसको लेकर सूदखोर उसे लगातार परेशान कर रहे थे जिस वजह से वो मानसिक अवसाद से परेशान था और परेशान होकर यतेंद्र पुंढीर ने फांसी का फंदा चूम कर मौत को गले लगा कर आत्म हत्या कर ली, वही मृतक युवक यतेंद्र पुंडीर पुत्र सतेंद्र पुंडीर के छोटे भाई चंद्रकेतु ने थाना कोतवाली देहात में सूदखोरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है जिसमें पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी, वही पीड़ित परिजन इन सूदखोरों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है, वही मृतक के भाई चंद्र केतु ने बताया कि मृतक यतेंद्र पुंढीर उसका बड़ा भाई है उसने बुधवार की रात को मानसिक तनाव को लेकर फांसी लगा ली, वही सूदखोर कर्ज के रुपए को लेकर लगातार तगादा कर थे रुपए ना दे पाने की वजह से आए दिन सूदखोर धमकी दे रहे थे और वो पंद्रह से बीस हजार रुपए ही दे पा रहा था लेकिन वो लोग दो लाख रुपए महीने की डिमांड कर रहे थे वो नहीं दे पा रहा था इसलिए वो चक्की खाली कराने की आए दिन धमकी दे रहे थे वहीं उस पर तीन से चार साहूकारों का करोड़ों रुपया उधार बताया जा रहा था।वही सूदखोर कई बार घर आ चुके हैं गाली गलौज करते थे और घर में ताला लगाने की धमकी देते थे वहीं मृतक यतेंद्र पुंढीर ने इन से परेशान होकर घर के बहार बरामदा है फांसी लगा कर आत्म हत्या कर मौत चूम ली और परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे बताए जा रहे है।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement