Back
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध, जनता खुश!
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 03, 2025 06:06:05
Delhi, Delhi
दिल्ली मे पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध होने पर जनता काफ़ी खुश हे प्रदूषण से राहत मिलेगी
जनता बोली पिछली सत्कार मे सड़क पर ऑडिवन लागू होता था प्रदूषण पर बहुत फर्क पडता था नई सरकार ने 10 पेट्रोल की गाड़ी और 10 डीजल की गाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया सड़क पर नहीं दौड़ेगी
लोकेशन.... सागरपुर
एंकर... राजधानी दिल्ली मे रेखा गुप्ता सरकार ने 1 जुलाई से 10 साल वाली डीजल गाड़ी और 15 साल पेट्रोल गाड़ी को दिल्ली के पेट्रोल पंप डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा और ना ही सड़क पर दौड़ेगी बढ़ते प्रदूषण से पहले ही सख्त नियम लागू कर दिए साउथ वेस्ट जिले सागरपुर की जनता काफ़ी खुश हे पार्को मे अच्छी हैल्थ करने के लिऐ आई जनता ने ZEE मीडिया से कहाँ सरकार ने जो सख्त कदम उठाया वो अच्छा हे पुरानी गाड़ियों को ना डीजल मिलेगा पेट्रोल मिलेगा अब सड़क पर गाड़ी दौड़ती नजर नहीं आयेगी जिन गाड़ियों की दिल्ली मे उम्र पुरी हो गईं हो साथ कहाँ दिल्ली मे पिछली सरकार मे सड़क पर ऑडिवन लागू होता था. दिल्ली मे प्रदूषण पर बहुत फर्क पडता था नई सरकार 10 पेट्रोल की गाड़ी और 10 डीजल की गाड़ी सड़क पर नहीं दौड़ेगी प्रतिबंध लगा दिया सर्दी के समय मालूम हो असली अभी तो मानसून का मौसम है बारिस हो रही है प्रदूषण नहीं है नई नियम से प्रदूषण बहुत बड़ा फर्क जरूर पड़ेगा
पिटुसी.... शरद... बाइट... आम जनता सागरपुर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 14:32:27Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग....
एटा में शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,
प्रथमिक विद्यालय में मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप,
मृतक महिपाल स्कूल की खिड़की कर रहे थे बंद,
विद्यालय में अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
थाना मलावन क्षेत्र के विरामपुर गांव का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 19, 2025 14:32:21Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 19- 07-2025
स्थान: गोरखपुर
गोरखपुर से गायब नाबालिग किशोरी को खोजने के लिए परेशान पिता को दरोगा ने ट्रेन से मुम्बई भेज दिया, दरोगा बोले- मैं हवाई जहाज से मुम्बई आता हूं।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। वह 7 जुलाई को घर से छोला-भटूरा खाने के लिए निकली और लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर नही मिली परिजनों की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने 10 जुलाई को केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मुंबई में किशोरी की लोकेशन मिली। आरोप है कि इंस्टाग्राम के जरिये बातचीत के बाद पुलिस ने पिता को मुंबई के पनवेल का एक पता लिखकर मुम्बई भेज दिया। पिता का आरोप है कि दरोगा ने कहा कि तुम ट्रेन से पहुंचकर किशोरी को खोजो, हम हवाई जहाज से आएंगे। पिता एक रिश्तेदार के साथ मुंबई में दो दिन तक अपनी पुत्री की तलाश में दरदर भटकता रहा लेकिन पुत्री नही मिली वहीं रामगढ़ताल थाने के दरोगा जी भी मुम्बई नहीं पहुंचे।
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र का मूल निवासी एक चौहान परिवार रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता है। दम्पत्ति फुटपाथ पर ही रोजीरोटी के लिए एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं।
बाईट अजय चौहान, पिता।
बाईट: पीड़ित पिता अजय चौहान ने बताया कि बिटिया अन्नू 7 जुलाई को घर से गायब हुई थी दो दिन खोजने के बाद हमने रामगढ़ताल थाने में 10 जुलाई को किशोरी के अपहरण का केस दर्ज कराया था । केस दर्ज होने के तीन दिन बाद 13 जुलाई को आजाद नगर पुलिस चौकी से दरोगा राजवंश सिंह का फोन आया। उनके बुलाने पर जब हम पुलिस चौकी पर गए। तो दरोगा ने बताया कि किशोरी की लोकेशन मुम्बई के पनवेल में मिली है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये बेटी अन्नू से हमारी बात भी कराई। हमने जब बेटी से पूछा कि कहां हो तो वह बोली पता नहीं। कैसे पहुंची इस पर उसने कोई जवाब नही दिया और फोन कट गया। पिता का आरोप है कि दरोगा जी ने समय गंवाए बिना ही हमको तत्काल मुंबई पहुंचने को कहा था। और बोला कि वह पीछे से हवाई जहाज से मुम्बई आएंगे। पीड़ित पिता अपने रिश्तदार के साथ 13 जुलाई को ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। इनके पास ज्यादा रुपये भी नहीं थे। पत्नी के पास रखे 16 हजार रुपये लेकर गए थे। वहां पनवेल पहुंचकर बेटी की तलाश की। वहां रेलवे स्टेशन के आसपास और सड़क किनारे फुटपाथ पर ही पूरी रात गुजारी। वहां 11 हजार रुपये खर्च हो गए। बेटी नहीं मिली तो वह निराश होकर वापस गोरखपुर लौट आए। मगर रामगढ़ताल थाने की पुलिस मदद के लिए मुम्बई नहीं पहुंची।
बाईट- भगवानी, मां
किशोरी की मां भगवानी ने बताया कि सात जुलाई की दोपहर करीब तीन बजे उनकी 13 वर्षीय बेटी घर के पास ही छोला-भटूरा खाने गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। देर तक नहीं आने पर उसकी तलाश की। कई खोजते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परेशान माता पिता ने बेटी संग किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
जबकि इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 19, 2025 14:32:14Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1907ZBJ_RAM_APRADHI_R
एंकर --अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की अनोखी पहल, अपराध की मानसिकता रखने वाले इंसान हो या फिर आमजन हो, यह नजारा देख कर अपराध करने से पहले वे लाख बार सोचेंगे कि इसका अंजाम कितना बुरा होगा।
वीओ ---रामगढ़ जिले के रामगढ़ पुलिस की अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत की है। अपराध की मानसिकता रखने वाले इंसान ये नजारा देख कर अपराध करने से पहले लाख बार सोचेंगे कि इसका अंजाम किस तरह से भुगतना पड़ेगा।
पुलिस ने पांडे गैंग के चार शातिर अपराधियों गिरफ्तार किया बल्कि उन्हें भुरकुंडा के सरे राह बाजार में हाथ में हथकड़ी लगाकर सड़क पर घुमाया ( प्रेड) करवाया। इस दौरान चारों अपराधी शर्म से अपना चेहरे को छुपा कर सिर झुकाए चलते नजर आए। इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार की माने तो इस तरह से अपराधियों के साथ सलूक होने से अपराध को लेकर अपराध मानसिकता रखने वाले इंसान के जेहन में एक डर और खौफ पैदा होगा और अपराध करना शायद छोड़ देंगे वहीं दूसरी ओर आमजन इन्हें देख ले रहे की गैंगस्टर लोग कैसे होते है वे सिर्फ अपने पास पिस्टल रखते है इनसे डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक कट्टा हथियार, 2 जिंदा कारतूस, मोबाइल और दो बाइक को बरामद किया है। ये शातिर अपराधी जिले में व्यवसाई ठीकेदारों से रंगदारी और नशे का कारोबार ड्रग्स के कारोबार में अंजाम दिया करते थे पुलिस को इन अपराधियों की तलाश बहुत पहले से थी।
जाहिर है पुलिस की इस कार्यशैली से अपराधियों के साथ साथ आमजनों को भी एक मैसेज जाएगी कि अपराध जैसे कार्य का अंजाम केवल और केवल बुरा ही होता है।
एसपी ने बताया ---उनको पैदल ले जाया गया कि लोगों को भी पता चलना चाहिए कि गैंगस्टर है और बिल्कुल आम लोगों की तरह है, बस हथियार रखते हैं इस लिए लोगों को भय होता है इससे भय खाने की किसी को भी जरूरत नहीं है पुलिस प्रशासन 24 घंटे आपके साथ है और आप प्रशासन का साथ दीजिए पैसे देकर इनका मनोबल नहीं बढ़ाए,,,,, भुरकुंडा जुबली कॉलेज में बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य को लेकर पांडे गैंग के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी मुंशी और काम करने वालो इसको देखते हुए भुरकुंडा ओपी में एक एफआईआर दर्ज किया गया। इसको लेकर एक एसआईटी की टीम बनाई गई टीम ने कार्रवाई करते हुए पांडे गैंग के चार व्यक्ति को रात 1:00 बजे शुभम कुमार विशाल सिंह
सरवन कुमार गंजू धर्म करमाली दो बाइक से जुबली कॉलेज आए थे और मुंशी को हथियार के बल पर उनको धमकी दे रहे थे की जो पैसे मांगे गए थे वह पैसे तुम लोगों ने अब तक क्यों नहीं दिए हमारे टीम उसे एरिया में काम कर रही थी वह वहां तुरंत पहुंची और चारों को गिरफ्तार कर लिया..बाईट _ अजय कुमार (एसपी रामगढ़)
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 19, 2025 14:32:09Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव बिग ब्रेकिंग
जमीन पाने के लिए घनचक्कर बना किसान।
25 साल से तहसील और कोतवाली के चक्कर लगाकर हुआ बेदम।
आज समाधान दिवस में बड़ी सी होल्डिंग लेकर तहसील पहुँचा किसान विजय पाल।
बोला मेरी ही जमीन और मैं ही 25 सालों से पाने के लिए तरस गया।
किसान ने जमीन हड़पने का लगाया आरोप, कहा रसूखदार है प्रधान।
बांगरमऊ तहसील के आशायस गावँ का मामला।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 19, 2025 14:31:53Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा मांगना पति को पड़ा भरी
- पत्नी ने पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
- डंडे से पीट पीट कर की हत्या
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिए
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस
- पडरौना कोतवाली के जंगल बकुलहा की घटना
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 19, 2025 14:31:45Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चन्दौली...
- सदर एसडीएम के नेतृत्व में शराब का किया गया विनष्टीकरण
- एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी व आबकारी आयुक्त की सयुंक्त टी ने शराब का किया विनष्टीकरण
- 2025 - 26 मे नवीनीकरण ना होने से शराब किया गया नष्ट
- 24- 2025 के शेष बचे शराब को कराया गया नष्ट
- 292 पेटी शेष बचे शराब को किया नष्ट
- जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार नष्ट हुए शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख
- प्रशासन द्वारा नामित सयुंक्त टीम कि मौजूदगी में शराब को किया गया नष्ट
- शराब पर चल रहे बुलडोजर को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Byte :- सुभाषचंद्र जिला आबकारी अधिकारी चन्दौली
1
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 14:31:36Dholpur, Rajasthan:
तीन माह पूर्व अपहृत बालक का मिला शव
उत्तर प्रदेश आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से किया था अपहरण, घटना के बाद बालक की हत्या कर धौलपुर में मनियां थाना क्षेत्र में जमीन में गाढ़ दिया था शव,
मनियां पुलिस की मदद से निकाला गया शव
उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से तीन माह पहले अपहृत हुए 8 महीने के मासूम का शव धौलपुर के मनियां से बरामद हुआ है। अपहरण के आरोपियों ने फिरौती नहीं मिलने पर मासूम की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर गाढ़ दिया था।
मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि
अपहरण के आरोपियों ने 80 लाख की फुरौती ना मिलने पर मासूम की हत्या कर उसके शव को मनियां थाना क्षेत्र में प्लास्टिक के बोरे में बंद कर गाढ़ दिया था। जिसे यूपी पुलिस की निशानदेही पर धौलपुर पुलिस ने निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया
मनिया थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि फतेहाबाद थाने में विजय प्रताप पुत्र जगदीश निवासी विजयनगर कॉलोनी में 30 अप्रैल 2025 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसका 8 साल का बच्चा अभय प्रताप घर से लापता हो गया है।
उत्तर प्रदेश के थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मासूम के पिता से 80 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी
इसके बाद मामले को अपहरण से जोड़कर यूपी पुलिस ने तहकीकात जांच शुरू की
3 महीने बाद मुखबिर से मिले इनपुट के बाद यूपी पुलिस ने धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे जमीन में गाड़े हुए मासूम के शव को निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मृतक मासूम का पिता गाड़ी चलाता है व किसान भी है जिसके पास करीब 20 बीघा जमीन है जिसको लेकर पीड़ित परिवार के पास ही परचून की दुकान चलाने वाले आरोपी ने मासूम का अपहरण कर फिरौती की मांग की थी
फिरौती ना मिलने पर उसकी हत्या कर धौलपुर में
शव को गाढ़ दिया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को उत्तर प्रदेश से धौलपुर बुलाया गया हैं। जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया
चिट्ठी लिखकर मांगते थे फिरौती
मित्र बच्चों के पिता ने बताया कि उनका बेटा 30 अप्रैल 2025 को दोपहर से घर से गायब हो गया था जिसकी काफी तलाश की उसके बाद पुलिस को भी सूचना देकर फिर दर्ज कराई गई थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा इसी बीच किसी अज्ञातों के द्वारा उनके घर पर चिट्ठी लिखकर 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी
इकलौता बेटा था माता-पिता का
मासूम 8 वर्षीय अभय जो कि अपनी माता-पिता का इकलौता बेटा था घर में इकलौता होने के चलते माता-पिता तथा अपनी बाबा का लाडला था हाल ही में पहली कक्षा में आया था मृतक अभय
3 दिन पूर्व भी मांगी थी फिरौती
आरोपी द्वारा मासूम की हत्या करने के बाद भी 3 दिन पूर्व घर पर चिट्ठी भेजकर 80 लाख रुपए की एक स्थान पर रखकर फिरौती मांगी गई थी
पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने किया खुलासा:
यूपी पुलिस ने जब मासूम अभय की अपहरण के मामले में अनुसंधान शुरू किया तो अनुसंधान के दौरान यूपी पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया इस बीच एक संदिग्ध से कड़ी पूछताछ जब पुलिस के द्वारा की गई तो एक संदिग्ध पुलिस की कड़ी पूछताछ में टूट गया
और उसने अपना जुर्म कबूल किया कि उसके द्वारा ही बच्चों का अपहरण किया तथा अपहरण करने के बाद मासूम की हत्या कर उसे धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में बंद बोरी में करके गड्ढा कर गाढ़ दिया जिस पर ही यूपी पुलिस धौलपुर पहुंची तथा मनिया पुलिस की मदद से शवको गड्ढे से बाहर निकलवाया
byte 1 विजय प्रताप मृतक बच्चे का पिता
byte 2 रामनरेश मीणा थाना प्रभारी मनियां
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 19, 2025 14:31:28Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details......
सपा सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह का आपत्तिजनक पोस्ट,
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखी पोस्ट,
पोस्ट मे ठाकुर योगेंद्र सिंह ने वीडियो बयान भी किया जारी,
वीडियो मे उनका कहना है की मे ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा माननीय सांसद कैराना इकरा हसन पुत्री मुनाववर हसन साहब से निकाह कबूल फरमाता हूं..... वो भी कबूल करें,
वो मुस्लिम धर्म अपनाये रहे मेरा घर मे नमाज पढ़ सकती है मुझे कोई एतराज नहीं,
मेने बस अपनी शर्ते ये रखी है की असदुद्दीन ओवैसी साहब औऱ अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे,
मे हिन्दू ही रहूँगा ऐसे ही टिका लगाऊंगा,
क्योंकि मुझे यहीं रहना औऱ हिन्दू मुस्लिम भाई भाई।
तो वहीँ सपा सांसद रूचि वीरा ने करणी सेना उपाध्यक्ष औऱ यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग की है औऱ इसको महिला अपमान से जोड़ते हुए संसद मे उठाने की बात की,
सपा सांसद रूचि वीरा का कहना है की ये बिल्कुल नाकाबिले बर्दास्त बयान है किसी महिला के बारे मे औऱ ख़ासतौर पर महिला सांसद के बारे मे,
इस तरह का बयान बिल्कुल अनुचित औऱ नाकाबिले बर्दास्त है,
उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए,
हमारे मुख्यमंत्री जी एक तरफ़ नारी के सम्मान, सुरक्षा औऱ जीरो टोलरेंस की बात होती है,
वहीँ एक महिला सांसद कों ऐसे कहा जाता है तो उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए,
हम इस मामले कों संसद मे उठाएंगे,
मे भी महिला हूं बिल्कुल हम इसको संसद मे उठाएंगे,
हमारी पार्टी औऱ मे भी विरोध करती हूं की ऐसे अभद्र टिप्पणी करने वाले पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
Byte :- ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, करणी सेना।
Byte :- रूचि वीरा, सपा सांसद मुरादाबाद।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 19, 2025 14:31:08Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - घर से 50 लाख की चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार, 6 से 7 माह में योजनाबद्ध तरीके से की थी चोरी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के प्रगति नगर में एक परिवार की नौकरानी द्वारा 6-7 महीनों में योजनाबद्ध तरीके से 50 लाख रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी 19 वर्षीय नौकरानी रिंकल को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने 17 जुलाई को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां केसरवती गुप्ता ने बेटियों की शादी और व्यापारिक भुगतान के लिए धीरे-धीरे पैसे जमा किए थे। करीब 50 लाख की राशि घर में माताजी की अलमारी में सुरक्षित रखी हुई थी। इधर कुछ माह पहले जब परिवार अहमदाबाद में अपने नए फ्लैट के वास्तु कार्यक्रम के लिए गया, तब घर की देखरेख के लिए रिंकल और उसकी बेटी को छोड़ा गया था। इधर 10 जुलाई को जब परिवार ने राशि को संभाला तो देखा कि राशि वहा नहीं थी। इधर पिछले कुछ महीनों में नौकरानी रिंकल की जीवनशैली में अचानक बदलाव देखा गया। तो पीड़ित परिवार को नौकरानी द्वारा चोरी करने की शंका हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की ओर नौकरानी रिंकल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नौकरानी ने योजना बद्ध तरीके से पिछले 6 से 7 माह में धीरे धीरे 50 लाख की चोरी करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने माथुगामडा फला हमात निवासी रिंकल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चोरी की गई राशि की बरामदगी की कोशिश कर रही है।
बाइट - शैलेन्द्र सिंह सीआई कोतवाली थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 19, 2025 14:30:55Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: रात के अंधेरे में मासूमियत पर दरिंदगी की कोशिश। रेलवे कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़खानी की शर्मनाक वारदात सामने आई है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद रेलवे विभाग का कर्मचारी है, जो पीड़िता के पिता का ही सहकर्मी बताया जा रहा है। वारदात के बाद कॉलोनी में गुस्से का माहौल है। हिंदू संगठनों ने भी इस। वारदात को लेकर विरोध जताया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामला चोपन थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद पीड़िता और परिवार बुरी तरह सहमे हुए हैं।
VO : सन्नाटे की चादर ओढ़े रात जब मासूम सी नींद में डूबी एक 16 साल की बच्ची के सपनों को कुचलने की कोशिश की गई ये तस्वीरें हैं चोपन थाना क्षेत्र की रेलवे आवास गार्ड कॉलोनी की, जहां एक रेलवे कर्मचारी आमिर सोहैल ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। आरोपी ने दीवार फांदकर घर में दाखिल होकर अकेली नाबालिग के साथ छेड़खानी की। शर्मनाक ये कि आरोपी खुद भी रेलवे विभाग में कार्यरत है और पीड़िता के पिता का सहकर्मी बताया जा रहा है। वारदात के वक्त किशोरी घर में अकेली थी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। हड़कंप मचने के बाद कॉलोनीवासियों ने आरोपी की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आमिर सोहैल मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के साथ POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
Vo: वहीं मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन मै घर से बाहर था मेरी पुत्री घर में अकेले थी इस दौरान आरोपी पहले से दीवार फांदकर घर में दाखिल हो चुका था। जैसे ही मेरी पुत्री कमरे से बाहर निकली उसे दबोच कर आरोपी द्वारा घृणित कार्य करने का प्रयास किया किंतु मेरी पुत्री के विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं। पुत्री की आवाज सुनकर आस - पास के लोग आए और पुत्री को अपने संरक्षण में सुरक्षित रखे सुबह जब मैं वापस आया तो पूरी घटना की जानकारी हुई।
Byte : पीड़िता के पिता
Vo: मामले को लेकर VHP नेता नरसिंह त्रिपाठी ने बताया कि जेहादी मानसिकता के लोग हिंदू बहन - बेटियों को अपना शिकार बना रहें यह हमको उनकी एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है। मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोग भी ऐसे मामलों में कोई पहल नहीं करते जिससे कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पाती। इतना ही नहीं नरसिंह तिवारी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जो अभियुक्त है वह वर्ग विशेष का है तो डिविजन ट्रांसपोर्ट मैनेजर (DTM) भी उसी वर्ग से आते हैं जबकि पीड़िता के पिता व आरोपी दोनों रेलवे विभाग में ही कर्मचारी हैं घटना के बाद जब पीड़िता के पिता ने ऐसे मामले में शिकायत की तो वह बातों को अनसुना करते हुए चले गए जो दर्शाता है कि यह वर्ग ऐसे मामलों में किस प्रकार की भूमिका निभा रहा। बरहाल पुलिस की कार्रवाई को लेकर नरसिंह तिवारी ने संतोष व्यक्त किया।
Byte: नरसिंह तिवारी - विश्वहिंदू परिषद काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 19, 2025 14:30:44Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में बने आउट हाउस खोली को हटाने के लिए पुलिस के साथ रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक अधिकारी गुस्सा में आकर बोला डीआरएम मुझे बार-बार रात में फोन कर पूछता है कि खोली तुड़वाई की नहीं। टीम ने खोली का वह हिस्सा तुड़वा दिया, जिसमें मां और उसकी 9 साल की बेटी रहती थी। बच्ची अपने कपड़े निकालने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी।
वी/ओ.1- दरअसल पश्चिम क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में बने अवैध निर्माण तुड़वाने पहुँची रेलवे की टीम से 9 साल की बेटी ने गृहस्थी का सामान निकालने की गुहार लगाई।पुलिस के कहने पर एक अधिकारी ने उन्हें सामान निकालने की अनुमति दे दी। लेकिन इसी बीच दूसरा अधिकारी आ पहुंचे। उन्होंने किसी की नहीं सुनी और सीमेंट शेड से बनी खोली तुड़वा दिया। इस दौरान बच्ची ने अधिकारी से गुहार लगाई कि अंकल मेरे कपड़े अंदर हैं, उन्हें उठा लेने दो। लेकिन अधिकारी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी ने उन्हें मानवता का हवाला भी दिया लेकिन वह उनसे भी उलझ गए। और कहने लगे कि डीआरएम मुझे बार-बार फोन करता है, रात को भी फोन कर पूछता है कि खोली तुड़वाई की नहीं। अधिकारी का कहना था कि वह आज सभी अवैध निर्माण तुड़वा कर जाएंगे।
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 19, 2025 14:30:09Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन,प्राचार्य ऑफिस का किया घेराव,छात्रावास पर पानी की सप्लाई बाधित होने से छात्र थे नाराज,प्रभारी प्राचार्य ने छात्र छात्राओं जल्द ही पानी आपूर्ति बहाली का आश्वासन देकर कराया शांत,मेडिकल कॉलेज शैक्षिक भवन की पाइपलाइन फटने से छात्र और छात्रा आवास की पानी आपूर्ति कल से है बाधित,महीने भर में कई बार पाइप लाइन में आ चुकी है खराबी,पानी की सप्लाई नहीं होने से दैनिक क्रिया के लिए छात्रों का होना पड़ परेशान,मेडिकल कॉलेज शैक्षिक भवन पूरे केशवराय का है मामला,जहा छात्राओं का पानी आपूर्ति कल से बाधित है,मेडिकल कालेज में टैंकर से पानी आपूर्ति हो रही है,जिसके चलते छात्राओं में गुस्सा है,आज छात्रों ने प्राचार्य ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया,इस दौरान मीडिया कर्मियों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वीडियो बनाने से रोक दिया है,वही प्रभारी प्राचार्य रश्मि यादव का कहना है पानी की सप्लाई बाधित हुई है, टैंकर से पानी की सप्लाई छात्रावास में की जा रही है,पाइप लाइन को ठीक कराया जा रहा है,
बाइट ---- रश्मि यादव (प्रभारी प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रतापगढ़)
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 14:04:48Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें 120 से अधिक कंपनियों ने युवाओं को रोजगार दिया.
इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ज्ञान भवन पहुंचे और युवाओं का जोश बढ़ाया वही पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सारे बिहार का उम्मीद हूं सपना हूं, आज किसी को 27 हजार, किसी को 28 हजार और 30 हजार की नौकरी मिली. हम राजनीति करने नहीं आए हैं आपको जिस वोट करना हो करें लेकिन राहुल गांधी जी का कहना है मैं संविधान पर चलूंगा मैं आम आदमी की तरक्की का बात करूंगा हमें वोट की बात नहीं करनी, हमें बांटना नहीं है. इसीलिए आज युवाओं के द्वारा यह रोजगार मेला जो पूरे बिहार छोड़कर देश की सारी कंपनियां आई यह बहुत बड़ी सोच है.
इस दौरान प्रधानमंत्री के कल बिहार दौरे पर पप्पू यादव ने कहा कि चीनी मिल को खत्म कर दिए तीन बार आए और चीनियों नहीं पिए, अब 75 वर्ष के हो गए हैं वो उनसे पूछिए जुमला बाजी कब तक विशेष राज्य का क्या हुआ, विशेष पैकेज का क्या हुआ, 3 करोड़ पलायन का क्या हुआ इसी पलायन को रोकने के लिए यह रोजगार है.
बाईट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
7
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 19, 2025 14:04:35Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बाजपेई नगर स्थित गुलगुलिया पाड़ा से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तीन किलो आठ सौ ग्राम चांदी और 47 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. इस मामले की मुख्य आरोपित नेहा सबर फिलहाल फरार है. फिलहाल एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार ओडिशा के रायगड़ा थाना क्षेत्र में वर्ष 2006 में दर्ज चोरी कांड की जांच में चाकुलिया पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है, रायगड़ा पुलिस के आग्रह पर चाक़ूलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.
पुलिस ने सबसे पहले फरार आरोपित नेहा सबर के घर की तलाशी ली, जहां से चांदी जैसा एक बर्तन बरामद हुआ. इसके बाद नेहा के पड़ोसी गीता सबर के घर छापेमारी की गई. वहां एक बक्से से भारी मात्रा में चांदी और सोने के आभूषण, लोहे का सबल और धारदार चाकू भी बरामद किया गया.
पूछताछ में गीता सबर बरामद गहनों का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बाईट..... ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर।
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 19, 2025 14:04:27Purnia, Bihar:
पुर्णिया मीरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मीरगंज वार्ड नंबर 14 इमली टोल निवासी मोहम्मद मोजीम (उम्र करीब 35 वर्ष) , पिता स्वर्गीय मोहम्मद रज्जाक की हत्या कर शव को गड्ढे में छुपा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के भाई मोहम्मद आशिक ने आरोप लगाया है कि यह हत्या आपसी प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन की साजिश का नतीजा है।
मृतक के भाई मोहम्मद आशिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उनका भाई मोहम्मद मोजीम अपने दोस्त मोहम्मद मदरुल के मोटरसाइकिल पर आधार कार्ड लेकर घर से निकला था। मदरुल ने फोन कर उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था। लेकिन सुबह जब मोजीम घर नहीं लौटा, तो परिवार चिंतित हो गया। मोजीम के बेटे मोहम्मद सोनू ने बताया कि पापा रात से घर नहीं आए हैं जब भाभी रवीना खातून से पूछने पर सोते हुए बोली की रात घर नहीं आए हैं और कुछ बात कर भी नहीं गए हैं। वहीं मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं l
खोजबीन के दौरान त्रिमुहानी लीवरी पुल के पास खेतों में खून के निशान मिलने पर स्थानीय मजदूरों ने खेत में पानी पटवन कर रहा था जिसके बाद सुबह करीब 7 बजे मीरगंज थाना को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से जांच की और पास ही नदी किनारे गड्ढे से खोदकर मोहम्मद मोजीम का शव बरामद किया। मोजीम की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। वहीं मृतक मोहम्मद मोजीम सिर्फ पर्व त्यौहार में घर आते थे प्रदेश में मजदूरी कर उनके परिवार का भरण पोषण चलता था वही उनके भाई ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है मो मदरुल एवं मेरी भाभी रवीना खातून द्वारा साजिश कर मेरे भाई मो मोजीम की हत्या की गई है l
मृतक के भाई ने बताया कि मोजीम ने कुछ दिन पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपए दिए थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मदरुल और रवीना खातून के बीच प्रेम संबंध भी थे, जिसे लेकर घर में पहले भी विवाद हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी और धमदाहा अंचल निरीक्षक कौशल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मीरगंज पुलिस ने मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। वहीं मौके पर टेक्निकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी l
वहीं मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग एवं रुपए के लेनदेन का मामला प्रतीत होता है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है पूछताछ की जा रही है l
बाइट डीएसपी धमदाहा संदीप गोल्डी।
0
Share
Report