Back
खाद बीज फैक्ट्रियों के लाइसेंस निरस्त, जानें क्यों!
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 05:01:31
Jaipur, Rajasthan
चौमूं जयपुर
प्रदीप सोनी
डेहरा- जाटावाली में सील हुई खाद बीज फैक्ट्रियों का मामला
खाद उर्वरक, कीटनाशक बनाने वाली 3 फैक्ट्रियों के लाइसेंस निरस्त
उदित ओवरसीज प्रा.लि. ,श्रीराम कृषि रसायन
और इंडोफिल इंडस्ट्रीज के लाइसेंस निरस्त
इंडोफिल इंडस्ट्रीज करती है कीटनाशक की सप्लाई
पिछले दिनों कृषि विभाग ने कीटनाशक के लिए थे नमूने
उदित ओवरसीज फैक्ट्री में मिला था प्रतिबंध फॉरेट
इसी फैक्ट्री में मिला था मेड इन चाइना का मैटेरियल
12 जून को मंत्री किरोड़ी मीणा की मौजूदगी में हुई थी कार्रवाई
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 09, 2025 10:41:06Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में बंद समर्थको ने रोका वन्दे भारत एक्सप्रेस, रेल डीएसपी बोलीं- वन्दे भारत रोकने वालों पर होगी कार्रवाई
Anchor - बिहार बंद के दौरान मुजफ्फरपुर के कांटी के कपरपुरा स्टेशन के नजदीक बंद समर्थकों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.करीब 10-12 मिनट तक ट्रेन रुकी रही,जिसके बाद रेल पुलिस के समझने के बाद बंद समर्थको में ट्रेन को आगे बढ़ने दिया.वहीं अब रेल डीएसपी हेडक्वार्टर ने इसको लेकर कार्रवाई की बात कही हैं.
दरअसल मतदाता पुनरिक्षण को लेकर आज बिहार बंद हैं,ऐसे में मुजफ्फरपुर में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला, वहीं इस दौरान काँटी के कपरपुरा स्टेशन के नजदीक गुमटी पर कांग्रेस के नेता कृपाशंकर शाही के नेतृत्व में ट्रेन रोका गया, बंद समर्थको ने वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया, करीब 10-12 मिनट मिनट तक ट्रेन रुकी रही, वहीं रेल पुलिस के समझने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ने दिया गया.
ट्रेन रोककर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता कृपाशंकर शाही ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के बहाने सरकार मतदाता को वोटिंग से वंचित करना चाहती हैं, ऐसे में ट्रेन रोककर विरोध कर रहे हैं.वहीं पूरे मामले को लेकर रेल हेडक्वार्टर डीएसपी निधि ने बताया कि कपरपुरा स्टेशन के नजदीक कुछ देर वन्दे भारत रोकी गई, ऐसे में वन्दे भारत रोकने वालों को चिन्हित किया जा रहा हैं,उनपर कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - कृपाशंकर शाही, कांग्रेस नेता
बाइट - निधि, डीएसपी रेल, हेडक्वार्टर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 09, 2025 10:40:58Ranchi, Jharkhand:
आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा ऑपरेशन "NARCOS" के तहत 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य ₹2,00,000 है। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची, फ्लाइंग टीम रांची व सीआईबी रांची द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान शाम प्लेटफॉर्म संख्या 01 के ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी सामान के साथ खड़ा पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिगंबर बेहरा बताया । उसके दो बैगों की तलाशी में कुल 20 पैकेट गांजा, जो भूरे रंग के प्लास्टिक में लिपटे हुए थे। इसकी सूचना तुरंत एएससी आरपीएफ रांची को दी गई, एएससी आरपीएफ रांची के निर्देशानुसार डीडी किट टेस्ट किया गया, जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई। गांजा की जांच DD किट से की गई जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। आरोपी गांजा राउरकेला से खरीदकर लाभ के लिए बेचने की बात स्वीकार की, आरपीएफ उप निरीक्षक रवि शेखर द्वारा गांजे को विधिवत रूप से जब्त किया गया और आरोपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जीआरपीएस रांची को सुपुर्द किया गया।
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 09, 2025 10:39:39Ghaziabad, Uttar Pradesh:
बारिश में जेसीबी से ढककर किया गया महिला का अंतिम संस्कार, गाजियाबाद के दुहाई इलाके के मिलक गांव की तस्वीरें वायरल, श्मशान घाट में बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोग परेशान
एंकर - गाजियाबाद के दुहाई मिलक गांव से आई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला का अंतिम संस्कार हो रहा है, लेकिन बारिश के चलते परिजन और लोग काफ़ी परेशान हैं। श्मशान घाट में न तो कोई शेड है और न ही बैठने की कोई व्यवस्था, ऐसे में लोगों ने पन्नी और जेसीबी मशीन की मदद से शव को ढक कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।
वी ओ - यह दृश्य देख सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 500 से अधिक की आबादी है, लेकिन पिछले 40 वर्षों से श्मशान घाट में कोई सुधार नहीं हुआ। लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
गांव के लोगों ने कहा कि अंतिम संस्कार एक पवित्र कर्म है, लेकिन बारिश या गर्मी जैसी विपरीत परिस्थितियों में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि कम से कम एक शेड और बैठने के लिए कुर्सियों या बेंच जैसी बुनियादी सुविधाएं तो होनी ही चाहिए।
मृतका के परिजनों का दर्द
मृतका के परिजनों ने बताया कि बारिश के कारण चिता तक ठीक से सजाना मुश्किल हो गया था। मजबूरन उन्हें जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा ताकि शव और अग्नि को बचाया जा सके। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में कोई भी परिवार टूट जाता है और इस तरह अंतिम संस्कार करना किसी के लिए भी सम्मानजनक नहीं है।
बाइट - गांव और परिवार के लोगों की जहां जेसीबीसी की मदद से अंतिम संस्कार किया गया
वी ओ - पूरे मामले पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि हर गांव में श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा। हर साल विधानसभा स्तर पर 4455 गांवों में यह निर्माण कार्य होगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जिन गांवों में अभी तक ये बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, वहां जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।
बाइट - अतुल गर्ग, सांसद गाजियाबाद
वी ओ - गाजियाबाद के दुहाई इलाके के मिलक गांव की ये घटना न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है बल्कि ग्रामीणों की लगातार अनसुनी की जा रही समस्याओं को भी सामने लाती है। अब देखना यह होगा कि वायरल तस्वीरों के बाद प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं।
2
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 09, 2025 10:39:25Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे शराबखोरी के मामले मे बीडीओ की जांच के लिये कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने कमेटी गठित कर दी है ,इस जांच कमेटी मे पांच सदस्य शामिल किये गये ,बीते दिन यूनिवर्सिटी मे पदस्थ छात्रवृत्ति प्रभारी आकाश जैन का एक बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हुआ जिसमे यूनिवर्सिटी परिसर मे अपने चेंबर मे आकाश जैन अपने दोस्तो के साथ रात एक बजै शराब की पाटीँ करते हुये यूनिवर्सिटी मे अखिल भारतीय विधाथीँ परिषद के छात्रो नै बीडीओ बनाया था ,जिससे सोशल मीडिया मे बायरल किया गया था इसी बीडीओ की जांच के लिये कमेटी गठित की गई ,लेकिन जब इस आकाश जैन के अनैतिक कार्य को शिक्षा के मंदिर मे करने की बात करने की कोशिश यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के हाथ पाव फूल गये और वह इस मामले मे बोलने की जगह चेंबर छोड़कर भागते कैमरे मे कैद हो गये ।
बाईट -यशवंत सिंह पटेल -कुलसचिव ...बोलने की जगह भागते नजर आये
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 09, 2025 10:39:07Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ -
जबलपुर : लापरवाही का वीडियो आया सामने,
निदान फौल का बताया जा रहा वीडियो,
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो,
Ye galti aap na kare! लिखकर किया गया वीडियो वायरल,
लगातार हो रहे बारिश के चलते नदी नाले उफान पर,
नदी से दो पहिया वाहन निकाल रहा युवक गिरता हुआ आ रहा नज़र,,,,,,
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 09, 2025 10:38:32Panipat, Haryana:
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
एचएसएससी व हरियाणा सरकार का सही समय पर सही फैसला
बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलना इसी सरकार में संभव
हरियाणा सरकार द्वारा सीईटी की परीक्षा की तारीख घोषणा करने के बाद एचटेट की परीक्षा देने वाले लाभार्थियों को भी एक ही तारीख पर दोनों परीक्षा होने से काफी परेशानी हो रही थी लेकिन सरकार ने एचटेट की परीक्षा की तारीख को बढ़ाने से लाभार्थी खुश नजर आ रहे हैं ।
लाभार्थियों का कहना है कि अब दोनों परीक्षाओं की तारीख अलग-अलग होने से परीक्षा केंद्र में भीड़ नहीं लगेगी व परीक्षा सही समय पर दे पाएंगे ।
उन्होंने कहा की सरकार का यह फैसला सही समय पर लिया गया अच्छा फैसला है । लाभार्थी ने कहा कि बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलना आज की सरकार में ही संभव है।
लाभार्थियों को सरकार के इस फैसले से परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं होगी।
कोचिंग दे रहे अध्यापक सोमबीर ने कहा कि एचटेट वालों को भी काफी लंबे समय का इंतजार था परीक्षा की घोषणा हुई लेकिन सीईटी की परीक्षा भी एक ही तारीख होने से लाभार्थियों को परेशानी हो रही थी लेकिन एचएसएससी व मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया क्योंकि नेट का पेपर भी पोस्टपोन हो गया है। उन्होंने कहा कि बिना खर्ची बिना पर्ची की नौकरी मिलना इसी सरकार में ही संभव है क्योंकि अब गरीब बच्चों को नौकरियां मिल रही है।
बाइट लाभार्थी
बाइट सोमवीर अध्यापक
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 09, 2025 10:38:19Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में भी BJP के जिला संगठन की घोषणा.....
संगठन में जिला अध्यक्ष समेत 5 महिलाओं को जगह....
पूर्व जिलाअध्यक्ष योगेन्द्र पालीवाल के बेटे बने जिला महामंत्री......
एंकर- पूरे हरियाणा के साथ साथ रेवाड़ी में BJP के द्वारा जिला संगठन की घोषणा कर दी गई है। हिमांशु पालीवाल को जिला महामंत्री बनाया गया है, जो रेवाड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल के बेटे हैं। वहीं कुलदीप चौहान को भी जिला महामंत्री बनाया गया है।
विओ- रेवाड़ी भाजपा महिला जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने अपनी टीम में 4 महिलाओं को शामिल किया है। रेवाड़ी भाजपा के 21 पदाधिकारियों का संगठन जारी किया गया है। जिसमें सुमन चौहान को उप प्रधान, मौसमी रानी, कविता गुप्ता और शारदा देवी को सचिव बनाया गया है। सत्यपाल धूपिया को कार्यालय सचिव बनाया गया है। दक्षिणी हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा को सभी सीटें वाले यादव समुदाय को जिला संगठन में 7 पद मिले हैं। 6 उप प्रधानों में एक उप प्रधान धीरज यादव और बलजीत के अलावा शारदा को सचिव बनाया गया है। 21 सदस्यों वाले भाजपा के जिला संगठन में यादव समुदाय को पूरी तवज्जो दी गई है।
विओ - भाजपा जिला कार्यकारिणी की सूची जारी करने के बाद पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने स्वास्थ्य मंत्री पर कुछ लोगों के द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का मामला उठाया। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि भाजपा एफआईआर क्यों नहीं करवा रही तो वे बोली कि अब लोग ही उनका विरोध कर रहे हैं तो इसकी जरूरत नहीं है।
बाइट - वंदना पोपली, जिला अध्यक्ष
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 09, 2025 10:37:55Jhunjhunu, Rajasthan:
लोहार्गल में पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग तेज
एंकर
झुंझुनूं जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लोहार्गल में सूर्यकुंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। मानसून की बारिश के बाद स्नान करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में कुंड क्षेत्र में चोरी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 09, 2025 10:37:38Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में जी न्यूज़ की खबर ने अपना असर दिखाया है। वियोसा गांव में प्रसव पीड़ित महिला को स्ट्रेचर पर ले जाने की खबर को की न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई।बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और वहां पर उन्होंने हालात का जायजा लिया। वियोसा से संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया।नायब तहसीलदार निधि शर्मा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और वहां पर रोड का निरीक्षण किया और कहा कि यहां पर दो लोगों की निजी जमीन फस रही है जिनसे चर्चा करके यहां पर समस्या का हल निकाला जाएगा।वियोसा गांव के ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो या ध्यान में रखा जाएगा।वही ग्रामीणों ने जी न्यूज़ को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने प्रमुखता से उनकी खबर को उठाया इसके बाद उन्हें आस जगी है कि उनके गांव में पक्की सड़क बन जाएगी और उन्हें समस्या से निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों ने जी न्यूज़ के द्वारा उठाई गई खबर के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया
बाइट योगेंद्र सिंह ग्रामीण
बाइट राजेंद्र सिंह ग्रामीण
बाइट निधि शर्मा नायब तहसीलदार
4
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 09, 2025 10:37:320
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 09, 2025 10:37:20Korba, Chhattisgarh:
एंकर – कोरबा निगम क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सिंचाई कॉलोनी में एक बंदर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। बंदर की मौत के बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। बंदर की मौत की सूचना पर वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम मौके पर पहुंची। मृत बंदर का पंचनामा किया गया उसके बाद वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम और कॉलोनी वासियों ने मानवता की मिसाल पेश करते मृत बंदर के शव को लाल कपड़े में ढक कर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर फूल नारियल दीप जलाकर अंतिम संस्कार किया।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार सुबह से ही दो बंदर कॉलोनी क्षेत्र में उछल कूद कर रहे थे। देखते ही देखते एक बंदर दूसरे बंदर को दौड़ाने लगा जिससे वह हाई टेंशन लाइन के खम्भे में चढ़ गया और जंक्शन बॉक्स में बैठ गया। लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए केले का लालच भी दिया लेकिन दूसरे बंदर की डर की वजह से वो नीचे नहीं आया। इसी दौरान दूसरे बंदर ने फिर आक्रमकता दिखाई जिससे खम्भे में चढ़ा बंदर नीचे आने के बजाए और ऊपर चढ़ गया और हाई टेंशन की चपेट में आ गया। हाई टेंशन की चपेट में आते ही वह ऊपर से जमीन पर धड़ाम से गिरा और कुछ देर छटपटाने के बाद दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो साथी बंदर की मौत से दुखी दूसरा बंदर उसे लगातार हिला डुलाकार उठाने की कोशिश कर रहा था। जो मार्मिक दृश्य था।
बाइट - विभा गौराहा, प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 10:37:11Kanpur, Uttar Pradesh:
सिंघल माइक आईडी पर बाइट है।
कानपुर
SLUG-CMO की कुर्सी को लेकर खींचातानी
-तू-तू मैं-मैं के साथडॉ. हरिदत्त नेमी बोले-कोर्ट से स्टे लेकर आया हूं;
- हाई कोर्ट से स्टे लेने के बाद में सुबह जल्दी कार्यालय की कुर्सी पर बैठने को चाहत में जल्दी कार्यालय पहुंचे डॉक्टर हरीदत्त नेमी
- वर्तमान CMO जब कार्यालय पहुंचे दोनों में हुई तू-तू मैं मैं
- कानपुर में DM से विवाद के बाद में शासन से किया गया था सस्पेंड
एंकर-कानपुर में सीएमओ की कुर्सी को लेकर बुधवार सुबह जमकर खींचतान हुई। पूर्व सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे काशीराम अस्पताल स्थित अपने दफ्तर पहुंचे और सीएमओ की कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने कहा- मुझे फिर से ज्वाइन करने के आदेश है। इसलिए आया हूं, मेरा निलंबन कोर्ट ने रोक दिया है।
पूर्व सीएमओ के पहुंचने की सूचना पर वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी आधे घंटे बाद पहुंच गए। उन्होंने कहा-आप कैसे इस सीट पर बैठ गए। उठिए। इस पर डॉ. नेमी ने कहा कि मैं कोर्ट से स्टे लेकर आया हूं। आप शासन से बात करें। मुझे यहीं के लिए भेजा गया है, क्योंकि मेरा निलंबन कानपुर से ही हुआ था।
डॉ. उदयनाथ ने इसकी जानकारी तत्काल अपने सीनियर अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी कोई ऑर्डर नहीं आया हैं।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से भिड़ने वाले CMO डॉ. हरी दत्त नेमी को 18 जून को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद डॉ. हरी दत्त नेमी इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए। डॉ हरि दत्त नेमी का कहना है कि 8 जुलाई को कोर्ट ने उनके निलंबन आदेश पर रोक लगा दी।
बाइट- डॉ हरिदत्त नेमी पूर्व सीएमओ
बाइट; उदयनाथ -वर्तमान CMO
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 09, 2025 10:37:04Pakur, Jharkhand:
सलग - प्रोटेस्ट / 9 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ के मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर पत्थर लोडिंग रोक दी है...पूर्व मुखिया मंगल हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मालगाड़ी के रेक को रोक दिया...मालपहाड़ी अपर क्वारी लाइन के पास खपड़ाजोला और मालपहाड़ी के ग्रामीण वर्षों से रेलवे ट्रैक पार कर आवाजाही करते आ रहे हैं...पहले रेलवे रैक की बोगी को बीच में काटकर पत्थर लोडिंग की जाती थी...इससे ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होती थी लेकिन अब बोगी नहीं काटी जा रही है...रेलवे ट्रैक के पूर्व में खपड़ाजोला और पश्चिम में घोड़ापहाड़ी टोला स्थित है... दोनों गांवों के बीच रेलवे लाइन है, जिससे लोग आवाजाही करते हैं...वही मंगलवार को पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम ने मौका मुआयना किया था ओर ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या बताई थी लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला था...ग्रामीणों की मांग है कि या तो रेलवे उन्हें रास्ता दे या फिर ओवर ब्रिज बनाए...उनका कहना है कि जब तक समाधान नहीं होगा, पत्थर लोडिंग बंद रहेगी...अगर मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है...
बाइट-1-मंगल हॉसदा, पूर्व मुखिया, मालपहाड़ी, पाकुड़
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 09, 2025 10:36:56Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग गंभीर है। और इसे लेकर सरकार को भी नोटिस भेजने की तैयारी में है। वही इसके साथ ही राज्य में महिला आयोग के गठन न होने को लेकर भी सवाल उठाए तो राजनीति गर्म हो गई।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने झारखंड में महिलाओं की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामले में गंभीर नहीं है। संथाल के हालात और खराब है। खास तौर से राज्य में महिला आयोग तक नहीं जिस कारण महिलाओं को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लेकिन राज्य सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। वर्तमान सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल और वर्तमान कार्यकाल में महिला आयोग के गठन को लेकर कोई प्रयास नहीं किया।
बाइट.....ममता कुमारी, राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्या। tvu
वही मामले पर बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री सीमा सिंह का कहना है कि राज्य एम महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन राज्य सरकार में बनी है वाही महिला आयोग के न होने महिलाओं के पास न्याय का दरवाज बंद है। जिस कारण महिलाएं परेशान है। ट्रैफिकिंग, दहेज हत्या, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा के मामले में महिलाएं न्याय की आस में दर दर की ठोकरे खा रही है।
बाइट....सीमा सिंह,बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा नेत्री। tvu
महिला आयोग के गठन न होने को लेकर विपक्ष और राष्ट्रीय महिला आयोग के निशाने पर आई सत्ताधारी दलों ने भी पलटवार किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री नीलिमा मिश्रा का कहना है कि झारखंड महिला आयोग के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा उठाए गए सवाल पर कटाक्ष करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को ही कटघरे में खड़ा किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई की महिला आयोग जैसी कोई टीम केंद्र में है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय महिला आयोग से सवाल किया है कि जब मणिपुर में निर्वस्त्र कर महिलाओं को दौड़ी जा रहा था उसे वक्त वह कहां थी जिस वक्त देश की रेसलर बेटियों को सड़कों पर घसीटा जा रहा था उसे वक्त राष्ट्रीय महिला आयोग कहां थी।उनका उत्पीड़न क्या नहीं दिखा। दुर्भावना से ग्रसित होकर महिलाओं का इस्तेमाल करने से बाज आने की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को नसीहत दी है। वहीं उन्होंने कहा कि महिला आयोग के गठन की प्रक्रिया चल रही है आपको चिंता करने की जरूरत नहीं यहां हेमंत सोरेन की सरकार है और महिलाएं सुरक्षित हैं।
बाइट...नीलम मिश्रा,jmm
कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार और महिलाएं संवेदनशील हैं। सरकार के सामने इन प्रस्ताव को रखा गया है और राज्य के मुख्यमंत्री बहुत गंभीर हैं जल्द ही आयोग का गठन होगा। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष को पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है कि उनके कार्यकाल में देश भर में महिलाएं कितनी सुरक्षित रही।
बाइट....गुंजन सिंह,अध्यक्ष,महिला कांग्रेस
बहरहाल राज्य में महिला आयोग के गठन न होने पर राज्य सरकार पर सवाल उठ रहे है और अब राष्ट्रीय महिला आयोग खुद राज्य के अपना कोर्ट लगाकर राज्य की महिलाओं को न्याय देंने की बात कह रही है लेकिन इससे अलग झारखंड के सत्ताधारी दल के नेताओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग से ही उल्टे कई सवाल पूछ लिए।
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 09, 2025 10:36:12Karauli, Rajasthan:
करौली । टेंपो और ट्रक में हुई टक्कर,
दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,
घायलों को पहुंचाया करौली हॉस्पिटल,
चिकित्सालय मे घायलों का उपचार जारी,
करौली सरमथुरा मार्ग स्थित रतिया पुरा गांव के पास की घटना,
0
Share
Report