Back
योगी सरकार का ताजिया ऊंचाई निर्णय: मुस्लिम समाज की राय जानें!
Saharanpur, Uttar Pradesh
ये इनपुट नेशनल के लिये है
slug....0407ZUP_SRN_TAJIYA_INPUT
Date....4.7.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...
योगी सरकार ने ताजिया की ऊंचाई तय कर दी
इसपर मुस्लिमों की राय चाहिए, संभल, मुजफ्फरनगर और लखनऊ जैसे शहरों से
ताजिया 10 फीट या 54...क्या कहता भाईजान का मन?
1- मुस्लिम समाज के लोगों की बाइटें
A- * * * * *जो सरकार के निर्देशों से नाखुश हों औऱ ताइजिय़ा की लंबाई कम करने पर सवाल उठाएं*
B- * * * * *वो लोग जो सरकार के गाइडलाइन को मानते हों, सही बताएं*
, सहारनपुर के मुस्लिम समाज शिया लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री योगी के इस फैसले पर उन्हें किसी भी तरह का कोई एतराज नहीं है मुख्यमंत्री योगी ने केवल फैसल मुस्लिम समाज के लिए नहीं लिया है बल्कि कावड़ को भी उन्होंने इसमें बांधा है कावड़ में चलने वाले डीजे की हाइट भी 10 फीट तक निर्धारित की गई है ऐसे में उनके लिए भी ताजिया की ऊंचाई केवल 10 फीट तक निर्धारित की है तो सभी को समान दृष्टि से देखा है मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ज्यादा ऊंचाई रखने पर यदि कोई हादसा होता है तो उसकी भरपाई भी उन्हें ही करनी होगी ऐसे में मुख्यमंत्री ने यदि यह आदेश दिया है तो इसका हम स्वागत करते हैं और उनकी दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे और उसी के तहत जो मुख्य मोहर्रम जुलूस 6 जुलाई का है उसकी गाइडलाइन के तहत और दिए गए निर्देशों के तहत ही निकल जाएगा उन्हें मुख्यमंत्री से मिली गाइडलाइन से किसी तरह का कोई एतराज नहीं है
बाइट... शिया मुस्लिम समुदाय के लोग
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement