Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

सौतेले बेटे ने मां की हत्या की, रहस्य खुला!

RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 13, 2025 12:02:26
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --जुबेदा मर्डर खुलासा  रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर  एंकर---जुबैदा हत्याकांड का सनसनीखेज का राजफाश हुआ है। हत्या महिला के सौतेले बेटे ने थी। पिता ने अपने मकान की वसीयत जुबैदा और उसके बेटे के नाम कर दी थी, जबकि पहली पत्नी के बेटों को कुछ नहीं मिला था। इस बात को लेकर सौतेले बेटा नाराज था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानेदही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है। जांच में नामजदगी झूठी पाई गई है।  वीओ --थाना शहर कोतवाली के गांव काजीवाला निवासी 45 वर्षीय जुबैदा की बीते शुक्रवार की सुबह घर में घुसकर राड और ईंट मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के पति ने पड़ोसी कलाम, उसकी मां हाजरा, बेटा अमन, समीर और चचेरा भाई  भूरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । पति का आरोप था कि उसकी पत्नी घर के सामने बाइक खड़ी करने और पशुओं को नहलाने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। इस बात से आरोपित पक्ष खफा था। उसने एक दिन पहले हत्या की धमकी दी थी। जांच के बाद हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पुलिस ने महिला के सौतेले बेटे आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि तबक्कल की पहली पत्नी की 17 साल पहले मौत हो गई थी।  पहली पत्नी के मौत के दो साल बाद ही तबक्कल ने बिहार के जिला सिवान निवासी जुुबैदा से दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी के आठ बच्चे हुए। सबसे छोटा बेटा आसिफ है। जुबैदा के एक बेटी सबा और एक बेटा तौहीद हुआ। इस समय तबक्कल, अपनी पत्नी जुुबैदा, बेटी सबा, बेटे तौहीद और पहली पत्नी के बेटे आसिफ के साथ रह रहा था। कुछ समय पहले तबक्कल ने अपने घर और घेर की जमीन की वसीयत पत्नी जुुुबैदा और बेटे तौहीद के नाम कर दी थी। आसिफ अभी अविवाहित था। उसे लगा कि उसे पिता के हिस्से में कुुछ नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जुबैदा नल पर बर्तन धो रही थी। इस दौरान उसने ईंट उठाकर कई वार उसके सिर में किए और उसे मौके पर ही मार डाला। हत्या के बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर ईंट बरामद कर ली।  बाइट--संजीव वाजपेई एसपी सिटी 
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top