Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

नैनीताल: जमरानी बांध प्रभावितों का पुनः चिन्हीकरण, क्या मिलेगा न्याय?

GJGaurav Joshi
Jul 09, 2025 05:01:15
Nainital, Uttarakhand
एंकर- नैनीताल के जमरानी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले प्रभावितों का एक बार फिर चिन्हीकरण होगा। इस बार फोकस विशेष रूप से उन लोगों पर रहेगा जो पहले हुए सर्वेक्षण में किसी कारणवश छूट गए थे। इन छूटे हुए परिवारों और व्यक्तियों के नामों की पुनः जांच के लिए प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। गठित कमेटी में एसडीएम नैनीताल, तहसीलदार, और जमरानी सिंचाई खंड के अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी गांव-गांव जाकर भौतिक सत्यापन करेगी और उन सभी मामलों की जांच करेगी जहां से शिकायतें मिली हैं कि वास्तविक प्रभावितों को पूर्व सूची में शामिल नहीं किया गया। अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई ग्रामीणों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि वे बांध के डूब क्षेत्र में आते हैं लेकिन पहले सर्वे में उनका नाम नहीं जोड़ा गया। इसलिए यह तय किया गया है कि एक विशेष सत्यापन कमेटी बनाकर पुनः सर्वेक्षण कराया जाए ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े। कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पारदर्शिता के साथ न्यायपूर्ण ढंग से पुनर्वास और मुआवजे की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। जो भी व्यक्ति भौतिक सत्यापन में पात्र पाए जाएंगे, उन्हें सूची में शामिल कर उन्हें नियमानुसार लाभ दिया जाएगा। जमरानी क्षेत्र के करीब 25 स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सत्यापन का कार्य समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। पिछले सर्वेक्षण में टीम जब गांव पहुंची थी, उस समय कुछ लोग बाहर काम पर थे जिस कारण उनका नाम नहीं जुड़ सका। बताते चले कि जमरानी बांध परियोजना कुमाऊं क्षेत्र की एक महत्त्वपूर्ण योजना है, जिससे हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत पहाड़ क्षेत्रों को पेयजल और सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही यह परियोजना ऊर्जा उत्पादन में भी सहायक होगी। बाइट -शैलेंद्र नेगी,अपर जिलाधिकारी नैनीताल।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top