Back
सहरसा का सुपर मार्केट: प्रशासन की उदासीनता से जर्जर स्थिति!
VKVishal Kumar
FollowJul 13, 2025 11:01:00
Saharsa, Bihar
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा जिला मुख्यालय का एकमात्र सुपर बाजार इन दिनों जर्जर और बदहाल बना हुआ है, वर्षो पूर्व करोड़ों की राशि से जिला प्रसासन द्वारा इस मार्केट का निर्माण कराया गया था ताकि एक ही परिसर में सभी तरह के दुकानों को व्यवस्थित किया जा सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके. सुपर मार्केट परिसर में कला भवन हॉल, प्रेस क्लब, अनुमंडलीय पुस्तकालय, खूबसूरत तालाब सहित दर्जनों दुकानों का निर्माण कराया गया था लेकिन प्रसासनिक उदाशीनता के कारण आज यह मार्केट पूरी तरह जर्जर हो चुका है. वहीं अब इस मार्केट के बदहाल स्थिति को सजाने और संवारने के लिए नगर निगम के आयुक्त और नगर निगम की मेयर जुटी हुई है. सुपर मार्केट का निरीक्षण करते हुए नगर निगम के आयुक्त ने कहा की सुपर मार्केट को नया रूप देने के लिए योजना बनाई जा रही है, पहले इसका डीपीआर बनाया जाएगा और फिर व्यवस्थित तरीके से सुपर बाजार सुसज्जित किया जाएगा इसके अलावे नगर निगम क्षेत्र के अन्य जगहों का भी जायजा लिया गया है जहाँ जो कमियां है उसे दूर किया जाएगा.
बाइट..1 - प्रभात झा, नगर आयुक्त, नगर निगम सहरसा.
बाइट..2 - बैन प्रिया, मेयर नगर निगम, सहरसा.
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JKJitendra Kanwar
FollowJul 13, 2025 17:02:37Chhattisgarh:
एंकर - जांजगीर चाम्पा जिला के धाराशिव गांव मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,,आज दोपहर अपनी माँ के साथ सो रही 4 माह की मासूम बच्ची का पहले अपहरण हुआ,,और शाम होते होते घर मे पीछे खेत के छोटे से गड्ढे मे लाश मिली,,मामले की जाँच मे पामगढ़ पुलिस जुट गई है
वीओ - 01 जांजगीर चाम्पा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव मे रविवार की दोपहर 2 बजे उस वक्त हड़कंप मच जब गांव के गोस्वामी परिवार के घर चार माह पहले जन्मी बच्ची की अचानक गायब होने की सूचना मिली,,बच्ची की नानी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम कि शादी शहडोल निवासी राजेश गोस्वामी से हुई थी,,पूनम के एक तीन साल की बेटी है और कुछ समय पहले उसे डिलीवहरी के लिए मायके ले कर आई थी,,पूनम का दूसरी बार भी बेटी हुई,,आज परिवार के लोग दोपहर मे खाने के बाद आराम करने चले गए,,पूनम अपनी दोनों बेटियो के साथ एक कमरे मे सो रही थी,,वही पूनम की माँ बगल कमरे मे आराम कर रही थी,,कुछ देर बाद पूनम अपनी माँ के पास आकर अपनी चार माह की बेटी के बारे मे पूछताछ की लेकिन माँ के पास नहीं मिलने पर आसपाल तलाश की और पड़ोस मे भी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बच्ची की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने सूचना दी,,और पामगढ पुलिस को दी,,पामगढ पुलिस मौके मे पहुंच कर परिजनों के साथ पड़ोसियों से पूछताछ की
बाइट - 01 जासु गोस्वामी ( पूनम की माँ )
वीओ - 02 पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरु की,,और पूनम गोस्वामी के घर के पीछे खेत मे जा कर देखा,,जहाँ खेत मे अंदर छोटे से गड्ढे मे बच्ची की लाश मिली,,बच्ची की लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,,वही गांव की महिला और पुरुष घटना स्थल पहुंच कर परिजनों को शांत कराने मे जुटे रहे,,उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर ब्रांच,,डॉग स्क्वायड और फॉरेसिक एक्सपर्ट के माध्यम से जाँच कराई जा रही है,,शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और अपहरण के साथ हत्या की भी जाँच की जा रही है
बाइट - 02 उमेश कुमार कश्यप ( उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा )
वीओ - 03 धाराशिव गांव मे चार माह की बच्ची का अपहरण और उसकी हत्या के बाद सन्नाटा पसर गया है,,सभी के जेहन मे एक ही सवाल उठ रहा है आखिर चार माह की बच्ची से किसकी दुश्मनी थी,,और इस घटना को अंजाम दिया किसने
14
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 13, 2025 17:02:12Satna, Madhya Pradesh:
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रेरुआ कला के भटवा टोला निवासी छक्कू अहिरवार की दो नाबालिग बेटियां, 12 वर्षीय सोमवती और 8 वर्षीय दुर्गा, खेत में बने एक खुले बोरवेल में गिर गईं। इस हादसे में सोमवती का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि छोटी बहन दुर्गा अभी लापता है। पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन गहरा पानी और कीचड़ भरा बोरवेल बचाव कार्य में चुनौती बना हुआ है। खेत में रोपाई के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, छक्कू अहिरवार अपनी पत्नी के साथ रमेश मिश्रा के खेत में धान की रोपाई करने गया था। दोनों बेटियां भी उनके साथ थीं। माता-पिता काम में व्यस्त थे, तभी सोमवती और दुर्गा खेलते-खेलते पास ही बने खेत बंधान और बोरवेल के करीब पहुंच गईं। माना जा रहा है कि एक बच्ची का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में गहरे पानी में जा गिरी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण बंद पड़ा बोरवेल फिर से खुल गया था, जिसे ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सोमवती का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन दुर्गा की तलाश अब भी जारी है। बोरवेल में कमर तक पानी और कीचड़ होने से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
छक्कू अहिरवार और उनके परिवार का इस हादसे के बाद बुरा हाल है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करही के मूल निवासी छक्कू अपनी ससुराल में रहकर खेती करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहनें बेहद चंचल और मासूम थीं। इस हादसे ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 13, 2025 17:02:03Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
चाय को लेकर विवाद खौलता पानी डाल युवक पर
एंकर।जबलपुर में सिर्फ ₹10 की चाय को लेकर एक युवक पर दुकानदार ने खोलता हुआ पानी डाल दिया। जिस पर युवक गंभीर रूप से झुलस गया।घटना के बाद स्थानीय लोग 108 की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत नाजुक होने के कारण से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक कि युवक करीब 50% झुलस गया है इधर विवाद की जानकारी मिलने के बाद हनुमान ताल पुलिस ने चाय दुकान संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बताया जाता है कि शास्त्री वार्ड स्थित मोती नगर में रहने वाला 30 वर्षी मोहम्मद अयान पड़ोस में स्थित चाय लेने के लिए गया था जहां उसने दुकानदार मोइनुद्दीन से चाय मांगी जैसे ही उसने चाय लिया तो देखा कि पर्स और मोबाइल घर पर भूल आया है उसने दुकानदार से कहा की जल्दबाजी में पैसे लाना भूल गया हूं थोड़ी देर में घर से पैसे लाकर दे रहा हूं
पैसे ना होने की बात सुनकर मोइनुद्दीन ने गाली देना शुरू किया और जब उसे मना किया तो उसने दुकान में रखा हुआ खौलता पानी फेंक दिया।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें की युवक के ऊपर खौलता पानी डालता आरोपी दिखाई दे रहा है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीहै।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 17:01:00Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालौर
एंकर__जालोर के चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला तस्कर को 152 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर इसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
महिला बाड़मेर से उंझा (गुजरात) जाने वाली रोडवेज बस में सफर कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस की तलाशी ली, जिसमें महिला के बैग से 152 ग्राम एमडी बरामद की गई। मौके से महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है महिला को बाड़मेर निवासी चनणी देवी ने एमडी उपलब्ध करवाई थी।यह कार्यवाही आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में थानाधिकारी बलदेवराम ने की है।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-पुलिस गिरफ्त में महिला तस्कर व जब्त एमडी
(2)-चितलवना पुलिस थाना
(3)-इंस्टा पर महिला तस्कर के वीडियो
बाइट-
(1)-बलदेवराम-थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 13, 2025 17:00:45Madhubani, Bihar:
1307 ZBJ MDB SSB R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी व ग्रामीणों में हुई नोंक झोक
हरलाखी थाना क्षेत्र के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी और ग्रामीणों के बीच जकमकर नोंकझोंक हो गई। बताया जा रहा है एसएसबी का एक जवान बिना किसी वरीय पदाधिकारी की अनुमति और स्थानीय थाना की पुलिस के बिना ही एक दुकानदार के गोदाम में छापेमारी करने पहुंच गया। जिसका दुकानदार और ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध करने पर एसएसबी जवान और ग्रामीणों में नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवान घूम घूमकर लोगों को परेशान करता है और बॉर्डर पर तस्करों के इशारे पर दुकानदारों को परेशान करते हैं। ग्रामीण रविशंकर प्रसाद सिंह, सोनू सिंह, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार, राधेश्याम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसएसबी कैम्प का घुमऊआ जवान चंद्रशेखर तस्करों से सांठगांठ रखता है और उसके साथ बैठकर शराब भी पीते हैं और उन्हीं लोगों के इशारे पर कारोबार करने वाले दुकानदारों को परेशान करने का काम भी करता है। दलाल के माध्यम से दुकानदारों से अवैध पैसे की मांग करता है और पैसे नहीं देने पर ग्राहकों का सामान पकड़ लेता है। इस बाबत पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल ग्रामीणों ने एसएसबी जवान पर गंभीर आरोप लगाया है हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा।
बाइट रविशंकर सिंह ग्रामीण पीड़ित
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 17:00:36Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- उज्जैन महाकाल के तर्ज पर मुजफ्फरपुर में निकली महाकाल की भव्य पालकी शोभा यात्रा, पहली सोमवारी से पूर्व महादेव ने की नगर भ्रमण
Anchor- उज्जैन के महाकाल के तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी सावन की पहली सोमवारी के पूर्व महाकाल की शाही पालकी शोभा यात्रा निकाली गई. श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही महाकाल को मुजफ्फरपुर नगर भ्रमण कराया गया. महाकाल सेवा दल द्वारा निकाली गई.इस भव्य शोभायात्रा में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण निषाद, मंत्री राजू सिंह भी शामिल हुए.
महाकाल सेवा दल के द्वारा महाकाल शाही पालकी एवं झाँकी शोभायात्रा सीढ़ी घाट से चंद्रमौलेश्वर स्वरुप बाबा महाकाल की मंत्रोच्चारण कर माँ गंगा एवं चंद्रमौलेश्वर स्वरुप बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं का भव्य आरती कर निकाली गई. सीढ़ी घाट से निकल कर रानी सती मंदिर , सिकंदरपुर चौक ,सरैयागंज टावर ,जवाहर लाल रोड , कल्याणी चौक , हरिसभा चौक ,देवी मंदिर , पानी टंकी चौक , हाथी चौक , माता बगला मुखी मन्दिर , बनारस बैंक चौक ,दुर्गा स्थान ,छाता बाजार ,बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुँच संपन्न हुई.
शोभायात्रा झांकी में श्री गणेश जी ,काल भैरव स्वरूप, श्रीं हनुमान, हाथी पर सवार भगवान शिव चंद्रमौलेश्वर स्वरुप, शिव परिवार, नंदी पर शिव पार्वती दुर्गा जी एवं बग्गी पर राजा रानी रूप में एव अन्य दर्जनों देवी-देवताओं के अलौकिक झाँकी एवं बाबा महाकाल का चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पालकी में विराजमान हो कर नगर भ्रमण को शहर मे निकलें.जिसमें संत महात्मा पंडित, मंदिरों के पुजारी, बनारस मणिकर्णिका घाट के तांत्रिक अघोरी, भूत प्रेत भी शामिल हुए.
बाइट - आकाश चौधरी, अध्यक्ष, महाकाल सेवा दल
इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 13, 2025 17:00:27Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में पूल के ऊपर से एक व्यक्ति ने दामोदर नदी में लगाई छलांग। व्यक्ति का उम्र लगभग 70 साल बताया जा रहा है। पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पुल से लगाया छलांग। घटना स्थल पर पुलिस के साथ साथ गोताखोर की टीम भी पहुंची है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रहा है। घटना किन कारणों से हुई है अभी पता नही चल पाया है लेकिन छलांग लगानेवाला व्यक्ति खेतको का ही रहनेवाला है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताते चले की लगातार हो रहे बारिश के चलते दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 17:00:20Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर अयासी व जुआ सट्टा का बडा कारोबार संचालित किया जा रहा था जिसकी लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। शहर के कई बडे लोग यहा जुआ सट्टा खेलने का काम करते है जब पूरा शहर सोता है तब यहा सट्टे का बडा कारोबार संचालित होता है। बिती रात्रि को पुलिस को मुखबिर से इतला मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ,डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज एवं डीसीपी हैड क्वार्टर शैलेन्द्र सिंह के निर्देश में विवेक विहार थाना पुलिस ने बडी कारवाई को अंजाम देते हुए रोहित जांगिड नाम के व्यक्ति के फार्म हाउस पर रेड की कारवाई की। जहा बडी संख्या में जो कि करीब 50 लोग वहा जुआ सट्टा खेलते हुए पाये गए। थानाधिकार दिलीप खदाव के अनुसार मौके पर तीन लोग जिसमें संतोष लोहिया,अभिषेक असावा और शुभम जांगिड तीन लोगो से जुडे करीब 50 लोगो को मोके से पकडा है। जिनके पास से मौके से 559000 रूपए नकद, पांच लाख के कोइन जो कि जुए सट्टे में काम आते है। 63 मोबाइल,23 लग्जरी गाडी,09 हुक्का दो स्मार्ट वॉच 91 ग्राम अफीम 26 बीयर बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज किए है पहला जुआ सट्टा व शराब का और दूसरा एनडीपीएस का। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए लोगो से पूछताछ व अनुसंधान कर रही है कि यहा और क्या क्या कारोबार होता था शहर के ही लोग है या बाहर से भी यहा आते है।
बाइट दिलीप खदाव एसएचओ विवेक विहार
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 13, 2025 16:33:09Bihar:
बकाया रुपए मांगने पर आईसक्रीम विक्रेता पर घर पर चढ़कर दो राउंड चलाई गोली, बुरादा से युवक हुआ जख्मी ।पुलिस ने घटनास्थल की कारतूस किया बरामद ।
एंकर: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया टोला बदिया वार्ड 11 में रविवार को आईसक्रीम का बकाया 25 रुपए मांगने पर बदमाशों ने घर चढ़कर मारपीट करते हुए दो राउंड गोलियां चला दीं। यह गोली मारपीट के बाद घर में बंद हो जाने बाद चौखट के गैप से चला दी। जिससे गोली के बारुद व बुरादे से आईसक्रीम विक्रेता जख्मी हो गए। इसकी जानकारी घरवालों ने स्थानीय पुलिस को और 102 ऐम्बुलेंस को दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। वहीं विभूतिपुर सीएचसी से पहुंची एम्बुलेंस टीम ने उसे विभूतिपुर सीएचसी लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तुशांत ने उसका उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि जख्मी पतैलिया वार्ड 11 निवासी मो. मुस्लिम का पुत्र मो. सनवर (18), मो. गुलजार का पुत्र मो. रब्बान (19) और मो. मुस्लिम की पत्नी नगमा खातुन है। आईसक्रीम विक्रेता सनवर के बाएं बांह और पीठ पर बने छोटे-छोटे दर्जनों जख्म से बारुद व महीन बुरादे को साफ किया गया है। उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। वह खतरे से बाहर है। वहीं इसके साथ इसकी मां व चचेरे भाई का भी प्राथमिक उपचार जारी है। घटना की जानकारी पर रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी व थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर में इलाजरत जख्मी आईस्क्रीम विक्रेता, उसकी मां और चचेरे भाई से भी पूछताछ की।
ज़ख्मी आइसक्रीम विक्रेता मोहम्मद सनवर ने बताया कि गांव के ही पंकज कुमार ने 15 दिन पूर्व 25 रूपया का उधार आइसक्रीम लिया था। घटना के दिन रविवार को उससे रूपया का मांग किया। जिसमें दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद 20-25 कि संख्या में लोग उसके घर पर आ धमका और मारपीट की। इसपर सनवर और परिजन घर के अंदर छिप गए। इसके बाद दरवाजे के गैप से गोली चला दी गई।
मारपीट करने का जख्मी की ओर से विडियो बना लिया गया है। जिसमें लाठी डंडे से लैस हुए लोग मारपीट करने का उतारू होना दिखाई दे रहा है।
वाइट: पीड़ित युवक
11
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 16:33:02Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर से स्थानांतरित थानेदार को दूल्हे की तरह फूलों से सजी थार गाड़ी और बैंड बाजा के साथ लोगों ने किया विदाई
Anchor - मुजफ्फरपुर से स्थानांतरित कुढ़नी थाना के थानेदार को टोपी और माला पहना कर थार गाड़ी को सजा कर बैंड बाजा के साथ विदाई दी गई.दरअसल विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है.ऐसे जिले में 5 साल तक रह चुके कई सारे पुलिसकर्मियों का अन्य जिले में तबादला किया गया है.जिसमें मुजफ्फरपुर के कई थानेदार और अन्य पुलिस कर्मी का भी तबादला हुआ है.जिसके बाद आज मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना के थाना प्रभारी रवि प्रकाश जिले से स्थानांतरित होने के बाद वैशाली के लिए प्रस्थान किया.इस दौरान एक मनमोहक तस्वीर सामने आई है,जहां कुढ़नी थाने के थाना प्रभारी रवि प्रकाश को वहां के स्थानीय लोगों द्वारा फूलों से सजी हुई गाड़ी और बैंड बाजा के साथ स्वागत करते हुए वैशाली के लिए रवाना किया गया.इस दौरान लोगों की आंखे नम दिखी.
आपको बता दे की एक तरफ बिहार पुलिस की कार्यशैली को लेकर जहां लोग तरह तरह की बाते करते है वहीं दूसरी तरफ यह तस्वीर कुछ और ही वया कर रही हैं ये तस्वीर ये बताने के लिए काफी है की आज भी कुछ पुलिस कर्मी ऐसे हैं जो अपनी कार्यशैली की छाप लोगो पर छोड़ देते हैं
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
4
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 16:32:54Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला का उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन, कहा - बाबा गरीबनाथ मंदिर का बनेगा कोरिडोर
Anchor- सावन मे एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का मुज़फ्फरपुर मे रविवार को द्वारकानाथ हाई स्कूल के प्रांगण में बिहार के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित क़र विधिवत उद्घाटन किया.उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री दोनों की सोच सकारात्मक है और आने वाले दिनों में कॉरिडोर का भी निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने सनातन संस्कृति के प्रति के बाबा गरीब नाथ के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि बिहार के गरीबों का बाबा कल्याण करें यही उनकी कामना है.
मौके पर उपमुख्यमंत्री ने गरीब नाथ समिति की ओर से संकट वार्षिक पत्रिका शिवम सुंदरम समय दो पुस्तकों का विमोचन किया साथ ही श्रावणी मेला 20-25 अप का भी अनावरण किया.इससे पहले जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सेमत तमाम अतिथियों का स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा गरीब नाथ की छाया कृति और पौधा भेंट कर सम्मान किया. वहीं गरीब नाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने तमाम अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया.
मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा, पर्यटन मंत्री राजू कुमार,पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी,पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, भाजपा विधयक रामसूरत राय, राजद विधायक मोहम्मद इसराइल मंसूरी, कांग्रेस के नगर विधायक विजेंद्र चौधरी,मेयर निर्मला साहू, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह,पूर्व विधान परिषद गीता देवी,एसएसपी सुशील कुमार,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर सिंह आदि अतिथि उपस्थित थे.
बाइट - विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री
*इनपुट - मणितोष कुमार*
4
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 13, 2025 16:32:44Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
दर्दनाक सड़क हादसा में दो मरे, दो अस्पताल में भर्ती, नील गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई स्कॉर्पियो।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में मेहनगर मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बताया गया कि बिंद्रा बाजार की ओर आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी नील गाय को बचाने के प्रयास में यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित किया जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार से मेंहनगर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मंगरावा रायपुर में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो युवक मुनीब यादव (22 वर्ष) निवासी कुट्टू परशुरामपुर थाना गंभीरपुर तथा गोविंद यादव (20 वर्ष) निवासी नगरइयाँ जहानपुर थाना गंभीरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य सवार संतोष निवासी नगरइयाँ जहानपुर तथा बबलू निवासी रसूलपुर माफी जो गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि हादसे का कारण नील गाय को बचाने का प्रयास था, जिसके चलते तेज रफ्तार वाहन के चालक का नियंत्रण खो गया और पेड़ से जा टकराई। वहीं इस घटना को लेकर परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच तथा कार्यवाही में जुटी है।
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 13, 2025 16:32:34Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर-कावड़ यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसको लेकर कावड़ यात्रा मार्ग पर शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकने के निर्देश हैं लेकिन पीलीभीत में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। ग्राउंड जीरो पर जाकर हमने देखा तो शहर के मोहल्ला सराय खाम में शराब की दुकान व कैंटीन पर एक छोटी पन्नी डाली गई है जिससे शराब की दुकान पूरी तरह ढकी नहीं है शराब का काउंटर व शराब की दुकान का बोर्ड दिख रहा है।
जबकि पीलीभीत के आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने बताया कि पीलीभीत में 46 शराब की दुकान कावड़ यात्रा मार्ग पर हैं इन सभी दुकानों पर पूरी तरह ट्रिपाल ढका जाएगा। साथ ही पांच टीमें गश्त करेंगी। वहीं जहां कैंटीन में शराब पीने की व्यवस्था होती है वह भी सोमवार के दिन बेन रहेगा। ऐसे में कल सावन का पहला सोमवार है और उसके एक दिन पहले देर शाम इस तरह की व्यवस्था अपने आप में सवालिया निशान खड़े करती हैं। वह भी तब जब कावड़ यात्रियों का आना शुरू हो गया है।
बाइट- कल्पनाथ रजक जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत
Wt Mohd Tariq
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 13, 2025 16:31:45Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में सावन सवारी से पहले प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। रविवार को कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने सवारी मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी निकाला गया, ताकि सुरक्षा का भरोसा और व्यवस्था का संदेश दिया जा सके। कल सावन का पहला सोमवार है और बाबा महाकाल अपनी पहली सवारी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसको लेकर पुलिस ने खास तैयारी की है।
पूरे सवारी मार्ग पर सीसीटीवी से निगरानी होगी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी को बाबा के दर्शन सुगमता से मिल सकें।
बाइट - पुलिस अधिकारी अनीला पाराशर
ptc
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 16:31:37Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल कांड का बड़ा खुलासा हुआ है। परीक्षा केन्द्र रामदुलारे दुबे स्कूल में दो युवतियां हाईटेक डिवाइस से नकल करते पकड़ी गईं। केन्द्र में मौजूद एनएसयूआई के छात्र नेताओं विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने दोनों युवतियों की हरकतों पर संदेह जताया और तत्काल स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। शिकायत पर परीक्षा केन्द्र प्रभारी ने दोनों युवतियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और कांग्रेस प्रदेश महिला महामंत्री कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। नीरज पांडेय ने भाजपा और पीडब्ल्यूडी विभाग पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि भाजपा राज में पढ़ाई नहीं, बल्कि नकल के हाईटेक गिरोह फल-फूल रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि प्रदेश भर में जीरो बनाकर 40 लोग 17 केंद्रों में इस तरह की परीक्षा में इंवॉल्व होकर नकल कर रहे हैं। कहा कि ईमानदार छात्रों के भविष्य को ऐसे नकलबाज और उनके राजनीतिक संरक्षक मिलकर बर्बाद कर रहे हैं, और पुलिस का रवैया भी संदिग्ध है। एनएसयूआई ने परीक्षा रद्द कर प्रदेशभर में सीबीआई जांच की मांग की है ताकि इस भ्रष्ट व्यवस्था का सच सामने आ सके... थाने की सिद्धि के सामने बैठकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना और नारे बाजी की दिया जिसके बाद fir दर्ज कर ली गई।
बाइट–नीरज पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष nsui
बाइट–सिद्धार्थ बघेल सीएसपी
बाइट–शिल्पी तिवारी प्रदेश महामंत्री (महिला कांग्रेस)
2
Share
Report