Back
एसपी जींद का औचक निरीक्षण, पुलिस में मचा हड़कम्प!
Jind, Haryana
एसपी जीन्द ने नरवाना के सिटी व सदर थानों के किया औचक निरीक्षण
पुलिस कर्मचारियों में मचा हड़कम
कुछ पुलिस कर्मचारियों के कार्य मे कमी पाए जाने पर दिया गया माइनर दण्ड---एसपी कुलदीप
कुछ शिकायते अधूरी मिली जिसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है ----- एसपी कुलदीप सिंह
नशा बेचने वालों की सूचना देने वालो के नाम रखे जाएंगे गुप्त-----एसपी जींद
जिला जींद में नही है कोई भय का माहौल, रंजिश के तहत हुए मर्डर-----एसपी जीन्द
जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर। जिला जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने नरवाना के सदर थाना व सिटी थाने में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया । कुछ शिकायतों में देरी होने पर एसपी जीन्द ने कर्मचारियों को लताड़ लगाई
उन्होंने कहा कि अभी माइनर दण्ड दिया गया है भविष्य में
कोताही बरतने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।
वीओ-----कुलदीप सिंह ने कहा की थाने व फील्ड में जाकर निरीक्षण किया जाता है कि जनता को पुलिस से क्या शिकायत आ रही है व कर्मचारियों को कोई दिक्कत तो नही । उन्होंने कहा कि थाने में रिकॉर्ड रूम में व आने वाली शिकायतों पर समय पर काम होता है या नही , कुछ पुलिस कर्मचारियों के काम मे कमियां पाए जाने पर उन्हें माइनर दण्ड दिया गया है । निरीक्षण का मतलब है कि जनता के हित पर कोई काम कर रहा है या नही ,कोई ड्यूटी पर लापरवाही तो नही बरतता अगर ऐसा होता है तो विभागीय एक्शन लिया जाएगा । कुछ शिकायतें पर समय पर कार्यवाही न होने पर उन्हें सख्त निर्देष दिये गए है ।
वीओ ------जीन्द एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जीन्द में जो मर्डर हुए है व आपसी रंजिस के कारण हुए है कोई गैंगस्टर का काम नही है । जिला जींद में डर का माहौल कहना बिल्कुल गलत होगा । एसपी ने कहा कि यदि किसी की कोई रंजिश है पुलिस को पहले सूचना दे दे तो आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है
वीओ। उन्होने कहा कि नशा बेचने वालो को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया हुआ है जिसमे सूचना देने वाले का पता व नाम गुप्त रखा जाता है।
बाईट। एसपी कुलदीप सिंह जीन्द
विजुवल--- एसपी जींद के थानों के निरीक्षण के शॉट्स
जीन्द से गुलशन चावला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement