Back
गिरिडीह में बुजुर्ग ने कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए जान जोखिम में डाली!
MSMrinal Sinha
FollowJul 13, 2025 11:36:42
Giridih, Jharkhand
एभीबी : कलयुग के इस दौर में जंहा लोग मामूली बात पर किसी की जान लेने के लिए तैयार हो जाते, तो कोई किसी को बीच सड़क पर मरते हुए तक छोड़ देता है. लेकिन गिरिडीह शहर के आजाद नगर से आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने यह साबित कर दिया है की इंसानियत आज भी जिन्दा है ओर आज भी हमारे देश में ऐसे भी लोग हैं जो न सिर्फ किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपनी जान न्योछाचवर कर देते हैं, बल्कि किसी जानवर की जान को भी इंसान से कम नहीं समझते हैं. दरअसल गिरिडीह शहर के आजाद नगर में आज एक नाले में कुत्ते का बच्चा जा गिरा, कुत्ते का बच्चा जोर - जोर से चिल्ला रहा था ओर आस - पास कई लोग मौजूद थे, लेकिन उस कुत्ते के बच्चे की जान की कीमत का कोई मोल नहीं समझा, लेकिन इसी बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति की नजर उस कुत्ते के बच्चे पर पड़ गयी, फिर क्या बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए नाले में घुस गया ओर किसी तरह कुत्ते के बच्चे को बाहर निकाल दिया. इस दौरान कई लोग मौक़े पर मौजूद थे, लेकिन जब कुत्ते के बच्चे को बचाने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति नाले से बाहर निकलने का प्रयास किया तो वह नाले में बने एक स्लेब में जा फंसा ओर बाहर नहीं निकल गया, बुजुर्ग व्यक्ति का आधा शरीर नाले में था तो आधा शरीर नाले से ऊपर. बुजुर्ग व्यक्ति आजाद नगर का रहने वाला रोहित तुरी है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों के बीच अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, आस - पास के लोगों ने नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी ओर सब्बल, अन्य औजार ओर ड्रील मशीन से स्लेब को तोड़कर बुजुर्ग व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर पर चोट भी आई. लेकिन भगवान ने उसकी जान बचा ली. अब बुजुर्ग व्यक्ति को नगर थाना पुलिस की टीम सदर अस्पताल लेकर पहुंची ओर उसका इलाज करवाया. इधर बुजुर्ग व्यक्ति के इस कार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं ओर कह रहे हैं की आज भी इंसानियत जिन्दा है.
बाईट : पवन कुमार, स्थानीय
बाईट : स्थानीय
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement