Back
बेगूसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सनसनी!
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 13, 2025 11:36:48
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के विद्यापति स्थित रेलवे लाइन की है। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर बछवाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाया है।
बाइट पुलिस पदाधिकारी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:02:49Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
माउंट आबू में दस फुट लंबा अजगर घर में घुसा, मची अफरा तफरी
सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी राजकुमार परमार ने किया रेस्क्यू
माउंट आबू के चूंगी नाका क्षेत्र की घटना
अजगर को पकड़कर ट्रैवल्स टैंक के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
माउंट आबू में इन दिनों लगातार निकल रहे हैं सांप, अजगर और मगरमच्छ
वन विभाग और बचाव दल कर रहे हैं रैपटाइल्स को सुरक्षित रेस्क्यू
लोग सतर्क रहें और ऐसे जीव दिखते ही तुरंत वन्यजीव प्रेमियों को दे सूचना
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 13, 2025 18:02:25Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन के मेनगांव में एक खेत में कम्पोस्ट जैविक खाद को लेकर एसडीएम बीएस कलेश की अगुवाई में कृषि विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। कृषि विभाग ने करीब 650 कम्पोस्ट खाद के बैग जप्त किये है। बिना अनुमति की कंपोस्ट खाद की पेकिंग की जा रही थी। मौके पर एसडीएम की मौजूदगी में कृषि विभाग की टीम पंचनामा बनाकर जब्त खाद को सहकारी समिति के सुपुर्द किया जा रहा है। बताया जा रहा है की रिसर्च के नाम पर बिना अनुमति के खाद का निर्माण कर बकायदा 500 रूपये कीमत तक बोरी पर लिखी गई है। वरिष्ठ विकासखण्ड कृषि अधिकारी गिरीधारी लाल भंवर ने बताया की बिना अनुमति के जैविक के नाम कम्पोस्ट खाद का निर्माण हो रहा था। 650 बोरी खाद मौके से जप्त किया गया है। जाॅच के बाद वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करेंगे।
कार्यवाही में मेनगांव थाना क्षेत्र में मेनगांव विद्युत ग्रीड के पीछे खेत में एसडीएम के साथ प्रशासन की टीम ने छापा मारा है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर मेनगांव में खेत में नकली खाद की आशंका में एसडीएम वी कृषि विभाग की टीम की कार्यवाही की है। मुंबई की एबीसी नामक कंपनी का खाद है। लकड़ी और मक्का जलाकर खाद बनाया जा रहा था। बिना अनुमति के खाद बनाई जा रही हैं। मौके पर मैनेजर रोहित मालवीया बिस्टान भी मौजूद थे। प्रशासन की टीम पूछताछ की पूछताछ जारी।
VISUAL -1&2&3...
बाईट 01 - गिरधारीलाल भंवर वरिष्ठ कृषि विकासखण्ड अधिकारी खरगोन
rakesh Jaiswal
khargone mp
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 18:01:36Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_अवैध बजरी माफियाओं के आतंक,तीन युवकों पर डंपर चढ़ाकर मारने का प्रयास
3 गौमाता को कुचलकर भागा डंपर चालक
मिठड़ी के नजदीकी ग्राम उलाणा में हुई घटना से लोगो मे रोष
नांवा , डीडवाना
BODY_डिडवाना जिले के नावां के ग्राम उलाणा में आज बजरी माफियाओं के आतंक देखा गया। जिस तरह से आज बजरी माफियाओं द्वारा ग्राम के युवाओं पर डंपर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया जिससे साफ जाहिर होता है कि इन बजरी माफियाओं को राजनीतिक व प्रसाशनिक संरक्षण प्राप्त हो। आज उलाणा ग्राम में एक बजरी भरा डंपर तीन गायों को कुचलते हुए आगे बढ़ा तो गांव के युवकों ने उसे रोकने का प्रयास की जिस पर बजरी डंपर चालक ने तीन युवकों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास कर उनकी हत्या करने की कोशिश की । डंपर की टक्कर से तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणो ने नावा के उपजिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सको ने उपचार किया। ग्रामीणो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना नावा सीआई व SDM को भी देनी चाही लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नही किया। ग्रामीणो ने पुलिस पर बजरी माफियाओं को शरण देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में विरोध किया। सूचना पर थानाधिकारी नन्दलाल अस्पताल पहुच घायलों से जानकारी ली । उलाणा ग्राम में ग्रामीणो ने रास्ता जाम कर आरोपियों पर कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। उलाणा से रोज सेकड़ो अवैध बजरी भरे डंपर सड़को पर सरपट दौड़ते नजर आ रहे है लेकिन सम्बंधित विभाग मानो कुम्भकरणी नींद सो रहा हो। आज जिस प्रकार से बेखोप अवैध बजरी डंपर चालक ने तीन गौमाता की हत्या कर तीन ग्राम के युवाओं को मारने का प्रयास किया है उससे साफ जाहिर होता है कि इन्हें उच्च संरक्षण प्राप्त है।
बाईट 01- दिलीप गुर्जर युवा नेता उलाणा
2
Share
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 13, 2025 18:01:28Raipur, Chhattisgarh:
नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय भी मौजूद रहें. बैठक में मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनी और इसके लिए विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई......
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 13, 2025 18:01:18Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG = ATS, RAF और पुलिस फोर्स के साथ राज्य मंत्री ने किया पैदल गस्त
ANCHOR = मुज़फ्फरनगर। पुलिस फोर्स और ATS के साथ सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त कर कावड़ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। होलकर अहिल्याबाई देवी चौक से कच्ची सड़क सरवट होते हुए मदीना चौक तक पुलिस अधिकारियों और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पैदल मार्च कर भ्रमण किया।
राज्य सरकार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उल्लास के साथ करोड़ों कांवड़िये जो मुजफ्फरनगर में आने वाले हैं, उसकी तैयारी हो चुकी है। पलक बिछा करके पूरी जनता उनके स्वागत के लिए तत्पर है। मुजफ्फरनगर में एटीएस और सभी इंटेलिजेंस की टीम आई हुई है कावड़ यात्रा को कोई असामाजिक तत्व खराब ना करें उस पर सभी की नजर बनी हुई है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत नें बताया की कावड़ यात्रा 2025 को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी फ्लैग मार्च किया है। उन्होंने बताया कि यह फ्लैग मार्च अहिल्याबाई देवी चौक से शुरू होकर मदीना चौक तक किया गया है और इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को रखा गया और संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए एटीएस तैनात की गई है। उनके द्वारा आज पूरे क्षेत्र का सिक्योरिटी ऑडिट कर लिया गया है।
BYTE = कपिल देव अग्रवाल ( राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार )
BYTE = सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी मुजफ्फरनगर )
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 13, 2025 18:01:09Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने DJ पर सख्ती शुरू कर दी है। मशहूर DJ कसाना को भी पुलिस द्वारा नोटिस पढ़कर सुनाया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने साफ कहा है कि अगर गाइडलाइन तोड़ी गई तो DJ ऑपरेटर और कमेटी मेंबर दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी। कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक अवरोध पर हरिद्वार पुलिस एक्शन में है। DJ कसाना के मालिक उमेश कुमार को पुलिस ने नोटिस पढ़कर सुनाया। पुलिस ने कहा कि नियम टूटे तो DJ सीज किया जाएगा, केस दर्ज होगा और आयोजक भी गिरफ्त में आएंगे। वही DJ कसाना के मालिक उमेश कुमार ने पुलिस के सामने गाइडलाइन का पालन करने का भरोसा दिया है।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
अपनी जमीन को बचाने के लिए महिला ने पुलिस के सामने ही पी लिया जहर हालत गंभीर
झझरी गोंडा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाल पुर जाट ग्राम के 32 वर्षीय सवर देई पत्नी राम भगत ने अपने जमीन के अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस के सामने ही जहर पी लिया। हालत खराब होने पर उस को पुलिस ने ही मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है। पीड़ित महिला के जेठानी पुष्पा देवी ने बताया कि उस की जमीन पर जबरन वही के कुछ लोग जबर दस्ती कई दिनों से निर्माण करा रहे थे। जिस को लेकर जाहर खा लिया
10
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार लोगों को गिरफ्तार करके उन के कब्जे से आला नकब एक अदद सब्बल व लोहे का राड तथा विभिन्न चोरी से 45100 रुपये व 20 केन बीयर व 45 पैकेट देशी शराब बरामद किया है। एसएचओ एसके पाण्डेय ने कहा कि परसपुर थाना के एसआई अमन कन्नौजिया, सौरभ वर्मा, रविप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल अमित मिश्रा, कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश वर्मा, कॉन्स्टेबल आनन्द अग्रहरि, कॉन्स्टेबल राहुल पटेल की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चोरी की योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
12
Share
Report
Madhubani, Bihar:
SSB,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी और ग्रामीणों के बीच जकमकर नोंकझोंक हुई।बताया जा रहा है एसएसबी का एक जवान एक दुकानदार के गोदाम में छापेमारी करने पहुंच गया,जिसका दुकानदार और ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध करने पर एसएसबी जवान और ग्रामीणों में नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज देवेंद्र कुमार यादव के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए।ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवान घूम घूमकर तस्करों के इशारे पर दुकानदारों को परेशान करते हैं। ग्रामीण रविशंकर प्रसाद सिंह, सोनू सिंह, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार, राधेश्याम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसबी कैम्प का एक जवान चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाया है।
3
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 13, 2025 17:33:15Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में
प्रेमी प्रमिका के संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी, उसके बाद प्रेमी ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। ये घटन गौरी शंकर पैलेस के कमरा नंबर 103 में हुई।युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली। दोनों की कमरे के अंदर ही मौत हो गयी।
कमरा अंदर से मिला बंद, पुलिस के मुताबिक दोनो थे प्रेमी युगल।
पुलिस ने परिजनों की सूचना मौके पर फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में।
एक असलहा और दो कारतूस हुए बरामद।
आयुष कुमार निवासी देवरिया के रूप में हुई युवक की पहचान तो बाराबंकी निवासी युवती के परिजनों से भी पुलिस कर रही है बातचीत।
अयोध्या कोतवाली के रानोपली चौकी क्षेत्र के देवकाली बाईपास के गौरीशंकर पैलेस का मामला
10
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 13, 2025 17:33:02Bijnor, Uttar Pradesh:
बड़ी Breaking न्यूज --बिजनौर के सभी चौराहों पर लगा लम्बा जाम। ई-रिक्शाओं व चार पंहिया वाहनो की शहर में एंट्री के कारण घण्टो से लगा हुआ है जाम। ट्रेफिक व्यवस्था हुई पूरी तरह ध्वस्त। पोस्ट ऑफिस चौराहा, बुल्ला का चौराहा, शंभु दयाल चौक सहित कई चौराहों पर बनी हुई है जाम की स्थिति।पुलिस भी चौराहों पर नही आ रही नजर।बिजनौर शहर क्षेत्र के चौराहों पर घण्टो से लगा हुआ है जाम।
5
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 13, 2025 17:32:52Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में करणी सेना ने रविवार शाम को देहात थाने के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ दर्ज मामलों का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर टायर जलाकर चक्का जाम किया। प्रदर्शन में राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हरदा में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस छात्रावास में घुसकर वहां मौजूद आम लोगों, छात्रों और महिलाओं पर लाठी चलाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्रदर्शन में धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, हीरेन्द्र बना, प्रिंस बना, कुलदीप बना, चिंटू बना, देवराज बना और नीरज परमार समेत कई लोग मौजूद थे। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 17:32:37Jalore, Rajasthan:
आहोर -जालोर
जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र में शाम को करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में बुवाई का कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन तेज बारिश से बीज बह गए और खेतों में पानी भर गया। अब किसानों को दोबारा बीज खरीदकर फिर से बुवाई करनी पड़ेगी, जिससे उनकी लागत बढ़ेगी और मेहनत भी दोगुनी हो जाएगी।
तेज बारिश के कारण आहोर, भाद्राजून, पाणवा और वेडिया समेत कई गांवों में सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति बन गई। आवागमन प्रभावित हुआ और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसान अब एक बार फिर मौसम के साफ होने और दोबारा बुवाई के लिए अनुकूल समय का इंतजार कर रहे हैं। बारिश के इस दौर ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 17:31:17Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली....कोटपूतली की जयसिंह गौ शाला मे भामाशाह चरखिया परिवार ने साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोसले का पक्षी टावर अपने माता पिता की स्मृति मे बनाया जिसको लेकर गौ शाला कमेटी ने प्रस्तती पत्र देकर सम्मान किया साथ ही शहरवासियो ने परिवार का धन्यवाद किया....
कोटपूतली मे पहला पक्षी टावर बनाया गया जिसको लेकर सभी इस कार्य की सराहना कर रहे है। पक्षी टावर मे कुल साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोंसले बनेगे जिसकी पूरी देखभाल जयसिंह गौशाला कमेटी करेगी जिसमे समय समय पर पक्षीयो के लिये घोसलों मे दाना डालना साथ ही टावर के पास पानी की व्यस्था सहित साफ सफाई का भी ध्यान रखा जायेगा विशेष सुरक्षा को लेकर भी बाहरी जानवरो पर भी ध्यान रखा जायेगा ताकी पक्षीयो के प्रजन्न के बाद पक्षीयो के अंडो व बच्चों की भी पूरी तरह से निगरानी रखी जायेगी। जिसको लेकर कमेटी गौ वंश के साथ साथ पक्षीयो की भी देखभाल करती रहेगी......
बाईट:--01....भामाशाह परिवार के मुखिया....
2
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 13, 2025 17:31:05Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: गुरुकुल वेद विद्यालय के दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू
धौलपुर। शहर के मचकुंद स्थित गुरुकुल वेद विद्यालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई। विद्यालय में अध्ययनरत सातवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जिला अस्पताल के गुरुकुल विद्यालय के दो छात्रों की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतकों की पहचान विवेक पुत्र हरिओम शर्मा निवासी चितोरा और अमित पुत्र दीपक शर्मा निवासी कैंथरी के रूप में हुई है। दोनों छात्र मचकुंद रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय में आचार्य शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों छात्रों की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिससे इस दुखद घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके
बाइट 1 अशोक कुमार एसआई कोतवाली
0
Share
Report