Home
Web Stories
Become a News Creator
Your local stories, Your voice
Join as Creator
Follow us on
Download App from
Advertisement
Back
Ashok Kumar Mishra
Follow
274407
तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई प्राथमिकताएं
Ashok Kumar Mishra
Follow
Jul 03, 2025 10:56:23
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने प्रयागराज से स्थानांतरित आकांक्षा मिश्रा को तमकुहीराज का एसडीएम नियुक्त किया है। आकांक्षा मिश्रा ने गुरुवार दोपहर 2 बजे तमकुहीराज तहसील में कार्यभार ग्रहण किया। आकांक्षा मिश्रा ने 2015 में नायब तहसीलदार के रूप में प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया। तहसीलदार के पद पर कार्य करने के बाद एसडीएम के पद पर प्रमोशन पाकर 1 जुलाई को कुशीनगर पहुंचीं। डीएम ने पूर्व एसडीएम ऋषभ पुण्डीर को पडरौना स्थानांतरित कर दिया है। नवनियुक्त एसडीएम ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम और सावन के धार्मिक आयोजनों को सुरक्षित संपन्न कराना पहला लक्ष्य है। क्षेत्र में जमीनी विवादों के समाधान और पीड़ितों को न्याय दिलाना भी प्रमुख प्राथमिकता है।
0
0
Share
Report
274407
हफुआ बलिराम में बाउंड्री के अंदर दबंगों ने घुसकर किया कब्जा, पीड़ित न्याय के लिए लगा रहा चक्कर
Ashok Kumar Mishra
Follow
Jul 01, 2025 11:52:54
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
मंगलवार को 11 बजे दिन में एक फरियादी रोते बिलखते तमकुहीराज तहसील में पहुँचा था।तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव हफुआ बलिराम निवासी पहवारी राय के अनुसार उनकी आबादी में बने भवन व बाउंड्री के अंदर जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि इस जमीन पर वर्षों से उनका मकान और बाउंड्री बनी हुई है। गांव के कुछ लोगों ने उनकी बाउंड्री के अंदर जबरन कब्जा कर झोपड़ी बना ली है। इतना ही नहीं, वहां गाय भी बांध दी गई है। मामले की शिकायत पर बहादुरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह तमकुहीराज तहसील पहुंचा और एसडीएम से गुहार लगाई। एसडीएम ने उन्हें थाना समाधान दिवस पर आने का निर्देश दिया। पीड़ित का कहना है कि वह न्याय के लिए थाना
0
0
Share
Report
274407
तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर लगे भयंकर जाम में फंसे रहे दो एम्बुलेंस, राहगीरों ने दिलाया रास्ता, नहीं दिखी पुलिस
Ashok Kumar Mishra
Follow
Jun 22, 2025 13:49:26
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
तमकुहीराज नगर के मुख्य चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम में दो एंबुलेंस भी फंसी रहीं। एक सरकारी और एक निजी एंबुलेंस में गंभीर मरीज थे। लगातार बजती सायरन के बावजूद एंबुलेंस को निकलने में काफी समय लगा। जाम का मुख्य कारण हाइवे चौराहे पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी बसें, टेम्पो, ई-रिक्शा और ठेले हैं। इस जाम के कारण नगर के मुख्य बाजार, समउर रोड और फोरलेन के गोरखपुर व बिहार जाने वाले सर्विस रोड पर 500 मीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बड़े मालवाहक वाहनों के फंसने से स्थिति और बिगड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले चौराहे पर पुलिस की पिकेट लगती थी, जो अब बंद हो गई है। इसका फायदा उठाकर सवारी गाड़ियां मुख्य मार्ग पर मनमाने ढंग से खड़ी होकर सवारियां भरती हैं।
0
0
Share
Report
274407
बहुलहवा के ग्रामीणों का प्रदर्शन, 4 दिन बाद भी नहीं बदला गया जला बिजली का ट्रांसफार्मर
Ashok Kumar Mishra
Follow
Jun 22, 2025 11:06:46
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
दुदही ब्लाक के गांव रामपुरपट्टी के टोला बकुलहवा के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 4 दिन पूर्व उनके गांव का बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके बाद वह बिजली विभाग के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराते हुए विभाग के अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहे। लेकिन उनके शिकायत का संज्ञान लेकर कोई समाधान नहीं करा रही। भीषण गर्मी, उमस और बरसात में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही। तहत उनकी दिनचर्या बिगड़ गयी है। जिसको लेकर वह खुद गांव में विरोध प्रदर्शन कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज सरकार और विभाग तक पहुँचा रहे है।
0
0
Share
Report
Advertisement
274406
छपरा अहिरौली के ग्रामीणों का प्रदर्शन, कोटेदार पर अंगूठा लगवाकर राशन न देने का आरोप
Ashok Kumar Mishra
Follow
Jun 21, 2025 10:08:30
Sewarhi, Uttar Pradesh:
तमकुहीराज तहसील पर क्षेत्र के गांव छपरा अहिरौली में राशन वितरण को लेकर विवाद सामने आया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार पहले ईंट-पत्थर रखकर अंगूठा लगवाता है। फिर राशन की पर्ची निकालकर लोगों को बाद में आने को कहता है। ग्रामीणों के अनुसार कोटेदार दो बार अंगूठा लगवाने के बाद एक बार पर्ची लेता है। उसमें भी मनमानी कटौती कर केवल एक बार का राशन देता है। यह प्रक्रिया पिछले तीन वर्षों से चल रही है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अंगूठा लगवाने के बाद तीन बार से उन्हें राशन नहीं मिला है। शिकायत करने पर कोटेदार धमकी देता है। ग्रामीणों ने पहले अनुपूर्णा भवन के पास प्रदर्शन किया। इसके बाद तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को पत्रक सौंपा।
0
0
Share
Report
Advertisement
Top Cities
New Delhi
Gurugram
Pune
Ahmedabad
Bengaluru
Back to top