Back
रायपुर में बारिश से खारुन नदी का जल स्तर बढ़ा, अलर्ट जारी!
RNRajesh Nilshad
FollowJul 09, 2025 05:03:35
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर
राजधानी रायपुर में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर.. राजधानी की जीवनदायिनी खारुन नदी का बढ़ा जल स्तर.. वहीं आरंग इलाके के निसदा गांव में महानदी का पानी खेतो में जा घुसा.. कई एकड़ की फसल बर्बाद.. निसदा गांव के डूबने का मंडराया खतरा.. मौसम विभाग ने रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों को लेकर अलर्ट किया है जारी.. रायपुर में कई इलाकों पर जलभराव की स्थिति..
wt
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 09, 2025 13:04:27Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग....PARESHAN
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद के देवभोग में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद समय पर पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है।दीवानमूड़ा समिति में 50 से ज्यादा किसानों को कृषि ऋण भी नहीं मिल पाया है।दफ्तरों का चक्कर काट परेशान हो चुके किसानों ने आज एसडीएम को घेरने पहुंच गए।भारी हो हंगामे के बीच किसी तरह किसान तो माने पर उनकी मांगे कब और कैसी पूरी हो सकेगी इसका संतोषप्रद जवाब भी उन्हें नहीं दिया जा सका।कृषि कार्य तेजी से जारी है ऐसे में किसानों का खाद और नगद के लिए इस तरह से जूझते नजर आना सिस्टम की लापरवाही को साबित करता है।
बाइट 1....हेमलाल बीसी किसान( गले में भगवा गमछा)
बाइट 2....कुमरमढ़ी बीसी,किसान( काला शर्ट पहने)
बाइट 3...अजय कुमार चंद्रवंशी,तहसीलदार देवभोग( हाफ शर्ट पहने हुए)
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 09, 2025 13:03:59Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
नदी नाले उफान हो ,पहाड़ो से पानी गिरता हो यानि झरने में नहाने का एक अलग अंदाज होता है । लेकिन यह सब दुर्घटनाओं का सबक भी बन जाता है । जब मप्र की जीवन दायनी नर्मदा नदी उफान पर हो बही 30 फिट ऊंचाई से 40 फिट गहरे पानी मे छलांग लगाई जाए । यह किसी घटना को न्योता देना है.... न कि एन्जॉय करना । ऐसा ही मामला रायसेन जिले के नर्मदा घाट बोरास में जहां उफनती नर्मदा नदी में युवाओ द्वारा नर्मदा तट पर बने आश्रम कि छत से मौत की छलांग लगाई जा रही है....
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बोरास में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम की छत से यानी 20 फीट ऊंचाई से युवाओं को छलांग लगाते हुए देखा गया है । छलांग लगाते हुए एक्सक्लूसिव वीडियो रिकॉर्ड किया गया है ।
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 09, 2025 13:03:44:
एंकर-- जिला अस्पताल बालाघाट के ट्रामा सेंटर के स्टोर रूम से फैक्टर-8 इंजेक्शन चोरी की घटना सामने आई थी, जिसका कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक विभागीय कर्मचारी याने औषधी वितरक जैनेश टेकाम है, जो धापेवाडा स्वास्थ केंद्र में फार्मासिस्ट है। वही दूसरा आरोपी मनदीप टेकाम है, जो उसका मित्र बताया जा रहा है। खुलासे के बाद पुलिस ने विधिवत चोरी हुए इंजेक्शन भी बरामद कर लिये है और घटना में प्रयुक्त वाहनो को भी जप्त किया है। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई थी, जिसके फुटेज की सहायता से पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। यह फैक्टर-8 इंजेक्शन, हीमोफिलिया के लिये प्रयोग किया जाता है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख 32 हजार रुपये है।
यहां पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल में यह खुलासा किया कि आरोपी जैनिस टेकाम जो कि प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र मोहगांव मे फार्मासिस्ट का काम करता है, उसका शासकीय कार्य के सिलसिले मे निंरतर ट्रामा सेन्टर आना जाना लगा रहता था। आरोपी को जानकारी थी कि ट्रामा सेन्टर के स्टोर रूम मे मंहगी दवाइया रहती है। जहां उसने अपने साथी मनदीप टेकाम के साथ चोरी का प्लान बनाया। इस दौरान उसने मौका पाकर ट्रामा सेन्टर स्टोर रूम की चाबी का एक पेपर मे प्रेसर प्रिन्ट लेकर नई चाबी खुद से बनाई और चोरी को अंजाम दिया। जिसे एक आॅटो के सहारे गर्रा तक ले गये। वही अगले दिन उन्होने स्कॉपियों वाहन का प्रयोग करके उक्त फैक्टर-08 इंजेक्शन के चारो कार्टून पेटी को लवादा के कच्चे मार्ग वाले जंगल में छिपाकर रखा था और उसे धीरे से बेचने के फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने 24 घंटो में ही उनके मंसूबो पर पानी फेरकर आरोपीयों को दबोच लिया।
बाईट-- वैशाली सिंह, सीएसपी बालाघाट।
आशीष श्रीवास
बालाघाट
1
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 09, 2025 13:03:35Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने,
पेट्रोल डलवा रहे भाई-बहिन की स्कूटी में पुलिसकर्मी ने कार से मारी टक्कर,
टक्कर मारने का उलाहना देने पर गुस्साएं पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार युवक को जमीन पर पटककर की पिटाई,
पेट्रोल पंप पर जमीन पर पटककर युवक की लात-घूसों से पिटाई करता पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
पुलिसकर्मी द्वारा युवक की बेरहमी से की गई पिटाई का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
उरई जिला न्यायालय की सुरक्षा में तैनात बताया जा रहा है पुलिसकर्मी शिव प्रसाद दुबे,
पीड़ित भाई-बहिन ने एसपी जालौन से शिकायत कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ की कार्यवाही की मांग,
उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप का मामला।
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 09, 2025 13:03:10Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0907ZUP_FZB_byan_R)
Date--09/07/2025
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान
Anc- -- एक पेड़ मां के नाम आदर्श वाक्य के साथ वृक्षारोपण का महा अभियान आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ फ़िरोज़ाबाद जिले में चलाया गया जिसके चलते लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है, यह अभियान सुबह 6बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमें वन विभाग के साथ साथ अन्य विभागों द्वारा भी रोपित किया जा रहे हैं,
Vo--आज इस वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत जिले के नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के मुख्यआतिथिय में यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के प्रांगण में सभी विशेष जनों ने पौधारोपण भी किया। जिले में 41 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य है जिसमें 16लाख पौधे वनविभाग और 25 लाख पौधे जिले के अन्य विभाग लगाएंगे , इस कार्यक्रम में वन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी वृहद्ध वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया, इस अवसर पर बोलते हुए नोडल अधिकारी इन्द्र कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की मनसा के अनुरूप यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है
Byte---इन्द्र कुमार (नोडल अधिकारी, फ़िरोज़ाबाद)
Vo---इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चौहान ने कहा कि इस संपूर्ण अभियान को हमें जनसमुदाय से जोड़ना है।
साथ ही साथ हमें अपने द्वारा लगाए गए पौधों की इस प्रकार से सेवा करनी है जैसे मां अपने बच्चों की सेवा करती । कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने जब मुजफ्फरनगर कपड़े उतरवा कर किसी व्यक्ति की आइडेंटिटी के सवाल पर उन्होंने कहा यह वहां की सिचुएशन पर डिपेंड है वे इस प्रकरण को जरा भी गलत नहीं मान रही हैं
Byte--बबीता चौहान(अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ,यूपी)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 09, 2025 13:03:01Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक तेज रफ्तार भाग रही प्राइवेट बस ने पीछे से एक बाइक पर सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी , दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गयी । वहीं पति गम्भीर रूप से घायल हो गया , घायल पति को इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । वहीं आरोपी बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटसेमरा ग्राम के पास की है ।
Byte - मोहन (रिश्तेदार)
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 09, 2025 13:02:53Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने ट्रेन से कट कर दे दी जान जांच में जूटी पुलिस
वियो - कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज रेलवे गुमटी के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पहचान करते हुए कागजी कारवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है। मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के 40 वर्षी श्रवण कुमार के रूप में हुई है। मृतक के चार बच्चे हैं रात्रि में पत्नी से हुआ था विवाद।
मृतक के पुत्र इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मेरे पापा और मम्मी के बीच में रात्रि में झगड़ा हुआ सुबह में जानकारी हुआ कि पापा ट्रेन से कट कर जान दे दिए। पुलिस घटनास्थल से शव को लेकर कुदरा थाना आई है। कागजी कार्रवाई करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज रही है ।
बाइट - इंद्रजीत कुमार - मृतक का पुत्र
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 09, 2025 13:02:46Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में तेज रफ्तार बाइक को बचाने के दौरान रिक्शा होकर नहर में पलट गई इस घटना में एक महिला की मौके पर इतना मौत हो गई जबकि उसका पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के भवन बीघा गांव के पास की है जहां एक तेज रफ्तार बाइक के सामने आ गया।बाइक को बचाने के दौरान ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढा में पलट गया।जिससे ई रिक्शा सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि महिला का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।मृतक की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के खलीलचक गांव निवासी रेहाना खातून के रूप में की गई।जबकि उसका 20 वर्षीय पुत्र अरमान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक रेफर किया है।घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 09, 2025 13:02:37Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
शहीद एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त राजू कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल।
मुंगेर : शहीद एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्याकांड के मामले में कई महीनों से फरार चल रहे एक अभियुक्त राजू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है । एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे एक अभियुक्त राजू कुमार को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया जिसे जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार अभियुक्त हरियाणा में मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया की इस हत्याकाँड के मामले में आठ लोगो के खिलाफ मुफसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी जिसमें पूर्ब छह लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,वही इस कांड में एक अभियुक्त रंजीत कुमार फरार है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। एसपी ने बताया की सभी अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कोर्ट में सजा दिलवाने का काम करूँगा
वही आपको बता दे 14 मार्च 2025 को मुफसिल थाना क्षेत्र नंदलालपुर गांव दो पड़ोसी के बीच हुई मारपीट को समझाने गए एएसआई संतोष कुमार सिंह की एक पक्ष के पूरा परिवार द्वारा लोहे के सरिया से सर पर हमला कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए जंहा इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई थी। बाइट: सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 09, 2025 13:02:27Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला में सड़क किनारे एक शव को जलाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद लोगों ने सासाराम से आरा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया तथा हंगामा करने लगे। बताया जाता है कि एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राज कुमारी देवी की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजन उन्हें बैजला में ही सड़क किनारे दाह संस्कार करने लगे। इन लोगों का कहना है कि यहां वर्षों से आसपास के गांव के लोग दाह संस्कार करते रहें है। चुकी अब यह इलाका रिहायशी हो गया है और बहुत से मकान आसपास बन गए हैं। ऐसे में आसपास के लोगों को अब दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने शव को जलाने का विरोध किया, तो दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया। बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को शांत कराया एवं दाह संस्कार के लिए शव को दूसरे जगह ले जाया गया।
बाइट -- पार्वती देवी (स्थानीय महिला)
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 09, 2025 13:02:16Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :-- धनबाद कबपुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द स्टेशन के समीप बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करकेन्द स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर, पोल संख्या 329/JM/19 के बीच एक 50 वर्षीय व्यक्ति गोमो-खड़गपुर सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुटकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल SNMMCH धनबाद भेज दिया है।पुलिस आसपास के इलाकों में मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वही थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है। आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है ताकि परिजनों का पता लगाया जा सके।
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 13:02:02Darbhanga, Bihar:
Slug_महागठबंधन का बिहार बंद फ्लॉप_संजय सरावगी
Anchor_बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा पुरे महागठबंधन का बिहार बंद फ्लॉप हो गया। चुनाव आयोग मतदाता सूची का सही प्रकाशन हो यह चाहता है ;लेकिन महागठबंधन के लोग रोहंगिया ओर बांग्लादेशी का नाम मतदाता सूची में जुड़ा रहे । वही मंत्री ने कहा की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के किशनगंज में दसगुना आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है । संवैधानिक संस्थानों पर उंगली उठाना विपक्ष की नियति, ये लोग पापी ओर घोटालेबाज है आनेवाले समय मे बिहार की जनता बिहार चुनाव में नाकरेगी , तेजस्वी पर फिर किया हमला बताया फ़र्ज़ी हिन्दू, तेजस्वी के दरभंगा दौड़े का किया जिक्र कहा यहाँ आये तो मंदिर में जाकर टिका लगाया इफ्तार में टिका मिटा टोपी पहना था, राहुल हो या तेजस्वी सभी को बिहार की जनता ने नकारा ।
बाइट
1,संजय सरावगी ,बिहार सरकार के मंत्री
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 09, 2025 13:01:46Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, दो दिनों में 5 बच्चों की पानी में डूबकर मौत
एंकर-जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत बिरौडी गांव में मंगलवार को एक और मासूम की जान चली गई। खेत में माता-पिता के साथ गई 4 वर्षीय पारुल अगरिया की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पारुल खेलते हुए कुएं के पास पहुंच गई और असंतुलित होकर उसमें गिर पड़ी। जब तक परिजन और ग्रामीण मदद को पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार घटना के समय पारुल के माता-पिता खेत में रोपाई कर रहे थे और बच्ची पास में ही खेल रही थी। अचानक हुए हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना से एक दिन पहले सोहागपुर थाना क्षेत्र के केरहाई गांव में तीन मासूम सगे भाइयों की नाले में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं, एक अन्य घटना जो कि जैतपुर थाना के सेमरिया में डेढ़ वर्षीय बच्ची की भी पानी में डूबने से मौत हुई थी।
महज दो दिनों में पांच मासूमों की मौत ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। लगातार हो रही बारिश और खुले जलस्रोतों के चलते बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पारुल की मां ने बिलखते हुए कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि खेलते-खेलते हमारी बच्ची हमें हमेशा के लिए छोड़ जाएगी।"
स्थानीय लोग और प्रशासन अब ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर चिंतन की मांग कर रहे हैं।
बाइट 01- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल)
1
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 13:01:39Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग…
नोएडा पुलिस की दिनदहाड़े चेकिंग के दौरान एक बदमाश से हुई मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश घायल
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज जारी
घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी छीना हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद
पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है नोएडा एनसीआर में चोरी और लूट के दर्जनों मामले दर्ज है
शातिर बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सैक्टर 35 से बरामद हुई स्कूटी और मोबाइल छीना था
शातिर बदमाश से पुलिस की टिम गहनता से कर रही पूछताछ जाच में जुटी पुलिस
नोएडा के सैक्टर 24 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
1
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 09, 2025 13:01:28Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में इस वर्ष सावन माह 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। सावन का प्रथम सोमवार 14 जुलाई को है, और इसी दिन बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। प्रशासन द्वारा सवारी को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं और अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया जा रहा है।
इस बार पहली सवारी की थीम 'वैदिक उद्घोष' रखी गई है। इसमें उज्जैन के 25 गुरुकुलों के 500 से अधिक बटुक वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए सवारी में शामिल होंगे। साथ ही, मध्यप्रदेश के विभिन्न जनजातीय नृत्य दल भी सवारी में भाग लेंगे, जो अपने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से बाबा महाकाल के प्रति श्रद्धा प्रकट करेंगे।
रामघाट पर सवारी पूजन के समय विशेष वैदिक मंत्रोच्चार होगा। वहीं, दत्त अखाड़े के ऊपर वैदिक उद्घोष की विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा सफाई, दर्शन मार्ग, पार्किंग, जूता स्टैंड और पीने के पानी जैसी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष रूप से मंदिर का गेट नंबर 4 निर्धारित किया गया है, जिससे होकर वे बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
प्रथम सवारी में वैदिक थीम रहेगी, जबकि आगामी सवारियों में देशभर के लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि संपूर्ण आयोजन को गरिमामयी और आध्यात्मिक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट - महाकाल प्रशासक प्रथम कौशिक
0
Share
Report