Back
सपोटरा स्कूल में बालिकाएं डर के साए में पढ़ाई कर रही हैं!
Karauli, Rajasthan
बालिका स्कूल सपोटरा के जर्जर भवन में छत से रिसता पानी, गिरा प्लास्टर, बड़ा हादसा टला,डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर बालिकाएं।
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर - एक ओर जहां राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और करोड़ो की राशि बालिकाओं के भविष्य पर खर्च रही है वही करौली जिले के सपोटरा में बालिकाएं भय के साए में पढ़ने को मजबूर है । 6 दशक पुराने जर्जर बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बालिकाओं को बैठने के लिए पर्याप्त भवन भी नहीं है इतना ही नहीं स्कूल भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण छत से लगातार पानी टपकता रहता है बारिश के दिनों में हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि हर समय बालिकाओं को डर के साए में पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सपोटरा क्षेत्र के आसपास के गांव की करीब 400 से अधिक बालिकाएं स्कूल में पढ़ाई करती है लेकिन स्कूल की छत पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, और पिछले 24 जून को प्रधानाचार्य कक्ष की छत से बड़ी भारी मात्रा में प्लास्टर भरभरा के नीचे गिर पड़ा लेकिन ग्रीष्म अवकाश होने के कारण उस समय स्कूल में ताला लगा हुआ था ऐसे में गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन राज्य सरकार के आदेश अनुसार 1 जुलाई से सत्र प्रारंभ होने पर जैसे ही स्कूल का ताला खोला गया तो देखा की छत का प्लास्टर नीचे गिरा पड़ा हुआ था और कमरों में छत से पानी टपक रहा था छत से पानी टपकने के कारण कमरों में पानी भर गया और बालिकाओं को बैठने के लिए भी कहीं भी सुखी जगह नहीं थी, प्रधानाचार्य पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और पिछले कई सालों से मैं पत्रों के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा रही हूं स्कूल में बालिकाओ को बैठने के लिए पर्याप्त भवन नहीं है जो भवन बना हुआ है वह भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है छत से लगातार पानी का रिसाव होता है जर्जर छत से प्लास्टर गिरता है और हमेशा हादसा होने की संभावना बनी रहती है, बालिकाओं को डर के साए में रहकर पढ़ाई करवानी पड़ती है।
पिछले दिनों प्रधानाचार्य कक्ष की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया लेकिन गनीमत रही की स्कूल की छुट्टी थी जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई यदि स्कूल खुला होता तो स्कूल में बड़ा हादसा देखने को मिलता।
जर्जर भवन में पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी आर मीणा ने जब हालात देखे तो वह भी हालातो को देखकर चौंक गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीआर मीना से जर्जर भवन में प्लास्टर गिरने और छत से पानी टपकने के साथ ही बालिकाओं को बैठने की जगह नहीं होने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि स्कूल वास्तव में जर्जर हालत में है और ऐसे में बालिकाओं की स्कूल में पढ़ाई नहीं करवा सकते बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो उसको लेकर हम उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं और जल्दी ही नए स्थान पर बालिकाओं की पढ़ाई करवाई जाएगी। बालिका स्कूल में पढ़ने आई बालिकाओं से बात की तो उनका कहना था कि हमारा स्कूल टूटा हुआ है और छत से पानी टपकता रहता है हमें बैठने को भी जगह नहीं है हमें डर लगता है की कहीं अचानक से छत नहीं गिर जाए।
अब आप सोच सकते हैं कि जब बालिकाओ को स्कूल में बैठने को जगह ही नहीं हो तो कैसे उनकी पढ़ाई होगी और कैसे उनकी जान बचेगी क्योंकि बरसात के मौसम में लगातार छत से टपक रहे पानी के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और कोई भी बड़ी जनहानि हो सकती है,
विद्यालय की जर्जर अवस्था और बड़े हादसे की संभावना को लेकर क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीना से बात की तो उनका कहना था कि पिछली सरकार में मंत्री रहे रमेश चंद मीणा जो 15 सालों से सपोटरा विधानसभा के विधायक थे उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों को जर्जर अवस्था में पहुंचा दिया हमारी सरकार को बने अभी डेढ़ साल का समय हुआ है और हमने बालिका स्कूल सपोटरा के लिए अभी 50 लाख रुपए की राशि आवंटित करवाई है फिलहाल भूमि चिन्हीकरण का कार्य चल रहा है जैसे ही भूमि चिन्हीकरण का कार्य पूरा होगा नवीन भवन का निर्माण कराकर स्कूल को शिफ्ट किया जाएगा, बारिश के दिनो में जर्जर स्कूल में बड़ा हादसा होने की संभावना को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियो से वार्ता करूंगा जो विकल्प उपलब्ध होंगे उनमें से अच्छा विकल्प चुनकर बालिकाओं की पढ़ाई करवाई जाएगी।
बाइट - जयसिंह बैरवा , वरिष्ठ अध्यापक ,(लाल शर्ट पहने हुए)
बाइट - पृथ्वीराज मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सफेद शर्ट पहने हुए)
बाइट - पूर्णिमा शर्मा , प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
बाइट - छात्रा
बाइट - छात्रा
बाइट - छात्रा
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement