Back
जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत: हत्या या हार्ट अटैक?
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर-जोधपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो के मामले में पिछले ढाई वर्षों से बंद विचाराधीन बंदी रूपाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी कि रूपाराम को साइलेंट हार्ट अटैक आया था, लेकिन जब परिजनों ने शव देखा तो उसके सिर और कान के पास गहरी चोट के निशान मिले। इससे परिजनों को जेल में हत्या किए जाने का शक हुआ है।
मूल रूप से पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने में दर्ज पोक्सो मामले में रूपाराम विचाराधीन बंदी के रूप में सेंट्रल जेल जोधपुर में बंद था। नियमानुसार मामले न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि मृतक के अधिवक्ता ने बताया कि जेल प्रशासन की तरह से यह दावा किया है कि जब अटैक आया तब मृतक नीचे गिर गया, सम्भवतः उससे यह चोट आई है। अब जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा कि आखिर यह हत्या थी या साइलेंट अटैक ?
बाइट - अभिषेक अकतावत, अधिवक्ता।
बाइट - दिनेश कुमार, मृतक का भाई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement